उप-कप्तान केएल राहुल का फॉर्म लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए टेंशन का सबब बन चुका है

 

  केएल राहुलऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश में हुए दो टेस्ट मैचों में वह कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग में भी फेल रहे.   

 अब केएल राहुल की टेस्ट और टी20 टीम से कुछ समय के लिए छुट्टी दि जा रही हैं, कई प्लेयर उनकी जगह लेने के दावेदार हैं ?

  BCCI के चयन कर्ताओ के टीम लिस्ट में ये पांच खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम में राहुल की जगह ले सकते हैं, आइए जानते हैं ??

  ये हैं पांच खिलाड़ियों के ना नाम - शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ  !

 शुभमन गिल और रोहित पहले भी टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर चुके हैं, बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट में शतक भी लगाया और वह फॉर्म में चल रहे हैं.

  विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी20 इंटरनेशनल में केवल चार मैचों में ओपनिंग की है, 26.25 की औसत और 164.06 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए !

 ईशान किशन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 टी20 मैचो में 29.45 की औसत से 589 रन बनाए है,और बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.

 ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने चार शतक लगाए थे और यूपी के खिलाफ मुकाबले में  एक ओवर में सात छक्के उड़ा दिए थे !   

 पृथ्वी शॉ इस सीजन के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.