हर्षित राणा का जीवन परिचय – Harshit Rana Biography in Hindi

Table of Contents show

➤ हर्षित राणा का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध(Harshit Rana Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी Harshit Rana Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Harshit Rana Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

 Harshit Rana Biography In Hindi

हर्षित राणा भारतीय दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज क्रिकेटर हैं। घरेलू में दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। हर्षित राणा ने होने वाले साल 23 नवंबर 2023 को विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के खिलाफ अपने शानदार गेंदबाजी से मजह 8 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे। और 3 मेडेन ओवर भी फेंके थे। इनके शानदार प्रदर्शन के बाद ये बहुत सुर्ख़ियों में आ गए थे।

➤ हर्षित राणा का स्वयं और परिवार का परिचय (Harshit Rana self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name)- Harshit Pradeep Rana,
➸ निक नाम (Nick Name)- Hassi,
➸ जन्मदिन (Birthday)- 22 Dec 2001
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Ghevra, New Delhi ,India,
➸ उम्र (Age)- 24 years (2025 तक),
➸ धर्म (Religion)- हिन्दु,
➸ राशि (Zodiac)- धनु (Sagittarius),
➸ जाति (Cast)- Rajput ,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Ghevra, New Delhi ,India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- Ganga International School, Delhi,
➸ कॉलेज (College)- None,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- 12th
➸ भाषा (Language)- Hindi & English.
➸ पेशा (Occupation)- Indian Bowler
➸ Batting Style- Right hand Bat,
➸ Bowling Style- Right arm fast Medium,
➸ Domestic/State Teams- Delhi,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)- No,
➸ Coach/Menter- Shervant,
➸ Position- Bowler,
➸ Jersey Number- 17,
➸ Profession- Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Kolkata Knight Riders (KKR),
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Kolkata Knight Riders (KKR),
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Sachin Tendulkar

★ Family Introduction:-

➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Pradeep Rana,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- None,
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- None,
➸ बहन(Sister)- None,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)- Unmarried,
➸ Wife- None,
➸ Children (Son)- None,

★ Harshit Rana of Physical personality:-

➸ आँखों का(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5’11”, 180cm, 1.80m,
➸ वजन (Weight)- 67 Kg,
➸ छाती (Chest)- 34inch,
➸ कमर (Waist)- 32 inch,
➸ Hips- 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 8 (UK),

➤ हर्षित राणा का परिवार, जन्म एवं शिक्षा ( Harshit Rana Family, Birthday & Education):-

 Harshit Rana Biography In Hindi

हर्षित राणा का जन्म भारत के दिल्ली राज्य में घेवरा नामक गांव के एक मध्यवर्गीय परिवार में 22 दिसंबर 2001 को हुआ था। उनके पिता का नाम प्रदीप राणा है और उनकी मां एक गृहणी हैं। उनकी एक बहन भी है। इसके अलावा, हर्षित राणा के पारिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। भारतीय युवा क्रिकेटर हर्षित राणा को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति खेलने का जुनून था।

★ हर्षित राणा की शिक्षा (Harshit Rana):-

हर्षित राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के गंगा इंटरनेशनल स्कूल में प्राप्त की है। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था। हर्षित राणा ने जैसे तैसे कर के अपनी 12वीं तक पढ़ाई पूरी की हैं। वह जब महज 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने लगे थे।

➤ हर्षित राणा का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Harshit Rana Starting cricket career):-

हर्षित राणा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। हर्षित राणा जब साल 2012 में 7वीं कक्षा में पढ़ रहे थे तो उन्होंने अपने स्कूल टाइम से ही अपने पिता के साथ में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिए थे। हर्षित राणा ने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए वह सुबह उठकर क्रिकेट की प्रैक्टिस करते थे और दिन में स्कूल जाते थे। स्कूल से आने के बाद वह शाम को अपने पिता के साथ फिर से ट्रेनिंग करते थे। उनके पिता बाद में  शाहदरा में रोहतक रोड जिमखाना और नई दिल्ली में Royal Sports Academy घेवरा में उनकी क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए दाखिला करवाया। हर्षित राणा ने उस अकादमी में कठिन परिश्रम और मेहनत से क्रिकेट के हुनर को सीखा। लेकिन उनकी पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट के कारण दिल्ली अंडर-14 और दिल्ली अंडर-16 टीमों के लिए खेलने में असफल रहे।

 

हर्षित राणा को चोट से उबरने के बाद दिल्ली अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व  करने का मौका मिला था। लेकिन फिर से उनका किस्मत साथ नहीं दिया और होने वाले 2020-21 सीजन में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था।जिसके कारण हर्षित राणा को छह महीने तक खेल से दूर रहना पड़ा था। उसके बाद हर्षित राणा ने सितंबर 2021 में होने वाले गुरुग्राम के एक क्लब क्रिकेट मैच में 7 विकेट और दिल्ली के घेवरा में एक क्लब मैच में 8 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी से वापसी की थी।

➤ हर्षित राणा का घरेलू क्रिकेट करियर (Harshit Rana Domestic cricket Career):-

List A Cricket Career:-

हर्षित राणा ने कोलकाता में 13 Nov 2022 होने वाले Vijay Hazare Trophy में Meghalaya के खिलाफ अपने घरेलू टीम Delhi के लिए List A Cricket में अपना पहला डेब्यु किए थे।
हर्षित राणा ने अपने डेब्यु मैच शानदार तेज़ गेंदबाजी से 6 ओवर में 21 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिए थे। और 2 ओवर मेडन निकले थे। और Delhi की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था। हर्षित राणा को अपने डेब्यु सीज़न में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था

 

Vijay Hazare Trophy 2023:-
हर्षित राणा को साल 2023 में होने वाले Vijay Hazare Trophy में खेलने का मौका मिला। हर्षित राणा ने Ahmedabad में हुए 23 Nov 2023 को Bihar के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से महज 8 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे। और 3 ओवर मेडन निकले थे। और delhi की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।
हर्षित राणा को 2023 के Vijay Hazare Trophy के 6 मैचों के 4 innings में 25 ओवर में 117 रन देकर 9 विकेट लिए थे। जिसमें 5 ओवर मेडन निकले थे।
हर्षित राणा ने अब 2024 तक के List A Cricket Career में कुल 14 मैचों के 7 इनिंग में 70.10 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं जिसमे 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 93 ओवर में 516 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 22 विकेट लिए हैं।
First-class Cricket Career:-
हर्षित राणा का List A Cricket में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर Ranji Trophy 2022/23 के लिए First-class Cricket में अपने घरेलू टीम Delhi से खेलने का मौका मिला। हर्षित राणा ने Guwahati में होने वाले 20-23 Dec 2022 को Assam के खिलाफ First-class Cricket में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे।
हर्षित राणा ने अपने डेब्यु मैच के 1Innings में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 30 ओवर में 94 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जिसमें 4 ओवर मैडन निकाले थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 24 रन बनाए थे।

 Harshit Rana Biography In Hindi

हर्षित राणा ने 2022/23 के Ranji Trophy मैच में 9 Innings में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 208 ओवर में 804 रन देकर 25 विकेट लिए थे। जिसमें 22 ओवर मैडन निकाले थे।
हर्षित राणा ने जून 2023 में होने वाले Duleep Trophy में हैदराबाद के खिलाफ महज 75 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर के अपना पहला First-class  में शतक बनाया था।
उसके बाद हर्षित राणा को जुलाई 2023 में होने वाले Emerging Teams Asia Cup में खेलने का मौका मिला था। जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बाद उन्हें 2023 Deodhar Trophy के लिए नॉर्थ जोन टीम के लिए चुना गया।
हर्षित राणा ने अब 2024 तक के First-class Cricket Career में कुल 12 मैचों के 17 इनिंग में 82.78 की स्ट्राइक रेट से 476 रन बनाए हैं जिसमे 50 चौके और 25 छक्के की मदद से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 12 मैचों के 21 इनिंग के लगभग 303 ओवर में 1235 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 47 विकेट लिए हैं।

➤ हर्षित राणा का आईपीएल करियर (Harshit Rana IPL Career):-

Kolkata Knight Riders (2022-Now):-

हर्षित राणा का शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर 2022 के आईपीएल सीज़न में खेलने का मौका मिला था।
हर्षित राणा को Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने साल 2022 में 20 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। हर्षित राणा ने 21साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किए थे।
हर्षित राणा ने 28 Apr 2022 को हुए Wankhede Stadium में Delhi Capitals के खिलाफ Kolkata Knight Riders की तरफ से आईपीएल में अपना पहला डेब्यू मैच खेले थे।
हर्षित राणा ने अपने डेब्यु मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिए थे
हर्षित राणा को आईपीएल सीजन 2022 में केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला था।

 

हर्षित राणा ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 2 मैचों के 2 इनिंग में 100.00 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 2 मैचों के 2 इनिंग के लगभग 5 ओवर में 51 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 1 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2023:-
हर्षित राणा को फिर से होने वाले साल 2023 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
हर्षित राणा ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 6 मैचों के 1 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 6 मैचों के 6 इनिंग के लगभग 17 ओवर में 147 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2024:-
हर्षित राणा को फिर से होने वाले साल 2024 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।

 Harshit Rana Biography In Hindi

हर्षित राणा ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 13 मैचों के 0 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 11 इनिंग के लगभग 42 ओवर में 383 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 19 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2025:-
हर्षित राणा को फिर से होने वाले साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।

 

(Update soon after IPL Seasons 2025)
हर्षित राणा ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 21 मैचों के 3 इनिंग में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 21 मैचों के 19 इनिंग के लगभग 64 ओवर में 581 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 25 विकेट लिए हैं।

➤ हर्षित राणा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Harshit Rana International Cricket Career):-

ODI International Cricket Career:-

England tour of India 2024/25:-
हर्षित राणा को उसके बाद  06-12 Feb 2025 के बीच होने वाले 3rd ODI सीरीज में खेलने का मौका मिला। हर्षित राणा ने Nagpur में हुए 06 Feb 2025 को England के खिलाफ 1st ODI मैच में अपना पहला डेब्यु मैच खेले।
हर्षित राणा ने अपने डेब्यु मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 07 ओवर में 53 रन देकर 03 विकेट लिए। और 01ओवर मेडन डाले।
हर्षित राणा ने अपने डेब्यु सीज़न में 03 मैचों के 01 Innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 10 गेंदों मे 130.00 की स्ट्राइक रेट से 01 चौके और 01 छक्के की मदद से 13 रन बनाए। और 03 मैचों के 03 Innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 21.0 ओवरों में 146 रन देकर 06 विकेट लिए। और 02 ओवर मेडन डाले थे।
भारत की टीम ने इस ODI सीज़न को (3-0) से शानदार जीत दर्ज हासिल की है।
हर्षित राणा ने अपने शानदार गेंदबाजी से इस सीज़न में तीसरे सबसे विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।

ICC Champions Trophy 2025:-

हर्षित राणा को 19 Feb-09 Mar 2025 के बीच होने वाले ICC Champions ODI Trophy में खेलने का मौका मिला।
हर्षित राणा ने Dubai (DICS) में हुए 20 Feb 2025 को Bangladesh के खिलाफ 2nd Match में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 7.4 ओवर में 31 रन देकर 03 विकेट लिए।

Update after Match

हर्षित राणा ने अब 2024/25 तक के अपने ODI Cricket Career में कुल 03 मैचों के 01 इनिंग में 130.00 की स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाए हैं जिसमे 01 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 03 मैचों के 03 इनिंग के लगभग 21 ओवर में 146 रन देकर अपने शानदार  गेंदबाजी के प्रदर्शन से 06 विकेट लिए हैं।

T20i International Cricket Career:-  

England tour of India 2024/25:-
हर्षित राणा को 22 Jan -02 Feb 2025 के बीच होने वाले 5th T20i मैच सीरीज में भारतीय टीम में नामांकित किये गए।
हर्षित राणा ने Pune हुए में 31 Jan 2025 को England के खिलाफ 4th T20i match में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय T20i में डेब्यु किए। हर्षित राणा ने अपने डेब्यु मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन से 04 ओवर में 33 रन देकर 03 विकेट लिए।

Harshit Rana Biography in Hindi

हर्षित राणा ने 01 मैचों की 0 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 0 गेंदों में 0.0 की स्ट्राइक रेट  से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 01 मैचों के 01 इनिंग के लगभग 04 ओवर में 33 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 03 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 शानदार जीत दर्ज हासिल किया।
हर्षित राणा ने अब 2024/25 तक के अपने T20i Cricket Career में कुल 01 मैचों के 0 इनिंग में 0.0 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 01 मैचों के 01 इनिंग के लगभग 04 ओवर में 33 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 3 विकेट लिए हैं।

Test Cricket Caree:-

India tour of Australia 2024/25:-
हर्षित राणा का घरेलू और IPL मैचों में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर होने वाले Australia में 22 Nov 2024 – 4 Jan 2025 के बीच पांच टेस्ट मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला।
हर्षित राणा ने Perth में हुए 22-25 Nov 2024 के बीच 1st Test match में अपना पहला डेब्यु Test match के दो innings में अपने शानदार तुफानी गेंदबाजी से 28 ओवर में 117 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जिसमे 4 ओवर मेडन निकले थे।

 Harshit Rana Biography In Hindi

हर्षित राणा ने Australia में 2024/25 के टेस्ट सीरीज में 2 मैचों की 3 Innings में लगभग 44 ओवरों में 203 रन देकर अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 4 विकेट लिए थे। जिसमे 6 ओवर मेडन निकले थे।
England tour of India 2024/25:-
हर्षित राणा ने अबतक(2024) के अपने Test Cricket Career में कुल 2 मैचों के 3 इनिंग में 35.00 की स्ट्राइक रेट से 7 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 2 मैचों के 3 इनिंग के लगभग 45 ओवर में 203 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 4 विकेट लिए हैं।

★ हर्षित राणा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Harshit Rana International Debut):-

TEST Match- 22-25 Nov 2024 India vs Australia at Perth,
ODI Match- None,
T20I Match- None,

★ हर्षित राणा का घरेलू डेब्यू (Harshit Rana Domestic Debut):-

FC Match- 20-23 Dec 2022 Delhi vs Assam at Guwahati,
List A Match- 13 Nov 2022 Meghalaya vs Delhi at Kolkata,
T20s Match- None,
IPL Match- 28 Apr 2022 Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders at Wankhede Stadium,

➤ हर्षित राणा के रिकॉर्ड्स (Harshit Rana Records List):-

हर्षित राणा ने अब तक कोई रिकॉर्ड्स अपने नाम नहीं किये हैं।

➤ हर्षित राणा के प्राप्त अवॉर्ड (Harshit Rana Awards):-

हर्षित राणा ने अब तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला हैं।

➤ हर्षित राणा का नेटवर्थ (Harshit Rana Networth):-

भारतीय क्रिकेटर हर्षित राणा की कुल संपत्ति (2025) लगभग 5 करोड़ रुपये है। हर्षित राणा का क्रिकेट ही आय का मुख्य स्रोत है। हर्षित राणा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और घरेलू क्रिकेट में खेलकर अच्छी कमाई करते हैं। उन्हें आईपीएल में केकेआर से सालाना 4 करोड़ रुपये की फीस मिलती है। हर्षित राणा के घर या संपत्तियों के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कुल नेटवर्थ- 5 करोड़ रुपये।
IPL 2025 Salary- 5 करोड़ रुपये।

FAQs:-

Q. हर्षित राणा कौन हैं?
A. हर्षित राणा एक भारतीय क्रिकेटर हैं।
Q. हर्षित राणा का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. क्रिकेटर हर्षित राणा का जन्म 22 दिसंबर 2001 को नई दिल्ली में हुआ था।
Q. हर्षित राणा आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?
A. हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं।
Q. हर्षित राणा की आईपीएल फीस कितनी है?
A. हर्षित राणा को आईपीएल 2025 में केकेआर ने 4cr रुपये में खरीदा।
Q. क्या हर्षित राणा शादीशुदा है?
A. हर्षित राणा ने अभी तक शादी नहीं की है। उनकी कोई गर्लफ्रेंड है।

➤ निष्कर्ष:-

आज के हमारे लेख में हमने आपको Harshit Rana Biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।
Read More:-

जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय – Jasprit Bumrah Biography in Hindi

समीर रिज़वी का जीवन परिचय – Sameer Rizvi Biography In Hindi

ऋषभ पंत का जीवन परिचय – Rishabh Pant Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय – Mohammed Siraj Biography In Hindi

आकाश दीप का जीवन परिचय – Akash Deep Biography in Hindi

Leave a Comment