Table of Contents
show
➤ ऋषभ पंत का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध (Rishabh Pant Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी आकाश दीप Rishabh Pant Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Rishabh Pant Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एक अंतर्राष्ट्रीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर खिलाड़ी हैं। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपर फील्डिंग से भारतीय फैंस के दिल में जगह बनाई हैं। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते है। और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते थे। लेकिन ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। ऋषभ पंत को भारत का ‘Adam Gilchrist’ भी कहा जाता है। ऋषभ पंत ने ‘Adam Gilchrist’ को अपना आदर्श गुरु मानते हैं।
➤ ऋषभ पंत का स्वयं और परिवार का परिचय (Rishabh Pant self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name)- ऋषभ राजेंद्र पंत (Rishabh Rajendra Pant),
➸ निक नाम (Nick Name)- Rishu,
➸ जन्मदिन (Birthday)- 4 Oct 1997,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Haridwar Uttarakhand India,
➸ उम्र (Age)- 27 years (2024 तक),
➸ धर्म (Religion)- Hindu,
➸ राशि (Zodiac)- तुला (Libra),
➸ जाति (Cast)- ब्राहमण,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Roorkee Uttarakhand India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- Indian Public School, Dehradun,
➸ कॉलेज (College)- Sri Venkateswara College, University of Delhi, New Delhi,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- Graduation(B.com),
➸ भाषा (Language)- Hindi & English
➸ पेशा (Occupation)- wicket-keeper and Batsman
➸ Batting Style- Left-handed Bat,
➸ Bowling Style- Right arm Fast medium,
➸ Domestic/State Teams- Delhi,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)- Isha Negi,
➸ Coach/Menter- Tarak Sinha,
➸ Position- Batsman,
➸ Jersey Number- 17 & 77,
➸ Profession- Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Delhi Daredevils (now Delhi Capitals),
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Lucknow Super Giants,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Virat Kohli, Yuvraj Singh,Sachin Tendulkar
★ Family Introduction:-
➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Rajendra Pant,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Saroj Pant,
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- None,
➸ बहन(Sister)- Sakshi Pant,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)- Unmarried,
★ Rishabh Pant of Physical personality:-
➸ आँखों का(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5’ 7”, 170cm, 1.70m,
➸ वजन (Weight)- 70Kg,
➸ छाती (Chest)- 38 inch,
➸ कमर (Waist)- 32 inch,
➸ Hips- 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 8 (UK),
➤ ऋषभ पंत का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Rishabh Pant Family, Birthday & Education):-
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेन्द्र पंत है। उनका जन्म उतराखंड राज्य के हरिद्वार के रुड़की में एक कुमाउनी ब्राहमण परिवार में 4 Oct 1997 को हुआ था। और उनका परिवार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव कुमाऊँ के रहने वाले है। उनके पिता का नाम राजेन्द्र पंत और माँ का नाम सरोज पंत है। उनके परिवार में उनकी एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम साक्षी पंत है। हालांकि, उनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम ईशा नेगी है, जो कि एक Interior Designer है। ऋषभ पंत ने अभी तक शादी नहीं किए है।
★ ऋषभ पंत की शिक्षा (Rishabh Pant Education):-
ऋषभ पंत ने अपनी शुरूआती शिक्षा The Indian Public School, Dehradun से 10th & 12th पूरी की हैं। फिर उन्होंने आगे उच्च स्तर की शिक्षा के लिए Sri Venkateswara College, Delhi University से अपनी Graduation की पढ़ाई की पूरी की हैं। ऋषभ पंत को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। उन्होंने छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। ऋषभ पंत का क्रिकेट के प्रति जुनून को देख कर उनके पिता और मां ने उन्हें हमेशा खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
➤ ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Rishabh Pant Starting cricket career):-
ऋषभ पंत ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत देहरादून से किए थे। लेकिन जिस समय वह क्रिकेट सीख रहे थे। उस वक्त उत्तराखंड में इस खेल का कोई भविष्य नहीं था। ऋषभ पंत को क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए महज़ 12 साल की उम्र में अपना घर और अपने पिता से भी अलग होना पड़ा था। वह उत्तराखंड से दिल्ली अपनी मां के साथ आ गए।
