वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय – Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

Table of Contents show

➤ वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर & सम्बन्ध।(Vaibhav Suryavanshi Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी Vaibhav Suryavanshi Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Vaibhav Suryavanshi के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

वैभव सूर्यवंशी एक उभरते हुए भारतीय युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज क्रिकेटर हैं, जो घरेलु टीम बिहार के लिए खेलते हैं। वैभव सूर्यवंशी साल 2024 में महज 13 साल की उम्र में ही Ranji Trophy में बिहार के लिए अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। इस उपलब्धि के साथ वह बिहार के लिए सबसे कम उम्र में खेलने वाले क्रिकेटरों में शामिल हो गए। वैभव सूर्यवंशी को साल 2025 में होने वाली आईपीएल मैच के लिए IPL Mega Action नीलामी में Rajasthan royals ने 1.1 करोड़ रूपए में खरीद लिया है। आज-तक के IPL Mega Action नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। जो महज 13 साल की उम्र में ही खेलते दिखेंगे।

➤ वैभव सूर्यवंशी का स्वयं और परिवार का परिचय (Vaibhav Suryavanshi self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name) – Vaibhav Suryavanshi,
➸ निक नाम (Nick Name) – Vaibhu,
➸ जन्मदिन (Birthday) – 27 March 2011,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) – Tajpur Village, Bihar India.
➸ उम्र (Age) – 13 years (2024 तक),
➸ राशि (Zodiac) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ जाति (Cast) – सूर्यवंशी (क्षत्रिय समुदाय),
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
,
➸ लिंग (Gender) – पुरुष(Male),
➸ घर (Home Address) – Tajpur Samastipur Bihar India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ कॉलेज (College) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ शिक्षा (Education Qualification) – 8th,
➸ भाषा (Language) – Hindi & Bhojpuri,
➸ पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer),
➸ Domestic/State Teams – Bihar,
➸ Coach/Menter – Manish Ojha,
➸ Jersey Number – ज्ञात नहीं हैं।
➸ Profession – Indian Cricketer (Left hand Batsman),
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Rajasthan Royals (2025),
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Rajasthan Royals (2025),
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ HOBBIES- ज्ञात नहीं हैं।

★ Family Introduction:-

➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Sanjiv Suryavanshi,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Seema Devi (House Wife),
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name)- ज्ञात नहीं हैं।
➸ बहन(Sister)- ज्ञात नहीं हैं।
➸ वैवाहिक जीवन(Marital stastus) – अविवाहित (unmarried),

★ Vaibhav Suryavanshi of Physical personality:-

➸ आँखों का(Eye Color)- काला (Black),
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black),
➸ लम्बाई (Height) – 5 फीट 4 इंच (164cm),
➸ वजन (Weight) – 55kg,
➸ छाती (Chest) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ कमर (Waist) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ Hips –ज्ञात नहीं हैं।
➸ बिसेप्स (Biceps) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ जूता (Shoe Size) – 8(UK),

➤ वैभव सूर्यवंशी का स्वयं, जन्म एवं शिक्षा और परिवार का परिचय (Vaibhav Suryavanshi Self,Birthday,Education & family introduction):-

Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

युवा भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिला के ताजपुर गांव में 27 मार्च 2011 को हुआ था। उनके पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी हैं, जो पेशे से किसान हैं। उनकी मां का नाम सीमा देवी है। जो हाउस वाइफ हैं। वैभव सूर्यवंशी ने महज 4 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लगे थे। वैभव सूर्यवंशी के पिता ने अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति लगाव को देख कर उनका करियर क्रिकेट में बनाने का सोच लिया।

★ वैभव सूर्यवंशी की शिक्षा (Vaibhav Suryavanshi Education):-

Note:- वैभव सूर्यवंशी के शिक्षा के बारे में नेट पर अभी तक कोई जानकरी उप्लब्ध नहीं हैं। हम आप सभी को अगर नेट पर कोई जानकरी उप्लब्ध होती हैं तो बहुत जल्द अवगत करेंगे।

➤ वैभव सूर्यवंशी का घरेलू क्रिकेट करियर (Vaibhav Suryavanshi Domestic cricket Career):-

वैभव सूर्यवंशी ने महज 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने लगे थे। उनके पिता ने अपने घर के पीछे एक छोटा क्रिकेट ग्राउंड बनवाया। जिसमे अपने बेटे को क्रिकेट का बेसिक सिखाया करते थे। उसके बाद जब वैभव सूर्यवंशी महज 8-9 साल के हुए तो पटना Genex Cricket Academy के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा के नेतृत्व में उन्हें ट्रेनिंग ली। वहां ढाई साल अभ्यास करने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने Vijay Merchant Trophy के लिए Under-16 टीम के लिए ट्रायल दिया था। लेकिन अपनी काम उम्र के कारण स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था |

Under 19 Cricket Career:-

वैभव सूर्यवंशी ने साल नवंबर 2023 को आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में होने वाले Under-19 चतुष्कोणीय Series के लिए India B Under-19 team से डेब्यू करने का मौका मिला। वैभव सूर्यवंशी ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में England के खिलाफ 41 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने इस सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे।
वैभव सूर्यवंशी ने India B Under-19 team की ओर से अब तक कुल 5 मैचों में 177 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
वैभव सूर्यवंशी के ख़राब बल्लेबाजी के प्रदर्शन से साल 2024 में होने वाले ICC Under-19 World Cup के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके।
वैभव सूर्यवंशी ने महज 12 साल की उम्र में घरेलू टूर्नामेंट में बिहार टीम की ओर से Vinoo Mankad Trophy में अपने शानदार बल्लेबाजी महज 5 मैच में लगभग 400 रन बनाये थे। और आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
वैभव सूर्यवंशी ने झारखंड के खिलाफ Cooch Behar Trophy में बिहार अंडर-19 टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी से 128 गेंदों में 151 और दूसरे मैच में 76 रन बनाए थे।
वैभव सूर्यवंशी को साल 2023 में बिहार क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजित Randhir Verma Under-19 ODI प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला। वैभव सूर्यवंशी ने अपने शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन से Randhir Verma Under-19 में तीहरा शतक लगया था उन्होंने महज 178 गेंदों पर 332 रन बनाए थे। ये अब तक के U-19 टूर्नामेंट के इतिहास का पहला तिहरा शतक था। ऐसा बल्लेबाजी का कारनामा करने वाले पहना युवा बल्लेबाज खिलाड़ी बन गए।
वैभव सूर्यवंशी बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज अलग-अगल Tournament cricket career में महज एक साल में 49 शतक और 3 डबल शतक बनाए हैं।

First-class Cricket Career:-

वैभव सूर्यवंशी ने साल 5 Jan 2024 को होने वाले 2023-24 के Ranji Trophy में मुंबई के खिलाफ बिहार के टीम की ओर से अपना डेब्यू किया। लेकिन वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू खेलने से पहले उनकी वास्तविक उम्र को लेकर विवाद हो गया था। सचिन तेंदुलकर ने जब अपना First Class Debut किये थे तब उनकी उम्र 15 साल और 232 दिन थी।
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक के First-class Cricket Career में कुल 5 मैचों के 10 इनिंग में 63.29 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं जिसमे 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 5 मैचों के 2 इनिंग के लगभग 6 ओवर में 30 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 1 विकेट लिए हैं।

T-20s Cricket Career:-  

वैभव सूर्यवंशी को Syed Mushtaq Ali Trophy में राजस्थान के खिलाफ बिहार के लिये T-20s Cricket में अपना डेब्यू किया। वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में 06 गेंद में 13 रन बनाये थे। वैभव सूर्यवंशी को T-20s Cricket में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक के T-20s Cricket Career में कुल 1 मैचों के 1 इनिंग में 216.66 की स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 2 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 01 मैचों के 2 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

India Under 19 Cricket Career:-

वैभव सूर्यवंशी ने साल सितंबर 2024 को होने वाले Youth Tests में Australia U-19 team के खिलाफ चेन्नई में India U-19 Cricket डेब्यू किया। वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी से महज 62 गेंद में 104 रन बनाये थे।
वैभव सूर्यवंशी ने Youth Tests मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर महज 58 गेंदों में 5 छक्कों और 14 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वह 13 साल और 188 दिन की उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने। और भारतीय युवा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।
वैभव सूर्यवंशी भी यूएई में होने वाले आगामी Under-19 Asia Cup के लिए भारतीय टीम में का हिस्सा हैं।

➤ वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल क्रिकेट करियर (Vaibhav Suryavanshi IPL cricket Career):-

IPL mega auction 2025:-

वैभव सूर्यवंशी का घरेलु मैच के अलग-अलग Trophy में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन को देखकर 24-25 Nov 2024 को हुए आगामी IPL mega auction 2025 में छोटी उम्र के विस्फोटक बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया। आज तक के आईपीएल के नीलामी इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। वैभव सूर्यवंशी को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Rajasthan Royals 2025:-

➤ वैभव सूर्यवंशी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Vaibhav Suryavanshi International Cricket Career):-

वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में डेब्यू नहीं किया हैं।

★ वैभव सूर्यवंशी का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Vaibhav Suryavanshi International Debut):-

TEST Match- NO,
ODI Match- NO,
T20I Match- NO,

★ वैभव सूर्यवंशी का घरेलू डेब्यू (Vaibhav Suryavanshi Domestic Debut):-

FC Match- 05 Jan 2024 Mumbai vs Bihar Group B at Patna,
LIST A Match- NO,
T20s Match- 23 Nov 2024 Rajasthan vs Bihar Group A at Rajkot,
 IPL Match – Update soon,

★ वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड्स (Vaibhav Suryavanshi Records List):-

 वैभव सूर्यवंशी ने Youth Tests मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर महज 58 गेंदों में 5 छक्कों और 14 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
वैभव सूर्यवंशी ने Youth Tests मैच सबसे तेज़ शतक बनाने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बने।
वैभव सूर्यवंशी बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज अलग-अगल Tournament cricket career में महज एक साल में 49 शतक और 3 डबल शतक बनाए हैं।

➤ निष्कर्ष:-

 आज के हमारे लेख में हमने आपको Vaibhav Suryavanshi biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।

Read more

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय – Arshdeep Singh Biography In Hindi

यश ठाकुर का जीवन परिचय – Yash Thakur Biography in Hindi

आयुष बडोनी का जीवन परिचय – Ayush Badoni Biography in Hindi

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय – Abhishek Sharma Biography In Hindi

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय – Abhishek Sharma Biography In Hindi

मयंक यादव का जीवन परिचय – Mayank Yadav Biography In Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

Leave a Comment