Table of Contents
show
➤ रवि बिश्नोई का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर & सम्बन्ध। (Ravi Bishnoi Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी Ravi Bishnoi Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।आज इस Article में हम आपको Ravi Bishnoi के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।
रवि बिश्नोई एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय दाएं हाथ से लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिकेटर हैं। रवि बिश्नोई एक आलराउंड क्रिकेटर है। वह घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं।
➤ रवि बिश्नोईका स्वयं और परिवार का परिचय ( Ravi Bishnoi self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name) – रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi),
➸ निक नाम (Nick Name) – Ravi ,
➸ जन्मदिन (Birthday) – 5 Sep 2000,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) – Birami Jodhpur Rajasthan,
➸ उम्र (Age) – 24 साल (2024 तक),
➸ धर्म (Religion) – हिंदू,
➸ राशि (Zodiac) – कन्या (Virgo),
➸ जाति (Cast) – विश्नोई,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender) – पुरुष(Male),
➸ घर (Home Address)- Birami Jodhpur Rajasthan,
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Mahavir Public School Jodhpu Rajasthan
,➸ कॉलेज (College) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ शिक्षा (Education Qualification) – 12th
➸ भाषा (Language) – English, Hindi,
➸ पेशा (Occupation) – Indian bowler (Indian Cricketer),
➸ Domestic/State Teams – Rajasthan,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – No,
➸ Coach/Menter – Pradhyot Singh,
➸ Position – Right arm leg break bowler.
➸ Jersey Number – 56 IPL,
➸ Profession – Indian Cricketer (Right-arm leg-break googly bowler),
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Punjab Kings,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Lucknow Super Giants,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Virat Kohli, Rohit Sharma, and Ravindra Jadeja,
★ Family Introduction :-
➸ पिता का नाम (Father’s Name) – Mangilal Bishnoi,
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – Sohni Devi (House Wife),
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name) – Ashok Bishnoi,
➸ बहन(Sister) – Anita Bishnoi and Rinku Bishnoi,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus) – अविवाहित (Unmarried),
★ Ravi Bishnoi of Physical personality :-
➸ आँखों का(Eye Color) – काला (Black),
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black),
➸ लम्बाई (Height) – 5 ft 7inch,
➸ वजन (Weight) – 68 kg
➸ छाती (Chest) – 36 inch,
➸ कमर (Waist) – 30 inch,
➸ Hips – 31inch,
➸ बिसेप्स (Biceps) – 11 inch,
➸ जूता (Shoe Size) – 8(UK)
➤ रवि बिश्नोईका का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Ravi Bishnoi Family, Birthday & Education):-
रवि बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के बिरामी नामक गांव के एक मध्यम वर्गीय परिवार में 5 सितम्बर 2000 को हुआ था। रवि बिश्नोई के पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई एक सहकारी हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है। उनकी मां का नाम शिवरी बिश्नोई है जो एक गृहणी हैं। रवि बिश्नोई के परिवार में उनके बड़े भाई और दो बहनें भी है। उनके बड़े भाई का नाम अशोक बिश्नोई हैं। उनकी बहन का नाम अनीता बिश्नोई और रिंकू बिश्नोई हैं। रवि बिश्नोई भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।
★ रवि बिश्नोई की शिक्षा (Ravi Bishnoi Education):-
रवि बिश्नोई को बचपन से क्रिकेट खेलने में मन लगता था। उनको पढ़ने-लिखने से ज्यादा क्रिकेट खेलने में दिलचस्बी लगती थी। रवि बिश्नोई ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल से जैसे-तैसे कर के 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर पाई। जब वे स्कूल से घर आते ही क्रिकेट खेलने निकल जाते थे। रवि बिश्नोई ने कभी बारिश धुप या मौसम को नही देखा बस दिन-रात क्रिकेट क्रिकेट ही किया करते और खेलते रहते थे। उसके बाद उन्होंने 2013 में अपना दाखिला जोधपुर के Spartans Cricket Academy में करवाया। रवि बिश्नोई ने वहाँ पर कोच प्रद्योत सिंह के मार्गदर्शन में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया।
➤ रवि बिश्नोई का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Ravi Bishnoi Starting cricket career):-
रवि बिश्नोई को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत रूचि था। रवि बिश्नोई बचपन में जब स्कूल से आते थे तो अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेला करते थे। उसके बाद उन्होंने 2013 में अपना दाखिला जोधपुर के Spartans Cricket Academy में करवाया। रवि बिश्नोई ने वहाँ पर कोच प्रद्योत सिंह के मार्गदर्शन में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया। रवि बिश्नोई ने घर से करीब 20 किमी दूर अपनी साइकिल से Cricket Academy जाया करते थे। रवि बिश्नोई ने शुरुआत में मध्यम-तेज गेंदबाजी करते थे। लेकिन पने कोच प्रद्योत सिंह की सलाह पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दी और जल्द ही अपने कठिन परिश्रम से स्पिन गेंदबाजी सीख लिया।
रवि बिश्नोई के शानदार स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन को देख कर उनको State Level Under-16 Team में खेलने का मौका मिला। लेकिन उन्हें Under-16 के किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
रवि बिश्नोई को उसके बाद साल 2018 में होने वाले राज्य संघ द्वारा आयोजित 5 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 15 विकेट लिए थे। और रवि बिश्नोई ने National Board के द्व्रारा आयोजित टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लिए और एक शानदार पारी खेल कर भी शतक बनाया था। लेकिन उनके शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन के बाद भी Under-19 टीम के लिए नहीं चुने गए थे।
➤ रवि बिश्नोई का घरेलू क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi Domestic cricket Career):-
T-20s Cricket Career:-
रवि बिश्नोई को साल फरवरी 2018 को होने वाले 2018-19 के Syed Mushtaq Ali Trophy में अपने घरेलु टीम राजस्थान के लिए तमिलनाडु के खिलाफ T-20s मैच में अपना डेब्यू किया था। रवि बिश्नोई अपने डेब्यू मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से 4 मैचों में 4 विकेट लिए थे।
रवि बिश्नोई को फिर से साल 2019-20 के होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy केवल दो मैच खेलने का मौका मिला और दो विकेट लिए थे।
रवि बिश्नोई ने अब तक के T-20s Cricket Career में कुल 143 मैचों के 35 इनिंग में 85.62 की स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए हैं जिसमे 13 चौके और3 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 143 मैचों के 142 इनिंग के लगभग 534 ओवर में 3871 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 171 विकेट लिए हैं।
List A Cricket Career:-
रवि बिश्नोई का Syed Mushtaq Ali Trophy में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन को देख कर उनको List A Cricket में खेलने का मौका मिला। रवि बिश्नोई ने साल सितंबर 2019 में होने वाले Vijay Hazare Trophy में अपने घरेलु टीम राजस्थान के लिए J&K के खिलाफ List A Cricke में अपना डेब्यू किया था।
रवि बिश्नोई ने अब तक के List A Cricket Career में कुल 25 मैचों के 17 इनिंग में 92.85 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं जिसमे 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 25 मैचों के 25 इनिंग के लगभग 223 ओवर में 1215 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 36 विकेट लिए हैं।
India-A Team Cricket Career:-
रवि बिश्नोई का Syed Mushtaq Ali Trophy और Vijay Hazare Trophy में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से उनको साल अक्टूबर 2019 में India-A Team से Deodhar Trophy और Ranji Trophy में खेलने का मौका मिला। रवि बिश्नोई को India-A Team से Deodhar Trophy में भारत सी के खिलाफ एक मैच के 8 ओवरों में 63 रन देकर महज एक विकेट लिए थे।
उसके बाद रवि बिश्नोई को साल 2019 के अंत में BCCI द्वारा आयोजित होने वाले Vinoo Mankad Trophy में अपने घरेलू राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 मैचों में शानदार स्पिन गेंदबाजी से 17 विकेट लिए थे।
रवि बिश्नोई को Vinoo Mankad Trophy के उस साल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
India Under-19 World Cup Cricket Career:-
रवि बिश्नोई को ICC U-19 World Cup मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा 17 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। रवि बिश्नोई ने U-19 World Cup match में कुलदीप यादव समेत तीन अन्य भारतीय गेंदबाजों का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
First-class Cricket Career:-
रवि बिश्नोई का Syed Mushtaq Ali Trophy, Vijay Hazare Trophy & India U-19 Cricket में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से उनको साल 2022 में होने वाले Ranji Trophy में खेलने का मौका मिला। रवि बिश्नोई ने साल 27 Dec 2022 को Puducherry के खिलाफ राजस्थान टीम के लिए First-class Cricket में अपना डेब्यू किया था।
रवि बिश्नोई ने अब तक के First-class Cricket Career में कुल 7 मैचों के 11 इनिंग में 72.65 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं जिसमे 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 7 मैचों के 11 इनिंग के लगभग 135 ओवर में 585 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 21 विकेट लिए हैं।
➤ रवि बिश्नोई का आईपीएल करियर (Ravi Bishnoi IPL Career):-
Kings XI Punjab(2020-21):-
रवि बिश्नोई का Syed Mushtaq Ali, Vijay Hazare और Vinoo Mankad Trophy में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला। रवि बिश्नोई को होने वाले साल 2020 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ 2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था।
रवि बिश्नोई ने 20 सितंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल डेब्यू किए थे। रवि बिश्नोई ने अपने पहले डेब्यू मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिए थे।
उसके बाद रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू सीजन के दूसरे आईपीएल मैच में RCB के खिलाफ 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
रवि बिश्नोई ने आईपीएल सीजन 2020 में कुल 14 मैचों के 2 इनिंग में 58.33 की स्ट्राइक रेट से 7 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के 51ओवर में 376 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 12 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2021:-
रवि बिश्नोई को फिर से साल 2021 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 2 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
रविबिश्नोई ने आईपीएल सीजन 2021 में कुल 9 मैचों के 1 इनिंग में 25.00 की स्ट्राइक रेट से 1 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 9 मैचों के 9 इनिंग के 36 ओवर में 230 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 12 विकेट लिए हैं।
Lucknow Supergiants (2022-Now):-
रवि बिश्नोई को होने वाले साल 2022 के आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
रविबिश्नोई ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 14 मैचों के 1 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के 54 ओवर में 456 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 13 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2023:-
रवि बिश्नोई को फिर से होने वाले साल 2023 के आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
रविबिश्नोई ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 15 मैचों के 7 इनिंग में 74.07 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए हैं, जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 14 इनिंग के 50 ओवर में 391 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 16 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2024:-
रवि बिश्नोई को फिर से होने वाले साल 2024 के आईपीएल मेगा नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
रविबिश्नोई ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 14 मैचों के 3 इनिंग में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 4 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के 44 ओवर में 383 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2025:-
रवि बिश्नोई को फिर से होने वाले साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया। (Update soon after IPL Seasons 2025)
रवि बिश्नोई ने अपने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 66 मैचों के 15 इनिंग में 64.00 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए हैं जिसमे 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 66 मैचों के 65 इनिंग के 235 ओवर में 1836 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 63 विकेट लिए हैं।
➤ रवि बिश्नोई का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi International Cricket Career):-
T-20 International Cricket Career:-
रवि बिश्नोई का घरेलु और आईपीएल मैच में शानदा गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर उनको T-20i मैच में खेलने का मौका मिला। रवि बिश्नोई को साल 16 Feb 2022 को होने वाले Domestic Series में West Indies के खिलाफ Eden Gardens Stadium Kolkata में अपना पहला T-20i मैच में डेब्यू किया। रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए थे। और उनके शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से Player of the Match चुने गए थे।
उसके बाद रवि बिश्नोई ने Series के दूसरे मैच में 27 रन देकर दो विकेट लिए और तीसरे मैच में 16 रन देकर 4 विकेट लेकर अपने T-20i करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
T-20i Asia Cup Cricket Career:-
रवि बिश्नोई का T-20i फार्मेट में लगातार शानदार गेंदबाजी के सफलता के उनको West Indies में होने वाले Asia Cup के पांच T-20i सीरीज के लिए चुने गए। रवि बिश्नोई ने 4 सितंबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट लिया था। रवि बिश्नोई को Asia Cup के सीरीज में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।
रवि बिश्नोई के लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी 2022 के T20 World Cup में भारतीय टीम में नहीं चुने गए थे।
T-20i Seasons 2023:-
रवि बिश्नोई ने अपने आज (2024) तक के अपने T-20 International Cricket Career में कुल 37 मैचों के 9 इनिंग में 127.27 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 37 मैचों के 37 इनिंग के 143 ओवर में 1050 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 56 विकेट लिए हैं।
ODI Crecket Career:-
रवि बिश्नोई का घरेलू, आईपीएल और T20I में शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर South Africa के खिलाफ होने वाले भारत की ODI टीम में खेलने का मौका मिला।
रवि बिश्नोई ने साल 6 Oct 2022 को South Africa के खिलाफ अपना पहला ODI match में डेब्यू किए थे। रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी से 8 ओवर में 69 रन देकर स्टार बल्लेबाज Quinton De kock को आउट किए थे। इसके बाद से रवि बिश्नोई को ODI match में खेलने का मौका नहीं मिला है।
रवि बिश्नोई ने अबतक(2024) के ODI International Cricket Career में कुल 1 मैचों के 1 इनिंग में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 4 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 1 मैचों के 1इनिंग के लगभग 8 ओवर में 69 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 1 विकेट लिए हैं
★ रवि बिश्नोई का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Ravi Bisnoi International Debut):-
TEST Match- NO,
ODI Match- 06 Oct 2022 India vs South Africa at Lucknow,
T20I Match- 16 Feb 2022 India vs West Indies at Eden Gardens kolkata,
★ रवि बिश्नोई का घरेलू डेब्यू (Ravi Bisnoi Domestic Debut):-
FC Match- 27-28 Dec 2022 Rajasthan vs Puducherry at Puducherry,
LIST A Match- 27 Sep 2019 J&K vs Rajasthan at Jaipur,
T20s Match- 21 Feb 2019 Rajasthan vs Tamil Nadu at Surat,
IPL Match- 20 Sep 2020 Kings XI Punjab vs Delhi Capitals at
➤ रवि बिश्नोई के रिकॉर्ड्स (Ravi Bishnoi Records List):-
रवि बिश्नोई ने टी20I में 50 विकेट लेने वाले भारत के सबसे कम उम्र के गेंदबाज़ हैं।
रवि बिश्नोई ने साल 2020 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज़्यादा 17 विकेट लिए थे।
रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरे T-20i मैच में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज बने।
➤ रवि बिश्नोई को प्राप्त अवॉर्ड (Ravi Bishnoi Awards):-
Player of the Series- U-19 Cricket World Cup 2020,
Emerging Player of the Year- IPL 2020,
Man of the Match- T-20i डेब्यू 2022,
Player of the Series- T-20i 2023,
रवि बिश्नोई की नेटवर्थ (Ravi Bishnoi Net Worth):-
रवि बिश्नोई की कुल संपत्ति(2024) लगभग 17 करोड़ रुपये है। रवि बिश्नोई की कमाई का प्रमुख स्रोत बीसीसीआई से उनका अनुबंधित वेतन और आईपीएल अनुबंध के साथ मैच फीस है। रवि बिश्नोई फिलहाल बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंधित नहीं हैं। रवि बिश्नोई को भारत के लिए खेलने वाले प्रत्येक T20i खेल के लिए 3 लाख रुपये की मैच फीस कमाते हैं। रवि बिश्नोई को आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था। इसके बाद आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। रवि बिश्नोई को आईपीएल 2025 के नीलामी में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीद कर रिटेन किये थे। रवि बिश्नोई जोधपुर में एक बहुमंजिला घर के मालिक हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
कुल संपत्ति- 14 करोड़ रुपये
आईपीएल सैलरी- 11 करोड़ रुपये
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Ravi Bishnoi Biography In Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।
FAQs:-
Q. रवि बिश्नोई का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव बिरामी में हुआ था.
Q. रवि बिश्नोई की उम्र कितनी है?
A. रवि बिश्नोई की उम्र 24 वर्ष (2024) हैं।
Q. रवि बिश्नोई आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?
A. रवि बिश्नोई आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के लिए खेलते हैं।
Q. रवि बिश्नोई की गर्लफ्रेंड कौन है?
A. रवि बिश्नोई फिलहाल कोई रिलेशनशिप में नहीं है और वह अभी सिंगल हैं।
Read more
वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय – Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi
अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय – Arshdeep Singh Biography In Hindi
नीतीश राणा का जीवन परिचय – Nitish Rana Biography in Hindi
अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय – Abhishek Sharma Biography In Hindi