Table of Contents
show
IND VS BAN 3rd T20 PLAYING-11: भारतीय T20 सीरीज के कप्तान सूर्या कुमार यादव ने BAN का सुपड़ा साफ़ करने घोषित की PLAYING-11 टीम, क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर उतरेगी भारतीय टीम।
दोस्तों भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के T-20 सीरीज का दूसरा T-20 का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने अपनी धुआधार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेशी टीम को इस दूसरे टी-20 के मुकाबले में 86 रनों से रौंद कर इस तीन मैचों के T-20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बांग्लादेश के ऊपर बना चुकी है। तो अब इस T-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी T-20 का मुकाबला खेला जाना है। तो ऐसे में टीम इंडिया की नजर इस तीसरे T-20 के मुकाबले में भी बांग्लादेशी टीम को कुचलकर टेस्ट सीरीज की तरह ही T-20 सीरीज में भी बांग्लादेशी टीम का सुपड़ा साफ करने पर होगी।
तो वहीं पर बांग्लादेशी टीम की नजर शुरुआती दो मुकाबले भारत से हार जाने के बाद तीसरा T-20 का मुकाबला भारतीय टीम से जीतकर इस सीरीज का अंत बेहतर तरीके से करना चाहेगी। तो अब ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीसरे T-20 के मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को चारों खाने चित्त करने के लिए टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने तीसरे T-20 मुकाबले के लिए अपनी सबसे घातक और खतरनाक Playing-11 को घोषित कर दिया है।
ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन समेत चार खिलाड़ी हो सकते हैं, बाहर-
जहां पर अपनी इस Playing-11 से पहले और दूसरे T-20 के मुकाबले में बल्लेबाज और गेंद से लचार प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन समेत चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर अब उनकी जगह पर विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और तिलक वर्मा समेत चार नए खिलाड़ियों को Playing-11 में शामिल कर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरी बांग्लादेशी टीम को भौचक्का करके रख दिया है। तो वहीं पर शुरुआती के मुकाबले चोट की वजह से ना खेलने वाले दो घातक खिलाड़ी अब पूरे तरीके से फिट होकर टीम इंडिया के इस स्क्वाड में शामिल होकर अब यह खिलाड़ी टीम इंडिया को पहले से बेहद मजबूत और खतरनाक बन गई हैं।
IND vs Ban 3rd T20I Match Venue & Timing:-
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस तीन मैचों के T-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी T-20 मुकाबले के पूरे शेड्यूल से तो दोनों टीमों के बीच तीसरा T-20 का सुप हिट महामुकाबला 12 अक्टूबर दिन शनिवार को Hyderabad के Rajiv Gandhi International Cricket Stadium में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क चैनल पर तो वहीं मोबाइल पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में आपको jio TV पर देखने को मिलेगा।
नंबर तीन कप्तान सूर्यकुमार यादव-
आखिरी टी-20 के मुकाबले में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और संजू सैमसन में किसे Playing-11 में खेलने का मौका मिलना चाहिए। वहीं नंबर तीन कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आएंगे पिछले दो सालों से अपनी विस्फोटक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज बाजी से भारतीय टीम को अपने दम पर कई टी-20 के मुकाबले जीत वाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला पहले टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ जमकर चला था। लेकिन दूसरे टी-20 के मुकाबले में केवल आठ रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। तो ऐसे में तीसरे टी-20 के मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी पारी सूर्यकुमार यादव खेलना चाहेंगे।
नंबर चार नीतीश रेड्डी-
वहीं नंबर चार पर खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर नीतीश रेड्डी खेलते नजर आएंगे।
इस सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी ने बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गहरी छाप अब तक छोड़ी है वहीं पिछले मुकाबले में पहले तो अपने बल्ले से आग उगलते हुए 74 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें सात गगनचुंबी इनके बल्ले से निकले थे। तो वहीं उसके बाद अपनी घातक गेंदबाजी से दो विकेट भी निकालकर दूसरे टी-20 के मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
नंबर पांच हार्दिक पांड्या –
वहीं नंबर पांच पर एक और तगड़े ऑनल राउंडर खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के उपकप्तान और मैच विनर ओन अल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या खेलते नजर आएंगे जिन्होंने पहले और दूसरे टी-20 के मुकाबले में बल्ले और गेंद से धमाल मचाते हुए अब तक इस सीरीज में 71 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में भी कुछ अहम विकेट चटकाए थे। वहीं पर अगर इनके टी-20 मुकाबलों में आंकड़ों पर नजर डालें तो बल्ले से लगभग 1600 रन बनाते हुए। अपनी गेंदबाजी से लगभग 90 विकेट भी निकाले हैं।
नंबर छह रियान पराग –
वहीं नंबर छह पर टीम इंडिया के नए उभरते हुए तगड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग खेलते नजर आएंगे। जिन्होंने अभी हाल ही में खेले गए जिंबाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्ले और गेंद से धमाकेदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया था। लाजवाब प्रदर्शन किया था वहीं पिछले टी-20 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रनों की पारी छह गेंदों में खेली थी। तो अपनी फिर की गेंदबाजी से एक विकेट भी निकला था।
नंबर सात रिंकू सिंह :-
वहीं नंबर सात पर भारतीय टीम के खतरनाक फिनिशर बल्लेबाज बाएं हाथ रिंकू सिंह खेलते नजर आएंगे। रिंकू सिंह ने यह पिछले मुकाबले में साबित भी किया कि वह अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक क्यों है दरअसल पिछले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया जब बैक फुट में थी तब इन्होंने 53 रनों की कमाल की पारी खेल टीम इंडिया के स्कोर को 200 के पार पहुंचने का काम किया था।
वहीं नंबर आठ पर एक बड़ा बदलाव ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की जगह पर लेग स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को इस आखिरी टी-20 के मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं नंबर नौ पर दूसरे स्पिनर गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के 20 स्क्वाड में 3 सालों के बाद वापसी करने वाले वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आएंगे। वहीं नंबर 10 पर पहले तेज गेंदबाज के तौर पर बाएं हाथ के टी-20 मुकाबलों के स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह खेलते नजर आएंगे वहीं नंबर 11 पर दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर स्पीड के किंग मयंक यादव खेलते नजर आएंगे ।
IND vs Ban 3rd T20I Match Venue & Timing:-
Date:- 12th October, 2024.
Day:- Saturday.
Venue:-Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad.
Time:- 7:00 PM,
3rd T20 India Playing XI Prediction:–
Sanju Samson (w), Abhishek Sharma, Suryakumar Yadav (c), Nitish Reddy, Hardik Pandya, Riyan Parag, Rinku Singh, Washington Sundar, Varun Chakaravarthy/Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Mayank Yadav/Harshit Rana,
3rdT20 Bangladesh Playing XI Prediction:-
Parvez Hossain Emon, Litton Das (w), Najmul Hossain Shanto (c), Towhid Hridoy, Mahmudullah, Jaker Ali, Mehidy Hasan Miraz, Rishad Hossain, Taskin Ahmed, Tanzim Hasan Sakib, Mustafizur Rahman,
➤ Read More,
India vs Bangladesh 2nd T20 Match में Nitish Reddy का दमकेदार बल्लेबाजी.
India vs Bangladesh 2nd T20 Match Full Highlights 2024
श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi
तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi
ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi