Table of Contents
show
रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने IND vs NZ 1stTest Day 3 Match में तूफ़ान बल्लेबाजी कर पलट दिया Scores :-
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बंगलुरु के मैदान पे IND vs NZ 1stTest दूसरे दिन भारतीय टीम का बहुत ही ख़राब प्रदर्शन था। महज 46 रन पे सभी टीम आलआउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से भी दूसरे दिन 50 ओवर में 180 रन तीन विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिए थे। साथ ही साथ न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर 134 रनों की लीड भी ले ली थी।
तीसरे दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन:-
भारतीय टीम के खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के टीम का सामना करने पिच पर उतरी। तीसरे दिन की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज का स्वागत रचिन रविंद्र ने चौका लगाकर किया उन्होंने अपने खतरनाक इरादों से टीम इंडिया को रूबरू करवा दिया था। कि वोह आज तो दोबारा से तबाही मचाने के लिए आए हैं। लेकिन दोस्तों उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी जबरदस्त वापसी करी।
मोहम्मद सिराज का शानदार विकेट :-
पारी का 55 वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज को आड़े हाथों लेते हुए एक बार फिर मिजल ने पांचवी बॉल पर चौका लगा दिया। लेकिन फिर ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए अगली ही गेंद पर सिराज ने डेरे मिशल को अपने जाल में फंसाया गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले गई और स्लिप में यशस्वी जैसवाल ने इस बार कोई भी गलती नहीं की उन्होंने एक शानदार कैच लपक कर टीम इंडिया को दिन की पहली सफलता दिला दी थी। जहां डेरी मिशेल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उसके बाद मैदान में विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडन आये और बुमरा की गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोल लिया था। और दूसरी तरफ तो रचिन रविंद्र का बल्ला एक बार फिर बोल रहा था उन्होंने अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया था। सिराज के बाद 58 वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमरा ने टॉम ब्लेंडर को पवेलियन भेज दिया। न्यूजीलैंड ने 58 ओवर में 204 रन बनाकर अपने पांच बल्लेबाज को दिए थे। अब भारतीय टीम के पास मौका था। की जल्द से जल्द न्यूजीलैंड को समेटने का लेकिन यह काम इतना आसान तो बिल्कुल भी नहीं था। 62 ओवर में न्यूजीलैंड ने 222 रन बना लिए थे। लेकिन तभी मैच में एक बड़ा ट्विस्ट आता है सर रविंद्र जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल कर दिया। बैटिंग करने उतरे मैट हेनरी की गिलिया भी जडेजा ने बिखेरी उनकी घातक गेंदबाजी का नतीजा हुआ कि 233 रनों पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज ढेर कर दिए थे। लेकिन रचिन रविंद्र को रोक पाना भारतीय गेंदबाजों के बस की बात नहीं थी। रचिन रविंद्र ने सऊदी के साथ मिलकर अपनी टीम को 78 ओवर में 302 रनों तक पहुंचा दिया था। दोनों खिलाड़ी ने देखते इस टेस्ट मैच को t-20 में तब्दील कर दिया था।
रचिन रवींद्र ने जड़ा शानदार शतक:-
रचिन रविंद्र ने कमाल बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंद पर टीम इंडिया के खिलाफ अपना शानदार शतक ठोक दिया था। और 12 साल के बाद कीवी बल्लेबाज ने भारत में ऐसा कमाल किया था। जहां रविंद्र ने एक चौका लगाया तो टीम सऊदी ने तो अपने बल्ले से आग उगलते हुए दो चौके लगाए और इस ओवर में 20 रन ठोक डाले और इसे अब तक का सबसे महंगा ओवर बना दिया था। टीम साउदी ने अपना शानदार अर्ध शतक पूरा कर लिया और 84 ओवर में न्यूजीलैंड 352 रनों तक पहुंच चुकी थी। भारतीय टीम तो विकेटों के लिए तरस गई और बेश बेबस नजर आ रहे थे। रचिन रविंद्र शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कुल टीम को 400 रनों के पार पहुंचा दिया था। रचिन रविंद्र ने 13 चौके चार छक्के की बदौलत 134 रनों का सबसे बड़ा योगदान निभाया था। न्यूजीलैंड की खिलाड़ीयों को भारतीय गेंदबाजों ने 401 रन पर आलआउट कर दिया।
दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए कुलदीप जडेजा ने तीन-तीन सफलताएं हासिल की मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले और बुमरा और अश्विन के खाते में एक-एक सफलता आई अब भारतीय टीम के सामने पहले तो लीड कम करने की चुनौती थी।
भारतीय टीम का बल्लेबाजी :-
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने बेहद संभलकर धीमी शुरुआत की पहले तीन ओवर में केवल चार रन दोनों मिलकर बना पाए थे। लेकिन चौथा ओवर लेकर आए मैट हेनरी को आड़े हाथों लेते हुए रोहित ने एक के बाद एक दो चौक के चढकर अपने तेवर न्यूजीलैंड को दिखा दिए थे। भारतीय पारी ट्रैक पर आती नजर आ रही थी और 10 ओवर में टीम इंडिया ने 31 रन बना लिए थे। फिर दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 57 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप बना ली थी।
यशस्वी जैसवाल 18 ओवर की पहली गेंद पर उन्होंनेन एजाज पटेल के बॉल पर बड़ा मारना चाहा लेकिन वो गेंदबाज के जाल में फंस गए और विकेट आउट हो कर पवेलियन लौटना पड़ गया और 72 रनों की दमदार साझेदारी यहीं पर टूट गई। उसके बाद विराट कोहली मैदान में जलवा दिखाने आ चुके थे। लेकिन अब पहले विकेट जाने के बाद रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो चुकी थी। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज से अपना शानदार अर्ध शतक भी केवल 59 बॉल में दिया था। दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी अजाज पटेल का स्वागत अगले ही ओवर में चौके से किया। तभी बदकिस्मत रोहित शर्मा एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। जहां रोहित ने 52 रन बनाए थे।
भारत के दोनों ओपनर्स वापस जा चुके थे। लेकिन अभी भी टीम इंडिया के पास एक से एक बल्लेबाज बाकी थे। भारतीय टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट के नुकशान पर 231 बनाई हैं।
भारतीय टीम के बल्लेबाज जोश के साथ 1st Test Day 4 में अपना शानदार खेल दिखाएगी।
Read more,
श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi
तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi
ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi