Table of Contents
show
➤ ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर & सम्बन्ध। (Ruturaj Gaikwad Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ Ruturaj Gaikwad Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।आज इस Article में हम आपको Ruturaj Gaikwad के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा,
ऋतुराज गायकवाड़ एक प्रतिभाशाली भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर(Indian International Cricketer) है। ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2021 में आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। और उसी साल ऋतुराज गायकवाड़ ने मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे T-20 ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से कप्तानी भी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने जुलाई 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और यह साल उनके ज़िन्दगी का सबसे सुनहरे साल(Golden years) रहा।
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi Read More
➤ ऋतुराज गायकवाड़ का स्वयं और परिवार का परिचय (Ruturaj Gaikwad’s self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name) – ऋतुराज दशरथ गायकवाड़।
➸ उपनाम (Nick Name) – ऋतु।
➸ जन्मदिन (Birthday) – 31TH Jan 1997
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) – पुणे, महाराष्ट्र, भारत।
➸ उम्र (Age) – 27 साल (2024 )
➸ धर्म (Religion) – हिंदू।
➸ राशि (Zodiac) – धनु (Sagittarius).
➸ जाति (Cast) – मराठा।
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय(Indian)
➸ लिंग (Gender) – Male
➸ घर (Home Address) – Pune, Maharashtra, India.
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – St. Joseph’s High School and Lakshmibai Nangude English Medium School, Pune, Maharashtra.
➸ शिक्षा (Education Qualification) – स्नातक (Graduate) Marathwada Mitra Mandal College, Pune, Maharashtra.
➸ भाषा (Language) – English, Hindi & Marathi.
➸ पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer).
➸ घरेलु टीम (Domestic/State Team) – Maharashtra.
➸ टीम (Teams) –
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – No.
➸ Coach/Menter – Stephen Fleming.
➸ Position – Opening Batsman.
➸ Jersey Number – 31.
➸ बैटिंग शैली (Batting style) – दाहिने हाथ के बल्लेबाज (Right hand Batsman).
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – चेन्नई सुपर किंग्स CSK (2019).
➸ वर्तमान आईपीएल टीम ( Current IPL Team ) – चेन्नई सुपर किंग्स CSK.
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – सचिन तेंदुलकर,रोहित शर्मा & विराट कोहली।
★ Family Introduction :-
➸ पिता का नाम (Father’s Name) – सविता गायकवाड़ (Dashrath Gaikwad)
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – वीना देवी(Savita Gaikwad)
➸ बहन(Sister) – NO
➸ भाई(Brother) – NO
➸ वैवाहिक जीवन(Marital stastus) – विवाहित (Married)
➸ पत्नी (Wife) – Utkarsha.
★ Ruturaj Gaikwad of Physical personality :-
➸ आँखों का(Eye Color) – काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black)
➸ लम्बाई (Height) – 5′7″, 175cm, 1.75m
➸ वजन (Weight) – 65 Kg,
➸ छाती (Chest) – 38″
➸ कमर (Waist) – 32″
➸ Hips – 33″
➸ बिसेप्स (Biceps) –12 “
➸ जूता (Shoe Size) – 8 (UK)
★ Ruturaj Gaikwad of Hobbies & Favorites Things :-
➸ Favourite Grounds – Wankhede Stadium, Mumbai
➸ Favourite Actor – Shah Rukh Khan, Govinda
➸ Favourite Actress – Shree Devi & Kareena Kapoor
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi Read More
➤ ऋतुराज गायकवाड़ का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Ruturaj Gaikwad Family, Birthday & Education):-
ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 5 साल की उम्र से ही लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। ऋतुराज गायकवाड़ ने 2003 में पुणे नेहरु स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले मैच को देखने गए थे। और तब उस मैच में ब्रेंडन मैकुलम(Brendon McCullum) को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज़ को स्कूप शॉट मारते देखा, इस दृश्य ने ऋतुराज गायकवाड़ को क्रिकेट के प्रति बहुत प्रेरित किया। ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के टीम से खेलते हैं। और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।
★ ऋतुराज गायकवाड़ की शिक्षा (Ruturaj Gaikwad Education):-
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शुरूआती शिक्षा St. Joseph’s High School and Lakshmibai Nangude English Medium School, Pune, Maharashtra के स्कुल से किया हैं। फिर उसके आगे की पढ़ाई स्नातक (Graduate) के लिए Marathwada Mitra Mandal College, Pune, Maharashtra से सफलतापूर्वक स्नातक की डिग्री प्राप्त की। ऋतुराज गायकवाड़ के माता-पिता ने कभी भी उनपर अधिक पढ़ने और कम क्रिकेट खेलने का दबाव नहीं डाला।
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in hindi Read More
➤ ऋतुराज गायकवाड़ का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Ruturaj Gaikwad Starting cricket career):-
ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इनका बचपन से क्रिकटर बनाने का सपना था। और ये 5 साल के उम्र से ही लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 11 साल की उम्र में पुणे के वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी में ज्वॉइन कराया। जहां उन्होंने अपने कठिन मेहनत और लगन से बहुत ही जल्द महाराष्ट्र के U-14 और U-16 टीमो में जगह बना ली। ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2010 में दिलीप वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी के टीम की तरफ से Cadence Trophy में मुंबई के एमआईजी क्रिकेट क्लब के खिलाफ बहुत ही शानदार नाबाद बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में कुल 63 रन बनाए और इस मैच को 7 विकेट से अपने टीम को जीत दिलाई थी। ऋतुराज गायकवाड़ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ऋतुराज गायकवाड़ का लगातार उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति ने साल 2016 के U-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की U-19 टीम में शामिल किया,किन्तु ऋतुराज गायकवाड़ का विश्व कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के घरेलु क्रिकेट में कूच बिहार ट्राफी में 7 मैचो में 4 शतक और 3 अर्धशतक के साथ टूर्नामेंट में कुल 875 रन बनाकर अपने आप को साबित किया।
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman gill Biography in hindi Read More
➤ ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट करियर (Ruturaj Gaikwad’s Domestic Career):-
ऋतुराज गायकवाड़ ने Indian Domestic Cricket Series में India A, India B, India Blue, महाराष्ट्र और India U-23 के लिए कई मैच खेले हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने महज 19 साल की उम्र में 6 अक्टूबर 2016 को होने वाले 2016-17 के रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। लेकिन टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान चोट लगने से सीरीज में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। ऋतुराज गायकवाड़ को डॉक्टर के सलाह पे आठ हफ्तों के आराम के बाद 25 फरवरी 2017 को उन्होंने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के टीम की तरफ से लिस्ट-A क्रिकेट में डेब्यू किया और वहां उनको सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला।
ऋतुराज गायकवाड़ को अगले सीजन के लिस्ट-A क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज चुने गए और उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 110 गेंदों में 132 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 63.42 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए थे। और इस विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी की लिस्ट में जगह बनाई।
ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2018-19 के रणजी ट्रॉफी में 11 मैचों में कुल 456 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 45.62 की औसत से 365 रन बनाए थे और दोनों ट्रॉफी में बहुत शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
ऋतुराज गायकवाड़ को साल 2021 में होने वाले 2021-22 के Syed Mushtaq Ali Trophy और Vijay Hazare Trophy T-20 में महाराष्ट्र टीम का कप्तान बनाए गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने Syed Mushtaq Ali Trophy के 5 पारियों में 149.71 की स्ट्राइक रेट से 259 रन और Vijay Hazare Trophy के केवल 5 पारियों में 603 रन बनाये जिसमे चार शतक भी शामिल थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने दोनों ट्रॉफी में अपना बेहतरीन बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। अगले साल होने वाले Vijay Hazare Trophy में ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरी बार 600 से अधिक रन बनाए और उस ट्रॉफी के Quarter final मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 220 रन बनाए। इस मैच के एक ओवर में छह गेंदों में सात छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi Read More
★ ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर (Ruturaj Gaikwad IPL Career):-
➧ चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) टीम में चयन :- (2019-24) तक
ऋतुराज गायकवाड़ के Indian Domestic Cricket Series में India A, India B, India Blue, महाराष्ट्र और India U-23 के सभी फार्मेट में बहुत बेहतरीन और शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देख के साल 2019 आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदकर अपने टीम शामिल किया। लेकिन उनको इस साल आईपीएल सीजन में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। फिर अगले साल 2020 आईपीएल में उतने ही बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना डेब्यू मैच रॉयल्स के खिलाफ खेला लेकिन अपना डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए। और इस सीजन में छह मैच खेले जिसमे चार पारियों में तीन अर्धशतक के साथ 204 रन बनाए। साल 2020 का आईपीएल सीजन कोरोना महामारी के चलते UAE में हुआ था।
ऋतुराज गायकवाड़ का साल 2021 आईपीएल सीजन में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देख के साल 2022 के आईपीएल आक्सन में 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया और इस आईपीएल सीजन में कुल 14 मैचों में 126.46 का स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ साल 2023 के आईपीएल आक्सन में 6 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने टीम में शामिल किया और आईपीएल 2023 के कुल 16 मैचों में 147.50 के शानदार स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए
ऋतुराज गायकवाड़ को साल 2024 के आईपीएल ऑक्सन नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने फिर 6Cr में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस आईपीएल सीज़न में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 14 मैचों में 141.91 की स्ट्राइक रेट से 58 चौकें और 18 छक्के की मदद से कुल 583 बनाये जिसमे 4 अर्द्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने आज तक के आईपीएल करियर के 66 मैचों में 18 अर्द्धशतक और 2 शतक की मदद से 136.86 की स्ट्राइक रेट से कुल 2380 रन बनाये जिसमे 217 चौकें और 91 छक्के भी शामिल हैं
➤ ऋतुराज गायकवाड़ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ruturaj Gaikwad International Cricket Career):-
➧ T-20I अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट:-
ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल गया। ऋतुराज गायकवाड़ को उसी साल 28 जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ T-20I अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन अपने पहले डेब्यू मैच में कुल 18 गेंदों पर 21 रन और दूसरे मैच में कुल 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ को इसके बाद साल फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T-20I में ईशान किशन के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन इस मैच में 8 गेंदों में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा।
ऋतुराज गायकवाड़ को विशाखापत्तनम में हुए तीसरे T-20I में कुल पांच मैचों में 96 रन बनाए और उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 19 T-20I मैच में 140.05 स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं।
➧ वनडे(ODI) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट:-
ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट,आईपीएल और T-20I अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ODI में खेलने का मौका मिल गया। ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 6 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे पहला मैच डेब्यू किया था उस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 19 रन बनाए। अब तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 6 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 73.24 स्टाईट रेट से कुल 106 रन बनाए हैं।
★ ऋतुराज गायकवाड़ का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ruturaj Gaikwad International Debut):-
TEST Match- NO
ODI Match- 06October 2022 Against South Africa,
T20I Match- 28July 2021 Against Sri Lanka,
★ ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू डेब्यू (Ruturaj Gaikwad Domestic Debut):-
FC Match- 06-09October 2016 Against Maharashtra vs Jharkhand at Delhi,
LIST A Match- 25February 2017 Against Maharashtra vs Himachal at Cuttack,
T20 Match- 02February 2017 Against Maharashtra vs Mumbai at Vadodara,
IPL- 2020 Against Rajasthan Royals,
★ ऋतुराज गायकवाड़ रिकॉर्ड लिस्ट (Ruturaj Gaikwad Record List):-
ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक (220* रन) लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ एक ही ओवर में सबसे ज्यादा 43 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में एक ओवर में 7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल सीजन 2021 में सबसे ज्यादा (635) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 में 11 मैचों में 419 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 2019 की मांडके ट्रॉफी में चार मैचों में चार शतक बनाए थे।
★ ऋतुराज गायकवाड़ के पुरस्कार (Ruturaj Gaikwad Awards):-
Man of the Match- IPL 2020 (3Award),
Man of the Match- IPL 2021,
Emerging Player of the Year- IPL 2021,
Man of the Match- Cadence Trophy 2010,
★Ruturaj Gaikwad Brand Ambassador:-
Gokratos,
My11Circle,
Games24x7,
★ ऋतुराज गायकवाड़ की नेटवर्थ (Ruturaj Gaikwad Networth):-
भारतीय क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ की साल 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार कुल संपत्ति लगभग 36 करोड़ रुपये यानी लगभग 4.3 मिलियन USD है। उनका आय का मुख्य स्रोत BCCI अनुबंध, आईपीएल वेतन और विज्ञापन हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को साल 2022 आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। और ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू मैच फीस के अलावा T20I मैच के लिए 3 लाख और वनडे मैच के लिए 6 रुपये मैच फीस के रूप में कमाते है। ऋतुराज गायकवाड़ का पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में मधुबन सोसायटी में एक आलीशान घर है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है।
★ ऋतुराज गायकवाड़ का कार कलेक्शन (Ruturaj Gaikwad Car Collection):-
ऋतुराज गायकवाड़ के पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसे उत्तम ब्रांड हैं। जिसकी कीमत लाखों में है।
★ऋतुराज गायकवाड़ की शादी (Ruturaj Gaikwad Marriage):-
ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 3 जून 2023 को अपनी Girlfriend उत्कर्षा पवार के साथ महाबलेश्वर के “Le Meridien” नामक होटल में शादी के सात फेरे लिए। उत्कर्षा पवार 24 साल की घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के टीम से दाएं हाथ की मीडियम ऑलराउंडर बल्लेबाजी की भूमिका निभाती हैं। साल 2021 में उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट चुकी है। उत्कर्षा पवार Institute of Nutrition and Fitness Sciences की पढ़ाई भी कर रही है और पुणे की रहने वाली हैं।
➤ FAQs:-
Q. ऋतुराज गायकवाड़ की उम्र कितनी है?
A. ऋतुराज गायकवाड़ की उम्र 27 साल हैं। (2024 के अनुसार)
Q. ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नाम क्या है?
A. ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नाम दशरथ गायकवाड़ हैं।
Q. ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी कौन है?
A. ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी नाम उत्कर्षा पवार है, जो महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलती हैं।
Q. ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हैं।
Q. ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में कितने रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।
A. ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 43 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Ruturaj Gaikwad biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।
➧ Read More
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in hindi
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman gill Biography in hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi
1 thought on “ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi”