नीतीश राणा का जीवन परिचय – Nitish Rana Biography in Hindi

Table of Contents show

➤ नीतीश राणा का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर & सम्बन्ध। (Nitish Rana Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी नीतीश राणा Nitish Rana Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।आज इस Article में हम आपको Nitish Rana के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Nitish Rana Biography in Hindi

नीतीश राणा एक भारतीय क्रिकेट के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और दाएं हाथ से off-break गेंदबाज भी हैं। जो मध्य क्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। नीतीश राणा उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं। वह दिल्ली और भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। नीतीश राणा मुश्ताक अली ट्रॉफी में 21 छक्के लगा कर सबको आश्चर्य में डाल दिया था।

➤ नीतीश राणा का स्वयं और परिवार का परिचय (Nitish Rana self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name) – नीतीश राणा (Nitish Rana)
➸ निक नाम (Nick Name) – Nitu,
➸ जन्मदिन (Birthday) 23rd Dec 1993
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) New Delhi, India.
➸ उम्र (Age) –  30 years (2024 तक)
➸ राशि (Zodiac) – Capricorn (मकर)
➸ जाति (Cast) – राजपूत (Jaat),
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian)
,
➸ लिंग (Gender) – पुरुष(Male),
➸ घर (Home Address) – New Delhi, India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Dev Centenary Public School and Vidya Jain School
➸ कॉलेज (College) – ज्ञात नहीं हैं।
➸ शिक्षा (Education Qualification) – 12th,
➸ भाषा (Language) – English, Hindi,
➸ पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer)
➸ Domestic/State Teams – New Delhi,
➸ Coach/Menter –  Sanjay Bhardwaj & Gautam Gambhir,
➸ Jersey Number – 27 (IPL)
➸ Profession – Indian Cricketer (Left hand Batsman),
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Mumbai Indians (2015)
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Kolkata Knight Riders (2018 to Now)
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Sachin Tendulkar
➸ HOBBIES- Swimming & travelling

★ Family Introduction:-

➸ पिता का नाम (Father’s Name) – Dara Singh Rana (Electrician),
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – Satish Rana (House Wife),
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name) – Ashish Rana,
➸ बहन(Sister)- Vishakha Rana,
पत्नी का नाम (Wife’s Name)- Sachi Marwah,
➸ वैवाहिक जीवन(Marital stastus) – विवाहित (married),

Nitish Rana of Physical personality:-

➸ आँखों का(Eye Color)- काला (Black),
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black),
➸ लम्बाई (Height) – 5 फीट 8 इंच (185cm),
➸ वजन (Weight) – 63kg,
➸ छाती (Chest) – 39 inch,
➸ कमर (Waist) – 32 inch,
➸ Hips – 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps) –13 inch,
➸ जूता (Shoe Size) – 9(UK),

➤ नीतीश राणा का स्वयं, जन्म एवं शिक्षा और परिवार का परिचय (Nitish Rana Self,Birthday,Education & family introduction):- 

Nitish Rana Biography in Hindi

भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा का जन्म दिल्ली के एक साधारण मध्यवर्गीय परिवार में 27 दिसंबर 1993 को हुआ था। नीतीश राणा के पिता का नाम दारा सिंह राणा है और उनकी मां का नाम सतीश राणा है जो एक हाउस वाइफ हैं। उनकी एक बहन का नाम विशाखा राणा है उनके भाई का नाम आशीष राणा है। भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा ने फरवरी 2019 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साची मारवाह से शादी की, जो भारतीय कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक की चचेरी बहन हैं।

★ नीतीश राणा की शिक्षा (Nitish Rana Education):-

नीतीश राणा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। उनका मन पढ़ाई में बिलकुल नहीं लगता था। नीतीश राणा ने अपनी शुरुआती शिक्षा Dev Centenary Public School & Vidya Jain School से जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी की। नीतीश राणा के पिता ने क्रिकेट के प्रति लगाव को देख के उनका करियर क्रिकेट में बनाने का सोचा लिया था। इस लिए नीतीश राणा के पिता ने उनको कभी पढ़ने के लिए ज़ोर नहीं डाला।

➤ नीतीश राणा का घरेलू क्रिकेट करियर (Nitish Rana Domestic cricket Career):-

List A cricket Career:-

नीतीश राणा ने साल 2013 में अपने घरेलू क्रिकेट करियर दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया था। नीतीश राणा ने साल 2013 में होने वाले 2012-13 के Vijay Hazare Trophy में असम के खिलाफ लिस्ट ए मैच में अपना डेब्यू की शुरुआत की थी। नीतीश राणा को उसके बाद साल 2015-16 के सीजन में खेलने का मौका मिला जिसमे अपने शानदार बल्लेबाजी से अपने टीम के लिए 218 रनों के साथ यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। नीतीश राणा इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
नीतीश राणा ने अब तक के List A cricket करियर में कुल 76 मैचों के 72 इनिंग में 85.62 की स्ट्राइक रेट से 2264 रन बनाए हैं जिसमे 228 चौके और 60 छक्के की मदद से 3 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 76 मैचों के 63 इनिंग के लगभग 344 ओवर में 1630 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 54 विकेट लिए हैं।

T-20s Cricket Career:-

नीतीश राणा ने साल 2013 में होने वाले 30 मार्च 2013 को Syed Mushtaq Ali Trophy में विदर्भ के खिलाफ T-20s मैच में अपना डेब्यू किया था। नीतीश राणा को उसके बाद साल 2015-16 के सीजन में खेलने का मौका मिला जिसमे अपने शानदार बल्लेबाजी से 175.88 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए थे। नीतीश राणा ने उसके बाद आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने शानदार बल्लेबाजी से 8 छक्कों की मदद से 97 रन बना कर 20 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। नितीश राणा बरोदरा के खिलाफ़ शानदार बल्लेबाजी से महज 29 बॉल में 53 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 153 तक पहूँचाने में मदद की थी। फिर इसके बाद नितीश राणा ने झारखंड के खिलाफ महज 44 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने टीम को 135 रन तक पंहुचा कर 5 विकेट से जीत दिलाई थी।
नीतीश राणा ने अब तक के T-20s Cricket Career में कुल 184 मैचों के 173 इनिंग में 135.49 की स्ट्राइक रेट से 4520 रन बनाए हैं जिसमे 398 चौके और 231 छक्के की मदद से 1 शतक और 29 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 184 मैचों के 69 इनिंग के लगभग 137 ओवर में 970 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 47 विकेट लिए हैं।

First-class Cricket Career:-

नीतीश राणा ने साल 2015 में होने वाले 2015-16 के Ranji Trophy में विदर्भ के खिलाफ First-class मैच में अपना डेब्यू किया था। नीतीश राणा अपने पहले डेब्यू सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर 169 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी। नीतीश राणा ने 2015-16 के Ranji Trophy सीजन में 50.63 की औसत से 557 रन बनाए और दिल्ली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
नितीश राणा ने साल 2017-18 के Ranji Trophy सीजन में 8 मैचों में 55.72 की औसत से 613 रन बनाए थे।

Nitish Rana Biography in Hindi

नितीश राणा को साल 2022-23 के Ranji Trophy सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें तमिलनाडु के खिलाफ अपनी टीम से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की और दिल्ली की टीम छोड़कर उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में शामिल हो गए। अब नितीश राणा उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं।
नीतीश राणा को साल अक्टूबर 2018 में होने वाले 2018-19 के Deodhar Trophy में भारत ए टीम में नामित किया गया था। उसके बाद दिसंबर 2018 में होने वाले ACC Emerging Teams Asia Cup के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था।
नीतीश राणा ने अब तक के First-class Cricket Career में कुल 54 मैचों के 83 इनिंग में 59.13 की स्ट्राइक रेट से 2954 रन बनाए हैं जिसमे 383चौके और 49 छक्के की मदद से 7शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 54 मैचों के 55 इनिंग के लगभग 390 ओवर में 1211 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 27 विकेट लिए हैं।

➤ नीतीश राणा का आईपीएल क्रिकेट करियर (Nitish Rana IPL cricket Career):-

Mumbai Indians (2015-17):-

नीतीश राणा का घरेलु क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से उन्हें आईपीएल सीजन 2015 में खेलने का मौका मिला। नीतीश राणा को साल 2015 के आईपीएल मेगा नीलामी में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। लेकिन उस सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। नीतीश राणा को फिर से साल 2016 के आईपीएल मेगा नीलामी में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में रिटेन शामिल किया था। नीतीश राणा ने अपना पहला डेब्यू मैच 11 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। नीतीश राणा अपने आईपीएल डेब्यू सीजन में महज चार मैच खेलने का मौका मिला था। और अपने डेब्यू सीजन के एक मैच में शानदार बल्लेबाजी से अर्धशतक भी बनाये थे।

Nitish Rana Biography in Hindi

नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2016 के कुल 4 मैचों के 3 इनिंग में 138.66 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं जिसमे 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 0 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 4 मैचों के 1 इनिंग के 1 ओवर में 3 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
आईपीएल सीजन 2017:-
नीतीश राणा को फिर से साल 2017 के आईपीएल मेगा नीलामी में मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में रिटेन शामिल किया था। नीतीश राणा ने इस आईपीएल सीजन में शानदार बल्लेबाजी से 3 अर्धशतक ठोके थे।
नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2017 के कुल 13 मैचों के 12 इनिंग में 126.13 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं जिसमे 24 चौके और 17 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 4 मैचों के 1 इनिंग के 1 ओवर में 3 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।

Kolkata Knight Riders (2018-present):-

नीतीश राणा को साल 2018 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। नीतीश राणा ने इस सीजन में कुल 15 मैच खेले और 304 रन बनाए थे।

Nitish Rana Biography in Hindi

नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2018 के कुल 15 मैचों के 15 इनिंग में 131.03 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं जिसमे 26 चौके और 14 छक्के की मदद से 0 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 1 इनिंग के 6 ओवर में 44 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 4 विकेट लिए हैं।

आईपीएल सीजन 2019:- 
नीतीश राणा को साल 2019 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। नीतीश राणा ने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले और अपने शानदार बल्लेबाजी से 344 रन बनाए थे। जिसमे 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2018 के कुल 14 मैचों के 11 इनिंग में 146.38 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं जिसमे 27 चौके और 21 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 6 इनिंग के 8 ओवर में 72 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।
आईपीएल सीजन 2020:-
नीतीश राणा को साल 2020 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। नीतीश राणा ने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले और अपने शानदार बल्लेबाजी से 352 रन बनाए थे। जिसमे 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2018 के कुल 14 मैचों के 14 इनिंग में 138.58 की स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं जिसमे 43 चौके और 12 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 2 इनिंग के 2 ओवर में 23 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
आईपीएल सीजन 2021:-
नीतीश राणा को साल 2021 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 3.40 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। नीतीश राणा ने इस सीजन में कुल 17 मैच खेले और अपने शानदार बल्लेबाजी से 383 रन बनाए थे। जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2018 के कुल 17 मैचों के 16 इनिंग में 121.97 की स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए हैं जिसमे 34 चौके और 17 छक्के की मदद से 0 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 17 मैचों के 2 इनिंग के 2 ओवर में 12 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
आईपीएल सीजन 2022:-
नीतीश राणा को साल 2022 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। नीतीश राणा ने इस सीजन में कुल 14 मैच खेले और अपने शानदार बल्लेबाजी से 361 रन बनाए थे। जिसमे 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। नीतीश राणा ने केकेआर के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

