Lionel Messi की कहानी:कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉलर,गंभीर बीमारी से जूझने वाला लड़का |
रोजारियो के मिडिल क्लास परिवार में जन्मे Lionel Messi का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना में हुआ |
Messi के पिता एक फैक्ट्री में काम के साथ -2 एक क्लब को कोचिंग देते थे,जबकि मां सफाई का काम करती थीं |
मेसी 5 साल की उम्र में एक क्लब के साथ जुड़े, खेल के बेसिक्स को सीखा और 8 साल की उम्र में मेसी ने अपना क्लब चेंज किया |
11 साल की उम्र में मेसी को ग्रोथ हार्मोन डेफिसिएंसी नामक बीमारी का पता चला, इस बीमारी में किसी भी शख्स की प्रगति रुक जाती है |
बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के स्पोर्टिंग डायरेक्टर कार्ल्स रैज़ैक पता लगा, क्लब ने उन्हें साइन कर लिया और इलाज का पूरा खर्चा देने जिम्मा लिया |
14 साल की उम्र में मेसी बार्सिलोना-बी टीम में चुने गए, 2004-05 में 17 साल की उम्र में क्लब के लिए अपना डेब्यू दिया और वह तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने |
मेसी का विश्व कप का सफर 2006 में शुरू हुआ और अब तक वह सबसे ज्यादा 25 मैच खेल चुके हैं
2014 में फाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को एक गोल से हरा दिया था और इसके बाद 2018 में रूस में पहले नॉकआउट मैच में अर्जेंटीना को फ्रांस ने 4-3 से हरा दिया |