अक्षर पटेल का जीवन परिचय – Axar Patel Biography in Hindi

Table of Contents show

 अक्षर पटेल का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध (Axar Patel Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन खिलाड़ी  Axar Patel Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Axar Patel Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Axar Patel Biography in Hindi

अक्षर पटेल एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर Slow Left arm Orthodox और Left hand Bat खिलाड़ी हैं। अक्षर पटेल गुजरात क्रिकेट की ओर से अपने घरेलू टीम में खेलते हैं। और आईपीएल में Delhi Capitals के लिए खेलते है। अक्षर पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम से तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं। अक्षर पटेल को Orthodox Spin गेंदबाजी के कारण जाने जाते है।

➤ अक्षर पटेल का स्वयं और परिवार का परिचय (Axar Patel self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name)- Akshar Rajeshbhai Patel,
➸ निक नाम (Nick Name)- Bapu and Akku,
➸ जन्मदिन (Birthday)- 20 January 1994,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Nadiad Gujarat India
➸ उम्र (Age)- 31 years (2025 तक),
➸ धर्म (Religion)- हिन्दू,
➸ राशि (Zodiac)- कुंभ राशि (Aquarius),
➸ जाति (Cast)- Kurmi,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Nadiad Gujarat India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- K. D. S. School Anand Gujarat India
➸ कॉलेज (College)- Dharmsinh Desai University, Nadiad Gujarat India,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- Engineering Dropout,
➸ भाषा (Language)- Hindi,gujrati & English.
➸ पेशा (Occupation)- Indian Cricketer,
➸ Batting Style- Left hand Bat,
➸ Bowling Style- Slow Left arm Orthodox,
➸ Domestic/State Teams- Gujarat,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)- Meha Patel,
➸ Coach/Menter– None,
➸ Position- Allrounder (Bowler)
➸ Jersey Number- 20,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Mumbai Indians,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Delhi Capitals (DC,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Sachin Tendulkar & MS Dhoni,

★ Family Introduction:-

➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Rajesh Patel,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Pritiben Patel,
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- Sanship patel(Elder),
➸ बहन(Sister)- Shivangi Patel(Elder),
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)- Married,
➸ Wife- Meha Patel,
➸ Children (Son)- Haqsh Patel,

★ Axar Patel of Physical personality:-

➸ आँखों का रंग(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 6’ 0”, 183cm, 1.83m,
➸ वजन (Weight)- 68Kg,
➸ छाती (Chest)- 38 inch,
➸ कमर (Waist)- 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 9 (UK),

➤ अक्षर पटेल का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Axar Patel Family, Birthday & Education):-

अक्षर पटेल का जन्म गुजरात राज्य के नडियाद में एक मध्यवर्गीय परिवार में 20 Jan 1994 को हुआ था। उनके पिता का नाम राजेश पटेल है। उनकी मां का नाम प्रीतिबेन पटेल एक गृहिणी है। अक्षर पटेल कुल दो भाई-एक बहन और ये सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई का नाम संशिप पटेल एक इंजनियर हैं। और बहन का नाम शिवांगी पटेल हैं। अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल के साथ 26 Jan 2023 को शादी के बंधन में बंध गए थे। अक्षर पटेल और मेहा पटेल का एक बेटा है जिसका नाम हक्श पटेल है। हक्श पटेल का जन्म 19 दिसंबर 2024 को हुआ है।

★ अक्षर पटेल की शिक्षा (Axar Patel Education):-

अक्षर पटेल ने अपनी शुरुआती शिक्षा K. D. S. School Anand, Gujarat से 12वीं तक पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद आगे उच्च स्तर की शिक्षा के लिए Dharmsinh Desai University, Nadiad, Gujarat से इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में छोड़ दिए थे। अक्षर पटेल का नाम “Akshar” था, लेकिन उनके टीचर की गलती से उनके स्कूल सर्टिफिकेट में इसे “Axar” हो गया था। तब से इनका नाम पड़ गया।

➤ अक्षर पटेल का क्रिकेट करियर की शुरुआत(Axar Patel Starting cricket career):-

अक्षर पटेल बचपन से पढ़ाई में अच्छा थे। उनके पिता शुरू में उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे। इसके लिए अक्षर पटेल को इंजीनियरिंग की पढाई के लिए दाखिला करवाए थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इसलिए इंजीनियरिंग की पढाई को बीच में छोड़ दिए थे। अक्षर पटेल क्रिकेटर बन गए। अक्षर पटेल का शुरुआत क्रिकेट करियर के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

➤ अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर (Axar Patel Domestic cricket Career):-

List A Cricket Career:-

Vijay Hazare Trophy 2012:-

अक्षर पटेल को 20 Feb से 12 March 2012 के बीच होने वाले Vijay Hazare Trophy के लिए List A Cricket में अपने घरेलू टीम Gujrat से खेलने का मौका मिला।  अक्षर पटेल ने Mumbai में 22 Feb 2012 को हुए Maharashtra के खिलाफ List A Cricket में अपना पहला डेब्यु किए थे। अक्षर पटेल ने अपने डेब्यु मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 10 ओवर में  59 रन देकर 0 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से 12 गेंदों में 100.00 की स्ट्राइक रेट से 01 चौके की मदद से 12 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने इस सीज़न के 4 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 45 ओवर में 162 रन देकर 03 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से 76 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए थे।
Vijay Hazare Trophy 2013:-
अक्षर पटेल ने Pune में 14 Feb 2013 को हुए Maharashtra के खिलाफ मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 12 ओवर में  63 रन देकर 01 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से 36 गेंदों में 125.00 की स्ट्राइक रेट से 01 चौके की मदद से 45 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने इस सीज़न के 05 मैचों के 4 iinnings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 42 ओवर में 166 रन देकर 06 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से 76 गेंदों में 9 चौक की मदद से 87 रन बनाए थे।
Vijay Hazare Trophy 2024/25:-
अक्षर पटेल को 21 Dec 2024 से 18 Jan 2025 के बीच होने वाले Vijay Hazare Trophy में फिर से खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने Jaipur में हुए 03 Jan 2025 को Goa के खिलाफ अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 6.4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे। और Player Of The Match ka award मिला था।
अक्षर पटेल ने इस सीज़न के 03 मैचों के 3 innings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 24.4 ओवर में 77 रन देकर 04 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से 4t गेंदों में 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने अब 2024/25 तक के List A Cricket Career में कुल 159 मैचों के 114 Innings में 94.94 की स्ट्राइक रेट से 2461 रन बनाए हैं जिसमे 184 चौके और 68 छक्के की मदद से 0 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 159 मैचों के 152 इनिंग के लगभग 1133 ओवर में 5727 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 192 विकेट लिए हैं।

First-class Cricket Career:-

Ranji Trophy 2012/13:-
अक्षर पटेल का List A Cricket में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर साल 02 Nov 2012 से 26 Jan 2013 के बीच होने वाले Ranji Trophy के लिए First-class Cricket में अपने घरेलू टीम Gujarat से खेलने का मौका मिला।
अक्षर पटेल ने Indore में 02-05 Nov 2012 के बीच होने वाले Match में Madhya Pradesh के खिलाफ First-class Cricket में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे।
अक्षर पटेल ने अपने डेब्यु मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से 2 innings के लगभग 7 ओवर में 09 रन देकर 0 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से  2 innings के लगभग 49 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए थे। जिसमें 03 ओवर मेडन डाले थे।
अक्षर पटेल ने इस सीज़न में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।
Duleep Trophy 2024:-
अक्षर पटेल को 05 Sep से 19 Sep 2024 के बीच होने वाले Duleep Trophy 2024 के लिए India D से खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने Anantapur में 05-07 Sep 2024 के बीच हुए 2nd Match में India Ç Team के खिलाफ दोनों innings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 35 ओवरों में 100 रन देकर 03 विकेट लिए थे। और 08 ओवर मेडन डाले थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 177 गेंदों में 08 चौके और 07 छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे। जिसमें 1अर्धशतक लगाए थे। लेकिन India D की टीम इस मैच को हार गई थी।
अक्षर पटेल को केवल एक मैच ही खेलने का मौका मिला था।
अक्षर पटेल ने अब 2024/25 तक के First-class Cricket Career में कुल 56 मैचों के 81 Innings में 59.79 की स्ट्राइक रेट से 2475 रन बनाए हैं जिसमे 294 चौके और 43 छक्के की मदद से 01 शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 56 मैचों के 99 innings के लगभग 1962 ओवर में 4919 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 195 विकेट लिए हैं।

T20s Cricket Career:-

Syed Mushtaq Ali Trophy 2013:-
अक्षर पटेल को साल 2013 में 17 Mar से 31 Mar 2013 के बीच होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए अपने घरेलू टीम Gujarat से T20s Cricket में खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने Ahmedabad में 17 March 2013 को हुए Match में Maharashtra के खिलाफ अपना पहला T20s Cricket में डेब्यु किए थे।
अक्षर पटेल ने अपने पहले डेब्यु मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवर में 21 रन देकर 03 विकेट लिए थे। और Gujarat Team won by 8 wickets
Gujarat की टीम ने Final 6 wickets se जीत लिया था।
अक्षर पटेल को इस सीज़न के 09 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 33 ओवरों में 214 रन देकर 7 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 09 मैचों के 05 innings में लगभग 42 गेंदों में 08 चौके और 06 छक्के की मदद से 90 रन बनाए थे
Syed Mushtaq Ali Trophy 2014:-
अक्षर पटेल को Syed Mushtaq Ali Trophy 2014 के 04 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 33 ओवरों में 214 रन देकर 7 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 04 मैचों के 04 innings में लगभग 32 गेंदों में 03 चौके और 0 छक्के की मदद से 29 रन बनाए थे
Syed Mushtaq Ali Trophy 2013:-
अक्षर पटेल को Syed Mushtaq Ali Trophy 2013 के 7 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 33 ओवरों में 214 रन देकर 7 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 09 मैचों के 05 innings में लगभग 42 गेंदों में 08 चौके और 06 छक्के की मदद से 90 रन बनाए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024:-
अक्षर पटेल को 2024 के Syed Mushtaq Ali Trophy में अपने घरेलू टीम Gujtat से T20s के कप्तान बनाए गए थे। अक्षर पटेल ने 23 Nov से 15 Dec 2024 के बीच होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy खेलने का मौका मिला।
अक्षर पटेल ने 23 Nov 2024 को Indore में हुए Baroda के खिलाफ मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवर में 31 रन देकर 0 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से लगभग 33 गेंदों में 03 चौके और 01 छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने 05 Dec 2024 को Indore में हुए Karnataka के खिलाफ मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवर में 48 रन देकर 02 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से लगभग 20 गेंदों में 02 चौके और 06 छक्के की मदद से 56 रन बनाए थे। और Player Of The Match का award मिला था।
अक्षर पटेल ने इस सीज़न के 07 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 27 ओवरों में 203 रन देकर 06 विकेट लिए थे। और 07 मैचों के 04 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से लगभग 76 गेंदों में 05 चौके और 10 छक्के की मदद से 134 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने अब 2024 तक  के T-20s Cricket Career में कुल 273 मैचों के 197 इनिंग में 135.37 की स्ट्राइक रेट से 3073 रन बनाए हैं जिसमे 212 चौके और 142 छक्के की मदद से 0 शतक और 08 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 273 मैचों के 269 इनिंग के लगभग 924 ओवर में 6490 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 239 विकेट लिए हैं।

Asian Cricket Council Emerging Teams Cup 2013:-

अक्षर पटेल को 17 Aug से 25 Aug 2013 के बीच होने वाले Asian Cricket Council Emerging Teams Cup के लिए India Under-23s Team में नामांकित किए गए थे। अक्षर पटेल ने Singapore में 18 Aug 2013 को हुए  Pakistan Under-23s Team के खिलाफ मैच अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से कुल 10 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 7 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने Singapore में 23 Aug 2013 को हुए 1st Semi-Final मैच में United Arab Emirates Under-23s Team के खिलाफ अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से कुल 8.3 ओवर में 29 रन देकर 04 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 11 गेंदों में 01 छक्के की मदद से 11 रन बनाए थे। और Player Of The Match का award मिला था।
अक्षर पटेल ने Asian Cricket Council Emerging Teams Cup में कुल 5 मैचों अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 46.3 ओवर में 145 रन देकर 07 विकेट लिए थे। और 5 मैचों के 3 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 21 गेंदों में 02 चौके और 01 छक्के की मदद से 21 रन बनाए थे।
India Under-23s Team ने Asian Cricket Council Emerging Teams Cup 2013 का खिताब जीतकर अपने नाम किया था

➤ अक्षर पटेल का आईपीएल करियर (Axar Patel IPL Career):-

Mumbai Indians (2013):-

अक्षर पटेल का घरेलू मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर 2013 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
Kings XI Punjab (2014-18):-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2014 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 75 lakh रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था। अक्षर पटेल ने Abu Dhabi में हुए 18 April 2014 को Chennai Super Kings के खिलाफ IPL में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे।
अक्षर पटेल ने अपने डेब्यु मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 04 ओवर में 34 रन देकर 01 विकेट लिए थे। और 03 गेंदों में 02 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2014 में कुल 17 मैचों के 08 इनिंग में 103.33 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए हैं, जिसमे 06 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 17 मैचों के 17 इनिंग के लगभग 66 ओवर में 405 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 17 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2015:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2015 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 75 lakh रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था। अक्षर पटेल ने Pune में हुए 10 April 2015 को Rajasthan Royals के खिलाफ अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 04 ओवर में 34 रन देकर 01 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 28 गेंदों में 85.71 की स्ट्राइक रेट से 02 चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2015 में कुल 14 मैचों के 12 इनिंग में 118.39 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं, जिसमे 13 चौके और 08 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 46 ओवर में 392 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 13 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2016:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2016 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 75 lakh रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2016 में कुल 14 मैचों के 10 इनिंग में 144.15 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं, जिसमे 04 चौके और 08 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 47 ओवर में 388 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 13 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2017:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2017 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 75 lakh रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2017 में कुल 14 मैचों के 13 इनिंग में 140.12 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं, जिसमे 11 चौके और 11 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 48 ओवर में 362 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 15 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2018:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 12.50 crore रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2018 में कुल 09 मैचों के 08 इनिंग में 115.94 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं, जिसमे 03 चौके और 04 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 09 मैचों के 08 इनिंग के लगभग 26 ओवर में 218 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 03 विकेट लिए हैं।
Delhi Daredevils (Now Delhi Capitals 2019-Now):-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2019 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 5Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने Wankhede में हुए 24 March 2019 को Mumbai Indians के खिलाफ अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 03 ओवर में 42 रन देकर 01 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 2 गेंदों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 01 चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2019 में कुल 14 मैचों के 12 इनिंग में 125.00 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं, जिसमे 10 चौके और 03 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 51 ओवर में 364 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2020:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2020 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 5Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2020 में कुल 15 मैचों के 09 इनिंग में 137.64 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, जिसमे 06 चौके और 08 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 15 इनिंग के लगभग 51 ओवर में 327 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 09 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2021:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2021 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 5Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2021 में कुल 12 मैचों के 06 इनिंग में 86.95 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए हैं, जिसमे 02 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 12 मैचों के 12 इनिंग के लगभग 46 ओवर में 306 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 15 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2022:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2022 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 9Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 13 मैचों के 10 इनिंग में 151.66 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं, जिसमे 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 13 इनिंग के लगभग 43 ओवर में 321 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 06 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2023:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2023 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 12Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने Delhi में हुए 11 April 2023 को Mumbai Indians के खिलाफ 16th Match में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 04 ओवर में 20 रन देकर 0 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 25 गेंदों में 216.00 की स्ट्राइक रेट से 04 चौके और 05 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हो गए थे। और अपने IPL कैरियर का पहला अर्धशतक लगाए थे।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 14 मैचों के 13 इनिंग में 139.40 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं, जिसमे 21 चौके और 15 छक्के की मदद से 0 शतक और 01 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 13 इनिंग के लगभग 47 ओवर में 338 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 11 विकेट  हैं।
IPL Seasons 2024:-
अक्षर पटेल को होने वाले साल 2024 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 12Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
अक्षर पटेल ने Delhi में हुए 24 April 2024 को Gujarat Titans के खिलाफ 40th Match में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 03 ओवर में 28 रन देकर 01 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 43 गेंदों में 153.48 की स्ट्राइक रेट से 05 चौके और 04 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर आउट हो गए थे।
अक्षर पटेल ने इस सीज़न में शानदार 02 अर्धशतक लगाए थे।
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 14 मैचों के 12 इनिंग में 131.28 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं, जिसमे 19 चौके और 10 छक्के की मदद से 0 शतक और 02 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 44 ओवर में 337 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 11 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2025:-
अक्षर पटेल को फिर से होने वाले साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 16.50Cr रुपये खरीदकर  अपने टीम में शामिल किया था। और Delhi Capitals team के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
(Update soon after IPL Seasons 2025)
अक्षर पटेल ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 150 मैचों के 113 इनिंग में 130.87 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं जिसमे 107 चौके और 79 छक्के की मदद से 0 शतक और 03 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 150 मैचों के 110 इनिंग के लगभग 517 ओवर में 3758 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 123 विकेट लिए हैं।

➤ अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Axar Patel International Cricket Career):-

ODI International Cricket Career:-

India tour of Bangladesh 2014:-
अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर Bangladesh के खिलाफ 15 Jun से 19 Jun 2014 के बीच होने वाले 3rd ODI सीरीज के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में नामांकित किए गए थे। अक्षर पटेल ने Mirpur में 15 June 2014 को हुए 3rd ODI match में Bangladesh के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय ODI match में डेब्यु किए थे।
अक्षर पटेल ने अपने डेब्यु मैच में 10 ओवरों में 59 रन देकर 1 विकेट लिए थे। और India won by 7 wickets
अक्षर पटेल ने 03 मैचों की 02 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 08 गेंदों में 112.50 की स्ट्राइक रेट  से 09 रन बनाए हैं जिसमे 02 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 03 मैचों के 01innings के लगभग 10 ओवर में 59 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 01 विकेट लिए हैं। 
भारतीय टीम ने इस सीरीज को (2-1) शानदार जीत दर्ज हासिल किया।
West Indies tour of India 2014:-
अक्षर पटेल को 08 Oct से 20 Oct 2014 के बीच होने वाले 5th ODI सीरीज के लिए खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने 01 मैचों की 0 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 0 गेंदों में 0.0 की स्ट्राइक रेट  से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 01 मैचों के 01innings के लगभग 10 ओवर में 26 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 02 विकेट लिए हैं।
ICC Cricket World Cup 2015:-
अक्षर पटेल को होने वाले ICC Cricket World Cup 2015 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए थे लेकिन मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
India tour of Zimbabwe 2016:-
अक्षर पटेल को Zimbabwe में हुए 11 Jun से 15 Jun 2016 के बीच होने वाले 3rd ODI में खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने 03 मैचों की 0 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 0 गेंदों में 0.0 की स्ट्राइक रेट  से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 03 मैचों के 03 innings के लगभग 27 ओवर में 64 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 03 विकेट लिए हैं। और 03 ओवर मेडन डाले थे।
भारतीय टीम ने इस सीरीज को (3-0) शानदार जीत दर्ज हासिल किया था।
ICC Cricket World Cup 2023:-
अक्षर पटेल को होने वाले 2023 ICC Cricket World Cup के लिए भारतीय टीम में चुना गए थे। लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
India tour of Sri Lanka 2024:-
अक्षर पटेल को Zimbabwe में हुए 02 Aug से 07 Aug 2024 के बीच होने वाले 3rd ODI में खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने 03 मैचों की 03 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 108 गेंदों में 73.14 की स्ट्राइक रेट  से 79 रन बनाए हैं जिसमे 06 चौके और 03 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 03 मैचों के 03 innings के लगभग 29 ओवर में 112 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 04 विकेट लिए हैं। और 01 ओवर मेडन डाले थे।
England tour of India 2024/25:-
अक्षर पटेल को उसके बाद  06-12 Feb 2025 के बीच होने वाले 3rd ODI सीरीज में खेलने का मौका मिला।
अक्षर पटेल ने Nagpur में हुए 06 Feb 2025 को England के खिलाफ 1st ODI मैच में अपने शानदार बल्लेबाजी से 47 गेंदों में 110.63 की स्ट्राइक रेट से 06 चौके और 01 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। और अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 07 ओवर में 38 रन देकर 01 विकेट लिए।
अक्षर पटेल ने इस ODI सीज़न में 03 मैचों के 03 Innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 102 गेंदों मे 103.92 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 01 छक्के की मदद से 106 रन बनाए  जिसमे 01 अर्द्धशतक और 0 शतक भी शामिल हैं। और अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 19.2 ओवरों में 92 रन देकर 03 विकेट लिए।
भारत की टीम ने इस ODI सीज़न को (3-0) से शानदार जीत दर्ज हासिल की है।
ICC Champions Trophy 2025:-
अक्षर पटेल को 19 Feb-09 Mar 2025 के बीच होने वाले ICC Champions ODI Trophy में खेलने का मौका मिला।
अक्षर पटेल ने Dubai (DICS) में हुए 20 Feb 2025 को Bangladesh के खिलाफ 2nd Match में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 09 ओवर में 43 रन देकर 02 विकेट लिए। और 01 ओवर मेडन डाले। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 12 गेंदों मे 66.66 की स्ट्राइक रेट से 01 चौके की मदद से 08 रन बनाए।
(Update soon after match)
अक्षर पटेल ने अब 2024/25 तक के अपने ODI Cricket Career में कुल 63 मैचों के 42 इनिंग में 95.06 की स्ट्राइक रेट से 674 रन बनाए हैं जिसमे 39 चौके और 28 छक्के की मदद से 0 शतक और 03 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 63 मैचों के 58 इनिंग के लगभग 482 ओवर में 2176 रन देकर अपने शानदार  गेंदबाजी के प्रदर्शन से 67 विकेट लिए हैं।

T20i International Cricket Career:-  

India tour of Zimbabwe 2015:-
अक्षर पटेल को 17 July से 17 July 2015 के बीच होने वाले 2nd T20i सीरीज में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में नामांकित किए गए थे। अक्षर पटेल ने Mirpur में 17 July 2015 को Zimbabwe के खिलाफ अपना पहला International T20i मैच में डेब्यु किए थे।
अक्षर पटेल ने अपने पहले डेब्यु मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 04 ओवरों में 17 रन देकर 03 विकेट लिए थे। और Player Of The Match का Award मिला था।
अक्षर पटेल ने अपने डेब्यु सीज़न के 02 मैचों के 02 innings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 08 ओवरों में 40 रन देकर 04 विकेट लिए थे।
ICC Men’s T20 World Cup 2022:-
अक्षर पटेल ने 05 मैचों के 05 innings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 13 ओवरों में 115 रन देकर 03 विकेट लिए थे।
India tour of England 2022:-
अक्षर पटेल को England में 07 July से 07 July  2022 के बीच होने वाला 3rd T20i सीरीज में खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने 01 मैचों के 01 innings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 02 ओवरों में 23 रन देकर 0 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 12 गेंदों में 141.66 की स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए थे।
England tour of India 2024/25:-
अक्षर पटेल को उसके बाद 22 Jan -02 Feb 2025 के बीच होने वाले 5th T20i मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला। अक्षर पटेल ने Eden Gardens में हुए 22 Jan 2025 को England के खिलाफ 1st T20i match में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 04 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट लिए।
अक्षर पटेल ने 05 मैचों की 04 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 34 गेंदों में 108.82 की स्ट्राइक रेट  से 37 रन बनाए हैं जिसमे 04 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 05 मैचों के 04 इनिंग के लगभग 14 ओवर में 99 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 07 विकेट लिए हैं। और 01 ओवर मेडन डाले थे।
भारतीय टीम ने इस सीरीज को (4-1) शानदार जीत दर्ज हासिल किया।
अक्षर पटेल ने अब 2024/25 तक के अपने T20i Cricket Career में कुल 71 मैचों के 44 इनिंग में 139.32 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं जिसमे 41 चौके और 23 छक्के की मदद से 0 शतक और 01 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 71 मैचों के 68 इनिंग के लगभग 215 ओवर में 1571 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 71 विकेट लिए हैं।

Test Cricket Caree:-

England tour of India 2021:-
अक्षर पटेल को 05 Feb से 04 March 2021 के बीच होने वाले 4th Test Match के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में नामांकित किए गए थे। अक्षर पटेल ने Chennai में हुए 13-16 Feb 2021 के बीच होने वाले 2nd Test match में England के खिलाफ अपना पहला Test Cricket में डेब्यु किए थे।
अक्षर पटेल ने अपने डेब्यु मैच के 02 innings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से कुल 41 ओवर में 100 रन देकर 07 विकेट लिए थे और 08 ओवर मेडन डाले थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 01innings में 18 गेंदों में 38.88 की स्ट्राइक रेट से 01 चौके की मदद से 07 रन बनाए थे।
अक्षर पटेल ने 03 मैचों की 04 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 131 गेंदों में 41.98 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं जिसमे 07 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 03 मैचों के 06 innings के लगभग 127.4 ओवर में 286 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 27 विकेट लिए हैं। और 27 ओवर मेडन डाले थे। और इस सीज़न में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे।
Border-Gavaskar Trophy 2022/23:-
अक्षर पटेल को Border-Gavaskar Trophy में 04 मैचों की 07 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 131 गेंदों में 41.98 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं जिसमे 07 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 04 मैचों के 07 innings के लगभग 86 ओवर में 186 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 03 विकेट लिए हैं।और 22 ओवर मेडन डाले थे।
ICC World Test Championship 2021/23:-
अक्षर पटेल ने ICC World Test Championship में कुल 09 मैचों की 14 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 827 गेंदों में 55.38 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं जिसमे 43 चौके और 16 छक्के की मदद से 0 शतक और 04 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 09 मैचों के 17 innings के लगभग 248.4 ओवर में 572 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 23 विकेट लिए हैं।और 65 ओवर मेडन डाले थे।
England tour of India 2023/24:-
अक्षर पटेल ने 02 मैचों की 04 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 277 गेंदों में 48.01 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं जिसमे 20 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 02 मैचों के 04 innings के लगभग 47 ओवर में 206 रन देकर अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से 05 विकेट लिए हैं। और 04 ओवर मेडन डाले थे।
अक्षर पटेल ने अबतक(2024) के अपने Test Cricket Career में कुल 14 मैचों के 22 इनिंग में 74.62 की स्ट्राइक रेट से 646 रन बनाए हैं जिसमे 70 चौके और 18 छक्के की मदद से 0 शतक और 04 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 27 इनिंग के लगभग 423 ओवर में 1064 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 55 विकेट लिए हैं।

★ अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Axar Patel International Debut):-

TEST Match- 13-16 Feb 2021 India vs England at Chennai,
ODI Match- 15 June 2014 Bangladesh vs India at Mirpur,
T20I Match- 17 July 2015 Zimbabwe vs India at Harare,

★ अक्षर पटेल का घरेलू डेब्यू (Axar Patel Domestic Debut):-

FC Match- 02-05 Nov 2012 Gujarat vs M. Pradesh at Indore,
List A Match- 22 Feb 2012 Maharashtra vs Gujarat at Mumbai,
T20s Match- 17 March 2013 Maharashtra vs Gujarat at Ahmedabad,
IPL Match- 18 April 2014 Kings XI Punjab vs Chennai Super Kings at Abu Dhabi,
➤ अक्षर पटेल के रिकॉर्ड्स (Axar Patel Records List):-
  (Update soon)
➤ अक्षर पटेल का प्राप्त अवॉर्ड (Axar Patel Awards):-
Under-19 Cricketer of the Year- BCCI By 2014
Emerging Player of the Tournament- 2014
Player Of The Match- T20i India tour of Zimbabwe 2015
Player Of The Match- Syed Mushtaq Ali Trophy 2024
Player Of The Match- Vijay Hazare Trophy 2024/25

अक्षर पटेल का नेटवर्थ (Axar Patel Net Worth):-

अक्षर पटेल का कुल नेटवर्थ 2025 के अनुसार लगभग 50 करोड़ रुपये है। अक्षर पटेल को बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल और विज्ञापनों से भी पैसा कमाते हैं। अक्षर पटेल को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड-बी वाले खिलाड़ियों में रखा है, जो उन्हें प्रति वर्ष 03 करोड़ रुपये की सैलरी देती है। वहीं, आईपीएल में अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स से 16.50 करोड़ रुपये की फीस मिलती है। उसके बाद अक्षर पटेल ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं।
Net worth- लगभग 50Cr,
BCCI Salary– 03Cr,
Test match Salary- 15 lakh,
ODI match Salary-  6 lakh,
T20 match Salary-  3 lakh,
IPL Salary- 16.50Cr,

अक्षर पटेल का कार कलेक्शन (Axar Patel Car Collection):-

अक्षर पटेल को गाड़ी चलाना काफी ज्यादा पसंद है। इनके पास एक छोटा मगर कार कलेक्शन में मर्सिडीज़ एसयूवी, लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी कई शानदार गाड़िया शामिल है।
मर्सिडीज़ एसयूवी 1.5Cr,
लैंड रोवर डिस्कवरी 60lakh,

अक्षर पटेल का शादी (Axar Patel Marriage):-

अक्षर पटेल ने अपनी मेहा पटेल को साल 2011 में प्रपोज़ किया था। अक्षर पटेल ने लगभग 12 साल के रिलेशनशिप के बाद 26 जनवरी, 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से वडोदरा में विवाह बंधन में गए थे।मेहा पटेल एक प्रोफ़ेशनल डाइटीशियन हैं। अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा पटेल का एक बच्चा भी है। जिसका नाम हक्श पटेल है। हक्श पटेल का जन्म 19 दिसंबर 2024 को हुआ।

➤ निष्कर्ष:-

आज के हमारे लेख में हमने आपको Axar Patel in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।
Read More:-

मोहम्मद शमी का जीवन परिचय – Mohammed Shami Biography in Hindi

वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय – Varun Chakravarthy Biography in Hindi

शिवम दुबे का जीवन परिचय – Shivam Dube Biography in Hindi

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय – Jasprit Bumrah Biography in Hindi

Leave a Comment