Ind Vs Ban 2nd Test Day 1 Scores:बांग्लादेश को जल्दी समेटकर कसा शिकंजा,पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का कहर,,,

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 73.5 ओवर्स में 227/10  रन बनाए...

 बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84,नजमुल हुसैन ने 24 और लिटन दास ने 25 रनों की पारी खेली.

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे ढाका टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल का ये दोनों रहे, हीरो भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन...

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए,इनके अलावा जयदेव उनादकट को 2 विकेट लिए... 

  पहले दिन का खेल खत्म,भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 19 रन बनाए हैं, कप्तान केएल राहुल 3 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.

  कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया, इन्होंने पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था, BCCIऔर टीम मैनेजमेंट परभड़के फैन्स...

 चटगांव टेस्ट मैच में ऑलराउंड बल्लेबाजी कर 40 रनों की पारी खेली, फिर गेंदबाजी से अपना जलवा बिखेरते हुए कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे. 

Ind Vs Ban Test सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया..