Ind Vs SL 1st T20 में भारत ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 2 रनो से हराया और टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
भारत ने श्रीलंका को 20ओवर में 162/5 रन का टरगेट दिया, किन्तु श्रीलंका की टीम 20ओवर में 160/10 रन पर सिमट गए।
विकेटकीपर इशान किशन ने विकेट के पीछे एक अद्भुत कैच पकड़कर अपनी छाप छोड़ी कि कैच इतना जबरदस्त था .
डेब्यू कर रहे शिवम मावी ने श्रीलंकाई टीम को लगातार झटके दिए और 4 विकेट लिए।
भारत ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को हराया और आखिरी बॉल पर जाकर 2 रनों से जीता भारत।
तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।
सूर्यकुमार यादव सिर्फ 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे, और पहले टी 20 सीरीज में कुछ खास करते नज़र नहीं आए।
2T20 - 5 Jan (पुणे) • 3T20 - 7Jan (राजकोट)
Read more