ऋषभ पंत और उनकी मां दिल्ली में तो आ गए लेकिन उनके पास यहां रहने का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने कुछ दिनों तक दिल्ली के मोतीबाग गुरुद्वारे में रहे और लंगर का खाना खाया थे। उनकी मां गुरुद्वारे में सेवा करती और ऋषभ पंत वही क्रिकेट प्रैक्टिस करने जाते थे।
ऋषभ पंत ने महज 12 साल की उम्र में दिल्ली Sonnet Cricket Club में अपना दाखिला करवाया। ऋषभ पंत को जहाँ उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोच तारक सिन्हा से क्रिकेट सीखने का मौका मिला था। ऋषभ पन्त ने अपने कोच तारक सिन्हा के सलाह पर विकेटकीपर के साथ-साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज का भी अभ्यास किया करते थे।
कोच तारक सिन्हा ने ऋषभ पन्त को Australia के पूर्व क्रिकेटर दिग्गज left-handed wicket-keeper and batsman “Adam Gilchrist” का बहुत से वीडियो दिखाया करते थे। उसके बाद ऋषभ पंत ने अपने कठिन परिश्रम के दम पर ‘Adam Gilchrist’ की तरह धीरे धीरे Wicket-keeper and left-handed बल्लेबाजी करने लगे। ऋषभ पंत ने क्रिकेट के साथ साथ अपना शिक्षा पर भी ध्यान देते थे।
ऋषभ पंत का दिल्ली से राजस्थान का सफर-
ऋषभ पंत को उनके कोच तारक सिन्हा ने सलाह दिया कि दिल्ली में क्रिकेट मैच में कंपटीशन बहुत ज्यादा था तो राजस्थान में जा कर मैच खेले। राजस्थान में उन्होंने U-14 और U-16 स्तर के टूर्नामेंट में शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरे राज्य के होने के कारण उनको राजस्थान की टीम में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा इसके बाद राजस्थान की टीम को छोड़कर दुबारा दिल्ली आ गए।
ऋषभ पंत ने घरेलू स्तर की क्रिकेट में कठिन परिश्रम और मेहनत से खेलने लगे थे।
➤ ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट करियर (Rishabh Pant Domestic Career):-
First-class Cricket Career:-
ऋषभ पंत को 18 साल की उम्र में अपने घरेलु टीम दिल्ली के लिए Ranji Trophy में अपने कैरियर की शुरुआत किये थे । ऋषभ पंत ने साल 22 Oct 2015 को होने वाले 2015-16 के Ranji Trophy में बंगाल के खिलाफ अपने घरेलु टीम दिल्ली के लिए First-class Cricket अपना पहला डेब्यू किये थे। ऋषभ पंत ने अपने पहले डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 60.86 की स्ट्रइक रेट से 46 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदर से 28 रन बनाये थे। ऋषभ पंत ने इस Ranji Trophy सीज़न के अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर अर्धशतक लगाया था।
उसके बाद ऋषभ पंत ने साल 2016-17 के होने वाले Ranji Trophy में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 326 गेदों में 94.47 स्ट्राइक रेट से 42 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 308 रनों की पारी खेली थी। ऋषभ पंत First-class Cricket में तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए थे।
इसके बाद ऋषभ पंत ने उसी सीज़न में 8 Nov 2016 को हुए झारखंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 48 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
ऋषभ पंत ने अब (2024) तक के First-class Cricket Career में कुल 66 मैचों के 109 इनिंग में 82.55 की स्ट्राइक रेट से 4709 रन बनाए हैं जिसमे 510 चौके और 151 छक्के की मदद से 11 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 66 मैचों के 1 इनिंग के लगभग 2 ओवर में 9 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 1 विकेट लिए हैं।
List A Cricket Career:-
ऋषभ पंत का FC मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर List A Cricket में खेलने का मौका मिला। ऋषभ पंत ने 23 Dec 2015 को होने वाले 2015-16 के Vijay Hazare Trophy में Jharkhand के खिलाफ अपने घरेलू टीम दिल्ली के लिए List A Cricket में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे। ऋषभ पंत ने अपने पहले डेब्यु मैच में शानदार बल्लेबाजी से 48.00 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने 2015-16 के Vijay Hazare Trophy में तीन मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 42 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने अब(2024)तक के List A Cricket Career में कुल 67 मैचों के 61 इनिंग में 104.43 की स्ट्राइक रेट से 1789 रन बनाए हैं जिसमे 184 चौके और 58 छक्के की मदद से 2 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 67 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।
ICC Under-19 World Cup 2016:-
ऋषभ पंत का 2016-17 के Ranji Trophy सीज़न में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं ने होने वाले ICC Under-19 World Cup 2016 के लिए ICC Under-19 team में नामांकित कर लिए।
ऋषभ पंत ने 28 Jan 2016 को हुए Ireland के खिलाफ Under-19 World Cup के अपने पहले मैच में बल्लेबाजी का कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह 22 गेंद में महज 6 रन बना कर आउट हो गए थे। लेकिन भारत के Under-19 team ने शानदार बल्लेबाजी कर इस मैच को 79 रनों से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने 30 Jan 2016 को हुए New Zealand के खिलाफ Under-19 World Cup के अपने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 83 गेंद में 68.67 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच को 120 रन से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने 1 Feb 2016 को हुए नेपाल के खिलाफ Under-19 World Cup के अपने तीसरी मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 24 गेंद में 325 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 78 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने नेपाल के खिलाफ Under-19 World Cup में महज 15 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से अपना अर्धशतक बनाए थे। और Under-19 World Cup में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। भारत ने इस मैच को 7 wicket से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने 6 Feb 2016 को हुए Quarter Final मैच में Namibia के खिलाफ Under-19 World Cup के अपने चौथे मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 96 गेंद में 116 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन बनाए थे। और भारत ने इस Quarter Final मैच में 197 रन से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने 9 Feb 2016 को हुए Semi Final मैच में श्रीलंका के खिलाफ Under-19 World Cup के अपने पांचवे मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 28 गेंद में 50 के स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 14 रन बनाए थे। और भारत ने इस Semi Final मैच में 97 रन से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने 14 Feb 2016 को हुए Final मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ Under-19 World Cup के अपने छठवे मैच में ख़राब बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 1 रन बनाए के आउट हो गए थे। और वेस्टइंडीज ने इस Final मैच को 5 wicket से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने ICC Under-19 World Cup 2016 टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 267 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत का शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं की नजरें रुक गयी और एक साल के भीतर ही उनको भारतीय टीम से बुलावा आ गया और वो टीम में शामिल हो गए।
➤ ऋषभ पंत का आईपीएल करियर (Rishabh Pant IPL Career):-
Delhi Daredevils (Now Delhi Capitals 2016-24):-
ऋषभ पंत का ICC Under-19 World Cup 2016 मैच में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन को देखकर आईपीएल में खेलने का मौका मिला। ऋषभ पंत को साल 2016 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था।
ऋषभ पंत ने 27 April 2016 को Gujarat Lions के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे। ऋषभ पंत ने अपने पहले डेब्यु मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 17 गेंदों में महज 20 रन बना कर आउट हो गए थे। ऋषभ पंत का अपने डेब्यु सीज़न में कुछ ख़ास बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं रहा था।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2016 में कुल 10 मैचों के 10 इनिंग में 130.26 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं जिसमे 19 चौके और 6 छक्के की मदद से 0 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 10 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
2017 में हुआ पिता का निधन:-
IPL सीज़न 2017 के दौरान जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा उनके पिता की रुड़की में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वह फौरन उत्तराखंड के लिए रवाना हुए, लेकिन क्रिकेट के जुनून और अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए पंत सिर्फ दो ही दिन बाद वापस खेलने आ गए थे।
IPL Seasons 2017:-
ऋषभ पंत को फिर से साल 2017 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत ने 08 April 2017 को RCB के खिलाफ आईपीएल मैच में 36 गेंदों में 158.33 स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए थे।ऋषभ पंत ने IPL Seasons 2017 में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 2 अर्धशतक लगाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2017 में कुल 14 मैचों के 14 इनिंग में 165.6 की स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए हैं जिसमे 28 चौके और 24 छक्के की मदद से 0 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2018:-
ऋषभ पंत को फिर से साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत ने 08 April 2018 को Kings XI Punjab के खिलाफ आईपीएल मैच में 13 गेंदों में 215.38 स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने उसके बाद 10 May 2018 को Sunrisers Hyderabad के खिलाफ अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से नाबाद 63 गेंद में 203.17 स्ट्राइक रेट से 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 128 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2018 में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 684 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2018 में कुल 14 मैचों के 14 इनिंग में 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए हैं जिसमे 68 चौके और 37 छक्के की मदद से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2019:-
IPL संस्करण 2019 में Delhi Daredevils का नाम बदलकर Delhi Capitals रख दिया गया।
ऋषभ पंत को फिर से साल 2019 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत ने 24 March 2019 को Mumbai Indians के खिलाफ आईपीएल मैच में नाबाद 27 गेंदों में 288.88 स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 78 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने दूसरे मैच में Chennai Super Kings के खिलाफ 13 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2019 में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन 3 अर्धशतक बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2019 में कुल 16 मैचों के 16 इनिंग में 162.66 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं जिसमे 37 चौके और 27 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 16 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2020:-
Corona काल के दौरान IPL Seasons 2020/21 UAE में 19 Sep 2020 से खेला गया था।
ऋषभ पंत को फिर से साल 2020 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत ने 20 Sep 2020 को Kings XI Punjab के खिलाफ आईपीएल मैच में 29 गेंदों में 106.89 स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 0 छक्के की मदद से 31 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2020 में कुल 14 मैचों के 14 इनिंग में 113.95 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं जिसमे 31 चौके और 9 छक्के की मदद से 0 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2021:-
ऋषभ पंत को फिर से साल 2021 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने ₹15 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत ने 10 April 2021 को Chennai Super Kings के खिलाफ आईपीएल मैच में 12 गेंदों में 125.00 स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 15 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2021 में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन 3 अर्धशतक बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2021 में कुल 16 मैचों के 16 इनिंग में 128.52 की स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं जिसमे 42 चौके और 10 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 16 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2022:-
ऋषभ पंत को फिर से साल 2022 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत ने 27 March 2022 को Mumbai Indians के खिलाफ आईपीएल मैच में 1 रन बनकार आउट हो गए थे।
ऋषभ पंत ने अपने दुसरे मैच में Gujarat Titans के खिलाफ 29 गेंदों में 148.27 स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 0 छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 14 मैचों के 13 इनिंग में 151.78 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए हैं जिसमे 35 चौके और 16 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
ऋषभ पंत का Accident 2022:-
ऋषभ पंत जब दिल्ली से अपने घर देहरादून जा रहे थे। उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास 30 दिसंबर, 2022 को यह हादसा हुआ था।ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में ऋषभ पंत को सिर, पीठ, और पैर में गंभीर चोट लगी थी। और उनकी कार पूरी तरह से जल गई थी।
IPL Seasons 2023:-
ऋषभ पंत को फिर से साल 2023 के ipl मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals ने 16 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपनी टीम में शामिल किया था।
लेकिन accident के कारण उनका आईपीएल सीजन 2023 में खेलने का मौक नहीं मिला था।
IPL Seasons 2024:-
ऋषभ पंत को फिर से साल 2024 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Capitals की फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था। ऋषभ पंत ने 23 March 2024 को Punjab XI Kings के खिलाफ मैच में 13 गेंदों में 138.46 स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 18 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2024 में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन 3 अर्धशतक बनाए थे।
ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 13 मैचों के 13 इनिंग में 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं जिसमे 36 चौके और 25 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
Lucknow Super Giants 2025:-
ऋषभ पंत ने साल 2025 के आईपीएल सीज़न से Lucknow Super Giants के लिए खेलेंगे।
ऋषभ पंत को 2025 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Lucknow Super Giants ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
(Update soon after IPL Seasons 2025)
ऋषभ पंत ने अपने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 111 मैचों के 110 इनिंग में 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं जिसमे 296 चौके और 154 छक्के की मदद से 1 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। और मैचों के 111 इनिंग के 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
➤ ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Rishabh Pant International Cricket Career):-
T-20 International Cricket Career:-
India tour of West Indies 2017:-
ऋषभ पंत ने उसके बाद 09 July 2017 West Indies एक T20I मैच में खेलने का मौका मिला। ऋषभ पंत ने 35 गेंदों में 108.57 स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे।
West Indies tour of India 2018/19:-
ऋषभ पंत ने होने वाले 4-11 nov 2018 को West Indies के खिलाफ तीन T20i में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से एक अर्धशतक लगाए थे। भारत ने इस तीन T20i सीरीज को 3-0 से जीत लिया था।
ICC Men’s T20 World Cup 2024:-
ऋषभ पंत को ICC Men’s T20 World Cup 2024 में खेलने का मौका मिला।
ऋषभ पंत ने 05 June 2024 को New York में Ireland के खिलाफ T20i World Cup के अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी से 26 गेंदों में 138.46 स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने 09 June 2024 को Pakistan के खिलाफ अपने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी से 31 गेंदों में 135.48 स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 0 छक्के की मदद से 42 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने ICC Men’s T20 World Cup 2024 में कुल 7 मैचों में शानदार बल्लेबाजी से 135 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ICC Men’s T20 World Cup 2024 के सभी मैचों को जीत कर फाइनल में पहुंचे थे।
भारतीय टीम ने ICC Men’s T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में South Africa के टीम को सात रनों से हराकर T20 World Cup का खिताब अपने नाम दुसरी बार किया था।
ऋषभ पंत ने अबतक(2024) के T20i Cricket Career में कुल 76 मैचों के 66 इनिंग में 127.26 की स्ट्राइक रेट से 1209 रन बनाए हैं जिसमे 111 चौके और 44 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 76 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।
Test Cricket Career:-
India tour of England 2018 Seasons:-
ऋषभ पंत का T20i सीरीज में शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजी का प्रदर्शन को देखकर England के खिलाफ 5th Test Series में खेलने का मौका मिला।
ऋषभ पंत ने 18 Aug 2018 को England के खिलाफ 3rd Test Series में अपना पहला Test Cricket में डेब्यू किये थे। ऋषभ पंत ने अपने पहले डेब्यू मैच में 25 रन बनाए थे और शानदार फील्डिंग से 7 कैच भी लिए थे।
ऋषभ पंत ने England के खिलाफ 5th Test Series के 2nd Inning में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 146 गेंदों में 78.08 स्ट्राइक रेट से 15 चौके और 4 छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने England में टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए थे।
West Indies tour of India 2018/19:-
ऋषभ पंत को उसके बाद West Indies के खिलाफ टेस्ट में खेलने का मौका मिला। ऋषभ पंत ने West Indies के खिलाफ 1st Test Series के 1st Inning में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 84 गेंदों में 109.52 स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 92 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने West Indies के खिलाफ 2nd Test Series के 1st Inning में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 134 गेंदों में 68.65 स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 92 रन बनाए थे।
India tour of Australia 2018/19:-
ऋषभ पंत को उसके बाद Australia के खिलाफ चार Test Series में खेलने का मौका मिला। ऋषभ पंत ने 06-10 Dec 2018 को Australia के खिलाफ 1st Test Series के 1st Inning & 2nd Inning में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 25 रन और 28 रन बनाये थे।
ऋषभ पंत ने 14 -18 Dec 2018 को Australia के खिलाफ 2nd Test Series के 1st Inning & 2nd Inning में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 36 रन और 30 रन बनाये थे।
ऋषभ पंत ने 26 -30 Dec 2018 को Australia के खिलाफ 3th Test Series के 1st Inning & 2nd Inning में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 39 रन और 33 रन बनाये थे।
ऋषभ पंत ने 03 -07 Jan 2019 को Australia के खिलाफ 4th Test Series के 1st Inning में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 189 गेंदों में 84.12 स्ट्राइक रेट से 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 159 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने Australia में एक टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
India tour of Australia 2024-25:-
ऋषभ पंत को Australia में होने वाले 12 Nov 2025 से 05 Jan 2025 के बीच 5thTest Matches में खेलने का मौका मिला। ऋषभ पंत ने Perth में 22-25 Nov 2024 के बीच हुए 1st Test match के 2 Innings में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 82 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे।और भारतीय टीम ने इस मैच को 295 runs से जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने इस सीज़न के 5 मैचों के 9 Innings में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 432 गेंदों में 25 चौके और 6 छक्के की मदद से 255 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने अबतक(2024) के अपने Test Cricket Career में कुल 43 मैचों के 75 इनिंग में 73.62 की स्ट्राइक रेट से 2948 रन बनाए हैं जिसमे 320 चौके और 73 छक्के की मदद से 06 शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 43 मैचों के 67 इनिंग के लगभग 884 ओवर में 3074 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 100 विकेट लिए हैं।
ODI International Cricket Career:-
ऋषभ पंत का T20i और Test सीरीज में शानदार विकेटकीपर बल्लेबाजी को देखकर ODI मैच में खेलने का मौका मिला।
West Indies tour of India 2018/19:-
ऋषभ पंत को West Indies के खिलाफ पांच ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए।
ऋषभ पंत ने 21 Oct 2018 को West Indies के खिलाफ ODI मैच में अपना पहला डेब्यु किया था। लेकिन उन्हें उस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और लेकिन फील्डिंग करते हुए उन्होंने 1 कैच जरूर पकड़ा था। ऋषभ पंत को अपने डेब्यु सीज़न में केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 41 रन बनाए थे।
Australia tour of India 2019:-
ऋषभ पंत को उसके बाद 2-13 march 2019 के बीच होने वाले Australia के खिलाफ पांच ODI सीरीज के लिए नामांकित किया गया।
लेकिन ऋषभ पंत को पांचवी ODI मैच में खेलने का मौका मिला और 16 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Australia tour of India 2020:-
ऋषभ पंत को उसके बाद 14-19 Jan 2020 के बीच होने वाले Australia के खिलाफ तीन ODI सीरीज के लिए नामांकित किया गया।
ऋषभ पंत को ODI सीरीज के एक मैच में खेलने का मौका मिला और अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 33 गेंद में 84.84 की स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए थे।
India tour of England 2022:-
ऋषभ पंत को उसके बाद England में होने वाले 12-17 July 2022 के बीच तीन ODI सीरीज के लिए नामांकित किया गया।
ऋषभ पंत ने Manchester में हुए 3rd ODI में England के खिलाफ अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 113 गेंद में 110.61 की स्ट्राइक रेट से 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 125 रन बनाए थे।
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला ODI में शतक लगाए थे। जिसके बदौलत भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज किए थे।
भारतीय टीम ने England दौरे पर तीन ODI सीरीज को (2-1) से सीरीज को जीत लिया था।
ऋषभ पंत ने अबतक(2024) के ODI International Cricket Career में कुल 31 मैचों के 27 इनिंग में 106.21 की स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाए हैं जिसमे 91 चौके और 26 छक्के की मदद से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 31 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।
ऋषभ पंत का सर्वोच्च स्कोर (Highest Scores):-
First Class format- 308* रन,
List A- 135* रन,
IPL- 128* रन,
ODI- 125* रन,
T-20i- 65* रन,
Test- 159* रन,
★ ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Rishabh Pant International Debut):-
TEST Match- 18-22 Aug 2018 England vs India at Nottingham,
ODI Match- 21 Oct 2018 India vs West Indies at Guwahati,
T20I Match- 01 Feb 2017 India vs England at Bengaluru,
★ ऋषभ पंत का घरेलू डेब्यू (Rishabh Pant Domestic Debut):-
FC Match- 22-25 Oct 2015 Bengal vs Delhi at Delhi,
LIST A Match- 23 Dec 2015 Delhi vs Jharkhand at Bengaluru,
T20s Match- None,
IPL Match- 27 April 2016 Gujarat Lions vs Daredevils at Delhi,
➤ ऋषभ पंत के रिकॉर्ड्स (Rishabh Pant Records List):-
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2016 में 18 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था।
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2016 में 267 रन बनाकर भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी गए थे।
ऋषभ पंत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक (308 रन) लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज है।
ऋषभ पंत ने सबसे कम पारियों में 1,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत ने मनीष पांडे के बाद आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
ऋषभ पंत ने विकेटकीपर के रूप में अपने टेस्ट डेब्यू में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय और 6वें विश्व के खिलाड़ी बन गए थे।
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों की धरती पर टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और एकमात्र एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
ऋषभ पंत ने आईपीएल की एक पारी में सिर्फ 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 102 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। और उनका कुल स्कोर 63 गेंदों पर नाबाद 128 रन हैं।
ऋषभ पंत ने 2018 में ICC द्वारा एक इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार जीता। इरफान पठान (2004) और चेतेश्वर पुजारा (2013) के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे।
ऋषभ पंत को 20 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था।
➤ ऋषभ पंत के प्राप्त अवॉर्ड (Rishabh Pant Awards):-
Player of the Year- Syed Mushtaq Ali Trophy 2017/18,
Emerging Player of the Tournament- IPL 2018,
Emerging Cricketer of the Year- ICC Men’s 2018,
Young Player of the Year- CEAT International 2019,
Emerging Player of the Year- Indian Sports Honours 2019,
ऋषभ पंत की आय (Rishabh Pant Networth):-
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ (2024) लगभग 100 crore रुपये है। IPL और BCCI Contract को मिलाकर उनकी सालाना आय 16 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनकी औसत मासिक आय 1.2 करोड़ रुपये है। ऋषभ पंत ने 2020 में 29.19 करोड़ रुपये कमाए थे। ऋषभ पंत BCCI के Contract में Grade A Category के खिलाड़ी हैं। जिन्हें प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। ऋषभ पंत ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। ऋषभ पंत Dream11, RealMe, Boat, SG, Noise और Cadbury ब्रॉन्ड्स का विज्ञापन करते हैं। ऋषभ पंत को आईपीएल ऑक्शन नीलामी 2025 में Lucknow Super Giants ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया। ऋषभ पंत के पास दिल्ली और रुड़की में दो घर भी हैं। दिल्ली का घर करीब 2 करोड़ रुपये का और रुड़की का घर करीब 1 करोड़ रुपये का है।
कुल सम्पत्ति (Net worth)- 100 करोड़ रुपये।
IPL match fees- 27 करोड़ रुपये।
ऋषभ पंत का कार कलेक्शन (Rishabh Pant Car Collection):-
ऋषभ पंत के पास लगभग 6 करोड़ की लग्जरी कारों का कलेक्शन है। ऋषभ पंत के कार कलेक्शन में एक Audi A8, Mercedes Benz GLE, Ford Mustang, Range Rover Sports, Mercedes Benz GSC और Mercedes Benz C Class भी शामिल हैं।
Audi A8- 1cr.
Ford Mustang- 92lakh.
Mercedes Benz C Class- 1cr.
Mercedes Benz GLE- 85lakh.
Mercedes Benz GSC- 75lakh
Range Rover Sports- 1cr.
ऋषभ पंत ब्रांड एंडोर्समेंट (Rishabh Pant Brand Endorsement):-
Dream11,
RealMe,
Cadbury,
Noise,
Boat,
SG,
FAQs:-
Q. ऋषभ पंत का पूरा नाम क्या है?
A. ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है।
Q. ऋषभ पंत का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को रुड़की, उत्तराखंड में हुआ था।
Q. ऋषभ पंत किस आईपीएल टीम के लिए खेलते हैं?
A. ऋषभ पंत आईपीएल (2024) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे।
Q. ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड कौन है?
A. ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी हैं।
Q. ऋषभ पंत किस राज्य के ब्रैंड एंबेसडर है?
A. ऋषभ पंत किस राज्य के उत्तराखंड ब्रैंड एंबेसडर है।
Q. ऋषभ पंत का जर्सी नंबर क्या है?
A. ऋषभ पंत का जर्सी नंबर 17 हैं।
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Rishabh Pant Biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।
Read More:-
आकाश दीप का जीवन परिचय – Akash Deep Biography in Hindi
मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय – Mohammed Siraj Biography In Hindi
नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय – Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi