नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय – Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi

Table of Contents show

➤ नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध(Nitish Kumar Reddy Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी Nitish Kumar Reddy Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Nitish Kumar Reddy Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा |

Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर एक युवा भारतीय दांए हाथ के बल्लेबाज और दांए हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। नीतीश कुमार रेड्डी भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने विस्फोटक बल्लेबाजी खिलाड़ी है। जिन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से लोगों के दिल में अपने लिए जगह बनाया हैं। जो घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं

➤ नीतीश कुमार रेड्डी स्वयं और परिवार का परिचय (Nitish Kumar Reddy self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name) – नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy),
➸ निक नाम (Nick Name) – khurma ,
➸ जन्मदिन (Birthday) – 26 May 2003,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) – Visakhapatnam, Andhra Pradesh, India,
➸ उम्र (Age) – 21 साल (2024 तक),
➸ धर्म (Religion) – हिंदू,
➸ राशि (Zodiac) – शुक्र (Vesper)
➸ जाति (Cast) – ज्ञात नहीं,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender) – पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address) – Visakhapatnam, Andhra Pradesh, India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Golden Kids English High School,
,➸ कॉलेज (College) – 12th,
➸ शिक्षा (Education Qualification) – ज्ञात नहीं,
➸ भाषा (Language) – English, tamil, kanad
➸ पेशा (Occupation) – Allrounder (Indian Cricketer),
➸ Batting Style- Right-handed Bat,
➸ Bowling Style- Right Arm Fast Medium,
➸ Domestic/State Teams – Andhra Pradesh
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – ज्ञात नहीं,
➸ Coach/Menter – Watekar Kumar Swami & Krishna Rao,
➸ Position – Allrounder
➸ Jersey Number – ज्ञात नहीं
➸ Profession – Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Sunrisers Hyderabad,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Sunrisers Hyderabad,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Virat Kohli,

★ Family Introduction :-

➸ पिता का नाम (Father’s Name) – K. Mutyala Reddy,
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – Manasa Jyotsna,
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name) – No.
➸ बहन(Sister) Sharmila Reddy.
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus) – Unmarried,

Nitish Kumar Reddy of Physical personality :-

➸ आँखों का(Eye Color)- भूरा (brown )
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5ft 10 inch (178cm)
➸ वजन (Weight)- 60Kg
➸ छाती (Chest)- 36 inch,
➸ कमर (Waist)- 30 inch,
➸ Hips- 31inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 8(UK),

 

➤ नीतीश कुमार रेड्डी का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Nitish Kumar Reddy Family, Birthday & Education):-

नीतीश कुमार रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक मध्यवर्गीय परिवार में 26 मई 2003 को हुआ था। उनके पिता का नाम K. Mutyala Reddy है, जो हिंदुस्तान जिंक में पूर्व कर्मचारी थे। उनकी मां का नाम Manasa Jyotsna है, जो एक गृहिणी हैं। नितीश कुमार रेड्डी की एक बहन भी है, जिनका नाम Sharmila Reddy है। नीतीश कुमार रेड्डी ने पांच साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। नीतीश कुमार रेड्डी के पिता बचपन से ही उन्हें हर काम में सपोर्ट करते थे। नीतीश कुमार रेड्डी को बचपन  से ही क्रिकेट खेलने में मन लगता था। नीतीश कुमार रेड्डी को एक सफल क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ है। उनके पिता का उदयपुर राजस्थान में स्थानांतरित होने पर उन्होंने अपने बेटे का क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी नौकरी को छोड़ दिया था।
Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi
नीतीश कुमार रेड्डी को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उनका पूरा साथ दिया था। नीतीश कुमार रेड्डी का क्रिकेट में करियर बनाने के लिए VDCA Camps में दाखिला करवाया और वहां नीतीश कुमार रेड्डी ने Watekar Kumar Swami और Krishna Rao से अपनी पहली क्रिकेट की बेसिक शिक्षा प्राप्त किया। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पिता के नौकरी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिए। उन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से एक अच्छे आलराउंड क्रिकेटर बने। नीतीश कुमार रेड्डी के शुरूआती जीवन काल में बहुत संघर्षों से भरा था। लेकिन उनके पिता ने उनका विश्वास को कभी नहीं डगमगाने दिया था।

★ नीतीश कुमार रेड्डी की शिक्षा (Nitish Kumar Reddy Education):-

नीतीश कुमार रेड्डी को बचपन से ही पढ़ने में मन नहीं लगता था। उनको क्रिकेट के प्रति काफी दिलचस्बी था।
नीतीश कुमार रेड्डी ने कहां तक पढ़ाई की है। इसकी स्पष्ट जानकारी हमारे पास नहीं हैं। जानकारी होते ही हम आप सभी को जल्द ही अपडेट करेंगे।

➤ नीतीश कुमार रेड्डी का शुरुआती क्रिकेट करियर (Nitish Kumar Reddy Starting Cricket Career):

Under-14 Cricket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना क्रिकेट का बेसिक Watekar Kumar Swami और Krishna Rao से शिखा था।
नीतीश कुमार रेड्डी को साल 2015-16 में होने वाले South Zone Inter State Under-14 Tournament के लिए Andhra  के Under-14 Team से खेलने का मौका मिला।
Under-14 Cricket Career
नीतीश कुमार रेड्डी ने साल 6 Jan 2016 को Tamil Nadu Under-14 Team के खिलाफ आंध्र के लिए अपना Under-14 मैच में डेब्यू किए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू मैच में 163 गेंदों में 76 रन बनाए थे। इसके बाद नीतिश कुमार रेड्डी ने South Zone Inter State Under-14 Tournament के 2015-2016 सीजन में कुल चार मैच खेले और 38.00 की औसत से 152 रन बनाए थे।जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।

Under-16 Cricket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी का Under-14 team में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर उनको Andhra Under-16 team में नामांकित किए गए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी को होने वाले 2017-2018 में Vijay Merchant Trophy (South Zone) खेलने का मौका मिला। नीतीश कुमार रेड्डी ने दिसंबर 2017 को Tamil Nadu Under-16 team के खिलाफ Andhra के लिए अपना Under-16 मैच में डेब्यू किए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू मैच में 407 गेंदों में 301 रन बनाए और एक विकेट लिए थे। उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू सीज़न में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन से Vijay Merchant Trophy में नागालैंड के खिलाफ महज 336 गेंदों पर 441रन बनाए थे।
Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi
नीतीश कुमार रेड्डी ने Vijay Merchant Trophy 2017-18 के सीज़न में शानदार ऑलराउंडर के प्रदर्शन से चार शतक और दो अर्धशतक के साथ 176.41 की औसत से कुल 1237 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से 26 विकेट भी लिए, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी को Vijay Merchant Trophy 2017-18 सीज़न के लिए BCCI के द्वारा Under-16 में Best Cricketer ”Jagmohan Dalmia” पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे। नीतीश कुमार रेड्डी को Andhra Cricket Association के पहले खिलाड़ी बने जिनको BCCI द्वारा Award मिला था।

Under-19 Cricket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी का Andhra U-14 और Andhra U-16 team में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर उनको Andhra Under-19 team में नामांकित किए गए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी को होने वाले 2018-19 में Vinoo Mankad Trophy के Inter-State Tournament में Andhra Under-19 team के लिए खेलने का मौका मिला।
नीतीश कुमार रेड्डी ने Vinoo Mankad Trophy के 2018-19 में कुल 10 मैचों में 351 रन बनाए और 12 विकेट लिए थे।

India Under-19 Cricket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी का Andhra U-14, Andhran U-16 और Andhra U-19 team में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर उनको India Under-19 team में नामांकित किए गए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने नवंबर 2018 को होने वाले 2018-19 के Under-19 Challenger Trophy के लिए India Under-19 Green Team में खेलने का मौका मिला था। नीतीश कुमार रेड्डी ने Under-19 Challenger Trophy के फाइनल में अपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन से India Under-19 Blue Team के खिलाफ 19 रन बनाए और 3.57 की इकॉनमी से तीन विकेट लेकर अपने टीम को Under-19 Challenger Trophy में जीत दिलाई थी।
उसके बाद नितीश कुमार रेड्डी को साल 2019-20 के Under-19 Challenger Trophy के लिए India Under-19 A team में खेलने का मौका मिला। नितीश कुमार रेड्डी ने 13 Nov 2019 को Challenger Trophy Group Stage Matches में Nepal A under-19 team के खिलाफ 30 रन बनाए और दो विकेट भी लिए थे। और वह Under-19 Challenger Trophy में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।

➤ नीतीश कुमार रेड्डी का घरेलू क्रिकेट करियर (Nitish Kumar Reddy Domestic cricket Career):-

First-class Cricket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी का Andhra U-14, Andhran U-16 और India U-19 team में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर उनको Andhra Pradesh के घरेलू Team में नामांकित किया गया।
नीतीश कुमार रेड्डी ने 27 Jan 2020 को होने वाले 2019 20 के Ranji Trophy में केरल के खिलाफ अपने घरेलू टीम से First-Class Cricket में डेब्यू किए थे।

 Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू मैच में 60 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। और Ranji Trophy सीज़न के दूसरे मैच में पोन्नम राहुल को आउट करके अपना पहला Ranji Trophy सीज़न में विकेट भी लिए थे।
उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी को साल 2022-23 के Ranji Trophy में खेलने का मौका मिला। उन्होंने 2022-23 के Ranji Trophy सीज़न में कुल आठ मैचों में 11.42 की औसत से 160 रन बनाए और 26.12 की औसत से 25 विकेट लिए थे। और नीतीश कुमार रेड्डी ने ranji trophy में Andhra Pradesh घरेलू cricket Team के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक के अपने First-Class Cricket Career में कुल 25 मैचों के 43 इनिंग में 58.18 की स्ट्राइक रेट से 942 रन बनाए हैं जिसमे 110 चौके और 22 छक्के की मदद से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 25 मैचों के 46 इनिंग के लगभग 476 ओवर में 1569 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 58 विकेट लिए हैं।

List A Cricket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी का First-class Cricket में शानदार ऑलराउंडर के प्रदर्शन को देखकर उनको List A Cricket Team में नामांकित किया गया।
 Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi
नीतीश कुमार रेड्डी ने 20 Feb 2021 को होने वाले 2021-22 के Vijay Hazare Trophy में Vidarbhak के खिलाफ अपने घरेलू टीम से List A Cricket में डेब्यू किए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले डेब्यु मैच में शानदार बल्लेबाजी से महज 58 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक के अपने List A Cricket Career में कुल 22 मैचों के 15 इनिंग में 95.27 की स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए हैं जिसमे 25 चौके और 21 छक्के की मदद से 0 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 22 मैचों के 20 इनिंग के लगभग 101 ओवर में 589 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 14 विकेट लिए हैं।

T-20s Cricket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी का First-class और List A Cricket में शानदार ऑलराउंडर के प्रदर्शन को देखकर उनको T-20s Cricket Team में नामांकित किया गया।
 Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi
नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 Nov 2021 को होने वाले 2021-22 के Syed Mushtaq Ali Trophy में J&K के खिलाफ अपने घरेलू टीम से T-20s Cricket में डेब्यू किए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू सीजन में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेवल एक ओवर ही गेंदबाज़ी किए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक(2024) के T-20s Cricket Career में कुल 23 मैचों के 18 इनिंग में 135.47 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं जिसमे 25 चौके और 32 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 23 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 29 ओवर में 306 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 6 विकेट लिए हैं।

➤ नीतीश कुमार रेड्डी का आईपीएल करियर (Nitish Kumar Reddy IPL Career):-

Sunrisers Hyderabad(2023-Now):-

नीतीश कुमार रेड्डी का Andhra Pradesh के घरेलू Team में शानदार ऑलराउंडर के प्रदर्शन को देखकर उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला।
नीतीश कुमार रेड्डी को साल दिसंबर 2022 में आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी होने वाले आगामी आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया था।

Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी ने 18 May 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किए थे। लेकिन उनको आईपीएल डेब्यू सीज़न में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। और दो ओवर गेंदबाजी किए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने उसी आईपीएल सीज़न के एक मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोहित शर्मा का बेहतरीन फील्डिंग से एक कैच लिए थे। और उस कैच के लिए उन्हें Herbalife Active Catch of the Match award से नवाजे गए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 2 मैचों के 0 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 2 मैचों के 2 इनिंग के 5 ओवर में 54 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2024:-

नीतीश कुमारा रेड्डी को फिर से 2024 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीद कर अपने टीम में रिटेन शामिल किया।
नीतीश कुमारा रेड्डी ने 02 May 2024 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 42 गेंदों में नाबाद 76 रन की तूफानी बल्लेबाजी का पारी खेली थी। उसके बाद दूसरे मैच में Kings XI Punjab के खिलाफ 37 गेंदों में 64 रन बनाए और जिसमें 5 छक्के शामिल थे।

Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2024 सीज़न में Emerging Player of the Season का पुरस्कार मिला था।
नीतीश कुमारा रेड्डी ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 13 मैचों के 11 इनिंग में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं, जिसमे 15 चौके और 21 छक्के की मदद से 0 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 7 इनिंग के लगभग 13 ओवर में 153 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2025:-

नितीश कुमार रेड्डी को साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया। update soon after IPL Seasons 2025
 नीतीश कुमार रेड्डी ने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 15 मैचों के 11 इनिंग में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं जिसमे 15 चौके और 21 छक्के की मदद से 0 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 9 इनिंग के लगभग 18 ओवर में 207 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।

➤ नीतीश कुमार रेड्डी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Nitish Kumar Reddy International Cricket Career):-

T-20 International Cricket Career:- 

नितीश कुमार रेड्डी का घरेलु और आईपीएल क्रिकेट में शानदार आलराउंड क्र प्रदर्शन से उन्हें India T-20 International Cricket टीम में नामांकित किया।
Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi
नितीश कुमार रेड्डी ने 06 Oct 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ India T-20 International Cricket मैच में डेब्यू किया। नितीश कुमार रेड्डी ने अपने T-20i डेब्यू सीजन के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में महज 34 गेंदों में 217.65 की स्ट्राइक रेट से 74 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेले जिसमे अपने शानदार बल्लेबाजी से 4 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे। और साथ ही शानदार गेंदबाजी से 2 अहम विकेट चटकाए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं और उनको ‘Player of the Match’ का अवार्ड मिला । उनसे पहले यह खास कारनामा T-20i के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम दर्ज की थी।
नितीश कुमार रेड्डी ने अपने आज (2024) तक के अपने T-20 International Cricket Career में कुल 3 मैचों के 3 इनिंग में 127.27 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 3 मैचों के 3 इनिंग के लगभग 4 ओवर में 71 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।

Test Cricket Career:- 

नितीश कुमार रेड्डी का घरेलु,आईपीएल और T-20i क्रिकेट में शानदार आलराउंड प्रदर्शन से उन्हें Australia दौरे पर तीन टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नामांकित किया गया।
Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi
नितीश कुमार रेड्डी ने 22 Nov 2024 Australia के खिलाफ अपना पहला टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किये।
अपडेट सून आफ्टर टेस्ट मैच

ODI Crecket Career:-

नीतीश कुमार रेड्डी ने अबतक ODI Crecket में खेलने का मौका नहीं मिला हैं।

★ नीतीश कुमार रेड्डी का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Nitish Kumar Reddy International Debut):-

TEST Match- 22-25 Nov 2024 Australia vs India at Perth,
ODI Match- No,
T20I Match- 06 Oct 2024 India vs Bangladesh at Gwalior,

★ नीतीश कुमार रेड्डी का घरेलू डेब्यू (Nitish Kumar Reddy Domestic Debut):-

FC Match- 27-29 Jan 2020  Kerala vs Andhra at Ongole,
LIST A Match- 20 Feb 2021Vidarbha vs Andhra at Indore,
T20s Match- 04 Nov 2021 Andhra vs J&K at Vadodara,
IPL Match- 18 may 2023 Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad at Bangalore,

 

➤ नितीश कुमार रेड्डी के रिकॉर्ड्स (Nitish Kumar Reddy Records List):-

नितीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

➤ नितीश कुमार रेड्डी को प्राप्त अवॉर्ड (Nitish Kumar Reddy Awards):-

Jagmohan Dalmia Award:- Vijay Merchant Trophy 2017-18
Herbalife Active Catch of the Match:- IPL 2023
Emerging Player of the Season:- IPL 2024
Player of the Match:- T-20i 2024

➤ नितीश कुमार रेड्डी का नेटवर्थ (Nitish Kumar Reddy Net Worth):-

नीतीश कुमार रेड्डी के पास लगभग 8-15 करोड़ के बीच कुल संपत्ति है | नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2023 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था और आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में 6 करोड़ रुपये कीमत पर रिटेन किया। इसके अलावा वे घरेलू क्रिकेट खेल कर भी अच्छी खासी कमाई करते है।
कुल संपत्ति- 8 -15 करोड़ रुपये।
आईपीएल सैलरी- 6 करोड़ रुपये।

➤ निष्कर्ष:-

आज के हमारे लेख में हमने आपको Nitish Kumar Reddy Biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा। 

Read More:-

रवि बिश्नोई का जीवन परिचय – Ravi Bishnoi Biography In Hindi

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय – Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय – Arshdeep Singh Biography In Hindi

यश ठाकुर का जीवन परिचय – Yash Thakur Biography in Hindi

आयुष बडोनी का जीवन परिचय – Ayush Badoni Biography in Hindi

Leave a Comment