LSG IPL 2023 Player list:नीलामी के बाद ऐसी हैं,लखनऊ की टीम kl राहुल के पलटन में जुड़े 10 नए चेहरे...

 लखनऊ की टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी निकोलस पूरन पर 16 करोड़ बड़ी बोली लगााकर अपने टीम में शामिल किया !

 लखनऊ सुपर जायंट्स के फ्रेंचाइजी ने केवल निकोलस पूरन को 16Cr.और LSG के सभी खिलाड़ियों को 1 Cr.से कम बोली में  खरीदकर अपने टीम में सामिल किया, 

 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL में अपना पहला डेब्यू सीजन 2022 में दिया और ये टीम अपने पहला डेब्यू सीजन में क्वालीफायर तक तो पहुंची थी, लेकिन?? 

  IPLसीजन 2022 में वह एलिमिनेटर मैच में उसे RCB से हारकर बाहर होना पड़ा था... 

  लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान kl राहुल टीम इस बार अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी !

 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सीजन 2022 IPL में 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही थी,