श्रीलंका vs भारत का वनडे और टी20 की सीरीज 3-15 JAN 2023  को खेला जायेगा !  

 

  BCCI ने टीम इंडिया का कर दिया है, ऐलान कौन-कौन खिलाड़ी सीरीज से ड्रॉप हो सकते हैं ? 

 संजू सैमसन के साथ फिर नाइंसाफी वनडे टीम से ड्रॉप किया और केवल टी-20 टीम में तो जगह मिली है !

 भुवनेश्वर कुमार का परफॉर्मेंस पिछले कुछ वक्त से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई जिसके कारण उनको इस सीरीज से छुट्टी मिली हैं !

  केएल राहुल को वनडे और टी20 की सीरीज में केवल वनडे में खेलने का मौका मिला, जबकि टी20 से उन्हें ड्रॉप किया !

  ऋषभ पंत को BCCI सूत्रों के मुताबिक चोटिल हैं, पंत के पैर के घुटने में चोट के लगाने कारण उन्हें  स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है !    

 शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में 7, 8, 3 रन ही बनाए और सीरीज में फेलियर के बाद उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया ! 

 श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी हार्दिक पंड्या (कप्तान) और सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान) करेंगे ! 

 सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज में टी-20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है !

 श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी रोहित शर्मा (कप्तान) और हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) करेंगे !

 श्रीलंका का भारत टी-20 दौरा-  > पहला टी-20:   3JAN, मुंबई > दूसरा टी-20: 5JAN, पुणे > तीसरा टी-20: 7JAN, राजकोट