Table of Contents
show
➤ अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर & सम्बन्ध। (Abhishek Sharma Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):–
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा Abhishek Sharma Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।आज इस Article में हम आपको Abhishek Sharma के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।
अभिषेक शर्मा भारतीय एक युवा खिलाड़ी हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। जो बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी और बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। अभिषेक शर्मा अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए खेलते है। अभिषेक शर्मा बहुत कम उम्र शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। अभिषेक शर्मा ने बहुत कम उम्र महज 16 साल के थे, तो वह अपना प्रथम श्रेणी में डेब्यू भी किये और ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं। अभिषेक शर्मा ने साल 2018 में होने वाला U-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह को अपना आइडल मानते हैं।
➤ अभिषेक शर्मा का स्वयं और परिवार का परिचय (Abhishek Sharma self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name) – अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
➸ निक नाम (Nick Name) – Abhi,
➸ जन्मदिन (Birthday) – 4Sep, 2000,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) – Amritsar, Punjab India,
➸ उम्र (Age) – 24 वर्ष (2024 तक)
➸ धर्म (Religion) – हिंदू
➸ राशि (Zodiac) – वृषभ (Taurus),
➸ जाति (Cast) – लोहार
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender) – पुरुष(Male),
➸ घर (Home Address) – Amritsar, Punjab India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Delhi Public School
➸ कॉलेज (College) – Delhi Public School
➸ शिक्षा (Education Qualification) – 12th
➸ भाषा (Language) – English, Hindi,
➸ पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer)
➸ Domestic/State Teams – Punjab India,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – तान्या सिंह (आत्महत्या) 20 फरवरी, 2024
➸ Coach/Menter – राजकुमार शर्मा, राहुल द्रविड़, प्रकाश चाँद
➸ Position – All Rounder
➸ Jersey Number – 4 आईपीएल
➸ Profession – Indian Cricketer (Left hand Batsman),
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Delhi Capitals (2018),
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Sunrisers Hyderabad (2019 to Now)
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Yuraj Singh, Sachin Tendulkar
★ Family Introduction :-
➸ पिता का नाम (Father’s Name) – Raj Kumar Sharma,
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – Manju Sharma (House Wife),
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name) – no,
➸ बहन(Sister)- Komal Sharma and Sonia Sharma,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus) – अविवाहित (Unmarried),
★ Abhishek Sharma of Physical personality :-
➸ आँखों का(Eye Color) – काला (Black),
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black),
➸ लम्बाई (Height) – 173 cm, 1.73M, 5’ 8”
➸ वजन (Weight) – 60 kg,
➸ छाती (Chest) – 38 inch,
➸ कमर (Waist) – 32 inch,
➸ Hips – 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps) – 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size) – 9(UK),
➤ अभिषेक शर्मा का परिवार, जन्म एवं शिक्षा ( Abhishek Sharma Family, Birthday & Education):-
अभिषेक शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 4 सिंतबर 2000 को एक साधारण मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राजकुमार शर्मा हैं जो की एक समय क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन अभी बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं। उनकी मां का नाम मंजू शर्मा है, जो एक गृहणी हैं। उनकी दो बहनें हैं, जिनका नाम सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है। अभिषेक शर्मा महज 3 साल के उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनको क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। अभिषेक शर्मा का क्रिकेट के प्रति लगन को देख कर उनके पिता उनका करियर क्रिकेट में बनाने का सोच लिए थे। क्योंकि अभिषेक शर्मा के पिता भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन बन नहीं सके थे। इसलिए वह अपने बेटे को क्रिकेट का बेसिक शिक्षा देना शुरू कर दिए। उनके पहले कोच उनके पिता ही बने थे। जो वो न कर पाए वो उनका बेटा करे और क्रिकेट में बड़ा नाम कमाए। अभिषेक शर्मा के अब के कोच की बात करे तो वो डब्ल्यूवी रमन और राजन गिल से क्रिकेट सीखते है।
★ अभिषेक शर्मा की शिक्षा (Abhishek Sharma Education):-
अभिषेक शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। उनका मन पढ़ाई में बिलकुल भी नहीं करता ह था। अभिषेक शर्मा जैसे-तैसे अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरा किया। अभिषेक शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमृतसर से 10वी और 12वीं तक किया। उन्होंने 10वी बोर्ड की परिक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल किये और उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई किये। अभिषेक शर्मा महज 3 साल के उम्र से अपने पिता से क्रिकेट का बेसिक सीखने लगे। उनके पिता भूतपूर्व खिलाड़ी भी थे। उसके बाद अभिषेक शर्मा ने गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्लब में डब्ल्यूवी रमन और राजन गिल से क्रिकेट की शिक्षा लिया।
➤ अभिषेक शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Abhishek Sharma Domestic cricket Career):-
Under-16,
अभिषेक शर्मा घरेलू क्रिकेट पंजाब के लिए खेलते हैं। वह पंजाब टीम के लिए allrounder खिलाड़ी के रूप में खेलते हैं। अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छी करते है। लेकिन गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी करना पसंद है। अभिषेक शर्मा को साल 2015-16 में होने वाले Vijay Merchant Trophy के लिए U-16 घरेलू क्रिकेट टीम पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला। अभिषेक शर्मा ने अपने U-16 क्रिकेट के अपने पहले डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी से शतक बनाया था। उन्होंने अपने U-16 घरेलू क्रिकेट करियर में लगभग 109.09 की औसत से 1,200 रन बनाए हैं।
Under-19,
अभिषेक शर्मा का U-16 घरेलू क्रिकेट मैच में बहुत बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन को देखकर साल 2016-17 में होने वाला Vinoo Mankad Trophy और Cooch Behar Trophy के लिए उनका चयन U-19 पंजाब टीम में हुआ था। पंजाब के लिए U-19 क्रिकेट में पदार्पण किये थे। अभिषेक शर्मा ने दोनों Trophy में शानदार प्रदर्शन किये जिसके कारण उनको जल्द ही भारत के U-19 टीम में जगह मिली।
अभिषेक शर्मा ने अपने U-19 घरेलू क्रिकेट करियर में ऑलराउंड क्षमता से 57 विकेट और लगभग 1000 से ज्यादा रन बनाये हैं।
अभिषेक शर्मा ने साल 2016 के दिसंबर में होने वाले Youth Asia Cup में भारत के U-19 टीम को शानदार प्रदर्शन से खिताब दिलाया और इस Youth Asia Cup में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे।
List A cricket,
अभिषेक शर्मा को साल 25 फ़रवरी 2017-18 में होने वाला Vijay Hazare Trophy में विदर्भ के खिलाफ पंजाब के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया। अभिषेक शर्मा ने अपने पहले डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से 46 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी लिए थे। अभिषेक शर्मा ने साल 2018-19 में हुए Vijay Hazare Trophy में पंजाब के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया।
अभिषेक शर्मा ने उसके बाद साल 28 फरवरी 2021 में होने वाला Vijay Hazare Trophy में मध्य प्रदेश के खिलाफ पंजाब के लिए खेले। हां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से महज 42 गेंदों में अपना शतक बनाया था। और ऐसा करने वाले भारतीय द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये।
First-class cricket,
अभिषेक शर्मा का U-16, U-19 और लिस्ट ए क्रिकेट में बहुत शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन को देख First-class cricket में खेलने का मौका मिला। अभिषेक शर्मा को साल 6 अक्टूबर 2017 को होने वाले 2017-18 के Ranji Trophy में पंजाब के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ First-class cricket में अपना डेब्यू किये। अभिषेक शर्मा ने अपने पहला डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से 94 रन की पारी खेली और एक विकेट भी अपने नाम किया।
अभिषेक शर्मा को साल 2022-23 के रणजी सीजन में पंजाब टीम के कप्तानी भी संभाली। अभिषेक शर्मा उसके बाद साल 2023 होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy में पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला। अभिषेक शर्मा ने उस सीरीज में महज 51 गेंदों पर 112 रन बनाये। अपने टीम का स्कोर 275/6 बनाने में मदद किये। अभिषेक शर्माने अपने पहला Syed Mushtaq Ali Trophy में ही पंजाब टीम को जीत दिलाई और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
अभिषेक शर्मा ने Syed Mushtaq Ali Trophy के दस पारियों में 193 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।
➤ अभिषेक शर्मा का आईपीएल क्रिकेट करियर (Abhishek Sharma IPL cricket Career):-
Delhi Daredevils (renamed Delhi Capitals) (2018):-
SunRisers Hyderabad (SRH) (2019-present):-
अभिषेक शर्मा को साल 2019 में होने वाली आईपीएल ऑक्शन नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 55 लाख रूपए में अपनी टीम में शमिल किया था। उन्होंने इस आईपीएल सीजन में कुल तीन मैच खेले जिसमे मात्र 9 रन और 1 विकेट लिए थे।
अभिषेक शर्मा को फिर से साल 2020 में होने वाली आईपीएल ऑक्शन नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 55 लाख रूपए में अपनी टीम में शमिल किया था। अभिषेक शर्मा ने 2020 के आईपीएल सीजन में कुल 8 मैचों में मात्र 71 बनाये और 10 ओवर में 91 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
अभिषेक शर्मा को फिर से साल 2021 में होने वाली आईपीएल ऑक्शन नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 55 लाख रूपए में अपनी टीम में शमिल किया था। अभिषेक शर्मा ने 2021 के आईपीएल सीजन में कुल 8 मैचों में मात्र 98 बनाये और 10 ओवर में 64 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
अभिषेक शर्मा को साल 2022 में होने वाली आईपीएल ऑक्शन नीलामी में गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई,लेकिन उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रूपए में खरीद कर अपनी टीम में पुन: शामिल किया।अपनी टीम में पुन: शामिल किया। अभिषेक शर्मा ने उस साल गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी से अर्धशतक लगाया। उन्होंने राशिद खान की गेंदबाजी पर 42 बॉलो में 6 चौके और तीन छक्के के साथ 65 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक शर्मा ने 2022 के आईपीएल सीजन में कुल 14 मैचों में 47 चौके और 13 छक्के की मदद से 426 रन बनाये जिसमे 2 अर्धशतक भी लगाए थे। और 4 ओवर में 38 रन देकर कोई विकेट नहीं लिए थे।
अभिषेक शर्मा को फिर से साल 2023 में होने वाली आईपीएल ऑक्शन नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शमिल किया था। अभिषेक शर्मा ने 2023 के आईपीएल सीजन में कुल 11 मैचों में 28 चौके और 6 छक्के की मदद से 226 रन बनाये जिसमे 2 अर्धशतक भी लगाए थे। और 12 ओवर में 124 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
अभिषेक शर्मा को फिर से साल 2024 में होने वाली आईपीएल ऑक्शन नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शमिल किया था। अभिषेक शर्मा ने 27 मार्च 2024 को Rajiv Gandhi International Cricket Stadium में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाया। अभिषेक शर्मा ने 2024 के आईपीएल सीजन में कुल 16 मैचों में 36 चौके और 42 छक्के की मदद से 484 रन बनाये जिसमे 3 अर्धशतक भी लगाए थे। और 7 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वह उस सीजन में ट्रैविस हेड के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
अभिषेक शर्मा ने अपने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 63 मैचों में 7 अर्द्धशतक और 0 शतक की मदद से 155.24 की स्ट्राइक रेट से कुल 1377 रन बनाये जिसमे 128 चौकें और 73 छक्के भी शामिल हैं। और 45 ओवर में 389 रन देकर 11 विकेट लिए हैं।
➤ अभिषेक शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Abhishek Sharma International Cricket Career):-
Under-19 international:-
अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका में साल 2016 के ACC Under-19 Asia Cup के लिए कप्तान के रूप में भारत की Under-19 नेतृत्व भी किया।
अभिषेक शर्मा ने साल 2017 में होने वाली घरेलू युवा एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय U-19 टीम का नेतृत्व किया। जहां भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल कीथी।
अभिषेक शर्मा को साल दिसंबर 2017 में न्यूजीलैंड में होने वाले आयोजित 2018 U-19 World Cup के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। अभिषेक शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत की U-19 टीम को World Cup जीतने में मदद की थी।
T20I International Cricket:-
अभिषेक शर्मा का U-16, U-19 , घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में बहुत शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन को देखकर उनको T20I अंतरराष्ट्रीय भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला। अभिषेक शर्मा को साल 6 जुलाई 2024 में होने वाले Zimbabwe series के लिए भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला T20I अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया। अभिषेक शर्मा ने अपने पहले T20I डेब्यू मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और जीरो रन बना के आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा ने Zimbabwe series के दूसरे T20I मैच में आक्रमक बल्लेबाजी कर महज 46 गेंदों में ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए। वह 100 रन बनाकर आउट हो गए। और भारतीय टीम की ओर से T20I अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज़ शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने।
अभिषेक शर्मा ने अपने आज (2024) तक के अपने T20I अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 8 मैचों के 7 परियों में 0 अर्द्धशतक और 1 शतक की मदद से 170.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 159 रन बनाये जिसमे 15 चौकें और 10 छक्के भी शामिल हैं। और 8 मैचों के 7 परियों की गेंदबाजी में 16 ओवर में 134 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
★अभिषेक शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Abhishek Sharma International Debut):-
TEST Match- NO, .
ODI Match- NO,
T20I Match- 6 JUL 2024 Against Zimbabwe,
★ अभिषेक शर्मा का घरेलू डेब्यू (Abhishek Sharma Domestic Debut):-
FC Match– 06-09 Oct 2017 Himachal vs Punjab at Dharamsala,.
LIST A Match- 25 Feb 2017 Vidarbha vs Punjab at Delhi,.
IPL- 12 May 2018 RCB vs Delhi Capitals.
★ अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड्स (Abhishek Sharma Records List):-
भारतीय खिलाड़ी द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में 28 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के खिलाफ 42 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाये।
अभिषेक शर्मा ने महज 23 साल के उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
अभिषेक शर्मा ने महज 23 साल के उम्र में टी20 फ़ॉर्मैट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
अभिषेक शर्मा ने 2016 में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी की और टीम को एशिया कप खिताब जिताया था।
★ अभिषेक शर्मा की कुल संपत्ति (Abhishek Sharma Net Worth):-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के विस्पोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नेटवर्थ लगभग 11 करोड़ रुपये है। वे घरेलू क्रिकेट मैचों और आईपीएल अनुबंधों से अच्छी खासी कमाई करते हैं। अभिषेक शर्मा को 2022 आईपीएल की मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीद कर रिटेन किया था। क्रिकेट के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रमोशन से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। हालांकि, अभिषेक शर्मा के घर और अन्य संपत्तियों का विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
कुल नेटवर्थ – लगभग 11 करोड़ रुपये,
आईपीएल – 6.50 करोड़ रुपये,
अभिषेक शर्मा से जुड़े विवाद (Abhishek Sharma Controversy):-
पंजाब के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का नाम हाल ही में एक विवाद में सामने आया था। दरअसल, 20 फरवरी 2024 को, तान्या सिंह नाम की एक मॉडल ने गुजरात के सूरत में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में पुलिस को पता चला कि तान्या ने आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को की थी। जिसके बाद उन्होंने आगे की पूछताछ के लिए शर्मा को समन भेजा। बाद में, पता चला कि पुलिस को तान्या के फोन में दोनों की कई सेल्फी मिलीं। कथित तौर पर, वे रिलेशनशिप में थे और उनका ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद शर्मा ने तान्या से बात करना बंद कर दिया था।
➤FAQs:-
Q. अभिषेक शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सिंतबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था.
Q. अभिषेक शर्मा की उम्र कितनी है?
A. अभिषेक शर्मा की उम्र 24 साल (2024)
Q. अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
A. अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
Q. अभिषेक शर्मा आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलते हैं।
Q. अभिषेक शर्मा की माता का नाम किया है?
A. अभिषेक शर्मा की माता का नाम मंजू शर्मा है.
Q. अभिषेक शर्मा के पिता का नाम किया है?
A. अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राज कुमार शर्मा है
Q. अभिषेक शर्मा की बहनो का नाम किया है?
A. अभिषेक शर्मा की बहनो का नाम सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है।
Q. अभिषेक शर्मा के कोच का नाम किया है?
A. अभिषेक शर्मा के कोच का नाम डब्ल्यूवी रमन और राजन गिल है.
Q. अभिषेक शर्मा की हाइट कितनी है?
A. अभिषेक शर्मा की हाइट 5’ 8” फीट है.
Q. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में पदार्पण कब किया?
A. अभिषेक शर्मा ने 12 मई 2018 को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए आईपीएल में पदार्पण किया।
Q. अभिषेक शर्मा का आईपीएल डेब्यू में प्रदर्शन कैसा रहा?
A. अभिषेक शर्मा ने अपने पहला पदार्पण मैच में 19 गेंदों पर 46 रन की तेज पारी खेली।
Q. अभिषेक शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कैसे की?
A. अभिषेक शर्मा ने भारतीय अंडर-19 टीम में जाने से पहले पंजाब अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए खेलकर अपना करियर शुरू किया ।
Q. अभिषेक शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सिंतबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था.
Q. अभिषेक शर्मा आईपीएल में कौन से नंबर की जर्सी पहनते हैं?
A. अभिषेक शर्मा आईपीएल में जर्सी नंबर 4 पहनते हैं।
Q. अभिषेक शर्मा का क्रिकेट आदर्श कौन है?
A. अभिषेक शर्मा अक्सर युवराज सिंह को अपना क्रिकेट आदर्श बताते रहे हैं।
Q. अभिषेक शर्मा का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा है ?
A. वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे रहे हैं।
Q. एक क्रिकेटर के रूप में अभिषेक शर्मा की ताकत क्या है ?
A. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, दबाव में खेलने की क्षमता और प्रभावी स्पिन गेंदबाजी उनकी प्रमुख ताकत हैं।
Q. क्या अभिषेक शर्मा को कोई गंभीर चोट लगी है?
A. अभी तक उनके करियर पर कोई गंभीर चोट लगने की कोई खबर नहीं है।
Q. अभिषेक शर्मा के भविष्य के लक्ष्य क्या हैं?
A. अभिषेक शर्मा का लक्ष्य भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना और खुद को एक अग्रणी ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करना है।
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Abhishek Sharma biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।
Read More:-
मयंक यादव का जीवन परिचय – Mayank Yadav Biography In Hindi
श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi
तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi
ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi