Table of Contents
show
न्यूजीलैंड केखिलाड़ियों ने India Vs New Zealand Test Day 2 में भारत के 36 सालों का चैंपियन खिलाफ का रिकॉर्ड तोड़ा,भारतीय टीम इतना खराब प्रदर्शन किया, पहले Test में मैदान में मरते मरते बचे Rishabh Pant:-
बेंगलोर के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में पहले दिन का खेल बारिश में रद्द होने के बाद दूसरे दिन सूरज की पहली किरण के साथ ही इंडिया न्यूजीलैंड के बीच इस रोमांचक पहले टेस्ट मैच की धमाकेदार शुरुआत हुई जहां टॉस के बॉस एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बने उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
IND Vs NZ 1stTest में ओपनर बल्लेबाज का ख़राब फॉर्म :-
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम को एक धाकड़ शुरुआत दिलाने के लिए पिच पे उतर चुके थे। लेकिन बारिश होने से पिच में नमी होने के कारन से अच्छी खासी मदद मिली थी। और पहली गेंद से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दिखाना शुरू कर दिया था। न्यूजीलैंड का पहला ओवर मेडन गया। दूसरा ओवर लेकर आए मैट हैनरी की पहली गेंद पर चालाकी से सिंगल लेकर रोहित ने अपना और अपनी टीम का खाता खोला था तो तीसरी गेंद पर जैसवाल ने भी सिंगल लेकर अपना खाता खोल लिया। लिया लेकिन गेंदबाज आज गेंदे नहीं बल्कि आग की गोले बरसा रहे थे। पहले छह ओवर में मुश्किल से भारतीय टीम क्रिकेट टीम नौ रन बना पाई थी। टीम इंडिया पर दबाव काफी बढ़ रहा था। ऐसे में सातवां ओवर लेकर आए सऊदी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। और इसी के साथ टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित 16 गेंद पर केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अब टीम इंडिया को संभलने के लिए मैदान पर यशस्वी जैसवाल का साथ निभाने के लिए रिषभ पंत करोड़ों फैंस को बहुत उम्मीद बन कर आए। इस खिलाड़ी ने दो रन लेकर अपना खाता भी खोल लिया था। टीम इंडिया मुश्किल में जिस तरीके से बैटिंग कर रही थी। तो शायद भारतीय टीम 100 रन भी नहीं बना सकती। भारतीय टीम 12 ओवर में महज केवल 13 रन बना पाई थी। तभी एक बार फिर मूसलाधार बारिश आ जाती है हालांकि बहुत जल्द बारिश के बाद दोबारा जब मुकाबला शुरू होता है तब आते ही रिषभ पंत चौके से अपना खाता खोला था। और संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों ने टीम इंडिया को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। 20 ओवर में टीम इंडिया ने 30 रन बनाए थे। तभी विलियम की गेंद पर जैसवाल ने बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन एजाज पटेल ने उनका कैच लबक कर टीम इंडिया को चौथा झटका दे दिया था। यशस्वी 63 गेंद पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आधी टीम इंडिया को केवल 33 रनों पर समेट दिया था। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को केवल 46 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था।
Rishabh Pant के टांग पर लगी गेंद बुरी तरह हुए झख्मी :-
ऋषभ पंत को एक बार फिर एक्सीडेंट वाले पैर में फील्डिंग के दौरान मैदान लगी चोट, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा डॉक्टर उनका पूरी तरह से इलाज कर रहे हैं। 37 ओवर में न्यूजीलैंड 143 रन बना चुकी थी। तभी बीच मैदान में हुआ एक ऐसा हादसा जिसे देखकर तो हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
स्टंप के पीछे खड़े रिषभ पंत अचानक बीच मैदान में गिर गए। शायद एक्सीडेंट वाले पैर पर रिषभ पंत को चोट लग गई। जिसके कारण वो खड़े तक नहीं हो पाए और फिर आनंद फानन में डॉक्टर को ग्राउंड में बुलाया गया काफी देर तक ग्राउंड में रिषभ पंत का इलाज चला लेकिन वो ठीक नहीं हो सके उन्हें काफी दर्द हो रहा था वो चीख चिल्ला रहे थे। रिषभ पंत की हालत देखकर रोहित शर्मा विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर का गला सूख चुका था। हर कोई परेशान हो गया था लेकिन ऋषभ पंत अभी भी ठीक नहीं थे इसके बाद अंपायर और डॉक्टर ने मिलकर डिसीजन लिया कि तुरंत रिषभ पंत को अस्पताल लेकर जाना होगा। जिसके कारण रिषभ पंत मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए और उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया डॉक्टर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा हैं।
New Zealand 1st Test Day 2 का score:-
New Zealand 1st Test Day 2 में शानदार बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 180 रन की एक शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड जो पिछले 36 साल में भारत में एक टेस्ट मैच नहीं जीत पाई थी। उसके सामने भारत के चैंपियन बल्लेबाज केवल 46 रन पर ही घुटने टेक गए थे। हालांकि अब यह देखने लायक होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरीके से टीम इंडिया की वापसी करवा पाते हैं।
➤ Read More,
श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi
तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi
ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi