➤ मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध(Mohammed Siraj Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज Mohammed Siraj Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Mohammed Siraj Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।
मोहम्मद सिराज एक भारतीय दाएं हाथ से तेज गेंदबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। जो घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते थे। लेकिन आईपीएल सीजन 2025 से गुजरात टाइटंस की टीम से खेलेंगे। मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास के एक मैच में दो मेडन ओवर डालने वाले एकमात्र गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया हैं। मोहम्मद सिराज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है और वह अपने घातक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान समय में वह भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं।
➤ मोहम्मद सिराज स्वयं और परिवार का परिचय (Mohammed Siraj self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name)- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj),
➸ निक नाम (Nick Name)- Miyaan
➸ जन्मदिन (Birthday) – 13 March 1994,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) – Hyderabad, Telangana (India),
➸ उम्र (Age) – 29 years (2024 तक),
➸ धर्म (Religion) – Hindu,
➸राशि (Zodiac) – कुंभ (Aquarius),
➸ जाति (Cast) – ज्ञात नहीं,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender) – पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address) – Hyderabad, Telangana (India),
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Shafa Junior College
,➸ कॉलेज (College) – 12th,
➸ शिक्षा (Education Qualification) – ज्ञात नहीं,
➸ भाषा (Language) – Hindi, Telgu,
➸ पेशा (Occupation) – Bowler (Indian Cricketer)
➸ Batting Style – Right-handed Bat,
➸ Bowling Style – right hand fast,
➸ Domestic/State Teams – Hyderabad,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – ज्ञात नहीं,
➸ Coach/Menter – ज्ञात नहीं,
➸ Position – Bowler,
➸ Jersey Number – ज्ञात नहीं,
➸ Profession – Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team) – Sunrisers Hyderabad
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team) – Royal Challengers Bangalore
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) –
★ Family Introduction :-
➸ पिता का नाम (Father’s Name) – Mohammed Gaus,
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – Shabana Begum
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name) – Mohammed Ismail
➸ बहन(Sister) – No
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus) – Unmarried,
★ Mohammed Siraj of Physical personality :-
➸ आँखों का(Eye Color) – काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black)
➸ लम्बाई (Height) – 5ft 10 inch,
➸ वजन (Weight) – 65 Kg,
➸ छाती (Chest) – 36 inch,
➸ कमर (Waist) – 30 inch,
➸ Hips – 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps) – 10 inch,
➸ जूता (Shoe Size) – 8 (UK),
➤ मोहम्मद सिराज का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Mohammed Siraj Family, Birthday & Education):-
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जन्म तेलंगाना के हैदराबाद में 13 मार्च 1994 को एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था।उनके पिता Mohammed Ghaus एक ऑटो रिक्शा चालक हैं और उनकी मां शबाना बेगम एक गृहिणी हैं। उनके एक बड़े भाई मोहम्मद इस्माइल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मोहम्मद सिराज के घर में आर्थिक तंगी के कारण उनका बचपन काफी संघर्ष और कठिनाइयों से भरा था। मोहम्मद सिराज के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। लेकिन उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। जिसे मोहम्मद सिराज ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
★ मोहम्मद सिराज की शिक्षा (Mohammed Siraj Education):-
मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। मोहम्मद सिराज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल Safa Junior College Nampally, Hyderabad से पूरी की थी। उन्होंने केवल 12th तक पढ़ाई की है। परिवार की आर्थिक तंगी के कारण मोहम्मद सिराज अपने आगे की शिक्षा नहीं कर पाए थे। मोहम्मद सिराज ने पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट के प्रति जुनून रखा।
➤ मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Mohammed Siraj Starting cricket career):-
मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में मन लगता था। उन्होंने महज 6 साल की उम्र में ही गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। वह पहले टेनिस बॉल से गली क्रिकेट खेला करते थे। मोहम्मद सिराज का पारिवारिक परिस्थिति अच्छा नहीं होने के कारण उन्होंने ने कोई क्रिकेट अकादमी में नहीं गए और न ही उनका कोई कोच था। उसके बाद मोहम्मद सिराज को साल 2015 उनके दोस्त ने उन्हें चारमीनार क्रिकेट क्लब में नेट्स पर बुलाया और अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किए थे। मोहम्मद सिराज ने पहली बार लेदर बॉल से खेला और एक मैच में पांच विकेट लिए थे। उसके बाद मोहम्मद सिराज को हैदराबाद की Under-23 टीम में संभावित खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था।
➤ मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट करियर (Mohammed Siraj Domestic cricket Career):-
First-class Cricket Career:-
मोहम्मद सिराज ने साल 2015 में घरेलू क्रिकेट करियर Hyderabad टीम से शुरुआत की थी। मोहम्मद सिराज को साल 2015-16 में होने वाले Ranji Trophy के लिए First Class टीम में नामांकित किए गए।
मोहम्मद सिराज ने 15 Nov 2015 को Services के खिलाफ First Class मैच में Hyderabad टीम से अपना पहला डेब्यु किए थे। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 26 ओवर में 78 देकर एक भी विकेट नहीं लिए थे जिसमें 8 ओवर मेडन भी निकाले थे।
उसके बाद मोहम्मद सिराज को 2016-17 के Ranji Trophy में खेलने का मौका मिला। मोहम्मद सिराज ने 2016-17 के Ranji Trophy में Hyderabad के टीम को Quarter Final तक पहुंचाकर अपना नाम बनाया। इस साल के सीज़न में केवल 9 मैचों में 18.92 की औसत से अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 41 विकेट लिए और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए थे।
उसके बाद मोहम्मद सिराज को 2017-18 के Ranji Trophy में खेलने का मौका मिला। लेकिन एक ही मैच खेल पाए थे।
मोहम्मद सिराज ने अब तक के First-class Cricket Career में कुल 73 मैचों के 94 इनिंग में 49.36 की स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए हैं जिसमे 57 चौके और 12 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 73 मैचों के 132 इनिंग के लगभग 1975 ओवर में 6343 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 249 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद सिराज का अच्छे प्रदर्शन को देखकर होने वाले जुलाई 2017 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया।
List A Cricket Career:-
मोहम्मद सिराज ने 17 Dec 2015 को Tamil Nadu खिलाफ List A मैच में अपने घरेलु टीम से डेब्यु किए थे।
मोहम्मद सिराज ने अब तक के List A Cricket Career में कुल 89 मैचों के 45 इनिंग में 63.90 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए हैं जिसमे 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 89 मैचों के 88 इनिंग के लगभग 676 ओवर में 3524 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 152 विकेट लिए हैं।
T20s Cricket Career:-
मोहम्मद सिराज का First-class & List A Cricket में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर होने वाले 2015-16 में Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए T20s Cricket team में नामांकित किया गया।
मोहम्मद सिराज ने 02 Jan 2016 को Bengal के खिलाफ Syed Mushtaq Ali Trophy में अपने घरेलु टीम से T20s Match में डेब्यु किया। मोहम्मद सिराज ने अपने डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी से 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
मोहम्मद सिराज ने अब तक के T-20s Cricket Career में कुल 141 मैचों के 37 इनिंग में 87.42 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं जिसमे 14 चौके और 4 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 141 मैचों के 140 इनिंग के लगभग 502 ओवर में 4126 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 160 विकेट लिए हैं।
India A Team:-
मोहम्मद सिराज का शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर अक्टूबर 2018 में होने वाले 2018-19 में Deodhar Trophy के लिए India A Team से खेलने का मौका मिला।
उसके बाद मोहम्मद सिराज ने अक्टूबर 2019 को होने वाले 2019-20 में Deodhar Trophy के लिए India B Team से खेलने का मौका मिला।
➤ मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर (Mohammed Siraj IPL Career):-
Sunrisers Hyderabad (2017):-
मोहम्मद सिराज का घरेलू मैच में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से को देखकर 2017 में IPLखेलने का मौका मिला।
मोहम्मद सिराज को साल 2017 में होने वाले IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था।
मोहम्मद सिराज ने अपने IPL डेब्यु सीज़न में 6 मैचों में 21.2 की औसत से 10 विकेट लिए थे। जिसमें शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2017 में कुल 6 मैचों के 0 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 6 मैचों के 6 इनिंग के लगभग 23 ओवर में 212 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट लिए हैं।
Royal Challengers Bangalore (2018-24):-
मोहम्मद सिराज को होने वाले 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2018 में कुल 11 मैचों के 4 इनिंग में 113.63 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं जिसमे 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 11 मैचों के 6 इनिंग के लगभग 41 ओवर में 367 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 11 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2019:-
मोहम्मद सिराज को फिर से होने वाले 2019 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2019 में कुल 9 मैचों के 4 इनिंग में 28.57 की स्ट्राइक रेट से 4 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 9 मैचों के 9 इनिंग के लगभग 28 ओवर में 269 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 7 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2020:-
मोहम्मद सिराज को फिर से होने वाले 2020 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
मोहम्मद सिराज ने 2020 के ipl सीज़न के एक मैच में KKR के खिलाफ चार ओवर में तीन विकेट लेकर KKR की टीम को 84 रन पर ऑल आउट कर दिए थे।
मोहम्मद सिराज ने शानदार तेज़ गेंदबाजी से अपने पहले तीन ओवर में दो मेडन ओवर फेंके थे। मोहम्मद सिराज ने लगातार दो मेडन ओवर फेंककर इतिहास रच दिये थे और ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले और इकलौते गेंदबाज बन गए।
मोहम्मद सिराज को Man of the Match का award भी मिला।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2020 में कुल 9 मैचों के 3 इनिंग में 121.42 की स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए हैं जिसमे 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 9 मैचों के 9 इनिंग के लगभग 27 ओवर में 236 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 11 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2021:-
मोहम्मद सिराज को फिर से होने वाले 2021 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2021 में कुल 15 मैचों के 4 इनिंग में 76.92 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 15 इनिंग के लगभग 52 ओवर में 353 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 11 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2022:-
मोहम्मद सिराज को फिर से होने वाले 2022 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
मोहम्मद सिराज ने IPL सीज़न 2022 में सबसे ख़राब गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किए थे। उन्होंने IPL सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 15 मैचों के 5 इनिंग में 90.90 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 15 इनिंग के लगभग 51 ओवर में 514 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 9 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2023:-
मोहम्मद सिराज को फिर से होने वाले 2023 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
मोहम्मद सिराज ने 2023 के आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने ने राशिद खान का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 15 मैचों के 5 इनिंग में 90.90 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 15 इनिंग के लगभग 51 ओवर में 514 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 9 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2024:-
मोहम्मद सिराज को फिर से होने वाले 2024 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 14 मैचों के 3 इनिंग में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 54 ओवर में 496 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 15 विकेट लिए हैं।
Gujarat Titans 2025:-
मोहम्मद सिराज ने साल 2025 के आईपीएल सीज़न से गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे।
मोहम्मद सिराज को 2025 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
(Update soon after IPL Seasons 2025)
मोहम्मद सिराज ने अपने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 93 मैचों के 25 इनिंग में 91.59 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए हैं जिसमे 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 93 मैचों के 93 इनिंग के 326 ओवर में 2822 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 93 विकेट लिए हैं।
➤ मोहम्मद सिराज का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Siraj International Cricket Career):-
T-20 International Cricket Career:-
मोहम्मद सिराज का घरेलू और आईपीएल में बेहतरीन तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने होने वाले 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20i सीरीज के लिए भारतीय टीम में नामांकित किया गया।
मोहम्मद सिराज ने 4 Nov 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला T-20i मैच में डेब्यु किए थे। मोहम्मद सिराज ने अपने डेब्यु मैच में शानदार गेंदबाजी से चार ओवरों में 53 रन देकर 1 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड के Captain Kane Williamson के रूप में अपना पहला T-20i विकेट लिए थे।
ICC Men’s T20i World Cup 2024:-
मोहम्मद सिराज को उसके बाद साल 2024 में होने वाले ICC Men’s T20i World Cup में नामांकित किया गया।
मोहम्मद सिराज को ICC Men’s T20i World Cup में होने वाले Iraland के खिलाफ मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए थे। मोहम्मद सिराज ने इस मैच के एक ओवर में शानदार थ्रो के चलते Gareth Delaney को आउट किए थे।
उसके बाद मोहम्मद सिराज ने USA के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 4 ओवर में 25 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। लेकिन उस मैच के दौरान बाउंड्री पर शानदार फील्डिंग करते हुए उन्होंने अमेरिका के बल्लेबाज नीतीश कुमार का गजब का कैच पकड़े थे।
मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद ICC Men’s T20i World Cup में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला था।
मोहम्मद सिराज ने अबतक(2024) के T20i Cricket Career में कुल 16 मैचों के 4 इनिंग में 87.50 की स्ट्राइक रेट से 14 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 16 मैचों के 16 इनिंग के लगभग 58 ओवर में 452 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 14 विकेट लिए हैं।
ODI International Cricket Career:-
मोहम्मद सिराज का घरेलू , आईपीएल और T20i मैच में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर ODI मैच में खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद सिराज ने 15 Jan 2019 को होने वाले Adelaide Oval Stadium में Australia के खिलाफ अपना पहला ODI मैच में डेब्यु किए थे। मोहम्मद सिराज ने अपने डेब्यु सीज़न में काफी महंगे साबित हुए और कोई विकेट भी नहीं लिए थे। मोहम्मद सिराज ने साल 2019 के ODI मैच में इंडिया टीम के लिए 29 मैचों अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 53 विकेट लिए थे।
मोहम्मद सिराज ने साल 2019 के ODI सीरीज के एक मैच में 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
उसके बाद मोहम्मद सिराज को फरवरी 2022 में होने वाले घरेलू वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद सिराज ने साल 2022 के ODI मैच में टीम इंडिया के लिए 14 मैचों अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 23 विकेट लिए थे। और साल 2022 में भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
ICC Asia Cup 2023:-
मोहम्मद सिराज को उसके बाद होने वाले Sri Lanka में ICC Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। मोहम्मद सिराज ने Asia Cup के Final मैच में Sri Lanka ke खिलाफ शानदार तेज़ गेंदबाजी की प्रदर्शन से एक ओवर में 4 विकेट लिए और एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
मोहम्मद सिराज ने फाइनल match में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस दौरान एक मेडन ओवर भी फेंके थे।
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल मैच में चामिंडा वास के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
मोहम्मद सिराज ICC Asia Cup 2023 के final में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन के लिए Player of the Match का award मिला था।
Asia Cup 2023 के IND vs SL के Final मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर Asia Cup का खिताब अपने नाम किया।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजो ने पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। India Team ने 8वीं बार Asia Cup का खिताब जीतकर अपने नाम किया।
मोहम्मद सिराज ने अबतक(2024) के ODI International Cricket Career में कुल 44 मैचों के 17 इनिंग में 42.63 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं जिसमे 3 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 44 मैचों के 43 इनिंग के लगभग 329 ओवर में 1707 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 71 विकेट लिए हैं।
Test Cricket Career:-
Test Seasons 2024:-
UPDATE After Test Match
➤ मोहम्मद सिराज के रिकॉर्ड्स (Mohammed Siraj Records List):-
मोहम्मद सिराज ने 2016-17 के Ranji Trophy सीज़न में तीसरे सबसे ज़्यादा 41 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए थे।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीज़न 2020 में लगातार दो मेडन ओवर फेंककर आईपीएल इतिहास के पहले और इकलौते गेंदबाज बन गए।
मोहम्मद सिराज ने ICC Asia Cup 2023 के एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
➤ मोहम्मद सिराज को प्राप्त अवॉर्ड (Mohammed Siraj Awards):-
Man of the Match:- IPL 2020
Player of the Match:- ICC Asia Cup 2023
★ मोहम्मद सिराज का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Mohammed Siraj International Debut):-
TEST Match- 26-29 Dec 2020 Australia vs India at Melbourne,
ODI Match- 15 Jan 2019 Australia vs India at Adelaide,
T20I Match- 04 Nov 2017 India vs New Zealand at Rajkot,
★ मोहम्मद सिराज का घरेलू डेब्यू (Mohammed Siraj Domestic Debut):-
FC Match- 15-18 Nov 2015 Services vs Hyderabad at Delhi,
LIST A Match- 17 Dec 2015 Hyderabad vs Tamil Nadu at Hyderabad,
T20s Match- 02 Jan 2016 Bengal vs Hyderabad at Nagpur,
IPL Match-
➤ मोहम्मद सिराज का नेटवर्थ (Mohammed Siraj Net Worth):-
मोहम्मद सिराज का बचपन भले ही आर्थिक तंगी में गुजरा हो, लेकिन आज वह करोड़ो के मालिक हैं। मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति 2024 के अनुसार लगभग 50 करोड़ रुपये है। उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल और विज्ञापन है। मोहम्मद सिराज को BCCI Central Contract में ग्रेड बी खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त है। जिससे उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। जबकि प्रति टी20आई मैचों के लिए उन्हें 3 लाख रुपये, वनडे मैचों के लिए 6 लाख रुपये और टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। मोहम्मद सिराज को आईपीएल ऑक्शन 2025 के मेगा नीलामी में Gujarat Titans ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया। मोहम्मद सिराज ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। मोहम्मद सिराज के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स के फिल्म नगर में एक डिजाइनर घर है।
कुल सम्पत्ति (Net worth)- 50 करोड़ रुपये।
BCCI Contract Salary- 3 करोड़ रुपये।
Test match fees- 15 लाख रुपये।
ODI match fees- 6 लाख रुपये।
T20 match fees- 3 लाख रुपये।
IPL match fees- 8 करोड़ रुपये।
मोहम्मद सिराज ब्रांड एंडोर्समेंट (Mohammed Siraj Brand Endorsement):-
MyCircle11,
Be O Man,
CoinSwitchKuber,
Crash on the Run,
MyFitness,
मोहम्मद सिराज कार कलेक्शन (Mohammed Siraj Car Collection):-
मोहम्मद सिराज के पास एक छोटा मगर लग्जरी कारों का कलेक्शन है। मोहम्मद सिराज के कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, एक बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़, एक रेंज रोवर वोग, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक महिंद्रा थार शामिल हैं।
Mercedes-Benz S-Class- 1.80 करोड़ रुपये।
BMW 5-Series- 68.90 लाख रुपये।
Range Rover Vogue- 1.90 करोड़ रुपये।
Toyota Fortuner- 33.43 लाख रुपये।
Mahindra Thar- 10.98 लाख रुपये।
FAQs:-
Q. मोहम्मद सिराज का जन्म कब हुआ?
A. मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हुआ था।
Q. मोहम्मद सिराज कहां के रहने वाले हैं?
A. मोहम्मद सिराज हैदराबाद तेलंगना के रहने वाले हैं।
Q. मोहम्मद सिराज के पिता का क्या नाम हैं ?
A. मोहम्मद सिराज के पिता का नाम Mohammed Gaus हैं।
Q. मोहम्मद सिराज की पत्नी कौन है?
A. मोहम्मद सिराज की पत्नी का कोई नहीं है क्योंकि वह अविवाहित हैं।
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Mohammed Siraj Biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।
Read More:-
नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय – Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi
रवि बिश्नोई का जीवन परिचय – Ravi Bishnoi Biography In Hindi
वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय – Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi