IND vs NZ 2nd Test DAY-1 Full Highlights & Score.

Table of Contents show

IND vs NZ 2nd Test पहला दिन मैच में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा,भारत की खराब शुरुआत 16/1 स्कोर- 

 महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुरुवार को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड के खिलाड़िओं ने बहुत आक्रमक बल्लेबाजी से 79.1 ओवर के बाद 259 पर ऑलआउट हो गई।

 IND vs NZ 2nd Test DAY-1 Full Highlights & Score

भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करने आये। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउटहो गए। भारत की 2nd Test पहला दिन के मैच में खराब शुरुआत हुआ। भारत का स्कोर 11ओवर में 16/1 के नुकसान पे पहला दिन का टेस्ट समाप्त हो गया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज :-

IND vs NZ 2nd Test DAY-1 Full Highlights & Score.

IND vs NZ 2nd Test पहला दिन मैच में न्यूजीलैंड के Devon Conway ने शानदार बल्लेबाजी से 76 रन बनाये। Rachin Ravindra ने भी शानदार बल्लेबाजी से 65 रन बनाये। Mitchell Santner ने भी शानदार बल्लेबाजी से 33 रन बनाये। न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने 2nd Test पहला दिन मैच में में शानदार प्रदर्शन से अपना स्कोर 79.1 ओवर के बाद 259 पर ऑलआउट हो गई।

भारत के खिलाड़ी:-

IND vs NZ 2nd Test DAY-1 Full Highlights & Score.

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में IND vs NZ 2nd Test पहला दिन मैच में भारत की प्लेइंग 11 में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले वाशिंगटन सुंदर आकाशदीप सिंह और शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई। भारतीय स्पिनर गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो की उड़ाकर रख दी धज्जियां। न्यूजीलैंड को चार ओवर में ही 18 रनों तक पहुंचा दिया था। भारतीय तेज गेंदबाजो को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो ने रॉकेट की रफ्तार से चौके-छक्के लगा रहे थे।

Washington Sundar & Ravichandran Ashwin:-

क्रिकेट जगत में ऐसा पहली बार हुआ जो 10 विकेट स्पिनर लिए। रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत शानदार स्पिन गेंदबाजी से 3 विकेट लिए।

IND vs NZ 2nd Test DAY-1 Full Highlights & Score.

वॉशिंगटन सुंदर ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। अब तीन साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। वॉशिंगटन सुंदर ने खतरनाक स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के 7 विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट ले कर अपना ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने अपना 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिए।

Indian Playing XI:-

Rohit Sharma (Captain), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Virat Kohli, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant, Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Akash Deep, Jaspreet Bumrah.

New Zealand Playing XI:-

Tom Latham (Captain), Devon Conway, Will Young, Daryl Mitchell, Rachin Ravindra, Glenn Phillips, Tom Blundell, Mitchell Santner, William Oruk, Ejaz Patel, Tim Southee

Indian VS New Zealand 2nd Test Playing XI में बदलाव:-

भारतीय टीम ने अपनी ने अपना पहला टेस्ट मैच हार के बाद Playing XI में बदलाव किया। केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जगह शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप 2nd Test पहला दिन मैच में खेलते नजर आयेंगे।
न्यूजीलैड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मैट हेनरी की जगह स्पिनर मिचेल सैंटनर को मौका दिया गया है।

Read more 

श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi

ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi

शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

 

Leave a Comment