Nitish Rana Biography in Hindi

नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2018 के कुल 14 मैचों के 14 इनिंग में 143.82 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए हैं जिसमे 29 चौके और 22 छक्के की मदद से 0 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 2 इनिंग के 2 ओवर में 23 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
आईपीएल सीजन 2023:-
नीतीश राणा को साल 2022 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। श्रेयस अय्यर के गैरमौजूदगी में नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का कप्तान बनाया गया। नीतीश राणा ने अपने कप्तानी सीजन में कुल 14 मैच खेले और अपने शानदार बल्लेबाजी से 413 रन बनाए थे। जिसमे 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।
नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2018 के कुल 14 मैचों के 14 इनिंग में 140.95 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं जिसमे 39 चौके और 20 छक्के की मदद से 0 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 6 इनिंग के 9 ओवर में 75 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।
आईपीएल सीजन 2024:-
नीतीश राणा को साल 2022 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। नीतीश राणा ने इस सीजन में कुल 2 मैच खेले और अपने शानदार बल्लेबाजी से 42 रन बनाए थे।

Nitish Rana Biography in Hindi

नीतीश राणा ने आईपीएल सीजन 2018 के कुल 2 मैचों के 2 इनिंग में 123.52 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 2 मैचों के 0 इनिंग के 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
नीतीश राणा ने अपने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 107 मैचों के 101 इनिंग में 135.04 की स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं जिसमे 234 चौके और 132 छक्के की मदद से 0 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 107 मैचों के 24 इनिंग के 30 ओवर में 252 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट लिए हैं।

➤ नीतीश राणा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Nitish Rana International Cricket Career):-

ODI International Cricket Career:-

नीतीश राणा का घरेलु और आईपीएल सीरीज में शानदार बल्लेबाजी को देखकर उनको अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में खेलने का मौका मिला। नीतीश राणा ने साल 23 जुलाई 2021 को अपना पहला वनडे डेब्यू किये थे। नीतीश राणा ने अपने पहले डेब्यू मैच में 14 गेंदों में 7 रन बनाए थे। इनके ख़राब बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर इसके बाद उन्हें भारतीय वनडे टीम से खेलने का मौका नहीं मिला।

Nitish Rana Biography in Hindi

नीतीश राणा ने अपने आज (2024) तक के अपने ODI International Cricket Career में कुल 1 मैचों के 1 इनिंग में 50.00 की स्ट्राइक रेट से 7 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 1 मैचों के 1 इनिंग के 3 ओवर में 10 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।

T-20 International Cricket Career:-

नीतीश राणा का घरेलु,आईपीएल और वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी को देखकर उनको अंतरराष्ट्रीय T-20i टीम में खेलने का मौका मिला। नीतीश राणा ने साल 28 जुलाई 2021 को अपना पहला T-20i डेब्यू किये थे। नीतीश राणा ने अपने पहले डेब्यू मैच में 12 गेंदों में 9 रन बनाए थे। इनके ख़राब बल्लेबाजी के प्रदर्शन को देखकर इसके बाद उन्हें भारतीय T-20i टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। अब तक सिर्फ दो T-20i मैच खेले हैं। तब से वह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।

Nitish Rana Biography in Hindi

नीतीश राणा ने अपने आज (2024) तक के अपने T-20 International Cricket Career में कुल 2 मैचों के 2 इनिंग में 55.55 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 2 मैचों के 0 इनिंग के 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।

★ नीतीश राणा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Nitish Rana International Debut):-

TEST Match- NO,
ODI Match- 23 Jul 2021 Sri Lanka vs India at Colombo
T20I Match- 28 Jul 2021 Sri Lanka vs India at Colombo,

★ नीतीश राणा का घरेलू डेब्यू (Nitish Rana Domestic Debut):-

FC Match- 08-11 Oct 2015 Vidarbha vs Delhi Group A at Delhi,
LIST A Match- 03 Mar 2013 Delhi vs Assam at Visakhapatnam,
T20 Match- 30 Mar 2013 Delhi vs Vidarbha, Group A at Indore,
 IPL Match 11 May 2016 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore,

★ नीतीश राणा के रिकॉर्ड्स (Nitish Rana Records List):-

नीतीश राणा को साल 2015-16 रणजी ट्रॉफी में डेब्यूटेंट 557 रन के साथ दिल्ली के लिए अग्रणी रन-स्कोरर थे।
नीतीश राणा को साल 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में 218 रन के साथ दिल्ली के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
नीतीश राणा को साल 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 8 मैचों में 175.88 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए थे।

➤ नीतीश राणा की नेटवर्थ (Nitish Rana Net Worth):-

नीतीश राणा एक बेहद ही साधारण और मध्यवर्ग परिवार से आते हैं। उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में काफी परेशानियों का सामना किया है। लेकिन आज उन्होंने अपने कठिन परिश्रम और अपने दम पर काफी पैसा कमाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश राणा के पास लगभग 50 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ है। उनकी आय का मुख्य स्रोत घरेलू क्रिकेट मैच फीस और आईपीएल अनुबंध है। नीतीश राणा को आईपीएल वर्त्तमान में Kolkata Knight Riders से सालाना 8 करोड़ मिलते हैं। इसके अलावा, वह कई बड़े ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट से अच्छी खासी कमाई करते हैं। नीतीश राणा अपनी पत्नी साची के साथ दिल्ली में एक आलीशान घर में रहते हैं। इस घर की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
कुल संपत्ति – लगभग 50 करोड़ रुपये,
आईपीएल – 8 करोड़ रुपये,

➤ नीतीश राणा का कार कलेक्शन (Nitish Rana Car Collection):-

Nitish Rana Biography in Hindi

Audi,
Range Rover,
Mecedes,
BMW,
Harley-Davidson,

➤ नीतीश राणा ब्रांड विज्ञापन (Nitish Rana Brand Endorsment):-

Adidas,
CoinSwitch,
SS,

➤ नीतीश राणा की शादी (Nitish Rana marraige):-

भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा ने 18 फरवरी 2019 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Sachi Marwah के सात फेरे लिए थे। Sachi Marwah और Nitish Rana ने शादी से पहले एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया। Sachi Marwah पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपनी खूबसूरती के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। Sachi Marwah ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में की थी। उन्होंने Faculty of Sushant School of Design, Ansal University से पढ़ाई की है। Sachi Marwah भारतीय कॉमेडी एक्टर कृष्णा अभिषेक की चचेरी बहन हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

FAQs:-

Q- नीतीश राणा का जन्म कब हुआ?
A. नीतीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को हुआ था।
Q. नीतीश राणा क्या विवाहित हैं?
A. नीतीश राणा विवाहित हैं।
Q. नीतीश राणा का जन्म स्थान क्या है?
A. नीतीश राणा का जन्म दिल्ली में हुआ था।
Q. नीतीश राणा की क्रिकेट में क्या भूमिका है?
A. नीतीश राणा बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ़ स्पिन बॉलर
Q. नीतीश राणा कौन है?
A. नीतीश राणा एक भारतीय क्रिकेट हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं.
Q. नीतीश राणा की असली उम्र क्या है?
A. नीतीश राणा 30 साल (2024 अनुसार) के हैं।
Q. नीतीश राणा की कुल संपत्ति कितनी है?
A. नीतीश राणा की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये है।
Q. नीतीश राणा आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. नीतीश राणा आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं।
Q. नीतीश राणा की पत्नी का क्या नाम है?
A. नीतीश राणा की पत्नी का नाम साची मारवाह है, जो एक प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम करती हैं।

➤ निष्कर्ष:-

  आज के हमारे लेख में हमने आपको Nitish Rana biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।

Read more:-

यश ठाकुर का जीवन परिचय – Yash Thakur Biography in Hindi

आयुष बडोनी का जीवन परिचय – Ayush Badoni Biography in Hindi

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय – Abhishek Sharma Biography In Hindi

मयंक यादव का जीवन परिचय – Mayank Yadav Biography In Hindi

श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi

Leave a Comment