Bangladesh vs India, 2nd Test, Date & Time: 22- 26Dec, 09:30 AM LOCAL ( Bangla National Stadium, Dhaka)

1> Ban vs Ind, 2ndTest, Day1 Date & Time: Dec 22,09:30 AM LOCAL 2>Ban vs Ind, 2ndTest, Day2 Date & Time: Dec 23,09:30 AM LOCAL 3>Ban vs Ind, 2ndTest, Day3 Date & Time: Dec 24,09:30 AM LOCAL

 4>Ban vs Ind, 2ndTest, Day4 Date & Time: Dec 25,09:30 AM LOCAL 5>Ban vs Ind, 2ndTest, Day5 Date & Time: Dec 26,09:30 AM LOCAL

 

 टीम इंडिया को झटका, रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं,

चोट की वजह से रोहित शर्मा पहला मैच भी नहीं खेल पाए,अब दूसरे मैच में BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं 

   भारत की ओर से इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी थी|

 भारत कीओर से दूसरे टेस्ट के लिए (कप्तान) केएल राहुल और (उप-कप्तान) चेतेश्वर पुजारा ये दोनों खिलाड़ियों की निगरानी में खेला जाएगा |

भारत का बांग्लादेश दौरा- •    पहला वनडे- बांग्लादेश 1 विकेट से जीता •    दूसरा वनडे- बांग्लादेश 5 रनों से जीता   •    तीसरा वनडे- भारत 227 रनों से जीता •    पहला टेस्ट- भारत 188 रनों से जीता •    दूसरा टेस्ट - 22- 26 Dec से होगा,

  भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल हुआ है और दूसरा टेस्ट मैच जीतकर इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने की पूरी ताकत लगाएंगे,