आकाश दीप का जीवन परिचय – Akash Deep Biography in Hindi

Table of Contents show

➤ आकाश दीप का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध (Akash Deep Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी आकाश दीप Akash Deep Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Akash Deep Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप एक भारतीय Allrounder Right arm medium Fast अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते थे। लेकिन आईपीएल सीजन 2025 से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से खेलेंगे।

➤ आकाश दीप स्वयं और परिवार का परिचय (Akash Deep self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name)- आकाश दीप (Akash Deep),
➸ निक नाम (Nick Name)- Akshu,
➸ जन्मदिन (Birthday) –  15 Dec 1996,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Dehri Sasaram Bihar, India,
➸ उम्र (Age)- 28 years (2024 तक),
➸ धर्म (Religion)- Hindu,
➸ राशि (Zodiac)- धनुराशि (Sagittarius),
➸ जाति (Cast) – ज्ञात नहीं,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender) – पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address) – Dehri Sasaram Bihar, India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Dehri School Sasaram Bihar, India,
➸ कॉलेज (College) – 12th,
➸ शिक्षा (Education Qualification) – ज्ञात नहीं,
➸ भाषा (Language) – Hindi, Bengali & English
➸ पेशा (Occupation) – Bowler (Indian Cricketer)
➸ Batting Style – Right-handed Bat,
➸ Bowling Style – Right arm Fast medium,
➸ Domestic/State Teams – Bengal,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – ज्ञात नहीं,
➸ Coach/Menter – ज्ञात नहीं,
➸ Position – Bowling Allrounder,
➸ Jersey Number – ज्ञात नहीं,
➸ Profession – Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team) – Royal Challengers Bengaluru,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team) – Lucknow Super Giants,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) –

★ Family Introduction:-

➸ पिता का नाम (Father’s Name) – Ramji Singh,
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – Ladduma Devi,
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name)- ज्ञात नहीं,
➸ बहन(Sister) – ज्ञात नहीं,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus) – Unmarried,

★ Akash Deep of Physical personality :-

➸ आँखों का(Eye Color) – काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black)
➸ लम्बाई (Height) – 6ft 1inch,
➸ वजन (Weight) – 70 Kg,
➸ छाती (Chest) – 36 inch,
➸ कमर (Waist) – 32 inch,
➸ Hips – 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps) – 11 inch,
➸ जूता (Shoe Size) – 9 (UK),

➤ आकाश दीप का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Akash Deep Family, Birthday & Education):-

 Akash Deep Biography In Hindi

क्रिकेटर आकाश दीप का जन्म बिहार में साराराम के डेहरी नामक गांव में एक मध्यवर्गीय परिवार में 15 Dec 1996 को हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी सिंह हैं जो एक एक शिक्षक थे। जिनकी साल 2015 में हार्ट-अटैक की वजह से निधन हो गया। उनकी मां का नाम लाड्डुमा देवी है। जो एक गृहणी है। उनकी एक बड़ी बहन है जो दिल्ली में रहती है उनका एक बड़ा भाई भी था लेकिन उनके पिता के निधन के कुछ महीने बाद आकाश दीप के बड़े भाई का भी निधन हो गया। उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है

★ आकाश दीप की शिक्षा (Akash Deep Education):-

आकाश दीप को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में मन लगता था। उनका मन पढ़ने में बिल्कुल नहीं लगता था।आकाश दीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Dehri School Sasaram Bihar, India से  प्राप्त की। उन्होंने जैसे-तैसे अपनी 12th तक पढ़ाई को पूरा किया।

➤ आकाश दीप का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Akash Deep Starting cricket career):-

आकाश दीप ने महज 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे। आकाश दीप के चाचा ने उनको सपोर्ट किया और क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया था। उसके बाद आकाश दीप ने साल 2010 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक क्रिकेट अकादमी में अपना दाखिला करवाया। उस अकादमी में उन्होंने अपने कठिन परिश्रम से क्रिकेट के सभी कलाओं को अच्छे से शिखा था। आकाश दीप ने शुरुआत एक बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट खेलना शुरू किया था लेकिन कुछ समय बाद वह गेंदबाज बनने का फैसला किया। और अपनी गेंदबाजी की प्रशिक्षण और अभ्यास शुरू कर दिया। आकाश दीप ने अपनी कठिन परिश्रम और मेहनत के दम पर साल 2015 तक अच्छी गति वाले तेज गेंदबाज बन गए थे। लेकिन साल 2015 उनके लिए बहुत मनहूश साबित हुआ।

साल 2015 में पिता और बड़े भाई का निधन,

आकाश दीप ने महज 16 साल के उम्र में ही उन्होंने अपने पिता और बड़े भाई को खो दिए थे। उनके पिता जी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। उनके पिता के निधन के दो महीने के भीतर उनके बड़े भाई का निधन हो गया था।
आकाश दीप के पिता और भाई के निधन के बाद घर की सारी ज़िम्मेदारी संभालनी पड़ी और उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं होने से आकाश दीप की मां उन्हें वापस कोलकाता नहीं भेजना चाहती थी। उन्होंने दो-तीन साल तक क्रिकेट से दूरी बना ली थी।
उसके बाद आकाश दीप ने फिर से क्रिकेट खेलने के लिए कोलकाता चले गए। आकाश दीप को United Club और Mohun Bagan Athletic Club से खेलने के लिए मौका मिला। उन्होंने Club के लिए शानदार ऑलराउंडर का प्रदर्शन किया। और आकाश दीप का Club में शानदार प्रदर्शन को देखकर बंगाल U-23 टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। आकाश दीप ने अंडर-23 टीम में शानदार तेज़ गेंदबाजी की प्रदर्शन किए थे।

➤ आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट करियर (Akash Deep Domestic cricket Career):-

T20s Cricket Career:-

आकाश दीप का U-23 टीम में शानदार तेज़ गेंदबाजी की प्रदर्शन को देखकर T-20s में खेलने का मौका मिला।

 Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप ने 9 मार्च 2019 को होने वाले 2018-19 के Syed Mushtaq Ali Trophy में महाराष्ट्र के खिलाफ अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए T-20s मैच में डेब्यु किए थे। आकाश दीप ने अपने अपने डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे।
आकाश दीप ने अब(2024) तक के T-20s Cricket Career में कुल 42 मैचों के 14 इनिंग में 144.44 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं जिसमे 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 42 मैचों के 42 इनिंग के लगभग 149 ओवर में  1150 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 49 विकेट लिए हैं।

List A Cricket Career:-

आकाश दीप का U-23 और T-20s मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी की प्रदर्शन को देखकर List A मैच में खेलने का मौका मिला।

 Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप ने 24 सितंबर 2019 को होने वाले 2019-20 के Vijay Hazare Trophy में गुजरात के खिलफ अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए List A मैच में डेब्यु किए थे। आकाश दीप ने अपने अपने डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से दो विकेट लिए थे।
 आकाश दीप ने अब(2024)तक के List A Cricket Career में कुल 28 मैचों के 16 इनिंग में 116.66 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं जिसमे 7 चौके और 11 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 28 मैचों के 28 इनिंग के लगभग 676 ओवर में 213 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 42 विकेट लिए हैं।

First-class Cricket Career:-

आकाश दीप का List A और T-20 मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी की प्रदर्शन को देखकर First-class मैच में खेलने का मौका मिला।

 Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप ने 25 दिसंबर 2019 को होने वाले 2019-20 Ranji Trophy में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए First-class Match में डेब्यु किए। आकाश दीप ने अपने अपने डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से तीन विकेट लिए थे।
आकाश दीप ने इस सीज़न से एक मैच में गुजरात के ख़िलाफ़ अपनी शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से 60 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
आकाश दीप ने अब तक के First-class Cricket Career में कुल 37 मैचों के 48 इनिंग में 73.53 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए हैं जिसमे 38 चौके और 42 छक्के की मदद से 0 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 37 मैचों के 61 इनिंग के लगभग 954 ओवर में 1029 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 126 विकेट लिए हैं।
आकाश दीप ने टेस्ट कॉलअप से पहले इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ भारत ए के लिए दो टूर गेम्स खेले थे जिसमें अपनी शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से 11 विकेट लिए और दो बार चार चार विकेट लिए थे।

➤ आकाश दीप का आईपीएल करियर (Akash Deep IPL Career):-

Royal Challengers Bangalore (2022-24):-

आकाश दीप का घरेलू मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी की प्रदर्शन को देखकर IPLमैच में खेलने का मौका मिला। आकाश दीप को साल 2022 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।

 Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप ने 27 मार्च 2022 को Punjab XI Kings के खिलाफ अपना पहला IPL में डेब्यु किए थे। आकाश दीप ने अपने पहले डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी से Liam Livingstone का अपना पहला विकेट लिए थे।
आकाश दीप ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 5 मैचों के 1 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 15 इनिंग के लगभग 19 ओवर में 205 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2023:-

आकाश दीप को फिर से साल 2023 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदकर रिटेन अपनी टीम में शामिल किया था।
आकाश दीप ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 2 मैचों के 1 इनिंग में 212.50 की स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए हैं जिसमे 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 2 मैचों के 2 इनिंग के लगभग 5 ओवर में 59 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 1 विकेट लिए हैं।

 Akash Deep Biography In Hindi

IPL Seasons 2024:-

आकाश दीप को फिर से साल 2024 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदकर रिटेन अपनी टीम में शामिल किया था।
आकाश दीप ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 1 मैचों के 3 इनिंग में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 1 मैचों के 1 इनिंग के लगभग 4 ओवर में 55 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 1 विकेट लिए हैं।

