Table of Contents
show
➤ जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध(Jasprit Bumrah Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी Jasprit Bumrah Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Jasprit Bumrah Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।
जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के विस्फोटक तेज गेंदबाज भारतीय क्रिकेटर हैं। और In-swinging yorker delivery में माहिर हैं। उनको भारत का ‘Yorker King’ भी कहा जाता है। जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज में गिनती की जाती है। जो घरेलू क्रिकेट में गुजरात क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।जसप्रीत बुमराह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह को ‘बूम-बूम’ के नाम से भी जाना जाता है। जसप्रीत बुमराह 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते है।
➤ जसप्रीत बुमराह का स्वयं और परिवार का परिचय (Jasprit Bumrah self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name)- Jaspreet Jasbirsingh Bumrah,
➸ निक नाम (Nick Name)- Jassi, JB
➸ जन्मदिन (Birthday)- 6 Dec 1993,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Ahmedabad Gujarat India,
➸ उम्र (Age)- 32 years (2025 तक),
➸ धर्म (Religion)- हिन्दु,
➸ राशि (Zodiac)- धनु (Sagittarius),
➸ जाति (Cast)- Sikhi,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Ahmedabad Gujarat India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- Nirman High School Vastrapur Ahmedabad Gujarat,
➸ कॉलेज (College)- None,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- 12th
➸ भाषा (Language)- Gujrati, Hindi & English.
➸ पेशा (Occupation)- Indian Bowler(Yorker)
➸ Batting Style- Right hand Bat,
➸ Bowling Style- Right arm Fast,
➸ Domestic/State Teams- Gujarat,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)-No,
➸ Coach/Menter- Kishore Trivedi & Ketul Purohit,
➸ Position- Bowler(Yorker)
➸ Jersey Number- 93,
➸ Profession- Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Mumbai Indians,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Mumbai Indians,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Sachin Tendulkar
★ Family Introduction:-
➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Jasbir Singh,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Daljit Kaur (School principal),
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- None,
➸ बहन(Sister)- Juhika Bumrah (Makeup Artist),
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)- Married,
➸ Wife- Sanjana Ganesan,
➸ Children (Son)- Angad ((Born on 4 September 2023),
★ Jasprit Bumrah of Physical personality:-
➸ आँखों का(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5’ 9”, 175cm, 1.75m,
➸ वजन (Weight)- 70Kg,
➸ छाती (Chest)- 38 inch,
➸ कमर (Waist)- 32 inch,
➸ Hips- 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 13 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 9 (UK),
➤ जसप्रीत बुमराह का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Jasprit Bumrah Family, Birthday & Education):-
जसप्रीत बुमराह का जन्म गुजरात राज्य में अहमदाबाद के एक सिख परिवार में 6 दिसंबर 1993 को हुआ था।
उनके पिता का नाम जसबीर सिंह था। वह एक कैमिकल फैक्ट्री चलाया करते थे। उनकी मां का नाम दलजीत कौर है। जो अहमदाबाद के एक हाई स्कूल की प्रिंसिपल थीं। परिवार में उनकी एक बड़ी बहन हैं जिसका नाम जुहीका बुमराह है। जसप्रीत बुमराह जब महज 7 साल के हुए तो अपने को खो दिए थे। उनके पिता के मौत के बाद जसप्रीत बुमराह की मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की और घर की सारी जिम्मेदारी उनके मां के ऊपर आ गया था।
★ जसप्रीत बुमराह की शिक्षा (Jasprit Bumrah Education):-
जसप्रीत बुमराह को बचपन से क्रिकेट खेलने में मन लगता था। जसप्रीत बुमराह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल से पूरी की है। उस स्कूल की प्रिंसिपल उनकी माँ थीं। जसप्रीत बुमराह ने जैसे तैसे कर के अपनी 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।
➤ जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Jasprit Bumrah Starting cricket career):-
जसप्रीत बुमराह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में मन लगता था। वह जब महज 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने लगे थे। जब 7 साल के हुए तो उनके पिता का निधन हो गया था। पिता के गुजरने के बाद उनकी मां ने जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पूरा साथ दिया था। जसप्रीत बुमराह ने महज 14 साल की उम्र में कोच किशोर त्रिवेदी से अपना क्रिकेट की बेसिक को सीखा था।
➤ जसप्रीत बुमराह का घरेलू क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah Domestic cricket Career):-
T-20s Cricket Career:-
जसप्रीत बुमराह को साल 2013 में होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy में Gujarat के घरेलू टीम से T-20s Cricket खेलने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह ने 17 March 2013 को होने ने Syed Mushtaq Ali Trophy में Maharashtra के खिलाफ अपने घरेलू टीम Gujarat के लिए T-20s मैच में अपना पहला डेब्यु किए थे।
जसप्रीत बुमराह ने डेब्यु मैच में अपने तेज गेंदबाजी से 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिए थे। और Gujarat की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने 31 March 2013 को हुए Syed Mushtaq Ali Trophy के फाइनल मैच में Punjab के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह के शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर उनको Player of the Match चुने गए थे। और Gujarat की टीम ने Syed Mushtaq Ali Trophy सीज़न 2013 जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2013 में कुल सात मैच में 141 देकर सात विकेट लिए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy सीजन 2014:-
जसप्रीत बुमराह ने सीजन 2014 में कुल चार मैचों में 59 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy सीजन 2015:-
जसप्रीत बुमराह ने सीजन 2015 में कुल 5 मैचों में 138 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अब (2024) तक के T-20s Cricket Career में कुल 233 मैचों के 42 इनिंग में 86.44 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं जिसमे 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 233 मैचों के 232 इनिंग के लगभग 873 ओवर में 6015 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 295 विकेट लिए हैं।
List A Cricket Career:-
जसप्रीत बुमराह का T-20s Cricket में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर होने वाले Asian Cricket Council Emerging Teams Cup 2013 के लिए उनको List A Cricket में India U-23s क्रिकेट टीम में नामांकित किया गया था।
जसप्रीत बुमराह ने 18 Aus 2013 को Singapore में Pak U-23s के खिलाफ List A Cricket में India U-23s टीम से अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे। जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी से 8 ओवर में 36 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए थे।
जसप्रीत बुमराह ने 20 Aug 2013 को हुए Nepal के खिलाफ अपने दूसरे मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी की प्रदर्शन से 7 ओवर में महज 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह को अपने डेब्यु सीज़न में केवल 3 मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें अपने शानदार गेंदबाजी से 96 रन देकर दो विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अब 2024 तक के List A Cricket Career में कुल 114 मैचों के 39 इनिंग में 70.96 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं जिसमे 15 चौके और 5 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 114 मैचों के 113 इनिंग के लगभग 990 ओवर में 4410 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 201 विकेट लिए हैं।
First-class Cricket Career:-
जसप्रीत बुमराह का List A और T20s Cricket में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर Ranji Trophy 2013/14 के लिए First-class Cricket में अपने घरेलू टीम Gujarat से खेलने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह ने होने वाले 27-29 Oct 2013 को Vidarbha के खिलाफ First-class Cricket में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यु मैच के दो Innings में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 38 ओवर में 89 रन देकर 7 विकेट लिए थे। जिसमें 9 ओवर मैडन निकाले थे। और गुजरात की टीम ने 1 रन से इस मैच को जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji trophy सीजन के 7-10 Nov 2013 के बीच हुए अपने दूसरे मैच के दो Innings में Delhi के खिलाफ शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 21 ओवर में 69 रन देकर 0 विकेट लिए थे। जिसमें 5 ओवर मैडन निकाले थे। और यह मैच drawn हो गया था।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji trophy सीजन के 14-17 Nov 2013 के बीच हुए अपने तीसरे मैच के दो Innings में Karnataka के खिलाफ शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 35 ओवर में 101 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जिसमें 7 ओवर मैडन निकाले थे। और यह मैच drawn हो गया था।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji trophy सीजन के 21-24 Nov 2013 के बीच हुए अपने चौथे मैच के दो Innings में Punjab के खिलाफ शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 52 ओवर में 115 रन देकर 8 विकेट लिए थे। जिसमें 19 ओवर मैडन निकाले थे। और यह मैच drawn हो गया था।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji trophy सीजन के 28 Nov-1 Dec 2013 के बीच हुए अपने पांचवें मैच के दो Innings में Jharkhand के खिलाफ शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 57 ओवर में 106 रन देकर 8 विकेट लिए थे। जिसमें 22 ओवर मैडन निकाले थे। और यह मैच drawn हो गया था।