India vs Bangladesh 2nd T20 Match Full Highlights 2024

Table of Contents show

India vs Bangladesh 2nd T20 Match Full Highlights 2024, हार्दिक पांड्या का शानदार धाकड़ बल्लेबाजी :-

 IND vs BAN 2nd T20 Match दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में Bangladesh के खिलाफ टीम इंडिया के केवल 41 रन पर ही तीन विकेट गवा दिए थे। मुश्किल में था हमारा भारत लेकिन संकट मोचन बनते हुए रिंकू के साथ मिलकर हार्दिक और नितेश रेड्डी ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से किया ऐसा चमत्कार कि पूरे क्रिकेट जगत की आंखें फटी की फटी रह गई तो आखिर कैसे चुटकियों में इन तीनों खूंखार बल्लेबाजों ने अपनी खतरनाक बैटिंग से पलट कर रख दिया मैच का पूरा रुख आखिर 20 ओवर में कैसे चौके की आंधी लाते हुए टीम इंडिया ने बना डाला टी 20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रोंगटे खड़े कर देने वाले इस रोमांचक मुकाबले की दिल दहला देने वाली पूरी हाईलाइट का आर्टिकल।

India vs Bangladesh 2nd T20 Match Full Highlights 2024

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला t-20 मुकाबला सात विकेट से ग्वालियर के मैदान पर जीतने के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में करो या मरो के मैच के लिए जहां टीम इंडिया के पास मौका था। इस T20 सीरीज को एक तरफा तरीके से अपने नाम कर बांग्लादेश को मजा जगाने का वहीं बांग्लादेश तैयार थी। पलटवारकरने के लिए ऐसे में खचाखच भरे राजधानी दिल्ली में जब टॉस के लिए सिक्का उजाला गया तब एक बार फिर किस्मत के धनी बने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन सांतोर इस बार उन्होंने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण दिया टीम इंडिया को मैच में विस्फोटक शुरुआत दिलाने के लिए संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा की खतरनाक जोड़ी मैदान में उतरी थी जो पिछले मैच की गलतियों को नहीं दोहराना चाहते थे और आती संजू ने तो मानो बांग्लादेश पर सीधा धावा ही बोल दिया जब पहला ओवर लेकर आए मेहंदी हसन मेराज की बे दर्दी से कुटाई करते हुए संजू ने दूसरी और तीसरी लगातार दो गेंद पर दो थप्पड़ की तरह करारे चौके लगाए और अपने तेवर बांग्लादेशी शेरों को दिखा दिए थे। India vs Bangladesh 2nd T20 Match Full Highlights 2024
 वहीं दूसरी तरफ अभिषेक भी कहां पीछे रहने वाले थे,जाते-जाते ओवर की अंतिम गेंद को भी चौके के लिए मारकर इन दोनों खूंखार बल्लेबाजों ने पहले ओवर में ही 15 रन बटोर डाले थे। अभी से बांग्लादेश का मनोबल चकनाचूर नजर आ रहा था। उन्हें तो समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए जहां पहला ओवर ही स्पिन से करवाने की उनकी रणनीति पर तो पानी फिर चुका था। ऐसे में दूसरे ओवर में खुद तो बांग्लादेशी आधी तस्कीन अहमद गेंदबाजी करने के लिए आए जिनके कंधों पर इन दोनों बल्लेबाजों का कोहराम रोकने की बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने इस आते ही बखूबी निभाया पहले पांच गेंद पर तो इन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बांध रखा था ना ही अभिषेक और ना ही संजू एक भी चौका अब तक बटोर पाए थे और तभी रन रोकने के दबाव में संजू सैमसन बहुत बड़ी गलती कर बैठे हैं और ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा मारने के चक्कर में वोह खुद कप्तान संतो को अपना आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट गए जहां तस्कीन ने टीम इंडिया को संजू के रूप में पहला झटका दिया जो साथ गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 10 रन बनाकर वापस लौटे अब संजू के वापस जाने के बाद निराश भारतीय फैंस को दोगुनी खुशी देने के लिए खुद कप्तान सूर्य मैदान में कदम रख चुके थे दूसरी तरफ अभिषेक तो टॉप नॉच फॉर्म में चल रहे थे। उन्हें क्या ही फर्क पड़ता है दूसरी तरफ क्या चल रहा है। तीसरा ओवर लेकर आए तंजीम हसन शाकिब की तीसरी गेंद को अपने पुल शॉट से अभिषेक ने चौके के लिए मारा और टीम इंडिया को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था। तो अगली ही गेंद पर इस बार कवर को चीरते हुए उन्होंने गेंदबाज से लेकर हर किसी के होश उड़ा दिए लेकिन दोस्तों तभी कुछ ऐसा हुआ, कि ओवर की अंतिम गेंद पर ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए तंजीम हसन ने अभिषेक शर्मा को क्लीन बोलकर भारत के दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। टीम इंडिया मुश्किल में फंसी थी क्योंकि तीन ओवर में 25 रन ही बने थे अभिषेक और संजू दोनों खूंखार खिलाड़ी वापस जा चुके थे। ऐसे में टीम इंडिया की डूबती हुई नांव को पार लगाने के लिए अब सूर्या का साथ निभाने नितीश रेड्डी आ चुके थे। बांग्लादेशी गेंदबाजों का कॉन्फिडेंस तो आसमान छु रहा था। उन्हें लगने लगा था कि वो टीम इंडिया को जल्द से जल्द ऑल आउट कर सकते हैं। हालांकि रन की रफ्तार धीमी जरूर हुई थी चार ओवर में टीम इंडिया 29 रनों तक ही पहुंच पाई थी। India vs Bangladesh 2nd T20 Match Full Highlights 2024
लेकिन इतनी जल्दी टीम इंडिया हार कहां मानती है। पांचवें ओवर में नितीश रेड्डी ने इस बार तंजीम हसन को ही चौके के लिए मारकर अपने तेवर बांग्लादेश को दिखाए थे। तो पावर प्ले के आखिरी ओवर में भी उन्होंने काउंटर अटैक की रणनीति अपनाई इस बार गेंदबाजी करने आए थे बांग्लादेश के सबसे बड़े हथियार मुस्तफिजुर रहमान लेकिन सूर्या के आगे उनकी कहां चलने वाली थी सूर्या ने दूसरी गेंद पर एक खूबसूरत चौका बटोर कर और गेंदबाज को दिन में तारे दिखाने शुरू कर दिए लेकिन दोस्तों तभी तीसरी ही सूर्य कुमार यादव गेंदबाज के जाल में फस गए जिनका आसान सा कैच बांग्लादेश के कप्तान संतों ने लपक कर भारतीय बैटिंग क्रम की कमर ही तोड़ कर रख दी।
दोस्तों बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सूर्य बहुत बड़ी गलती कर बैठे और 10 गेंद पर आठ रन बनाकर उन्हें वापस जाना पड़ा केवल 41 रनों पर टीम इंडिया के टॉप तीन खिलाड़ी वापस जा चुके थे। तो पूरे स्टेडियम में खामोशी थी। केवल आवाज गूंज रही थी। तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों और उनके फैंस के लेकिन तभी बांग्लादेश की खुशियों को मातम में बदलते हुए मैदान में उतरे रिंकू ने आते ही चौके से अपना खाता खोला और छह ओवर ओवर के पावर प्ले में टीम इंडिया को 45 रनों तक पहुंचा दिया हालांकि तीन विकेट गिरने के बाद रनों की रफ्तार बेहद धीमी हो चली थी। सात ओवर में टीम इंडिया ने 50 रनों का आंकड़ा पार किया तो आठवें ओवर में भी रिषद हुसैन ने दोनों बल्लेबाजों को बांधे रखा था। लेकिन आखिर तूफान को कोई कब तक ही रोक सकता है रिषद हुसैन की पांचवी ही गेंद पर रिंकू सिंह ने अपना बल्ला चलाया और उस गेंद को के लिए इतनी दूर मारा कि पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा आठ ओवर में टीम इंडिया 62 रन बं बना चुकी थी ये दोनों कमाल की फॉर्म में लग रहे थे और उनके बाद भी टीम इंडिया के पास हार्दिक रियान और सुंदर जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे जिसे देखते हुए तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से 180 या 200 रनों का आंकड़ा भी दो 20 ओवर में पार कर सकती है.

Read More,

India vs Bangladesh 2nd T20 Playing-11 2024, सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का किया ऐलान।

श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi

ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi

Leave a Comment