IND vs SL 3rd T20 के फाइनल सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारत की 91 रनो से धमाकेदार जीत हुई।
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर ख़िताब को अपने नाम किया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर श्रीलंका को 20 ओवरों में 228/5 रनों का टारगेट दिया।
श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने 16.4 ओवरों में 137/10 रनों पर ही सिमट गई और इस सीरीज में 2-1 स्कोर कर पायी।
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल है।
सूर्यकुमार यादव, भारत की ओर सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है
(भारत की ओर से टी-20 शतक) vs श्रीलंका
• 118 रोहित शर्मा (2017) • 112* सूर्यकुमार यादव (2023)
सूर्यकुमार यादव को IND vs SL 3rd T20 के फाइनल सीरीज में वो Player of the Match का अवार्ड मिला।
Axat Patel को IND vs SL 3rd T20 के फाइनल सीरीज में वो Player of the Series का अवार्ड मिला।
सूर्या के टी-20 में शतक :-
• 51बॉल,112* vs श्रीलंका, 2023, • 48 बॉल,117 vs इंग्लैंड, 2022 • 49 बॉल, 111* vs न्यूजीलैंड, 2022,