Malvika Bansod केवल 20 साल की उम्र में बनीं भारत की दूसरी सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन प्लेयरऔर साइना नेहवाल को BWF रैंकिंग में पछाड़ा..
9 साल की उम्र में ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया पर वह प्रोफेशनली 11 साल की उम्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा खेला है !
बचपन से ही फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रही, फिजिकल और मेंटल फिटनेस के साथ-2 योग, स्ट्रेचिंग, रनिंग और मेडिटेशन करती हूं !
2019 में वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर को जूनियर एशियन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हराया और सीनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वर्ल्ड नंबर-18 प्लेयर क्रिस को स्कॉटलैंड में हराया था !
Malvika Bansod ने कहा: 'साइना नेहवाल मेरी LIFE की रोल मॉडल है, और साइना और सिंधु टॉप-10 प्लेयर्स आगे निकलना चाहती हूं !
मालविका ने हाल ही में जारी (BWF) रैंकिंग में 32वां स्थान के साथ 37,310 अंक हासिल कियाऔर साइना नेहवाल (3,6920 अंक) को पछाड़ दिया है !
Malvika Bansod ने कहा: साइना के बाद इंटरनेशनल लेवल पर चीन के रिटायर्ड बैडमिंटन प्लेयर लिन डैन को ही फॉलो करती है !
महज 20 साल की उम्र में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को सिर्फ 34 मिनट में मात दी और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मानती हैं !
अब पीवी सिंधु के बाद मालविका ऐसी दूसरी भारतीय हैं, जो साइना को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में कोर्ट पर हराया है !
मेरे मम्मी-पापा दोनों डॉक्टर हैं, और दादाजी भी बैडमिंटन और टेनिस प्लेयर रह चुके हैं प्रेक्टिस सेशन हो या मैच इसके बावजूद उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया !