ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय – Dhruv Jurel Biography In Hindi

Table of Contents show

➤ ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध(Dhruv Jurel Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी Dhruv Jurel Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Dhruv Jurel Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Dhruv Jurel Biography In Hindi

ध्रुव जुरेल एक युवा दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेटर हैं। जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। ध्रुव जुरेल को होने वाले साल 2020 के Under-19 World Cup में भारतीय टीम के उपकप्तान भी रह चुकेहैं। ध्रुव जुरेल अपने बिस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाजी से मसहूर युवा खिलाड़ी हैं।

➤ ध्रुव जुरेल का स्वयं और परिवार का परिचय (Dhruv Jurel self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name)- Dhruv Chand Jurel,
➸ निक नाम (Nick Name)- Dhruv,
➸ जन्मदिन (Birthday)- 21 January 2001,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Agra Uttar Pradesh India,
➸ उम्र (Age)- 25 years (2025 तक),
➸ धर्म (Religion)- हिन्दु,
➸ राशि (Zodiac)- कुंभ (Aquarius),
➸ जाति (Cast)- None,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Agra Uttar Pradesh India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- Army School Agra Uttar Pradesh India,
➸ कॉलेज (College)- None,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- 12th
➸ भाषा (Language)- Gujrati, Hindi & English.
➸ पेशा (Occupation)- Indian Cricketer,
➸ Batting Style- Right hand Bat,
➸ Bowling Style- Right-Arm Medium,
➸ Domestic/State Teams- Uttar Pradesh,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)-No,
➸ Coach/Menter- Parvendar Yadav,
➸ Position- Wicketkeeper-Batsman
➸ Jersey Number- 21,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Rajasthan Royals,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Rajasthan Royals,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Sachin Tendulkar

★ Family Introduction:-

➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Nem Singh Jurel,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Rajni Jurel,
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- None,
➸ बहन(Sister)- Neru Jurel,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)-Unmarried,
➸ Wife- None,
➸ Children (Son)- None,

★ Dhruv Jurel of Physical personality:-

➸ आँखों का(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5’ 8”, 175cm, 1.75m,
➸ वजन (Weight)- 65Kg,
➸ छाती (Chest)- 34inch,
➸ कमर (Waist)- 32 inch,
➸ Hips- 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 8 (UK),

➤ ध्रुव जुरेल का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Dhruv Jurel Family, Birthday & Education):-

Dhruv Jurel Biography In Hindi

ध्रुव जुरेल का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मध्यवर्गीय परिवार में 21 Jan 2001 को हुआ था।
उनके पिता नेम सिंह जुरेल हैं जो भारतीय सेना में थे और 1999 के कारगिल युद्ध में सेवा की थी। उनके माता का नाम रजनी जुरेल गृहणी है। इनकी एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम नेरू जुरैल है। ध्रुव जुरेल के पिता भारतीय सेना में थे। तो जिससे वह चाहते थे कि  ध्रुव जुरेल भी आर्मी का हिस्सा बनकर देश सेवा में लग जाएं।

★ ध्रुव जुरेल की शिक्षा (Dhruv Jurel Education):-

ध्रुव जुरेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आगरा के एक आर्मी स्कूल से प्राप्त की है। ध्रुव जुरेल ने आर्मी स्कूल से 12वीं कक्षा तक पूरा किया। ध्रुव जुरेल के पिता उनको भारतीय सेना में अधिकारी बनना चाहते थे। जिसके लिए ध्रुव जुरेल को NDA की तैयारी करवाना चाहते थे। लेकिन उनका मन क्रिकेट खेलने में लगा रहता था। ध्रुव जुरेल ने एक भारतीय क्रिकेटर बनने का फैसला कर लिया था।

➤ ध्रुव जुरेल का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Dhruv Jurel Starting cricket career):-

ध्रुव जुरेल जब 10 साल के हुए तो आर्मी स्कूल के कैंप में कुछ लोगों पहली बार क्रिकेट खेलते हुए देखा था तो उन्होंने अपना करियर क्रिकेट में बनाने का सोच लिया। उसके बाद ध्रुव जुरेल ने अपने स्कूल में एक Summer Camp के दौरान क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। ध्रुव जुरेल ने MS Dhoni को अपने आदर्श मनाते हैं और उनकी Batsman और Wicketkeeping कौशल की नकल करते हैं। ध्रुव जुरेल ने पढ़ाई के साथ साथ आगरा के स्प्रिंगडेल अकादमी में अपना दाखिला करवाया। जहां उनके कोच Parvendra Yadav ने उनको क्रिकेट का प्रशिक्षण को सिखाया। और सिर्फ 12 साल की उम्र में अपने कठिन परिश्रम के दम पर अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजी का हुनर को सिखा।
ध्रुव जुरेल ने इस दौरान अपने पिता से झूठ बोला कि वह सिर्फ स्कूल में तैराकी सीख रहे हैं । लेकिन जब उनके पिता को पता चला कि ध्रुव ने क्रिकेट कोचिंग भी शुरू की है, तो उन्हें अपने पिता के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
लेकिन उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ऐसे में उनके पिता चाहते थे कि वह क्रिकेट खेलना बंद करके सरकारी नौकरी पाने पर ध्यान दे इसलिए वह ध्रुव जुरेल को क्रिकेट किट दिलाने से मना कर दिए थे।
इस वजह से ध्रुव जुरेल ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिए और क्रिकेट किट न मिलने पर घर छोड़ देने तक की धमकी दे दी थी। उसके बाद ध्रुव जुरेल की मां ने अपनी सोने की चेन बेचकर ध्रुव को क्रिकेट किट दिलवाया। और Aster Cricket Academy, Noida में कोच Abhay Singh से प्रशिक्षण लिया। ध्रुव जुरेल की क्रिकेट में रुचि और प्रतिभा देखकर बाद में पिता भी उनका समर्थन करने लगे थे। ध्रुव जुरेल का Batsman और Wicketkeeping का प्रदर्शन को देखकर महज14 साल की उम्र में Uttar Pradesh की टीम के लिए U-14, U-16 और U-19 में खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल को साल 2014 में हुए School National Cricket Championship के T-20s मैच में U-17 टीम से 6 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 600 रन से भी ज्यादा रन बनाए थे। जिसके कारण उनको Best Batsman Price अपने नाम किए थे।
ध्रुव जुरेल ने साल 2015 में हुए Raj Singh Dungarpur Trophy में Uttar Pradesh Under-14 team से फाइनल मैच में MP के खिलाफ 137 रनो की शानदार पारी खेली थी। ध्रुव जुरेल को इस trophy में 3 मैच खेले जिसमें 152 रन बनाए थे और अपने शानदार Wicketkeeping से 10 विकेट कैच और स्टंपिंग से लिए थे।
ध्रुव जुरेल ने साल 2017 में होने वाली Hindustan College में दिल्ली, मध्य प्रदेश और आगरा उत्तरप्रदेश के बीच त्रिकोणीय मैच में शानदार बल्लेबाजी से महज 21 गेंदों में 100 रनो की पारी खेली थी। और उनको Man of the Series Award मिला था।
ध्रुव जुरेल ने साल 2018-19 में होने वाली Cooch Behar Trophy में Uttar Pradesh के टीम से अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 11 मैचों में 3 शतक की मदद से कुल 762 बनाये थे और अपनी शानदार विकेटकीपर की फील्डिंग से कुल 51 कैच पकड़े थे। और उत्तर प्रदेश की टीम को कूच विहार ट्रॉफी के विजेता बनाया था।

Asian Cricket Council U-19s Asia Cup 2019:-

ध्रुव जुरेल को 5-14 Sep 2019 के बीच Sri Lanka में आयोजित होने वाले U-19s Asia Cup 2019 के लिए भारत की Under-19 team का कप्तान के रूप में नामंकित किए गए। कप्तान ध्रुव जुरेल ने Colombo में हुए 05 Sep 2019 को Kuwait Under-19s के खिलाफ 1st match में 4 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से 2 छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन India Under-19s टीम ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया था।
India Under-19s टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से U-19s Asia Cup 2019 में लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई थी। और इस मैच को 5 रन से जीतकर U-19s Asia Cup 2019 का खिताब अपने नाम किया।
Dhruv Jurel Biography In Hindi
कप्तान ध्रुव जुरेल ने Colombo में हुए 14 Sep 2019 को Bangladesh Under-19s के खिलाफ Final match में 57 गेंदों में 57.89 की स्ट्राइक रेट से 2 चौके की मदद से 37 रन बनाए थे। लेकिन India Under-19s टीम ने 5 रन से इस Asia Cup को जीत लिया था।
कप्तान ध्रुव जुरेल ने इस U-19s Asia Cup 2019 में कुल 4 मैचों में 55 रन बनाए थे।

ICC Under-19 World Cup 2020:-

कप्तान ध्रुव जुरेल का U-19s Asia Cup 2019 में शानदार प्रदर्शन को देखकर 17 Jan-09 Feb 2020 के बीच South Africa में आयोजित होने वाले ICC Under-19 World Cup 2020 के लिए India Under-19s टीम का उप-कप्तान के रूप में नामंकित किए गए। उपकप्तान ध्रुव जुरेल ने Bloemfontein में हुए 21 Jan 2020 को 11th Match में Japan Under-19s टीम के खिलाफ India Under-19s टीम को अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन उपकप्तान ध्रुव जुरेल इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। India Under-19s टीम इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया था।
Dhruv Jurel Biography In Hindi ICC Under-19 World Cup का Final मैच Potchefstroom में हुए 09 Feb 2020 को Bangladesh Under-19s टीम के खिलाफ India Under-19s टीम ने 3 विकेट से World Cup को हार गई थी। उपकप्तान ध्रुव जुरेल को Under-19 World Cup में केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें 22 रन बनाए थे।

➤ ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट करियर (Dhruv Jurel Domestic cricket Career):-

T20s Cricket Career:-

ध्रुव जुरेल का Asia Cup और World Cup में शानदार प्रदर्शन को देखकर Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में घरेलू टीम Uttar Pradesh के लिए T20s मैच में खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल ने Alur (2) में हुए 10 Jan 2021 को Punjab के खिलाफ Syed Mushtaq Ali Trophy में घरेलू टीम Uttar Pradesh के लिए T20s मैच अपना पहला डेब्यू किये थे। ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन से 30 गेंदों में 76.66 की स्ट्राइक रेट से 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाये थे।
ध्रुव जुरेल को Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के 2 मैचों में 35 रन बनाये थे।

T20s Cricket Career

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023:-
ध्रुव जुरेल को उसके बाद साल 2023 में होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy में खेलने का मौका मिला। ध्रुव जुरेल ने 5 मैचों में 64 रन बनाये थे। और Mohali में 02 Nov 2023 को हुए 1st quarter final मैच में Uttar Pradesh की टीम ने 5 विकेट से इस मैच को हार गई।
ध्रुव जुरेल ने अब 2024 तक के T20s Cricket Career में कुल 40 मैचों के 31 इनिंग में 70.10 की स्ट्राइक रेट से 445रन बनाए हैं जिसमे 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 40 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

List A Cricket Career:-

ACC Men’s Emerging Cup 2023:-
ध्रुव जुरेल को South Africa में 13-23 July 2023 के बीच होने वाले ACC Men’s Emerging Cup 2023 के लिए टीम में खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल को Colombo (SSC) में 14 July 2023 हुए 3rd Match United Arab Emirates A के खिलाफ India A team से अपने पहले डेब्यु मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। ध्रुव जुरेल ने Emerging Cup के 3 मैचों 31 रन बनाए थे।
ACC Men's Emerging Cup 2023India A team ने Colombo (RPS) में 23 July 2023 को हुए ACC Men’s Emerging Cup 2023 के Final Match में Pakistan A team ने 128 runs से जीत हासिल कर ली थी।
Vijay Hazare Trophy 2023:-
ध्रुव जुरेल को 23 Nov-16 Dec 2023 के बीच होने वाले Vijay Hazare Trophy में अपने घरेलू टीम Uttar Pradesh के लिए List A Cricket में खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल ने Chandigarh में हुए 25 Nov 2023 को Himachal Pradesh के खिलाफ Uttar Pradesh की टीम में शामिल हुए लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। और Uttar Pradesh की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था।
Dhruv Jurel Biography In Hindi
ध्रुव जुरेल को 2023 के Vijay Hazare Trophy के 5 मैचों के 4innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 178 गेंदों में 14 चौके और 5 छक्के की मदद से 158 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक भी लगाए थे।
ध्रुव जुरेल ने अब 2024 तक के List A Cricket Career में कुल 10 मैचों के 7 Innings में 92.19 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं जिसमे 16 चौके और 7 छक्के की मदद से 0 शतक और 02 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 10 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

First-class Cricket Career:-

ध्रुव जुरेल का List A Cricket में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर 17 Feb-22 June 2022 के बीच होने वाले Ranji Trophy के लिए First-class Cricket में अपने घरेलू टीम Utter Pradesh से खेलने का मौका मिला। ध्रुव जुरेल ने Sultanpur में होने वाले 17-20 Feb 2022 को Vidarbha के खिलाफ First-class Cricket में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे।
Dhruv Jurel Biography In Hindi ध्रुव जुरेल ने अपने डेब्यु मैच के 2 Innings में शानदार बल्लेबाजी से लगभग 145 गेंदों में 11 चौके और 0 छक्के की मदद से 68 रन बनाए थे। जिसमें 1 अर्धशतक भी लगाए थे।
ध्रुव जुरेल ने 2022 के Ranji Trophy में 5 मैच के 7 Innings में शानदार बल्लेबाजी से लगभग 335 गेंदों में 27 चौके और 0 छक्के की मदद से 158 रन बनाए थे। जिसमें 02 अर्धशतक भी लगाए थे। और Utter Pradesh की टीम ने 2nd semi final मैच में हार गई थी।
ध्रुव जुरेल ने अब 2024 तक के First-class Cricket Career में कुल 22 मैचों के 30 Innings में 55.60 की स्ट्राइक रेट से 1235 रन बनाए हैं जिसमे 137 चौके और 18 छक्के की मदद से 1 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 22 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

➤ ध्रुव जुरेल का आईपीएल करियर (Dhruv Jurel IPL Career):-

Rajasthan Royals (2022-Now):-

ध्रुव जुरेल का घरेलू मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर 2022 के आईपीएल सीज़न में खेलने का मौका मिला था।
ध्रुव जुरेल को साल 2022 में Rajasthan Royals की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। लेकिन उस सीजन में ध्रुव जुरेल को कोई मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। ध्रुव जुरेल ने 21 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किए थे।

Dhruv Jurel Biography In Hindi

IPL Seasons 2023:-
ध्रुव जुरेल को फिर से होने वाले साल 2023 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Rajasthan Royals की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
ध्रुव जुरेल ने 05 अप्रैल 2023 को Punjab XI Kings के खिलाफ अपना पहला आईपीएल में डेब्यू किए थे। ध्रुव जुरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अपने पहले डेब्यू मैच में 15 गेंदों में 213.33 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए थे।
ध्रुव जुरेल ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 13 मैचों के 11 इनिंग में 172.72 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं जिसमे 11 चौके और 09 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2024:-
ध्रुव जुरेल को फिर से होने वाले साल 2024 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Rajasthan Royals की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।

Dhruv Jurel Biography In Hindi

ध्रुव जुरेल ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 15 मैचों के 11 इनिंग में 138.29 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए हैं जिसमे 18 चौके और 07 छक्के की मदद से 0 शतक और 02 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2025:-
ध्रुव जुरेल को फिर से होने वाले साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Rajasthan Royals की फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
(Update soon after IPL Seasons 2025)
ध्रुव जुरेल ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 28 मैचों के 22 इनिंग में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 28 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।

➤ ध्रुव जुरेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Dhruv Jurel International Cricket Career):-

ODI International Cricket Career:-

ध्रुव जुरेल को अब तक ODI Cricket में डेब्यु करने का मौका नहीं मिला है।

Test Cricket Caree:-

England tour of India 2023/24:-
ध्रुव जुरेल का विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन को देखकर होने वाले 25 Jan-07 March 2024 के बीच England के खिलाफ पांच टेस्ट मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल ने Rajkot में हुए 15-18 Feb 2024 के बीच 3rd Test match में अपना पहला डेब्यु Test match के 1 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से लगभग 104 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए थे।
ध्रुव जुरेल को इस Test सीरीज के 3 मैचों की 4 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से लगभग 354 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 180 रन बनाए थे। जिसमें 1 अर्धशतक लगाए थे।

Dhruv Jurel Biography In Hindi

India tour of Australia 2024/25:-
ध्रुव जुरेल को उसके बाद Australia में होने वाले 22 Nov 2024 se 4 Jan 2025 के बीच पांच टेस्ट मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल ने Perth में हुए 22-25 Nov 2024 के बीच 1st Test match के दो innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से लगभग 26 गेंदों में 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 12 रन बनाए थे।
ध्रुव जुरेल ने Australia में 2024/25 के टेस्ट सीरीज में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।
ध्रुव जुरेल ने अबतक(2024/25) के अपने Test Cricket Career में कुल 4 मैचों के 6 इनिंग में 53.15 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं जिसमे 14 चौके और 07 छक्के की मदद से 0 शतक और 01अर्धशतक भी शामिल हैं। और 4 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

T20i International Cricket Career:-

India tour of Zimbabwe 2024:-
ध्रुव जुरेल को Zimbabwe में होने वाले 06-14 July 2024 के बीच पांच T20i मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला। ध्रुव जुरेल ने Harare में 06 July 2024 को हुए 1st T20i match में अपना पहला International T20i डेब्यु किए थे। ध्रुव जुरेल ने अपने पहले डेब्यु मैच में अपने शानदार बल्लेबाजी से 14 गेंदों में 1 चौके मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।
भारतीय टीम ने इस सीज़न को 4-0 से जीत लिया था।

Dhruv Jurel Biography In Hindi

England tour of India 2024/25:-
ध्रुव जुरेल को उसके बाद 22 Jan-02 Feb 2025 के बीच होने वाले 5th T20i मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल ने Chennai में हुए 25 Jan 2025 को England के खिलाफ 2nd T20i match में 4 रन बनाये थे। India Team won by 2 wickets.
ध्रुव जुरेल  ने 02 मैचों की 02 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 09 गेंदों में 66.66 की स्ट्राइक रेट  से 06 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 02 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 शानदार जीत दर्ज हासिल किया।
ध्रुव जुरैल ने अब 2024/25 तक के अपने T20i Cricket Career में कुल 04 मैचों के 03 इनिंग में 52.17 की स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए हैं जिसमे 01 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 04 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

★ ध्रुव जुरेल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Dhruv Jurel International Debut):-

TEST Match- 15-18 Feb 2024 India vs England at Rajkot,
ODI Match- None,
T20I Match- 06 July 2024 Zimbabwe vs India at Harare,

★ ध्रुव जुरेल का घरेलू डेब्यू (Dhruv Jurel Domestic Debut):-

FC Match- 17-20 Feb 2022 UP vs Vidarbha at Sultanpur,
List A Match-14 July 2023 UAE A vs India A at Colombo (SSC),
T20s Match- 10 Jan 2021 Punjab vs UP at Alur (2),
IPL Match- 05 Apr 2023 Punjab XI Kings vs Rajasthan Royals at Guwahati,

➤ ध्रुव जुरेल के रिकॉर्ड्स (Dhruv Jurel Records List):-

ध्रुव जुरेल ने साल 2018 के त्रिकोणीय सीरीज में 21 गेंदो में सबसे तेज शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था।
ध्रुव जुरेल ने दिसंबर 2022 के प्रथम श्रेणी मैच में नागालैंड के खिलाफ 249 रन की पारी खेली थी।
ध्रुव जुरेल ने 2014 U-17 स्कूल नेशनल क्रिकेट टी20 चैंपियनशिप में 6 मैचों में चार शतक और दो अर्धशतक के साथ 600 रन बनाए थे।

➤ ध्रुव जुरेल के प्राप्त अवॉर्ड (Dhruv Jurel Awards):-

ध्रुव जुरेल ने अब तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला हैं।

ध्रुव जुरेल की नेटवर्थ (Dhruv Jurel Net Worth):-

ध्रुव जुरेल का बचपन में भले ही गरीबी में गुजरा हो, लेकिन आज वह अपने मेहनत के दम पे करोड़ों के मालिक हैं। ध्रुव जुरेल के पास लगभग 15 करोड़ रुपये है। वे लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष कमाई करते हैं। आईपीएल और घेरलू क्रिकेट के वेतन उनकी आय का मुख्य स्रोत हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से उन्हें 14Cr रुपये की फीस मिलती है। वह अपने परिवार के साथ मेरठ में एक सुंदर घर में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है।
कुल संपत्त– 15 करोड़ रुपये।
आईपीएल वेतन – 14Cr रुपये (2025)
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Dhruv Jurel in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।

Read More:-

हर्षित राणा का जीवन परिचय – Harshit Rana Biography In Hindi

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय – Jasprit Bumrah Biography in Hindi

समीर रिज़वी का जीवन परिचय – Sameer Rizvi Biography In Hindi

ऋषभ पंत का जीवन परिचय – Rishabh Pant Biography in Hindi

 

Leave a Comment