- IND vs AUS 1st Test, Day 4 Highlights:

 IND vs AUS 1st Test, 295 रन से हराया IND 150 & 487/6d AUS 104 & 238

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए .

इससे पहले जायसवाल ने 161 रन बनाए aur विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक लगाया।

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया ऑप्टस में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बनी है।

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी के साथ-साथ दूसरी पारी में bhi तीन विकेट लिया .

 जसप्रीत बुमराह ko प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

AUS vs IND 2nd Test Fri, Dec 6 ko bharatiya time ke anusar 2:30 PM LOCAL khela jayega

Read more full article