Lucknow Super Giants 2025:-

आकाश दीप ने साल 2025 के आईपीएल सीज़न से Lucknow Super Giants के लिए खेलेंगे। आकाश दीप को 2025 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Lucknow Super Giants ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।

 Akash Deep Biography In Hindi

(Update soon after IPL Seasons 2025)
आकाश दीप ने अपने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 8 मैचों के 3 इनिंग में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाए हैं जिसमे 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 8 मैचों के 8 इनिंग के 27 ओवर में 319 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 7 विकेट लिए हैं।

➤ आकाश दीप का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Akash Deep International Cricket Career):-

आकाश दीप को साल 2022 एशियाई खेलों के लिए भारत की टीम में चोटिल शिवम मावी की जगह मिला था।

T-20 International Cricket Career:-

आकाश दीप को T-20I Cricket में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

ODI International Cricket Career:-

आकाश दीप को नवंबर 2023 में South Africa के ख़िलाफ़ ODI Series भारत की टीम में शामिल किए गए थे। लेकिन किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
आकाश दीप को ODI series में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

Test Cricket Career:-

आकाश दीप का घरेलू और IPL Match में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन को देखकर Test Cricket में खेलने का मौका मिला।
Akash Deep Biography In Hindi
आकाश दीप को फ़रवरी 2024 में England के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए अपना पहला टेस्ट कॉलअप मिला था। आकाश दीप ने 23 Feb 2024 को England के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में डेब्यु किए थे। आकाश दीप ने अपने अपने डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से महज 19 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
India tour of Australia 2024-25

UPDATE After Test Match

★ आकाश दीप का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Akash Deep International Debut):-

TEST Match-  23-26 Feb 2024,England vs India at Ranchi,
ODI Match- No,
T20I Match- No,

★ आकाश दीप का घरेलू डेब्यू (Akash Deep Domestic Debut):-

FC Match- 25-28 Dec 2019 Bengal vs Andhra at Eden Gardens,
LIST A Match- 24 Sep 2019 Gujarat vs Bengal at Jaipur,
T20s Match- 09 March 2019 Bengal vs Maharashtra at Indore,
IPL Match-  27 March 2022 punjab XI kings vs Royal Challengers Bangalore,

➤ आकाश दीप के रिकॉर्ड्स (Akash Deep Records List):-

आकाश दीप ने टेस्ट क्रिकेट के एक ही मैच में गोल्डन डक और डायमंड डक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफ़ी 2022 में बंगाल के लिए 18 गेंदों में 8 छक्के लगाकर अर्धशतक जमाया था।
आकाश दीप ने रणजी ट्रॉफ़ी 2022 में बंगाल के लिए इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक था।
आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू मैच में पहले छह ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।

➤ आकाश दीप के प्राप्त अवॉर्ड (Akash Deep Awards):-

आकाश दीप को अब तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला है।

➤ आकाश दीप का नेटवर्थ (Akash Deep Net Worth):-

भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप के पास 2024 के अनुसार लगभग 37 crore रुपये की कुल संपत्ति है। क्रिकेट उनकी मुख्य आय का स्रोत है और वह घरेलू क्रिकेट मैचों और आईपीएल अनुबंधों से अच्छी कमाई करते हैं। आकाश दीप को साल 2022 के आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। आरसीबी ने उन्हें इसी कीमत पर 2023 और 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया। आकाश दीप को साल 2025 के आईपीएल नीलामी में Lucknow Super Giants ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया। इसके अलावा वे Yeezy स्नीकर्स के ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छे पैसे कमाते हैं। वह अपने परिवार के साथ बिहार में एक लग्जरी घर में रहते हैं। जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।
कुल सम्पत्ति (Net worth)- 50 करोड़ रुपये।
IPL match fees- 8 करोड़ रुपये।

➤ आकाश दीप कार कलेक्शन (Akash Deep Car Collection):-

आकाश दीप के पास एक छोटा मगर लग्जरी कारों का कलेक्शन है। आकाश दीप के कार कलेक्शन में एक BMW X3 & Toyota Fortuner शामिल हैं।
BMW X3- 60 लाख रुपये।
Toyota Fortuner- 35 लाख रुपये।

FAQs:-

Q.आकाश दीप कौन है?
A. आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर हैं।
Q. आकाश दीप का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार के सासारम के डेहरी में हुआ था।
Q. आकाश दीप की उम्र कितनी है?
A. आकाश दीप की उम्र 28 साल (2024) हैं।
Q. आकाश दीप आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. आकाश दीप आईपीएल 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेलते थे।
Q. आकाश दीप की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
A. आकाश दीप की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

➤ निष्कर्ष:-

आज के हमारे लेख में हमने आपको Akash Deep Biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।

Read More:-

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय – Mohammed Siraj Biography In Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय – Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi

रवि बिश्नोई का जीवन परिचय – Ravi Bishnoi Biography In Hindi

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय – Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

Leave a Comment