समीर रिज़वी का जीवन परिचय – Sameer Rizvi Biography In Hindi

Table of Contents show

➤ समीर रिज़वी का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध(Sameer Rizvi Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी समीर रिज़वी Sameer Rizvi Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Sameer Rizvi Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

 

समीर रिज़वी दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। और उनकी बल्लेबाजी शैली सुरेश रैना से मिलती-जुलती है। इसलिए उन्हें सुरेश रैना 2.0 कहा जाता है। उन्होंने U-19 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एज-ग्रुप क्रिकेट भी खेला है। समीर रिज़वी को महज 20 साल की उम्र में आईपीएल 2024 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था।

➤ समीर रिज़वी स्वयं और परिवार का परिचय (Sameer Rizvi self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name)- समीर रिज़वी (Sameer Rizvi),
➸ निक नाम (Nick Name)- Samu,
➸ जन्मदिन (Birthday)- 06 Dec 2003,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Meerut Uttar Pradesh India,
➸ उम्र (Age)- 21 years (2024 तक),
➸ धर्म (Religion)- मुस्लिम,
➸ राशि (Zodiac)- धनुराशि (Sagittarius),
➸ जाति (Cast)- मुस्लिम,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Meerut Uttar Pradesh India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- JP Academy Meerut Uttar Pradesh,
➸ कॉलेज (College)- None,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- 10th,
➸ भाषा (Language)- Hindi & English
➸ पेशा (Occupation)- Batsman
➸ Batting Style- Right-handed Bat,
➸ Bowling Style- Right arm Off break,
➸ Domestic/State Teams- Uttar Pradesh,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)- None,
➸ Coach/Menter- Tanqeeb Akhtar,
➸ Position- Batsman,
➸ Jersey Number- ज्ञात नहीं,
➸ Profession- Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Chennai Super Kings (CSK),
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Chennai Super Kings (CSK),
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Virat Kohli, Yuvraj Singh,Sachin Tendulkar

★ Family Introduction:-

➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Haseen Rizvi,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Ruksana Rizvi,
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- Afseen Rizvi,
➸ बहन(Sister)- None,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)- Unmarried,

★ Sameer Rizvi of Physical personality:-

➸ आँखों का(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5’ 10”,
➸ वजन (Weight)- 65Kg,
➸ छाती (Chest)- 34 inch,
➸ कमर (Waist)- 32 inch,
➸ Hips- 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 8(UK),

➤ समीर रिज़वी का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Sameer Rizvi Family, Birthday & Education):-

समीर रिज़वी का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 6 Dec 2003 को हुआ था। उनके पिता का नाम Haseen Rizvi एक प्रॉपटी डीलर हैं। उनकी मां का नाम Ruksana Rizvi एक गृहणी हैं। उनके परिवार में एक बड़ा भाई और और दो बहनें हैं। उनके बड़े भाई का नाम Afseen Rizvi हैं। और दो बहनों का नाम ज्ञात नहीं हैं। उनका मन बचपन से ही क्रिकेट खेलने में लगता था। जिसके कारण परिवार में सभी ने उनको क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया करते थे।

★ समीर रिज़वी की शिक्षा (Sameer Rizvi Education):-

समीर रिज़वी को बचपन से क्रिकेट खेलने में मन लगता था। समीर रिज़वी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के ही एक निजी स्कूल से पूरी की है। उनका क्रिकेट में ज्यादा ध्यान के कारण अधिक पढ़ाई नहीं की है समीर रिज़वी ने जैसे तैसे 20 साल की उम्र में 10वीं की परिक्षा पास की थी।उसके आगे की पढ़ाई नहीं किये हैं।

➤ समीर रिज़वी का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Sameer Rizvi Starting cricket career):-

समीर रिज़वी को बचपन से क्रिकेट खेलने में मन लगता था। उनके क्रिकेट के प्रति लगन को देखकर उनके परिवार वालों ने क्रिकेट में करियर बनाने का सोच लिए थे। समीर रिजवी के मामा Tanqeeb Akhtar ने महज 5 साल की उम्र से ही उनको खेल के मैदान में ले जाते और वहां क्रिकेट खेलने के लिए सिखाया करते थे। समीर रिजवी के मामा Tanqeeb Akhtar उनके कोच हैं जो एक एथलीट और भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी भी रह चुके थे। समीर रिजवी के मामा ने उनका क्रिकेट करियर बनाने में अहम महत्वपूर्ण योगदान है।
समीर रिज़वी ने महज 11 साल की उम्र में मेरठ की एक Gandhibagh Cricket Academy में अपना दाखिला करवाया था। जहां उन्होंने अपने मामा Tanqeeb Akhtar की निगरानी में प्रशिक्षित लेना शुरु कर दिए थे। उनके मामा ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सीखाई और समीर रिज़वी को क्रिकेट गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किए थे। समीर रिज़वी ने अपने कठिन परिश्रम के दम पर जल्द अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया । समीर रिज़वी का बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर उनको अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला।
जब समीर रिज़वी को अंडर-16 टीम से एक मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके कोच स्पिन गेंदबाजी में उनके अच्छे खेल को देखकर उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने को कहा था। इसके बाद उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रसिद्धि हासिल की और अंडर-16 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 610 रन बनाए थे।
समीर रिज़वी के लगातार बल्लेबाजी करने की क्षमता और शॉट लगाने की शैली को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत की अंडर-19 टीम के लिए नामांकित कर लिया।

➤ समीर रिज़वी का घरेलू क्रिकेट करियर (Sameer Rizvi Domestic cricket Career):-

First-class Cricket Career:-

समीर रिज़वी का U-16 मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शनक देखकर महज 16 साल की उम्र में अपने घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए First-class मैच में खेलने का मौका मिला।
समीर रिज़वी ने 27 Jan 2020 को होने वाले 2019-20 के Ranji Trophy में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने घरेलू टीम से First-class मैच में अपना पहला डेब्यु किए थे। समीर रिज़वी ने अपने पहले डेब्यु मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 0 रन पर आउट हो गए।
समीर रिज़वी ने रणजी ट्रॉफी के दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए थे।
समीर रिज़वी ने अब तक के First-class Cricket Career में कुल 9 मैचों के 14 इनिंग में 60.80 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं जिसमे 10 चौके और 8 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 9 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

List A Cricket Career:-

समीर रिज़वी को 11 Dec 2021 को होने वाले 2021-22 के विजय हजारे ट्रॉफी में Delhi के खिलाफ अपने घरेलू टीम से List A मैच में अपना पहला डेब्यु किए थे। लेकिन समीर रिज़वी को अपने डेब्यु मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
समीर रिज़वी ने अपने दूसरे मैच में Hyderabad के खिलाफ अपने शानदार बल्लेबाजी से 29 गेंदों में 106.89 की स्ट्राइक रेट से दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए थे।
समीर रिज़वी ने अपने डेब्यु सीजन में कुल 5 मैच खेले थे जिसमें 78 रन बनाए थे।
समीर रिज़वी ने अब तक के List A Cricket Career में कुल 11 मैचों के 9 इनिंग में 74.00 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं जिसमे 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 0 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 11 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

T-20s Cricket Career:-

समीर रिज़वी ने 16 अक्टूबर 2022 को होने वाले 2022 के Syed Mushtaq Ali Trophy में Manipur के खिलाफ अपने घरेलू टीम से T-20s मैच में अपना पहला डेब्यु किए थे। लेकिन समीर रिज़वी को अपने डेब्यु मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
समीर रिज़वी ने Goa के खिलाफ अपने डेब्यु सीज़न के दुसरे मैच में केवल दो रन बना कर आउट हो गए थे।
समीर रिज़वी ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में कुल तीन मैच खेले थे जिसमें उन्होंने केवल 18 रन बनाए थे।
समीर रिज़वी ने उसके बाद होने वाले 2023 के Syed Mushtaq Ali Trophy में Tamil Nadu के खिलाफ अपने शानदार बल्लेबाजी से 46 गेंदों में 163.04 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रन बनाए थे।
समीर रिज़वी ने Nagaland के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 15 गेंदों में 173.33 की स्ट्राइक रेट से 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाए थे।
समीर रिज़वी ने 23 Oct 2023 ko हुए Tripura के खिलाफ मैच में 32 गेंदों में 184.37 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 59 रन बनाए थे।समीर रिज़वी ने Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 में कुल सात मैच खेले थे जिसमें उन्होंने  कुल 277 रन बनाए थे और 2 अर्धशतक लगाए थे
समीर रिज़वी ने अब तक के T-20s Cricket Career में कुल 28 मैचों के 22 इनिंग में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं जिसमे 35 चौके और 25 छक्के की मदद से 0 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 28 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में  रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 0 विकेट लिए हैं।

UP T20 League 2023:-

समीर रिजवी को UP T-20s League 2023 में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम से खेलने का मौका मिला था। समीर रिजवी ने UP T-20s League 2023 के फाइनल में अपनी टीम कानपुर सुपरस्टार्स के लिए शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 50 गेंदों में  84 रन की पारी खेली अपनी टीम को League 2023 में जीतने की अहम भूमिका निभाई थी।
समीर रिजवी ने UP T-20s League 2023 में 9 पारियों में 455 रन के साथ दो शतक भी लगाए थे। जिसमें उन्होंने केवल 47 गेंदों में League का सबसे तेज एक शतक भी लगाया था। और समीर रिज़वी ने UP T-20s League 2023 में अपनी टीम कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से सबसे अधिक छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
UP T20 League 2024 में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम फाइनल में जा कर हार गई थी।

BCCI Men’s Under-23 State A ODI Trophy 2024:-

उत्तर प्रदेश Team के कप्तान समीर रिजवी ने Under-23 State A ODI Trophy मैच में त्रिपुरा के ख़‍िलाफ अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 97 गेंद में नाबाद 201 रन बना चुके हैं, जिसमें 13 चौके और 20 छक्‍के शामिल थे। और समीर रिजवी ने इस ट्रॉफी में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
उसके बाद कप्तान समीर रिजवी ने विदर्भ के खिलाफ अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 105 गेंदों में नाबाद 10 चौके और 18 छक्‍के की मदद से 202 रन बनाए थे। और इस ट्रॉफी में लागतार दो बार दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला 152 रनों से जीत लिया।
उसके बाद कप्तान समीर रिजवी ने पुडुचेरी के खिलाफ अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से महज 69 गेंदों में नाबाद 11 चौके और 6 छक्‍के की मदद से 137 रन बनाए थे।
कप्तान समीर रिजवी ने BCCI Men’s Under-23 State A ODI Trophy 2024 के 6 मैचों में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 364 की औसत से 62 छक्के की मदद से नाबाद दो दोहरे शतक और दो शतक लगाए हैं।

➤ समीर रिज़वी का आईपीएल करियर (Sameer Rizvi IPL Career):-

Chennai Super Kings CSK (2024-Now):-

समीर रिज़वी का घरेलू और Under-23 State A मैच में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर कर उन्हें पंजाब किंग्स सहित तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी में ट्रायल का मौका मिला था। लेकिन यूपी की अंडर-23 टीम के साथ पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें ट्रायल छोड़ना पड़ा था।
उसके बाद समीर रिज़वी को 19 Dec 2023 को दुबई में आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2024 के लिए समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया था है। जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रूपये था। और आईपीएल 2024 की नीलामी में बिकने वाले टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

 

 

समीर रिज़वी ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 8 मैचों के 5 इनिंग में 118.60 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए हैं जिसमे 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 8 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।

➤ समीर रिज़वी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sameer Rizvi International Cricket Career):-

समीर रिज़वी को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला हैं।

★ समीर रिज़वी का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Sameer Rizvi International Debut):-

TEST Match- None,
ODI Match- None,
T20I Match- None,

★ समीर रिज़वी का घरेलू डेब्यू (Sameer Rizvi Domestic Debut):-

FC Match- 27-29 Jan 2020 M. Pradesh vs UP at Indore,
LIST A Match- 11 Dec 2021 Delhi vs UP at Chandigarh,
T20s Match- 16 Oct 2022 Manipur vs UP at Jaipur,
IPL Match-  ज्ञात नहीं हैं।

FAQs:

Q. समीर रिज़वी कौन हैं?
A. समीर रिज़वी एक दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।
Q. समीर रिज़वी का जन्म कब और कहां हुआ?
A. समीर रिज़वी का जन्म 6 दिसंबर 2003 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था।
Q. समीर रिज़वी के माता-पिता कौन हैं?
A. समीर के पिता हसीन लोहिया एक प्रॉपटी डीलर हैं और उनकी मां का नाम रुखसाना है।
Q. समीर रिज़वी को 2024 आईपीएल ऑक्शन में किस टीम ने खरीदा?
A. समीर रिज़वी को 2024 आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
Q. समीर रिज़वी की गर्लफ्रेंड कौन हैं?
A. समीर रिज़वी की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

➤ निष्कर्ष:-

आज के हमारे लेख में हमने आपको Sameer Rizvi Biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।

Read More:-

ऋषभ पंत का जीवन परिचय – Rishabh Pant Biography in Hindi

आकाश दीप का जीवन परिचय – Akash Deep Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय – Mohammed Siraj Biography In Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी का जीवन परिचय – Nitish Kumar Reddy Biography In Hindi

वैभव सूर्यवंशी का जीवन परिचय – Vaibhav Suryavanshi Biography in Hindi

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय – Arshdeep Singh Biography In Hindi

Leave a Comment