अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय – Arshdeep Singh Biography In Hindi

Table of Contents show

➤ अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध(Arshdeep Singh Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह Arshdeep Singh Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Arshdeep Singh Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह एक युवा भारतीय बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के निचले क्रम के बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। अर्शदीप सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने बॉलर है जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाज से लोगों के दिल में अपने लिए जगह बनाया हैं। जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। अर्शदीप सिंह साल 2018 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनकी कमाल की गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया है।

➤ अर्शदीप सिंह का स्वयं और परिवार का परिचय (Arshdeep Singh self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name) – अर्शदीप सिंहका (Arshdeep Singh)
➸ निक नाम (Nick Name) Arsh
➸ जन्मदिन (Birthday) – 05 फरवरी 1999
➸ उम्र (Age) –  24 वर्ष (2024 तक)
➸ धर्म (Religion) – हिंदू
➸ राशि (Zodiac) – मकर (Capricorn),
➸ जाति (Cast) – सिख
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender) – पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address) – Guna in Madhya Pradesh
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Guru Nanak Public School,Chandigarh
➸ कॉलेज (College) – MD College Chandigarh,
➸ शिक्षा (Education Qualification) –  Graduation,
➸ भाषा (Language) – English, Hindi & Punjabi,
,
➸ पेशा (Occupation) – भारतीय (Indian Cricketer)
➸ Domestic/State Teams – Punjab India,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – ज्ञात नहीं
➸ Coach/Menter- Jaswant Rai,
➸ Position – left-arm medium-fast bowler,
➸ Jersey Number – 02
➸ Profession – Indian Cricketer,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Punjab Kings (2019)
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Punjab Kings,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Jasprit Bumrah and Kuldeep Yadav,

★ Family Introduction :- 

➸ पिता का नाम (Father’s Name) – Darshan Singh,
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – Baljit Kaur (House Wife),
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name) – Akashdeep Singh
➸ बहन(Sister) – Gurneel Kaur,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus) – अविवाहित (Unmarried),

★ Arshdeep Singh of Physical personality :-

➸ आँखों का(Eye Color) – काला (Black),
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black),
➸ लम्बाई (Height) – 6ft 3inch (190 cm)
➸ वजन (Weight) – 70kg,
➸ छाती (Chest) –38 inch,
➸ कमर (Waist) – 30 inch,
➸ Hips – 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps) – 11 inch,
➸ जूता (Shoe Size) –  8(UK)

➤ अर्शदीप सिंहका परिवार, जन्म एवं शिक्षा ( Arshdeep Singh Family, Birthday & Education):-

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना नामक गाँव में एक मध्यवर्ग सिख परिवार में हुआ हैं। अर्शदीप सिंह का पालन-पोशन वही पे हुआ हैं। उनके माता-पिता के साथ उनके परिवार में उनके एक भाई- बहन भी रहते हैं। अर्शदीप सिंह के पिता का नाम दर्शन सिंह डीसीएम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी हैं और उनकी मां का नाम बलजीत कौर एक हाउसवाइफ हैं। उनका एक बड़ा भाई का नाम अकाशदीप सिंह है जो कनाडा में रहता है और उनकी बहन का नाम बहन गुरलीन कौर है। अर्शदीप सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी थी।

★ अर्शदीप सिंह की शिक्षा (Arshdeep Singh Education):-

अर्शदीप सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में बहुत दिलचस्बी थी। उनको में नहीं लगता था। अर्शदीप सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से किया किया हैं। उसके बाद आगे की उच्च शिक्षा भी प्राप्त करने के लिए MD College Chandigarh से Bachelor of Arts अपनी डिग्री को पूर्ण किया। उसके बाद आगे उन्होंने किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण नहीं की।

➤ अर्शदीप सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर (Arshdeep Singh Domestic cricket Career):-

आर्शदीप सिंह ने साल 2012 के स्कूल समय में ही कोच जसवंत राय अपने गेंबाजी का बेसिक को शिखा। वह राज्य स्तरीय व घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में चंडीगढ़ और पंजाब क्रिकेट टीमों के लिए खेला है। आर्शदीप सिंह ने होने वाले Vinoo Mankad Trophy सीजन में पंजाब के टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी से 13 विकेट लिए थे।
आर्शदीप सिंह ने साल 2017 में होने वाले DP Azad Trophy में चंडीगढ़ के लिए Punjab Inter-District One Day Championship में अपने शारदार गेंदबाज़ी से पांच मैचों में 19 विकेट भी लिए थे।

U-19 Cricket Career:-

आर्शदीप सिंह का DP Azad Trophy और Vinoo Mankad Trophy में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन को देखकर U-19 Cricke team में खेलने का मौका मिला। आर्शदीप सिंह ने साल 10 Nov 2017 को होने वाले Kuala Lumpur में मलेशिया के खिलाफ ACC Under 19 Asia Cup 2017 अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट में डेब्यू किये थे।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

आर्शदीप सिंह ने उसके बाद साल 2017 को होने वाले Under 19 Challenger Trophy में India Red Team के लिए डेब्यू किये थे। उन्होंने अपने डेब्यू Trophy सीजन में बेहतरीन गेंबाजी के प्रदर्शन से कुल सात विकेट लिए थे।
आर्शदीप सिंह ने उसके बाद साल 2018 को होने वाले Under 19 World Cup के Group stage games में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी के प्रद्रशन से सात ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए थे। और भारतीय टीम ने वह खिताब भी अपने नाम किया था।

U-23 Cricket Career:-

आर्शदीप सिंह ने उसके बाद साल 2018 को होने वाले CK Nayudu Trophy में राजस्थान के खिलाफ पंजाब U-23 टीम के लिए डेब्यू किये थे। उन्होंने अपने डेब्यू Trophy सीजन में बेहतरीन गेंबाजी के प्रदर्शन से कुल 8 विकेट लिए थे।

List A Cricket Career:-

अर्शदीप सिंह ने साल 19 सितंबर 2018 को होने वाले 2018-19 के Vijay Hazare Trophy में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए मैच में पंजाब टीम के लिए अपना डेब्यू की शुरुआत की थी। अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंबाजी के प्रदर्शन से दो विकेट लिए थे।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह ने अब तक के अपने List A Cricket Career में कुल 25 मैचों के 10 इनिंग में 94.73 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए हैं जिसमे 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 25 मैचों के 23 इनिंग के लगभग 194 ओवर में 939 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 33 विकेट लिए हैं।

First-class Cricket Career:-

अर्शदीप सिंह ने साल 25 दिसंबर 2019 को होने वाले 2019-20 के Ranji Trophy में Vidarbha के खिलाफ First-class Cricket में पंजाब टीम के लिए अपना डेब्यू किया था।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह ने अब तक के अपने First-class Cricket Career में कुल 21 मैचों के 31 इनिंग में 75.07 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं जिसमे 25 चौके और 14 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 21 मैचों के 37 इनिंग के लगभग 627 ओवर में 2005 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 66 विकेट लिए हैं।

➤ अर्शदीप सिंह का आईपीएल क्रिकेट करियर (Arshdeep Singh IPL cricket Career):-

Kings XI Punjab (2019-Now):-

अर्शदीप सिंह का घरेलु टीम में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन को देखकर उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला। अर्शदीप सिंह को साल 2019 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 20 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया। अर्शदीप सिंह ने 16 अप्रैल 2019 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान मोहाली में डेब्यू किया। अर्शदीप सिंह ने ने अपने पहला आईपीएल डेब्यू में शानदार गेंदबाजी से 2 विकेट लिए थे। उन्होंने इस आईपीएल सीजन में कुल तीन मैच खेले और तीन विकेट अपने नाम किए थे।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल सीजन 2019 के कुल 3 मैचों के 0 इनिंग में 0 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 3 मैचों के 3 इनिंग के 10 ओवर में 109 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2020:- 

अर्शदीप सिंह को फिर से साल 2020 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 20 लाख रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल सीजन 2020 के कुल 8 मैचों के 1 इनिंग में 0 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 8 मैचों के 8 इनिंग के 10 ओवर में 25 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 9 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2021:- 

अर्शदीप सिंह को फिर से साल 2021 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 20 लाख रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल सीजन 2021 के कुल 12 मैचों के 2 इनिंग में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 12 मैचों के 12 इनिंग के 42 ओवर में 342 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 18 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2022:-   

अर्शदीप सिंह को साल 2022 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल सीजन 2022 के कुल 14 मैचों के 6 इनिंग में 72.41 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए हैं जिसमे 3 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के 50 ओवर में 385 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2023:-  

अर्शदीप सिंह को फिर से साल 2023 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल सीजन 2023 के कुल 14 मैचों के 2 इनिंग में 100 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के 51 ओवर में 493 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 17 विकेट लिए हैं।

IPL Seasons 2024:- 

अर्शदीप सिंह को फिर से साल 2024 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल सीजन 2024 के कुल 14 मैचों के 1 इनिंग में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 4 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के 51 ओवर में 505 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 19 विकेट लिए हैं।

आईपीएल सीजन 2025 :-

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह को फिर से साल 2025 के आईपीएल मेगा नीलामी में Kings XI Punjab ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन खरीदकर अपने टीम में शामिल किया।

update after 2025 ipl

अर्शदीप सिंह ने अपने आज (2024) तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 65 मैचों के 12 इनिंग में 72.50 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए हैं जिसमे 4 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 65 मैचों के 65 इनिंग के 228 ओवर में 2052 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 76 विकेट लिए हैं।

➤ अर्शदीप सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Arshdeep Singh International Cricket Career):-

T-20 International Cricket Career:-

अर्शदीप सिंह का घरेलु और आईपीएल में शानदार गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर उनको International T-20 Cricket में खेलने का मौका मिला। अर्शदीप सिंह को England दौरे के लिए भारत की T-20I टीम में नामित किया गया। अर्शदीप सिंह ने 7 जुलाई 2022 को Southampton में England के खिलाफ अपना पहला T-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। अर्शदीप सिंह ने अपना पहला डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी के प्रदशन से पहला ओवर मेडन किया था। और ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। अर्शदीप सिंह ने अपने डेब्यू मैच में महज 3.3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। लेकिन अर्शदीप सिंह को इसके बाद T-20I सीरीज के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया था।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह को उसके बाद साल 2022 में ही West Indies के खिलाफ 5 मैचों की T-20I सीरीज में खेलने का मौका मिला। अर्शदीप सिंह ने अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से पहले तीन मैचों में चार विकेट लिए और फिर चौथे मैच में 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये थे।

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह को उसके बाद साल 2022 में ही होने वाले Asia Cup में जसप्रित बुमराह की जगह भारतीय टीम में इनको शामिल किया गया था। अर्शदीप सिंह ने Asia Cup में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किये थे। लेकिन Asia Cup सीरीज के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया था जिससे वह मैच भारत ने हार गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।

अर्शदीप सिंह ने South Africa के खिलाफ T-20I सीरीज में शानदार वापसी करते हुए अपने पहले ओवर में South Africa के तीन ओपनर बल्लेबाजों को आउट किया। और उस मैच में उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इनके शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से Man of the Match भी चुने गए थे।

T-20i World Cup 2022:-

अर्शदीप सिंह को उसके बाद साल 2022 में ही होने वाले T-20 World Cup में भारतीय टीम में इनको शामिल किया गया था। अर्शदीप सिंह ने Melbourne में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले T-20i World Cup शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पावरप्ले में आउट कर दिए थे। अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये थे। और विराट कोहली की शानदार पारी से चार विकेट से जीत दिलाई थी। उन्होंने छह मैचों में 7.80 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए।
Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह ने 2022 के T-20 World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने छह मैचों में 7.80 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह ने World Cup सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन से 37 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये थे।

T-20i 2024 Seasons-

अर्शदीप सिंह को उसके बाद साल 2024 में ही होने वाले T-20i सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ पहला T-20i मैच में अपने बेहतरीन गेंदबाजी की प्रदर्शन से 3 विकेट अपने नाम किये। अर्शदीप सिंह ने T-20i मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार 3 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और इतिहास रच दिया। अबतक 11 बार कमाल का कारनामा किया हैं। ऐसा कर अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को पछाड़ दिया है। अर्शदीप सिंह को Player of the Match के खिताब से नवाजा गया।
Arshdeep Singh Biography In Hindi
अर्शदीप सिंह ने T-20 International Cricket में साल 2022 में 33 विकेट, साल 2023 में 26 विकेट और अबतक साल 2024 में 25 विकेट चटका लिए हैं। यही कारण है कि अब अर्शदीप सिंह को भारतीय क्रिकेट में छोटे फॉर्मेंट का अहम गेंदबाज माना जा रहा है।
अर्शदीप सिंह ने अबतक(2024) के T-20 International Cricket Career में कुल 60 मैचों के 19 इनिंग में 116.07 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए हैं जिसमे 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 60 मैचों के 60 इनिंग के लगभग 207 ओवर में 1720 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 95 विकेट लिए हैं।

ODI International Cricket Career:-

Arshdeep Singh Biography In Hindi

अर्शदीप सिंह का घरेलु,आईपीएल और T-20i में शानदार गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर उनको International ODI Cricket में खेलने का मौका मिला। अर्शदीप सिंह को New Zealand के खिलाफ भारत की ODI टीम में नामित किया गया। अर्शदीप सिंह ने 25 दिसंबर 2022 को Auckland में New Zealand के खिलाफ अपना पहला ODI अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। अर्शदीप सिंह ने अपना पहला डेब्यू मैच में बहुत ख़राब गेंदबाजी का प्रदर्शन किये और 8.1 ओवर में 68 रन देकर भी एक विकेट नहीं ले पाए थे।
अर्शदीप सिंह ने अबतक(2024) के ODI International Cricket Career में कुल 8 मैचों के 5 इनिंग में 112.12 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं जिसमे 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 8 मैचों के 7 इनिंग के लगभग 57 ओवर में 289 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 12 विकेट लिए हैं।

★ अर्शदीप सिंह का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Arshdeep Singh International Debut):-

TEST Match- NO,
ODI Match- 25 Nov 2022 New Zealand vs India at Auckland,
T20I Match- 07 Jul 2022 England vs India at Southampton,

★ अर्शदीप सिंह का घरेलू डेब्यू (Arshdeep Singh Domestic Debut):-

FC Match- 25-28 Dec 2019 Vidarbha vs Punjab Group A at Nagpur,
LIST A Match- 19 Sep 2018 Punjab vs Himachal Group A at Bengaluru,
 IPL Match – 16 Apr 2019 Kings XI vs RR at Mohali,

भारत के लिए T20I में सबसे ज़्यादा 3 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (Most 3fers for India in T20I format)-

11 बार – अर्शदीप सिंह*,
10 बार – युजवेंद्र चहल,
10 बार – कुलदीप यादव,
10 बार – हार्दिक पांड्या,

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I में विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-

96 Wkts- युजवेंद्र चहल,(80 मैच)
92 Wkts- अर्शदीप सिंह,(59 मैच)
90 Wkts- भुवनेश्वर कुमार,
89 Wkts- जसप्रीत भुमराह,

★ अर्शदीप सिंह के रिकॉर्ड्स (Arshdeep Singh Records List):-

अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट में महज 59 मैच सबसे तेज 92 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
अर्शदीप सिंह ने T20I क्रिकेट डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
अर्शदीप सिंह ने T20I में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं।
अर्शदीप सिंह ने T20I में सबसे ज़्यादा विकेट पावरप्ले के पहले 6 ओवर में कुल 32 विकेट अपने नाम किए हैं।
अर्शदीप सिंह ने T20 World Cup 2022 में छह मैचों में 10 विकेट लेकर भारत के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ का खिताब जीता था।

➤ अर्शदीप सिंह की नेटवर्थ (Arshdeep Singh Net Worth):-

अर्शदीप सिंह की कुल नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपये है। उनकी सालाना आय लगभग 6 करोड़ रुपये है। अर्शदीप सिंह की आय का मुख्स स्रोत बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। उन्हें 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल 2023 में इसी रकम पर रिटेन किया था। इसके अलावा अब वह भारत के लिए टी20I और वनडे मैच खेल रहे हैं। अर्शदीप सिंह BCCI केंद्रीय अनुबंध के तहत ग्रेड-सी वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। जिससे उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। साथ ही वह भारत के लिए खेले जाने वाले प्रत्येक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये और वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये कमाते हैं। अर्शदीप सिंह के पास चंडीगढ़ में एक तीन मंजिला सुंदर घर है। जिसकी कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अर्शदीप को करीब 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
कुल नेटवर्थ – 12 करोड़ रुपये,
BCCI सैलरी – 1 करोड़ रुपये,
T-20I – 3 लाख रुपये,
ODI – 6 लाख रुपये,
IPL फीस – 18 करोड़ रुपये,
अर्शदीप सिंह ब्रांड एंडोर्समेंट (Arshdeep Singh Brand Endorsements):-
MyCircle11,
Perimatch,
Chandigrah University,
अर्शदीप सिंह का कार कलेक्शन (Arshdeep Singh Car Collection):-
Toyota Fortuner,
Maruti Suzuki Brezza,

FAQs:-

Q. अर्शदीप सिंह कौन है?
A. अर्शदीप सिंह एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं।
Q. अर्शदीप सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना के एक सिख परिवार में हुआ था।
Q. अर्शदीप सिंह की उम्र कितनी है?
A. अर्शदीप सिंह की उम्र 25 वर्ष (2024) हैं।
Q. अर्शदीप सिंह आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?
A. अर्शदीप सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम के लिए खेलते हैं।
Q. अर्शदीप सिंह की हाईएस्ट बोलिंग स्पीड क्या है?
A. अर्शदीप सिंह की की हाईएस्ट बोलिंग स्पीड 145 km/h है।

➤ निष्कर्ष:-

 आज के हमारे लेख में हमने आपको Arshdeep Singh biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।

Read more:-

यश ठाकुर का जीवन परिचय – Yash Thakur Biography in Hindi

आयुष बडोनी का जीवन परिचय – Ayush Badoni Biography in Hindi

नीतीश राणा का जीवन परिचय – Nitish Rana Biography in Hindi

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय – Abhishek Sharma Biography In Hindi

मयंक यादव का जीवन परिचय – Mayank Yadav Biography In Hindi

श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi

 

Leave a Comment