देखिए पहले दिन IND Vs NZ 1stTest में Rohit sharma का तूफानी और आक्रामक बल्लेबाजी से Brain Lara का Record तोड़कर रच दिया इतिहास,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1st टेस्ट के पहले दिन M.Chinnaswamy Stadium,Bengaluru मुकाबले में बारिश के बाद मैदान पर बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी और आक्रामक बल्लेबाजी से वो कारनामा कर दिया। रोहित शर्मा ने तूफानी शतक नहीं बल्कि दोहरा शतक जड़ तोड़ डाला ब्रेन लारा का वो सालों पुराना रिकॉर्ड।
मैच की शुरुआत में ही भारत ने चार विकेट मात्र 40 रन बनाकर ही गवा दिए थे। टीम इंडिया इतनी बुरी स्थिति में थी, कि लगने लगा कि भारत तो इस मैदान पर अगर 150 रन का भी आंकड़ा पार नहीं कर पायेगी। लेकिन रोहित शर्मा अभी भी कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। इससे दुनिया भली भाती जानती है बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में उनकी टी20 अप्रोच ने पूरी दुनिया में बवाल मचा दिया था। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ना केवल शतक लगाकर उन्होंने न्यूजीलैंड गेंदबाजों को खून के आंसू रुलाए बल्कि अपने नाम के मुताबिक दोहरा शतक ठोक एक बार फिर बता दिया कि वोह कौन हैं, और क्या कर सकते हैं। M.Chinnaswamy Stadium Bengaluru में मूसलाधार बारिश के बाद जब महामुकाबला शुरू हुआ तब रोहित शर्मा ने शुरुआती पांच ओवरों के भीतर ही अपना विकराल रूप दिखाते हुए न्यूजीलैंड के ऑलमोस्ट सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
हिटमैन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक :-
हिटमैन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शानदार बल्लेबाजी से महज 28 गेंदों में अर्ध शतक ठोक दिया था। फिर उसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी के कोहराम से महज 52 गेंदों में आठ छक्के और आठ चौके की मदद से शतक ठोक गेंदबाजों की कितनी बेरहम तरीके से पिटाई की थी। रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के साथ मिलकर और भी ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंद पर 150 रनों का आंकड़ा पार किया। आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने केवल 148 गेंद में 206 रन ठोक दिए थे। उनकी अपनी पारी में उन्होंने 13 छक्के और 11 खतरनाक चौके भी लगाए और अकेले दम पर ही उन्होंने पूरे के पूरे न्यूजीलैंड में मातम का माहौल पैदा कर लिया था।
IND Vs NZ 1stTest में ओपनर बल्लेबाज का ख़राब फॉर्म :-
लेकिन शुरुआत में यशस्वी जैसवाल और रोहित शर्मा के बीच साझेदारी आगे बढ़ पाती उससे पहले ही यशस्वी जैसवाल मात्र 11 रन बनाकर ही आउट हो गए। भारत का पहला बड़ा विकेट गिर चुका था। फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे शुभमन गिल मात्र 14 रन बनाकर ही आउट हो गए। अब भारत को दो बड़े झटके लग चुके थे। फिर विराट कोहली भी मात्र 21 रन बनाकर आउट हो गए।
फिर उसके बाद रोहित शर्मा का साथ निभाने उतरे ऋषभ पंत दो रन बनाकर ऋषभ पंत आउट हो गए। अब ये चार बड़े झटके भारत की टीम को 50 रन के कुल स्कोर से पहले ही लग चुके थे। रोहित शर्मा भले धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अपना विकेट किसी को देने के लिए तैयार नहीं थे। उसके बाद रोहित शर्मा का साथ निभाने के लिए सरफराज खान आये। इस मुश्किल परिस्थितियों में सबकी उम्मीद सरफराज खान पर थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अब चौकों की बरसात करना शुरू कर दिया। और फिर भारत का स्कोर तेजी से आगे बढ़ता चला गया। भारतीय टीम का पहले सेशन में मात्र 272 रन पर टिका हुआ था अब वही स्कोर दूसरे सेशन में 250 पार कर गया। क्योंकि यहां रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा कर लिया था।
मूसलाधार बारिश के बाद मुश्किल पिच पर मुश्किल परिस्थितियों में भी रोहित शर्मा ने हार नहीं मानी, वह जानते थे। कि शुरुआत में भले दिक्कतों का सामना करना पड़े लेकिन एक बार अगर बल्ला जम गया तो इस मैदान पर खूब रन बनाए जा सकते हैं। रोहित शर्मा को साथ निभाने वाले सरफराज खान ने अपना अर्ध शतक वो भी टेस्ट क्रिकेट में मात्र 62 गेंदों में पूरा कर दिया।
भारत के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम हर तरह की रणनीति बना रहे थे। लेकिन नाकाम हो जा रहे थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने 100 रन पूरा करने के बाद 133 रन तो पलक झपकते ही बना दिए थे।
रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा और सरफराज खान की बदौलत इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी कर ली। और भारत ने आज का मैच समाप्त होने तक 90 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गवाकर 374 रन बनाए हैं। और दोस्तों 374 रन में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का बेहद ही शानदार योगदान रहा है
➤ Read More,
श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi
तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi
ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi