Ind Vs Nz 2nd T20, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया
Stadium: Bay Oval City: Mount Maunganui
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शतक जड़ा और 111 रन बना के बने मैच का हीरो
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 बॉल में 111 रन बना दिए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 217 का रहा |
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने सेंचुरी जड़ी, यह उनके करियर का दूसरा शतक रहा
भारत के लिए सरप्राइज पैकेज दीपक हुड्डा रहे, जिन्होंने इस मैच में 4 विकेट झटक लिए ( 2.5 ओवर, 10 रन, 4 विकेट)
स्कोरबोर्ड- भारत: 191/6 (20 ओवर), न्यूजीलैंड: 126/10 (18.5 ओवर)
तीन मैच की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हुआ, दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया
Read More