शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi

Table of Contents show

शुभमन गिल का जीवन परिचय (Biography of Cricketer Shubman Gill) {Career,रिकॉर्ड (Records), आईपीएल मैच (IPL Match), परिवार (Family, पत्नी (Wife),भाई-बहन(Sister-Brother) & सम्बन्ध(Affairs)}

    नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी शुभमन गिल Shubman Gill Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।आज इस Article में हम आपको Shubman Gill के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा,
   क्रिकेट की दुनिया में भारतीय खिलाड़ियों का जज्बा हमेशा से मजबूत रहा है। भारतीय युवा खिलाड़ी दिन पर दिन क्रिकेट की दुनियां में बनाए गए पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नए-नए रिकॉर्ड बना के इतिहास रचते जा रहे हैं।
 शुभमन गिल का नाम भी भारतीय युवा खिलाड़ियों के टीम में शामिल है। और यह बहुत ही उन्दा खिलाड़ी हैं।
Shubman gill Biography in hindi
  शुभमन गिल अपने शुरुआती अंतर्राष्ट्रीय (international) शुरुआत करियर में ही कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

शुभमन गिल का स्वयं और परिवार का परिचय ( Shubman Gill‘s self & family introduction):-

नाम (Full Name) – शुभमन गिल (Shubman Gill)
निक नाम (Nick Name) – शुभी (Shubhi)
जन्मदिन (Birthday) – 08th September 1999
जन्म स्थान (Birth of Place) – फाजिल्का, फिरोजपुर जिला पंजाब, भारत
उम्र (Age) –  24 वर्ष (2023 तक)
धर्म (Religion) – हिंदू
राशि (Zodiac) – कन्या
जाति (Cast) – सिख
राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian)
➸  लिंग (Gender) – पुरुष 
घर (Home Address) – जयमल सिंह वाला गांव, जलालाबाद तहसील, फिरोजपुर जिला, पंजाब, भारत
स्कूल/विद्यालय (School) – मानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली पंजाब
शिक्षा (Education Qualification) –  Ungraduated
भाषा (Language) – Punjabi, English, Hindi
पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer)
घरेलु टीम (Domestic/State Team)  – पंजाब (Punjab)
टीम (Teams) – Punjab U16&U19, India U19, India A,B,C, Kolkata Knight Riders & Gujarat Titans
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – update soon
Coach/Menter – रणधीर सिंह मिन्हास ( Randhir Singh Minhas)
Position – Opening  Batsman
Jersey Number – 77
➸  बैटिंग शैली (Batting style) – दाएं हाथ के बल्लेबाज (Right hand Batsman)
पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – कोलकत्ता नाइट राइडर्स (KKR) 2018
वर्तमान आईपीएल टीम ( Current IPL Team )गुजरात टाइटन्स (GT) 2023
पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – सचिन तेंदुलकर & विराट कोहली

 ★ family introduction :-

पिता का नाम (Father’s Name) – लखविंदर सिंह गिल (Lakhwinder Singh Gill) (कृषि विज्ञानीक)

माता का नाम (Mother’s Name) – किरत गिल (kirat Gill)

बहन – शहनील गिल (Shahneel Gill Elder Sis)

भाई – NO

दादा – दीदार सिंह गिल (Didar Singh Gill)

वैवाहिक जीवन(Marital stastus) – अविवाहित (Unmarried) 

 Shubman Gill of Physical personality :-

आँखों का(Eye Color) – Dark Brown

बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black)

लम्बाई (Height) – 5′ 10″, 178cm, 1.78m 

वजन (Weight) – 65 Kg, 143 lbs

छाती (Chest) – 40″

कमर (Waist) – 32″

Hips – 33″

बिसेप्स (Biceps) – 12″

जूता (Shoe Size) – 10 (UK)

Shubman Gill of Hobbies & Favorites Things :-

Ideal Cricket Player – Sachin Tendulkar, Virat Kohli

Hobbies – Swimming

Favorite Dish – Veg, Non-Veg & Aloo Paratha

Hobby – Swimming

Favorite Colour – Red & Black

Favorite Sports – Cricket

Favorite Player – Sachin Tendulkar & MS Dhoni

Favorite Destination – Goa, Manali & Europe

रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi READ MORE  

शुभमन गिल का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Shubman Gill Family, Birthday & Education):-

    शुभमन गिल का जन्म 08th September 1999 को पंजाब में फिरोजपुर जिला के फाजिल्का नामक एक गावँ के सिख परिवार में हुआ था। शुभमन गिल के पिता का नाम लखविंदर सिंह है, जो एक कृषि विज्ञानीक (Agriculturist) और किसान परिवार से हैं। उनका घर और जो जमीन (खेत) फाजिल्का में ही था। शुभमन गील को क्रिकेट खेलना बचपन से ही बहुत रूचि था और यह महज़ 3 वर्ष की उम्र से ही Cricket खेलने लगे थे। शुभमन गील को Cricket के प्रति जिज्ञासा को देखकर उनके पिता ने उन्हें काफी कम उम्र में ही पहचान लिया, की शुभमन गील आगे चलकर वर्तमान में Cricket जगत में अपना नाम रोशन करेगा। शुभमन गील के पिता ने अपने खेतो में काम करने वाले लोगो से गेंद फेकने को कहा करते थे, जिससे की शुभमन गील का बल्लेबाजी के अभ्यास में मदद मिल सके। और वह ज्यादातर बल्लेबाजी के मामलों में रूचि रखते थे। शुभमन गिल के पिता ने शुभमन गिल का क्रिकेट में रुचि को देखकर उन्होंने Professional Cricket Academy में भेजने का निर्णय लिया।
Shubman gill Biography in hindi
Shubman Gill with his family
फिर शुभमन गील के पिता ने अपने पूरे परिवार के साथ पंजाब के मोहाली शहर में PCA Academy के पास एक किराए के मकान में रहने लगे और शुभमन गील के बल्लेबाजी काअभ्यास के लिए दाखिला PCA Academy ने करवाया था। तब वह महज 8 वर्ष के थे। और शुभमन गील का प्रारंभिक शिक्षा मोहाली के विद्यालय मानव मंगल स्मार्ट स्कूल मोहाली पंजाब से हुआ हैं।
   शुभमन गील ने पूरे जोश के और जज्बे के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया और कुछ वर्षों में ही इसके नतीजे दिखने लगे।

➤  शुभमन गिल का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Shubman Gill’s Starting cricket career)   

     शुभमन गिल ने क्रिकेट खेलना महज 8 वर्ष की उम्र शुरुआत कर दिया था, लेकिन वह अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रदर्शन से भारतीय दर्शको के दिलों में जगह बना लिए। शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन के चलते महज 11 साल के उम्र में ही पंजाब के पुणे पंजाब U-16 मैच के लिए चुना गया, जहां उन्होंने पांच मैच खेले और 330 रन बनाए I

पंजाब की ओर से मैच की शुरुआत (Starting Cricket Career in Punjab) :- 

    महज 11 साल के उम्र में शुभमन गिल U-16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुना गया। शुभमन गिल ने पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट इंटर जिला U-16 एमएल मार्कन ट्रॉफी में 351 रन बनाए और जिला स्तर पर निर्मल सिंह के साथ 587 रनों की विश्व रिकॉर्ड की साझेदारी की, और उसी साल 2014 में शुभमन गिल ने अपनी पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी U-16 के पंजाब राज्य स्तरीय मैच में 200 से अधिक रन बनाए। और फिर शुभमन गिल साल 2016 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपने U-16 डेब्यू में दोहरा शतक लगाया।
शुभमन गिल (क्रिकेटर) का जीवन परिचय -Shubman gill Biography in hindi
  शुभमन गिल साल 2013 – 2014 के सफल सीजन के लिए BCCI के द्वारा सर्वश्रेष्ठ U–16 क्रिकेटर के रूप में एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

शुभमन गिल का घरेलू क्रिकेट करियर (Shubman Gill Domestic Cricket Career):-

    BCCI के द्वारा शुभमन गिल को साल 2013-14 और 2014-15 में लगातार सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर से सम्मानित किया गया। साल 2016-17 में शुभमन गिल को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में पंजाब क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला और साथ में अपने First Class Career और Domestic Cricket Career की शुरुआत किया। शुभमन गिल अपने शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन से U-19 में चुने गए और यूथ वनडे में घरेलु सीरीज में इंग्लैंड पर भारत की 3-1 से शानदार जीत के साथ-साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 पारियों में 351 रन बनाए और मैच में उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला I इसके तुरंत बाद इंग्लैंड में भारत ने मेजबान टीम को 5-0 से वाइटवॉश किया और शुभमन गिल ने फिर से 4 पारियों में 278 रन बनाए।

 Shubman gill Biography in hindi

शुभमन गिल को साल 2017-18 में पंजाब क्रिकेट टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी के लिए चयन हुआ और बंगाल के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण कर पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक बनाया। इन्होंने अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में अपना पहला शतक बनाया। शुभमन गिल ने अपने First Class Career 21 मैच खेलते हुए 73.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 2133 रन और टी-20 में 37 मैच खेलकर 777 रन बनाए I
  शुभमन गिल को साल 2017 के दिसंबर में, साल 2018 में होने वाले ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय अंडर-१९ क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया और पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 मैचों में 124 के औसत से 372 रन बनाए I
  शुभमन गिल ने साल 2019 के अक्टूबर में, सीजन 2019-20 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत सी टीम के कप्तान के रूप में चुने गए और साल 2019 के नवंबर में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर इस टूर्नामेंट में एक टीम का नेतृत्व किये।

शुभमन गिल का अंडर-19 वर्ल्ड कप करियर (Shubman Gill’s Under-19 World Cup career):-

   साल 2018 के ICC U-19 विश्व कप में शुभमन गिल ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम जीता। शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए इस फाइनल मैच में 31 रनों की पारी खेली और इस पूरे टूर्नामेंट के 6 मैचों में 124 औसत 372 रन बनाए। भारत ने इस ICC U-19 विश्व कप सीरीज़ के रिकॉर्ड को चौथी बार जीतकर खिताब को अपने नाम किया।
 Shubman gill Biography in hindi
  शुभमन गिल को ICC U-19 विश्व कप इस सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। शुभमन गिल को ICC U-19 विश्व कप के इस सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। शुभमन गिल को All India Junior Selection Committee के द्वारा चयन करने का फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ है। इसके बाद शुभमन गिल ने जिम्बाब्बे के खिलाफ नाबाद 152 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए। शुभमन गिल ने उसी सीरीज़ में बांग्लादेश के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 86 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत को सेमीफाइनल में जगह मिली। फिर उसके बाद शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने बेहतरीन और शानदार बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन से 273 रन का लक्ष्य दिया जबकी पाकिस्तान ने सिर्फ 69 रन पे ऑलआउट हो गयी।
   ➤  क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

 ➤  शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Shubman Gill international Cricket Career):-

   शुभमन गिल के लगातार शानदार और बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रदर्शन के साथ-साथ उनके द्व्रारा बनाये एक के बाद एक रिकॉर्ड को देख के BCCI ने साल 2019 में International Cricket Team से खेलने के भारतीय क्रिकट टीम में शामिल कर लिया। शुभमन गिल को अपना पहला वनडे इंटरनेशनल (ODI) डेब्यू मैच 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला। और उस मैच में शुभमन गिल का कुछ खास बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं रहा, और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने 26 दिसंबर 2020 को अपना पहला टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। और उस मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में 45 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 35 रन बनाए थे।
Shubman gill Biography in hindi
  शुभमन गिल को फिर से 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल (ODI) खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने शानदार और बेहतरीन बल्लेबाजी कर सिर्फ 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 19 चौके लगाए। और शुभमन गिल महज 23 साल की उम्र में वनडे इंटरनेशनल (ODI) सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने महज 24 साल के उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे।

शुभमन गिल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Shubman Gill International Debut):-

 ODI Debut – 31 January 2019, against New Zealand.
 Test debut26 December 2020, against Australia.
 T20 Debut – 03 January 2023, against Sri Lanka.

शुभमन गिल घरेलू डेब्यू (Shubman Gill Domestic Debut):-

 1st Class –17 November 2017, against Bengal.
 List A – 25 February 2017, against Vidarbha.
 T-20 – 14 April 2018, against Sunrisers.

शुभमन गिल का आईपीएल टीम में चयन (Shubman Gill selection in IPL team):-

➧ कोलकत्ता नाईट राइडर (KKR) टीम में चयन (2018–2021) :-

    शुभमन गिल का Under-19 World Cup में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी से सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया। और उस साल का Under-19 World Cup में भारतीय खिलाड़ी का पहला शतक था। तब उनके प्रदर्शन को देखकर साल 2018 में 27-28 जनवरी को हुए IPL auction में कोलकत्ता नाईट राइडर (KKR) द्वारा 1.8 करोड़ में ख़रीद कर अपनी टीम में शामिल किया और इनका IPL Career का शुरुआत हुआ I
 शुभमन गिल को फिर से साल 2020 के IPL auction में कोलकत्ता नाईट राइडर (KKR)ने अपनी टीम में शामिल किया और शुभमन गिल को टीम में ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलने का मौका दिया I
   ➤  IPL Auction,Team, Venue & Schedule 2023

टीम गुजरात टाइटन्स(GT) टीम में चयन(2022–Present) :-

 शुभमन गिल को साल 2022 के आईपीएल ऑक्सन नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने फिर 8Cr में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। शुभमन गिल को साल 2023 के IPL में गुजरात टाइटन्स की टीम के साथ खेलने का मौका मिला और अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 890 रन बनाये। आईपीएल के दो लगातर मैच में दो शतक लगाने वाले वो जोस बटलर और विराट कोहली के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल ने केवल चार मैचों में यह तीन बेहतरीन शतक लगाए।
  शुभमन गिल का तीसरा शतक 26 मई 2023 को मुंबई इंडियंस(MI) के खिलाफ Qualifier मुकाबले में महज 49 गेंदों में शतक लगाए। इस दौरान शुभमन गिल ने 7 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत महज 60 गेंदों में 129 रन की धुआंधार पारी खेली थी। और साथ ही साथ वह ऑरेंज कप के दावेदार भी माने गए।
  शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में विश्व के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने केवल एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाएं। उनसे पहले यह मुकाम विराट कोहली और क्रिस गेल हासिल कर चुके हैं।
  शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटन्स आईपीएल सीज़न 2023 के फाइनल मैच में पहुंची। जिसमें शुभमन गिल बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। वे केवल 39 रन में ही आउट हो गए। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने इन्हें बिजली से भी तेज रफ्तार से स्टंप आउट कर दिया था। और गुजरात टाइटन्स की टीम फाइनल में हार गयी।
 शुभमन गिल को साल 2024 के आईपीएल ऑक्सन नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने फिर 8Cr में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। शुभमन गिल ने इस आईपीएल सीज़न में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से12 मैचों में 148 की स्ट्राइक रेट से 37 चौकें और 15 छक्के की मदद से कुल 426 बनाये जिसमे 2 अर्द्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं।
Shubman Gill Biography in Hindi
 शुभमन गिल ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में कुल 103 मैचों में 135.70 की स्ट्राइक रेट से 310 चौकें और 95 छक्के की मदद से कुल 3216 बनाये जिसमे 20 अर्द्धशतक और 4 शतक भी शामिल हैं।

Century Record :-

शुभमन गिल ने 19 साल की उम्र में Aug 2019 में भारतीय टीम के लिए प्रथम श्रेणी खेल में दोहरा शतक दर्ज किया।
शुभमन गिल ने 22 Aug 2022 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए वनडे में शतक लगाया।
शुभमन गिल ने 110 रन पर आउट होने से पहले 16 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अपना पहला शतक दर्ज किया।
शुभमन गिल 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला T-20 मैच खेला। पांच गेंदों में उन्होंने सात रन बनाए।
शुभमन गिल 18 जनवरी, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाकर दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने।

शुभमन गिल के पुरस्कार (Shubman Gill Awards):-

➛  साल 2013-14 और 2014-15 में बेस्ट जूनियर खिलाड़ी का पुरस्कार।
शुभमन गिल को साल 2013–14 के सफल सीजन के लिए BCCI के द्वारा सर्वश्रेष्ठ U-16 क्रिकेटर के रूप में एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
साल 2019 आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट।
 साल 2018 U19 वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया थाI
देवधर ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में उन्होंने टीम के नेतृत्व करने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है।
 साल 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उनका उच्चतम स्कोर 728 बनाए हैंI
साल 2018 U-19 वर्ल्ड कप में पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 372 रन बनाए थेI
वेस्टइंडीज ए क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है I
साल 2023 में क्रिकेटर ऑफ द इयर।

शुभमन गिल का रिकॉर्ड (Shubman Gill Records):-

साल 2010 में पंजाब U-16 जिला स्तर के टूर्नामेंट में सर्वोच्च 330 रन बनाए।
शुभमन गिल ने साल 2014 में पंजाब में जिले स्तर की प्रतियोगिता में U-16 टीम की तरफ से निर्मल सिंह के साथ बल्लेबाजी करते हुए 587 रन की साझेदारी के साथ-साथ 351 रन बनाए थे।
साल 2014 में पंजाब राज्य स्तरीय में अपनी पहली विजय मर्चेंट ट्रॉफी U-16 मैच में 200 से अधिक रन बनाए।
 शुभमन गिल ने महज 11 वर्ष की आयु में U-16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुने गए और अपनी पहली सीरीज़ के पांच मैचों में 330 रन बनाए।
आईपीएल सीजन 2023 में सबसे ज्यादा 890 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
साल 2017 में वह पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने।
 देवधर ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में उन्होंने टीम के नेतृत्व करने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है
साल 2018-19 के रणजी ट्रॉफी में उच्चतम स्कोर 728 बनाए हैंI
साल 2018 U-19 के वर्ल्ड कप में पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 372 रन बनाए थेI
वेस्टइंडीज ए क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है I
वनडे क्रिकेट में 35 पारियों में 1900 रन बनाने वाले शुभमन गिल दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
शुभमन गिल U-19 टीम में तीसरे नंबर के सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।

शुभमन गिल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ(Shubman Gill Interesting Facts):-

 शुभमन गिल न ही धूम्रपान करते है और न ही शराब पीते है।
शुभमन गिल बहुत ही शरारती और मस्त मिजाज के हैं।
  शुभमन को 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट का बहुत ही शौक था। वह बल्ले और गेंद को साथ लेकर सोया करते थे।
  शुभमन गिल बचपन में अपने खेत में क्रिकेट खेला करते थे और खेत के मजदूर उन्हें गेंदबाजी किया करते थे और इसके लिए 100 रुपये इनाम दिया करते थे।
  शुभमन गिल, विराट कोहली को अपना आइडल मानते हैं। बचपन से ही कोहली को क्रिकेट खेलते हुए देखा और तब से ही वह कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।

शुभमन गिल नेटवर्थ (Shubman Gill Net Worth ):-

   शुभमन गिल की आय मुख्य रूप से बीसीसीआई अनुबंधों, आईपीएल अनुबंधों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट के तहत ग्रेड बी खिलाड़ियों में शामिल शुभमन गिल को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा मैच फॉर्मेट के हिसाब से उन्हें प्रति मैच फीस भी मिलती है. वहीं आईपीएल से कमाई की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था और आईपीएल 2023 में भी उन्हें इतनी ही रकम में रिटेन किया गया था।
   इसके अलावा शुभमन गिल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। शुभमन गिल CEAT, Nike, Fiama, Gillette जैसे अन्य लोकप्रिय ब्रांडो से जुड़े हैं. रिपोर्ट्स के मुताबकि, शुभमन गिल की कुल नेटवर्थ लगभग 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये है।

शुभमन गिल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023):-

  Shubman Gill Biography in Hindi

 शुभमन गिल को साल 2023 में ICC Cricket World Cup में खेलने का मौका मिला और अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से इस World Cup Cricket में उन्होंने 9 मैचों में 4 अर्द्धशतक और 0 शतक की मदद से 106.9 की स्ट्राइक रेट से कुल 354 रन बनाये जिसमे 41 चौकें और 12 छक्के भी शामिल हैं।

 

FAQ

   ☀ शुभमन गिल कौन हैं ?
Ans : शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं।
  ☀ शुभमन गिल का जन्म कब और कहां हुआ?
Ans : शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का पंजाब में हुआ है।
   ☀  शुभमन गिल की नेट वर्थ कितनी है?
Ans : शुभमन गिल की अनुमानित नेट वर्थ ₹32 Crore INR($4 Million) के आस-पास है ।
   ☀ शुभमन गिल आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?
Ans : शुभमन गिल आईपीएल (2022–Present) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं।
   ☀ शुभमन गिल विवाहित हैं?
Ans : शुभमन गिल अविवाहित (Unmarried)हैं।
    ☀ शुभमन गिल को क्या करना पसंद हैं?
Ans : शुभमन गिल को खाली समय में तैरना, घूमना और खेलना काफी पसंद है।
  ☀ शुभमन गिल का पहला आईपीएल किस टीम कोन -सी थी?
Ans : शुभमन गिल ने पहलाआईपीएल कोलकत्ता नाईट राइडर (KKR) टीम के साथ (2018–2021) खेला।
   ☀ शुभमन गिल के कितने शतक और अर्धशतक है?
Ans : शुभमनगिल के 7 शतक और 15 अर्धशतक है।
   ☀ शुभमन गिल किस जाति समुदाय से हैं?
Ans : शुभमन गिलशुभमन गिल सिख समुदाय से हैं।
   ☀ शुभमन गिलकी उम्र क्या हैं?
Ans : शुभमन गिलकी जन्म तिथि 8 सितंबर 1999 है। 2023 में 24 वर्ष के हो गये हैं।
   ☀ शुभमन गिल की बहन का नाम क्या है?
Ans : शुभमन गिल की बहन का नाम शहनील गिल है।
   ☀ शुभमन गिल की गर्लफ्रेंड कौन है?
Ans : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं.
   ☀ शुभमन गिल के दोहरे शतक कितने है?
Ans : शुभमन गिल के दोहरे शतक एक है।
  ☀ शुभमन गिल ने ICC Cricket World Cup 2023 में कितने रन हैं ?
Ans :
शुभमन गिल ने ICC Cricket World Cup 2023 में कुल 354 रन है।
   ☀ शुभमान गिल का क्रिकेट करियर कब शुरू हुआ?
Ans : शुभमान गिल अंडर-16 और अंडर-19 लेवल पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया और फिर मुख्य टीम में प्रवेश किया।

निष्कर्ष

     आज के हमारे लेख में हमने आपको Shubman Gill biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। हम आशा करते हैं हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।

Read More

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

2 thoughts on “शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi”

Leave a Comment