IPL 2023: आईपीएल 2022 की विजेता टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम दोबारा से तैयार हैं, अपने नाम खिताब करने को.... 

  गुजरात टाइटंस ने आईपीएल पूरा होने से पहले ही अपना स्क्वॉड के 25 खिलाड़ी पूरे कर लिए।

 IPLकी 7 टीमों फुल हो गई, उनकी स्क्वॉड में 25-25 खिलाड़ी और जबकि (KKR) की टीम में 22, MI की टीम में 24 और KXIP की टीम में 22 खिलाड़ी ही हुए हैं..

 ऐसे में इन तीनों टीमों में अब भी 7 स्लॉट बाकी हैं,कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब   किंग्स.. 

  गुजरात टाइटंस ने 2022 आईपीएल सीजन के अपने डेब्यू  में ही आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था !

 यह राइट हैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और राइट हैंड के मीडियम फास्ट बॉलर भी है | इनकी पहचान ऑल राउंडर के रूप में की जाती है !

  Hardik pandya IPL career में अभी तक 50 मैचों की 46 पारियों में 666 रन, सर्वाधिक स्कोर 61 रन और 50 मैचों की 44 पारियों में 28 विकेट हासिल कर चुके हैं !