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji trophy सीजन के 14-17 Dec 2013 के बीच हुए Haryana के खिलाफ अपने छठवें मैच के एक Innings में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 24 ओवर में 114 रन देकर 1 विकेट लिए थे। जिसमें 1 ओवर मैडन निकाले थे। और यह मैच drawn हो गया था।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji trophy सीजन के 22-25 Dec 2013 के बीच हुए Odisha के खिलाफ अपने सातवें मैच के दो Innings में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 37 ओवर में 106 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जिसमें 14 ओवर मैडन निकाले थे। और गुजरात की टीम ने 166 रन से इस मैच को जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji trophy सीजन के 30 Dec 2013-02 Jan 2014 के बीच हुए Mumbai के खिलाफ अपने आठवी मैच के दो Innings में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 39.3 ओवर में 104 रन देकर 6 विकेट लिए थे। जिसमें 8 ओवर मैडन निकाले थे। और गुजरात की टीम ने 27 रन से इस मैच को हार गई थी।
जसप्रीत बुमराह ने Ranji Trophy 2013/14 के सीज़न में कुल 8 मैचों के 15 Innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन से कुल 38 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अब 2024 तक के First-class Cricket Career में कुल 73 मैचों के 99 इनिंग में 39.59 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं जिसमे 56 चौके और 13 छक्के की मदद से 0 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 73 मैचों के 132 इनिंग के लगभग 2316 ओवर में 6340 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 297 विकेट लिए हैं।
➤ जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर (Jasprit Bumrah IPL Career):-
Mumbai Indians (2013-Now):-
जसप्रीत बुमराह का Ranji Trophy 2013/14 के सीज़न में First-class Cricket में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर 2013 के आईपीएल सीज़न में खेलने का मौका मिला था। जसप्रीत बुमराह को Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने साल 2013 में 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। जसप्रीत बुमराह ने महज 19 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किए थे।
जसप्रीत बुमराह ने 04 Apr 2013 को हुए M.Chinnaswamy Stadium में Royal Challengers Bengaluru के खिलाफ Mumbai Indins के लिए आईपीएल में अपना पहला डेब्यू मैच खेले थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यु मैच में RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली समेत तीन विकेट लिए थे।हालांकि जसप्रीत बुमराह को उस सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था।
आईपीएल सीजन 2013 के फाइनल मैच में Mumbai Indians की टीम ने चेन्नई सुपर किंग को 23 रन से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2013 में कुल 3 मैचों के 0 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 2 मैचों के 2 इनिंग के लगभग 7 ओवर में 70 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2014:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2014 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 1.2 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीज़न 2014 के 11 मैचों में 7.58 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 5 विकेट हासिल किए थे।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2014 में कुल 11 मैचों के 2 इनिंग में 33.00 की स्ट्राइक रेट से 1 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 11 मैचों के 11 इनिंग के लगभग 40 ओवर में 301 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2015:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2015 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 1.2 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह को आईपीएल सीजन 2015 में अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन बुमराह ने इस दौरान श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से बहुत कुछ सीखने को मिला था।
आईपीएल सीजन 2015 के फाइनल मैच में Mumbai Indians की टीम ने चेन्नई सुपर किंग को 41 रन से हराकर आईपीएल का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2015 में कुल 4 मैचों के 1 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 4 मैचों के 4 इनिंग के लगभग 15 ओवर में 184 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2016:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2016 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 1.2 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 के आईपीएल सीजन में अपने तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से 14 मैचों में 7.80 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2016 में कुल 14 मैचों के 2 इनिंग में 72.00 की स्ट्राइक रेट से 8 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 52 ओवर में 406 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 15 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2017:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2017 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 1.2 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने इस आईपीएल सीज़न में अपने तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा 20 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
आईपीएल सीजन 2017 के फाइनल मैच में Mumbai Indians की टीम ने राइजिंग पणे को 1 रन से हराकर आईपीएल का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2017 में कुल 16 मैचों के 2 इनिंग में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 16 मैचों के 16 इनिंग के लगभग 60 ओवर में 440 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 20 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2018:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2018 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2018 में कुल 14 मैचों के 3 इनिंग में 90.90 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 54 ओवर में 372 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 17 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2019:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2019 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
आईपीएल सीजन 2019 के फाइनल मैच में Mumbai Indians की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर आईपीएल का खिताब चौथी बार अपने नाम किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2019 में कुल 16 मैचों के 2 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 16 मैचों के 16 इनिंग के लगभग 62 ओवर में 409 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 19 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2020:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2020 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने इस आईपीएल सीज़न में अपने तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर Mumbai Indins को पांचवी बार ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
आईपीएल सीजन 2020 के फाइनल मैच में Mumbai Indians की टीम ने दिल्ली को 1 रन से हराकर आईपीएल का खिताब पांचवी बार अपने नाम किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2020 में कुल 15 मैचों के 1 इनिंग में 166.66 की स्ट्राइक रेट से 5 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 15 इनिंग के लगभग 60 ओवर में 404 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 27 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2021:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2021 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2021 में कुल 14 मैचों के 7 इनिंग में 94.11 की स्ट्राइक रेट से 16 रन बनाए हैं जिसमे 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 55 ओवर में 410 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 21 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2022:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 14 मैचों के 6 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 53 ओवर में 383 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 15 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2023:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2023 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह Back Stress Injury की शिकायत थी। इसी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए थे।
IPL Seasons 2024:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2024 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी मेंMumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 13 मैचों के 4 इनिंग में 100.00 की स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 13 इनिंग के लगभग 51 ओवर में 336 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 20 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2025:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Mumbai Indins की फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
(Update soon after IPL Seasons 2025)
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 133 मैचों के 30 इनिंग में 87.17 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 133 मैचों के 133 इनिंग के लगभग 508 ओवर में 3715 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 165 विकेट लिए हैं।
Mumbai Indins की टीम ने अब तक पांच बार (2013,2015,2017,2019 & 2020) आईपीएल का ख़िताब जीतकर अपने नाम किया हैं। और एक बार 2010 में उपविजेता भी रह चूका हैं।
➤ जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah International Cricket Career):-
ODI International Cricket Career:-
India tour of Australia 2015/16:-
जसप्रीत बुमराह का घरेलू और आईपीएल मैचों में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर होने वाले 12-23 Jan 2016 के बीच Australia में 5th ODI Matches के लिए International Indian team में नामांकित किया गया।
जसप्रीत बुमराह ने 23 Jan 2016 को Australia के खिलाफ 5th ODI Match में अपना पहला ODI Match में डेब्यु किए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यु मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी से 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
ICC Cricket World Cup 2019:-
जसप्रीत बुमराह को होने वाले ICC Cricket World Cup 2019 में खेलने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह ने 5 June 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए थे। जिसमें 1 मेडन ओवर किए थे। और इस मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था।जसप्रीत बुमराह ने 9 June 2019 को Australia के खिलाफ अपने दूसरे मैच में शानदार तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जिसमें 1 मेडन ओवर किए थे। और इस मैच को भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने 22 June 2019 को Afghanistan के खिलाफ अपने पांचवें मैच में शानदार तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जिसमें 1 मेडन ओवर किए थे। और इस मैच को इंडिया की टीम ने 11 रनों से जीत लिया था। जसप्रीत बुमराह को Player Of The Match का Award मिला था।
जसप्रीत बुमराह ने ICC Cricket World Cup 2019 के कुल 10 मैचों में लगभग 371 रन देकर 20 विकेट लिए थे।
भारतीय टीम ने 9-10 July 2019 को हुए New Zealand के खिलाफ 1st Semi-final match में 18 रन से हराकर ICC Cricket World Cup 2019 से बाहर हो गई थी। इस Semi-final match में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
ICC Cricket World Cup 2023:-
जसप्रीत बुमराह को फिर से होने वाले ICC Cricket World Cup 2023 में खेलने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह ने 8 Oct 2023 को Australia के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए थे। और इस मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने ICC Cricket World Cup 2023 के कुल 10 मैचों में लगभग 334 रन देकर 16 विकेट लिए थे।
भारतीय टीम ने ICC Cricket World Cup 2023 के शानदार प्रदर्शन से 9 मैचों में लगातार जीत के बाद हुए 19 Nov 2023 को Australia के खिलाफ 6 wicket से हार गई थी।
जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
England tour of India 2024/25:-
जसप्रीत बुमराह को उसके बाद 06-12 Feb 2025 के बीच होने वाले 3rd ODI सीरीज में खेलने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह को इस ODI सीज़न में खेलने का मौका नहीं मिला।
भारत की टीम ने इस ODI सीज़न को (3-0) से शानदार जीत दर्ज हासिल की है।
ICC Champions Trophy 2025:-
जसप्रीत बुमराह को 19 Feb-09 Mar 2025 के बीच होने वाले ICC Champions ODI Trophy में खेलने का मौका मिला।
जसप्रीत बुमराह ने अब 2024/25 तक के अपने ODI Cricket Career में कुल 89 मैचों के 26 इनिंग में 57.23 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं जिसमे 10 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 89 मैचों के 88 इनिंग के लगभग 763 ओवर में 3509 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 149 विकेट लिए हैं।
T20i International Cricket Career:-
India tour of Australia 2015/16:-
जसप्रीत बुमराह का घरेलू और आईपीएल मैचों में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर होने वाले 26-31 Jan 2016 के बीच Australia में 3th T-20i Matches के लिए International Indian team में नामांकित किया गया।
जसप्रीत बुमराह ने 26 Jan 2016 को Australia के खिलाफ T20i Match में अपना पहला T20i Match में डेब्यु किए थे। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले डेब्यु मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी से 3.3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे। और भारतीय टीम ने इस मैच को 37 रन से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे T20i Match में शानदार तेज़ गेंदबाजी से 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए थे।और भारतीय टीम ने इस मैच को 27 रन से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे T20i Match में शानदार तेज़ गेंदबाजी से 4 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिए थे। और भारतीय टीम ने इस मैच को 7 wicket से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने तीन मैचों के 11.3 ओवर में 103 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
ICC Men’s T-20i World Cup 2024:-
जसप्रीत बुमराह को होने वाले ICC Men’s T20i World Cup 2024 में खेलने का मौका मिला। जसप्रीत बुमराह ने 5 June 2024 को New York में होने वाले ICC Men’s T-20i World Cup के अपने पहले मैच में Ireland के खिलाफ शानदार तेज़ गेंदबाजी से मजह 3 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिए थे। जिसमें 1 ओवर मेडन भी डाले थे। इस मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन से Player Of The Match का Award मिला था। और भारतीय टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने 9 June 2023 को हुए अपने दूसरे मैच में Pakistan के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इस मैच में भी शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन से Player Of The Match का Award मिला था। और भारतीय टीम ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ने ICC Men’s T-20i World Cup 2024 में कुल 8 मैचों के 29.4 ओवर में 124 रन देकर 15 विकेट लिए थे।
भारतीय टीम ने ICC Men’s T-20i World Cup 2024 के 7 मैचों को लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से जीत कर Bridgetown में हुए 29 June 2024 को Final मुकाबले में South Africa को 7 रन से हराकर T-20i World Cup की खिताब जीतकर दूसरी बार अपने नाम किए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अबतक(2024) के अपने T20i Cricket Career में कुल 70 मैचों के 8 इनिंग में 57.14 की स्ट्राइक रेट से 8 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 70 मैचों के 69 इनिंग के लगभग 251 ओवर में 1579 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 89 विकेट लिए हैं।
Test Cricket Career:-
जसप्रीत बुमराह का T20i और ODI मैचों में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर होने वाले 05-27 Jan 2018 के बीच South Africa में 3th Test matches के लिए International Indian team में नामांकित किया गया। जसप्रीत बुमराह ने Cape Town में हुए 05-08 Jan 2018 को South Africa के खिलाफ 1st Test match में अपना पहला Test match में डेब्यु किए थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यु मैच के 2 innings में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन से 30 ओवर में 112 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जिसमें 2 ओवर मेडन भी डाले थे।
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यु सीज़न के 3 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाज के प्रदर्शन से लगभग 112 ओवर में 373 रन देकर 14 विकेट लिए थे।
जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
India tour of South Africa 2023/24:-
जसप्रीत बुमराह को उसके बाद होने वाले South Africa में 26 Dec 2023 से 04 Jan 2024 के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला।
जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों के 3 innings में लगभग 155 रन देकर अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 12 विकेट लिए थे।
India tour of Australia 2024/25:-
जसप्रीत बुमराह को उसके बाद होने वाले Australia में 22 Nov 2024 से 05 Jan 2025 के बीच पांच टेस्ट मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला।
जसप्रीत बुमराह ने Perth में हुए 22-25 Nov 2024 के बीच 1st Test match के दोनों Innings में अपने शानदार तुफानी गेंदबाजी से 30 ओवर में 72 रन देकर 8 विकेट लिए थे। जिसमे 7 ओवर मेडन निकले थे। और उनको Player Of The Match का award भी मिला था।
जसप्रीत बुमराह ने Adelaide में हुए 06-08 Dec 2024 के बीच 2nd Test match के एक Innings में अपने शानदार तुफानी गेंदबाजी से 23 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जिसमे 5 ओवर मेडन निकले थे।
जसप्रीत बुमराह ने Brisbane में हुए 14-18 Dec 2024 के बीच 3rd Test match के दोनों Innings में अपने शानदार तुफानी गेंदबाजी से 34 ओवर में 94 रन देकर 9 विकेट लिए थे। जिसमे 10 ओवर मेडन निकले थे।
जसप्रीत बुमराह ने Melbourne में हुए 26-30 Dec 2024 के बीच 4th Test match के दोनों Innings में अपने शानदार तुफानी गेंदबाजी से 53 ओवर में 156 रन देकर 9 विकेट लिए थे। जिसमे 16 ओवर मेडन निकले थे।
जसप्रीत बुमराह ने Sydney में हुए 03-05 Jan 2025 के बीच 5th Test match के एक Innings में अपने शानदार तुफानी गेंदबाजी से 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जिसमे 1ओवर मेडन निकले थे।
जसप्रीत बुमराह ने Australia में 2024/25 के टेस्ट सीरीज में पांच मैचों की Innings में लगभग 150 ओवरों में 416 रन देकर अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 32 विकेट लिए थे। जिसमे 39 ओवर मेडन निकले थे।
जसप्रीत बुमराह ने अबतक(2024) के अपने Test Cricket Career में कुल 45 मैचों के 69 इनिंग में 44.80 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं जिसमे 35 चौके और 11 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 45 मैचों के 86 इनिंग के लगभग 1438 ओवर में 3977 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 205 विकेट लिए हैं।
★ जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Jasprit Bumrah International Debut):-
TEST Match- 05 -08 Jan 2018 South Africa vs India at Cape Town,
ODI Match- 23 Jan 2016 Australia vs India at Sydney,
T20I Match- 26 Jan 2016 Australia vs India at Adelaide,
★ जसप्रीत बुमराह का घरेलू डेब्यू (Jasprit Bumrah Domestic Debut):-
FC Match- 27-29 Oct 2013 Vidarbha vs Gujarat at Nagpur,
LIST A Match- 18 Aus 2013 Pak U-23s vs India U-23s at Singapore,
T20s Match- 17 March 2013 Maharashtra vs Gujarat at Ahmedabad,
IPL Match- 04 Apr 2013 vs Royal Challengers Bengaluru at M.Chinnaswamy Stadium,
➤ जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड्स (Jasprit Bumrah Records List):-
जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 के T20i मैच में एक गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक 28 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हैं।
जसप्रीत बुमराह ने साल 2019 के टेस्ट मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने थे इससे पहले सिर्फ हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ही ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज थे।
जसप्रीत बुमराह ने एक ही कैलेंडर वर्ष के दौरान दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज हैं।
जसप्रीत बुमराह अब एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट सीरीज में ‘Player of the Tournament’ का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है।
जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
➤ जसप्रीत बुमराह के प्राप्त अवॉर्ड (Jasprit Bumrah Awards):-
Emerging Player of the Tournament- IPL 2016,
Player Of The Match:- ICC Cricket World Cup 2019
Player Of The Match:- (2 Times) ICC Men’s T-20i World Cup 2024
Player of the Series:- Border Gavaskar Trophy (Test) 2024
Player of the Match:- Border Gavaskar Trophy (Test) 2024
Player of the Tournament:- Border Gavaskar Trophy (Test) 2024
ICC Player of the Month:- Border Gavaskar Trophy (Test) 2024
जसप्रीत बुमराह की शादी (Jasprit Bumrah Marriage):-
जसप्रीत बुमराह ने गोवा की मॉडल और टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ 15 मार्च 2021 को शादी के बंधन में बध हाय थे। उनकी पत्नि संजना गणेशन एक फेमस Sports Presenter और Anchor हैं। वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एंकरिंग करती दिखाई दी हैं। संजना गणेशन ने पुणे की प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। और बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू किया और 2014 में मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंचीं थी। संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था। जसप्रीत और संजना का एक बच्चा है । जिसका नाम अंगद जसप्रीत बुमराह का जन्म 4 Sep 2023 को हुआ था।
➤ जसप्रीत बुमराह का नेटवर्थ (Jasprit Bumrah’s Networth):-
जसप्रीत बुमराह भले ही बचपन में कई मुश्किलों का सामना किया हो, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति करीब 60 करोड़ रुपये है। जसप्रीत बुमराह की आय का प्रमुख स्त्रोत IPL और BCCI की सैलरी है। वह BCCI Contract के A+ Grade वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। BCCI उन्हें 7 करोड़ सालाना सैलरी देती है। आईपीएल में जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उन्हें एक सीजन के लिए 18 करोड़ रुपये मिलते हैं। भारतीय टीम के लिए TEST, ODI और T20 मैच में फीस के रूप में भी वह लाखों कमाते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के पास मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में आलीशान घर है। जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रूपए है।
BCCI Salary- 7 करोड़ रुपये,
Test Salary- 15 लाख रुपये प्रति मैच,
ODI Salary- 6 लाख रुपये प्रति मैच,
T20i Salary- 3 लाख रुपये प्रति मैच,
IPL 2025 Salary-18 करोड़ रुपये,
➤ जसप्रीत बुमराह ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Jasprit Bumrah Brand Endorsements):-
जसप्रीत बुमराह कई बड़ी कंपनियों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं। जिससे की उन्होंने करोड़ों में फीस मिलती है। जिसके कुछ नाम निचे दिए गए हैं।
➤ जसप्रीत बुमराह कार कलेक्शन (Jasprit Bumrah Car Collection):-
क्रिकेट के अलावा जसप्रीत बुमराह को महंगी कारों का शौक रखते हैं। बुमराह के पास मर्सिडीज-मेबैक एस 560,मर्सिडीज-मेबैक,निसान जीटी-आर, रेंज रोवर वेलार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी शामिल है।
Mercedes-Maybach S 560- 2.54Cr,
Mercedes-Maybach- 1.54Cr,
Nissan GT-R- 2.17Cr,
Range Rover Velar- 90lakh,
Toyota Innova Crysta- 25lack,
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Jasprit Bumrah Biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।
Read More:-
समीर रिज़वी का जीवन परिचय – Sameer Rizvi Biography In Hindi
ऋषभ पंत का जीवन परिचय – Rishabh Pant Biography in Hindi
आकाश दीप का जीवन परिचय – Akash Deep Biography in Hindi
मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय – Mohammed Siraj Biography In Hindi
नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय – Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi