श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi

Table of Contents show

श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर & सम्बन्ध। (Shreyas Iyer Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

  नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के एक दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ दाएं हाथ के एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।आज इस Article में हम आपको Shreyas Iyer के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ दाएं हाथ के एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं,जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट (Test,ODI&T20) में खेलते हैं। श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए खेलते हैं और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हैं।
  श्रेयस अय्यर ने साल 25 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट डेब्यू मैच में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाए और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने भारतीय टीम के खिलाड़ी बने। श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी की शैली को देख के भारतीय टीम का दूसरा पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कहा जाता हैं हैं। और उन्हें लोग ‘यंग वीरू’ भी कहते हैं।

श्रेयस अय्यर का स्वयं और परिवार का परिचय (Shreyas Iyer self & family introduction):-

➸ नाम (Full Name) – श्रेयस संतोष अय्यर (Shreyas Santosh Iyer),
➸ निक नाम (Nick Name) – श्रे & यंग वीरू।
➸ जन्मदिन (Birthday) – 6 दिसंबर, 1994,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place) – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत।
➸ उम्र (Age) – 30 वर्ष (2024 तक)
➸ धर्म (Religion) – हिंदू
➸ राशि (Zodiac) – धनु(Sagittarius),
➸ जाति (Cast) – ब्राह्मण।
➸ राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender) – पुरुष(Male),
➸ घर (Home Address) – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत,
➸ स्कूल/विद्यालय (School) – Don Bosco High School Matunga, Mumbai,
➸ कॉलेज (College) – Ramniranjan Anandilal Podar College of Commerce and Economics, Mumbai,
➸ शिक्षा (Education Qualification) – Graduation
➸ भाषा (Language) – English, Hindi & Marathi,
➸ पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer)
➸ Domestic/State Teams – मुंबई।
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – No
➸ Coach/Menter – प्रवीण अमरे।
➸ Position – All Rounder,
➸ Jersey Number – 41
➸ Profession – Indian Cricketer (Right hand Batsman),
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Delhi Daredevils.(2015-21),
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Kolkata Knight Riders (2022 to Now),
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Virat Kohli, Mahendra Singh & Adam Gilchrist

Family Introduction :-

➸ पिता का नाम (Father’s Name) – Santosh Iyer,
➸ माता का नाम (Mother’s Name) – रोहिणी अय्यर, Rohini Iyer (House Wife),
➸ भाई का नाम(Brother ’s Name) – No,
➸ बहन(Sister)- श्रेष्ठा अय्यर
➸ वैवाहिक जीवन(Marital stastus) – अविवाहित (Unmarried),

Shreyas Iyer of Physical personality :-

➸ आँखों का(Eye Color) – काला (Black),
➸ बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black),
➸ लम्बाई (Height) – 178CM, 1.78M, 5’ 10”
➸ वजन (Weight) – 66 Kg,
➸ छाती (Chest) – 40inch,
➸ कमर (Waist) – 30inch,
➸ बिसेप्स (Biceps) – 14inch,
➸ जूता (Shoe Size) – 8 (UK),

श्रेयस अय्यर का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Shreyas Iyer Family, Birthday & Education):-

 श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर हैं जो एक पेशे से छोटे-मोटे एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां रोहिणी अय्यर एक गृहणी है।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

  श्रेयस अय्यर की एक बहन जिनका नाम श्रेष्ठा अय्यर हैं। उनका परिवार मूल रूप से केरल के त्रिशूर से हैं। श्रेयस अय्यर को क्रिकेट खेलना बचपन से ही बहुत पसंद था। श्रेयस अय्यर के क्रिकेट के प्रति रूचि को देखकर उन्होंने अपने बिजनेस के कामों से थोड़ा समय निकालकर क्रिकेट का अभ्यास कराते थे। श्रेयस अय्यर को क्रिकेटर बनाने में उनके माता-पिता ने सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi  Read More 

श्रेयस अय्यर की शिक्षा (Shreyas Iyer Education):-

  श्रेयस अय्यर का मन बचपन से पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था। इनका उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पे लगा रहता था। श्रेयस अय्यर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के Don Bosco High School Matunga, Mumbai से पूरी की है।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने उसके बाद स्नातक की शिक्षा Ramniranjan Anandilal Podar College of Commerce and Economics Matunga, Mumbai से BCom की पढ़ाई पूरी की।

श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Shreyas Iyer Starting cricket career):-

  श्रेयस अय्यर को क्रिकेट खेलना बचपन से ही बहुत पसंद था और वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते थे। श्रेयस अय्यर को महज 4 साल के उम्र से उनके पिता उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रेक्टिस के लिए अपने घर में ही बॉलिंग कराया करते थे। श्रेयस अय्यर को कम उम्र में क्रिकेट के प्रति शानदार बल्लेबाजी की रूचि को देखकर उनको क्रिकेटर बनाने का सोच लिया था। श्रेयस अय्यर जब महज 11 साल के हुए तो उनके पिता ने शिवाजी पार्क जिमखाना में दाखिला के लिए ले गए, लेकिन उनका उम्र काम होने के कारन नहीं हुआ था। फिर उनके पिता ने Worli Sports Cricket Club में क्रिकेट का बेसिक सीखने के लिए दाखिला कराया। और श्रेयस अय्यर को उनके कोच प्रवीण आमरे ने Club में बहुत मेहनत और लगन के साथ सीखाया।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

श्रेयस अय्यर जब 12 साल के हुए तो उनके कोंच फिर से कोच प्रवीन अमरे ने शिवाजी पार्क जिमखाना से क्रिकेट खेलने के लिए शामिल किया और श्रेयस अय्यर को क्लब से खेलने का मौका मिला। श्रेयस अय्यर का शानदार और बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रदर्शन के कारण टीम में हमेशा जगह बना लेते थे। श्रेयस अय्यर ने एक टूर्नामेंट में खेलते हुए महज 46 बॉल्स में शतक बना लिया। इस तरह खेलते हुए जल्द ही श्रेयस अय्यर ने घरेलु खेलों में अपनी पहचान बना ली। श्रेयस अय्यर का शानदार पुल शॉट और कवर ड्राइव को देखकर उनके साथी उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से करते हैं।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

  श्रेयस अय्यर के जीवन में साल 2009 में बहुत बुरे दौर से गुजरे थे। जब वह अपने क्रिकेट करियर के ट्रायल्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उन्हें बार-2 रिजेक्ट किया जा रहा था। श्रेयस अय्यर उस समय बहुत जीवन से निराश थे। जब यह बात श्रेयस के पिता को पता चली तो उन्होंने तुरंत उन्हें एक साइकोलॉजिस्ट के पास ले गए. बाद में, श्रेयस का मन शांत हो गया और उन्होंने अपने खोए हुए आत्मविश्वास को वापस पाया।

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi  Read More 

श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट करियर (Shreyas Iyer Domestic Cricket Career):-

 श्रेयस अय्यर का शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन को देख कर United Kingdom में साल 2014 के U-19 World Cup में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला और इस World Cup में अपने शानदार और बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रदर्शन से लगातार 5 अर्धशतक जड़े थे। फिर श्रेयस अय्यर को साल 2014 में Unitech Kingdom Trent Bridge Cricket Team की तरफ से खेलने का मौका मिला और जिसमे उन्होंने महज 3 मैच में 99 के एवेरेज पर 297 रन बना के अपने नाम रिकार्ड बनाया।

 Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने साल 2014-15 होने वाले Vijay Hazare Trophy में मुंबई क्रिकेट टीम से अपनी List A Cricket में Debut का शुरुआत किया और जहां उन्होंने अपने डेब्यू सीजन के मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 54.60 की औसत से 273 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने उसी साल 2014-2015 Ranji Trophy में First-Class Cricket में अपना Debut किया। जहां उन्होंने अपने डेब्यू सीजन के मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 50.56 की औसत से दो शतक और छह अर्द्धशतक की मदद से कुल 809 रन बनाए। और वह साल 2014-15 Ranji Trophy के 7वें सर्वोच्च स्कोरर बने थे।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

  श्रेयस अय्यर ने साल 2015-16 Ranji Trophy में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन से 73.39 की औसत से चार शतक और सात अर्द्धशतक की मदद से कुल 1321 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने इस Ranji season में 1300 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी और Indian Domestic सीजन के टॉप स्कोरर बन गये। और साल 2016-17 Ranji Trophy में 42.64 की औसत से दो शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से कुल 725 रन बनाए थे।
 श्रेयस अय्यर को साल सितंबर 2018 में होने वाले 2018-19 Vijay Hazare Trophy tournament के लिए मुंबई की टीम की तरफ से उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया और वह टूर्नामेंट में मुंबई के लिए सात मैचों में कुल 373 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर को साल अक्टूबर 2018 में होने वाले 2018-19 Deodhar Trophy के लिए India B टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया और ह देवधर ट्रॉफी में तीन मैचों में कुल 199 रन बनाये थे। श्रेयस अय्यर को साल फरवरी 2019 में वह 2018-19 Syed Mushtaq Ali Trophy में 147 रन बनाकर टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi Read More 

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर (Shreyas Iyer IPL Career):-

Delhi Daredevils(Year 2015-21):-

  श्रेयस अय्यर का साल 2014 U-19 World Cup और List A Cricket में शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन को देख के साल 2015 में होने वाले आईपीएल में खेलने का मौका मिला। श्रेयस अय्यर को फरवरी 2015 के आईपीएल ऑक्सन नीलामी में Delhi Daredevils ने 2.6 करोड़ (लगभग $430,000) में खरीदकर शामिल कर लिया। और साल 2015 के आईपीएल ऑक्सन नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए थे। श्रेयस अय्यर ने 2015 में अपना आईपीएल डेब्यू किया थे। श्रेयस अय्यर ने इस आईपीएल सीज़न में कुल 14 मैचों में 128.36 के स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए और आईपीएल के 9वें सबसे लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर को साल 2016 के आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिटेन किया था और इस साल आईपीएल सीजन में कुल 6 मैचों में केवल 30 रन ही बना पाए थे। श्रेयस अय्यर को फिर से साल 2017 के आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिटेन किया और इस साल आईपीएल सीजन में कुल 12 मैचों में 139.09 की स्ट्राइक रेट से कुल 338 रन बनाये जिसमे 36 चौकें और 10 छक्के भी शामिल हैं।
  श्रेयस अय्यर को फिर से साल 2018 आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिटेन किया था। लेकिन उस आईपीएल सीज़न में जब गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी छोड़ दी तो उनकी जगह Delhi Daredevils टीम का नया कप्तान श्रेयस अय्यर को घोषित किया गया था। श्रेयस अय्यर 27 अप्रैल 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान महज 23 साल और 142 दिन की उम्र में आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। श्रेयस अय्यर ने इस साल आईपीएल सीजन में कुल 14 मैचों में 132.58 की स्ट्राइक रेट से कुल 411 रन बनाये जिसमे 29 चौकें और 21 छक्के भी शामिल हैं।
 श्रेयस अय्यर ने अपनी आईपीएल कप्तानी डेब्यू में शानदार बल्लेबाजी कर महज 40 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से 93 रनों की नाबाद पारी खेली और इस आईपीएल सीज़न में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया था। Delhi Daredevils की टीम ने शानदार पारी खेल के 219/5 के भारी स्कोर तक पहुंचाया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में Delhi Daredevils की टीम ने KKR को 55 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल किया था।

ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi Read More 

 साल 2019 में Delhi Daredevils की जगह नाम बदलकर Delhi Capitals कर दिया गया। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2019 सीज़न में Delhi Capitals ने रिटेन किया और श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में Delhi Capitals को सात साल बाद पहली बार टीम को Playoffs में पहुंचाया था। श्रेयस अय्यर ने इस साल आईपीएल सीजन में कुल 16 मैचों में 119.94 की स्ट्राइक रेट से कुल 463 रन बनाये जिसमे 41 चौकें और 14 छक्के भी शामिल हैं।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

  श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2020 सीज़न में Delhi Capitals ने रिटेन किया और श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में Delhi Capitals की टीम को फाइनल तक ले गए थे। Delhi Capitals की टीम ने फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार गई थी। इस फाइनल सीरीज़ में श्रेयस अय्यर ने ने 50 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने इस साल आईपीएल सीजन में कुल 17 मैचों में 123.27 की स्ट्राइक रेट से कुल 519 रन बनाये जिसमे 40 चौकें और 16 छक्के भी शामिल हैं।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2021 सीज़न में Delhi Capitals ने रिटेन किया और इस साल आईपीएल सीज़न में अधिक मैच खेल पाए थे। क्युकि इसी साल हुए इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में भारत के लिए खेलते समय श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे में चोट लगने के कारण आईपीएल के आधे सीज़न से बाहेर होना पड़ा था। और फिर से श्रेयस अय्यर ने 6 महीने बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी की थी। श्रेयस अय्यर ने इस साल आईपीएल सीजन में कुल 8 मैचों में 102.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 175 रन बनाये जिसमे 7 चौकें और 5 छक्के भी शामिल हैं।

Kolkata Knight Riders( Year 2022-Now):-

 श्रेयस अय्यर को साल 2022 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया और श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान बनाया। श्रेयस अय्यर ने इस साल आईपीएल सीजन में कुल 14 मैचों में 134.56 की स्ट्राइक रेट से कुल 401 रन बनाये जिसमे 41 चौकें और 11 छक्के भी शामिल हैं।
 श्रेयस अय्यर को साल 2023 के आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन किया। लेकिन श्रेयस अय्यर के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा। श्रेयस अय्यर को पीठ की चोट( Back Injury) के कारण आईपीएल सीज़न 2023 नहीं खेले पाए।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने अपने 2022 तक के आईपीएल करियर में कुल 101 मैचों में 19 अर्द्धशतककी मदद से 125.38 की स्ट्राइक रेट से कुल 2776 रन बनाये जिसमे 237 चौकें और 99 छक्के भी शामिल हैं।
 श्रेयस अय्यर को साल 2024 के आईपीएल ऑक्सन नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर 12.25Cr में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने इस आईपीएल सीज़न में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 14 मैचों में 146.86 की स्ट्राइक रेट से 34 चौकें और 14 छक्के की मदद से कुल 351 बनाये जिसमे 2 अर्द्धशतक और 0 शतक भी शामिल हैं।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने अपने आज तक के आईपीएल करियर के 115 मैचों में 21 अर्द्धशतक और 0 शतक की मदद से 127.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 3127 रन बनाये जिसमे 271 चौकें और 113 छक्के भी शामिल हैं।

 

शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi  Read More 

श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Shreyas Iyer International Career):-

T20I Cricket:-

 श्रेयस अय्यर का घरेलु क्रिकेट मैच (Vijay Hazare Trophy, Ranji Trophy और Syed Mushtaq Ali Trophy) में शानदार बल्लेबाजी की प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें साल अक्टूबर 2017 में होने वाले New Zealand के खिलाफ T20I Cricket सीरीज के लिए भारतीय टीम के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया था। श्रेयस अय्यर ने 1 नवंबर 2017 को New Zealand के खिलाफ के T20I Cricket में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। लेकिन श्रेयस अय्यर को अपने पहले T20I डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने साल 24 जनवरी 2020 को होने वाले New Zealand के खिलाफ पहले T20I मैच में नाबाद शानदार बल्लेबाजी कर महज 29 गेंदों पर 58 रन बनाए और उन्हें उस मैच में शानदार बल्लेबाजी से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फिर से श्रेयस अय्यर ने 26 जनवरी 2020 को New Zealand के खिलाफ दूसरे T20I में 33 गेंदों पर 44 रन बनाए।
 श्रेयस अय्यर ने साल 2022 में भारत के श्रीलंका दौरे पे T20I द्विपक्षीय श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर कुल 204 रन बनाए और भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी में अपना नाम दर्ज करवाया।
इससे पहले भारत के लिए सबसे अधिक रन विराट कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 199 रन बनाए थे।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने एक श्रृंखला के दौरान T20I अपने नाबाद बेहतरीन बल्लेबाजी से लगातार तीन बार 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज का उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
 श्रेयस अय्यर ने एक श्रृंखला के दौरान लगातार 3 अर्धशतकों ने उन्हें सबसे छोटे प्रारूप में लगातार 3 अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ियों की विशिष्ट सूची में शामिल कर दिया। इससे पहले यह उपलब्धि विराट कोहली (2012, 2014, 2016) रोहित शर्मा (2018) और केएल राहुल (2020, 2021) ने हासिल की थी।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर पहले तीन T20I श्रृंखला मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला फिर श्रृंखला के चौथे और पांचवें T20I मैच में बल्लेबाजी कर 8 और 53 रन बनाए थे।
 श्रेयस अय्यर को भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे और अफगानिस्तान के भारत दौरे में खेली गई T20I टीम में शामिल नहीं किया गया था।
 श्रेयस अय्यर ने अपने T20I करियर में 51 में से 47 मैचों में 8 अर्द्धशतक की मदद से 136.12 की स्ट्राइक रेट से कुल 1104 रन बनाये जिसमे 90 चौकें और 44 छक्के भी शामिल हैं।
तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi  Read More 

ODI Cricket:-

  श्रेयस अय्यर के घरेलु और T20I Cricket में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं ने भारत की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) टीम में शामिल किया। श्रेयस अय्यर साल नवंबर 2017 को होने वाले 10 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ (ODI) श्रृंखला में भारत के लिए अपना ODI डेब्यू किया लेकिन अपने पहले डेब्यू मैच में कुछ खास बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर पाए और 27 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे ODI मैच में 70 गेंदों में 88 रन बनाए।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने फिर साल 5 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया था।
 श्रेयस अय्यर ने अपने ODI करियर में 59 में से 54 मैचों में 18 अर्द्धशतक और 5शतक की मदद से 101.27 की स्ट्राइक रेट से कुल 2383 रन बनाये जिसमे 219 चौकें और 62 छक्के भी शामिल हैं।

Test Cricket:-

 श्रेयस अय्यर ने साल मार्च 2017 में होने वाले टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले विराट कोहली के कवर के रूप में भारत की टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल कियेगए थे। लेकिन बल्लेबाजी का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा और मात्र 8 रन पर रन आउट हो गए थे।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

  श्रेयस अय्यर को साल नवंबर 2021 में फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम से खेलने का मौका मिल गया था। श्रेयस अय्यर ने 25 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपनी पहली टेस्ट डेब्यू पारी में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाये थे। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।
  श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के द्वारा उन्हें टेस्ट कैप का पुरस्कार मिला था।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर को साल 2023 में भारत के South Africa दौरे की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। श्रेयस अय्यर ने 26 दिसंबर 2023 को Centurion Park में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने मैच की पहली और दूसरी पारी में 31 और 6 रन बनाए, जहां दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 31 रन से मैच जीत लिया।
 श्रेयस अय्यर ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान उन्होंने 0 और 4 रन बनाए, जहां भारत ने मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
 श्रेयस अय्यर ने अपने Test Cricket करियर में 14 में से 24 मैचों में 5 अर्द्धशतक और 1 शतक की मदद से 63.01 की स्ट्राइक रेट से कुल 811 रन बनाये जिसमे 94 चौकें और 16 छक्के भी शामिल हैं।

ICC Men’s T20I World Cup 2021:-

 श्रेयस अय्यर को साल सितंबर 2021 होने वाले ICC Men’s T20I World Cup के लिए भारत की टीम में तीन आरक्षित खिलाड़ियों में से एक के रूप में नामित किया गया था।

ICC Men’s ODI World Cup 2023:-

  श्रेयस अय्यर को साल 2023 में होने वाले ICC Men’s ODI World Cup के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए। श्रेयस अय्यर ने ICC Men’s ODI World Cup में अपना डेब्यू मैच खेला था लेकिन ODI World Cup के शुरुआती सीज़न में श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी का बहुत ख़राब प्रदर्शन रहा था। श्रेयस अय्यर ने सेमीफइनल मैच के दौरान अपना 500+ रन बनाने में सफल रहे थे।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने चेन्नई स्टेडियम में Australia के खिलाफ मैच के दौरान शून्य पर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार बल्लेबाजी के प्रयासों से भारत जीत हासिल करने में सफल रहा था।
 श्रेयस अय्यर ने World Cup सीजन में Afghanistan के खिलाफ मैच के दौरान 25* रन बनाए और टीम को शानदार जीत दिलाने में मदद की थी।
 श्रेयस अय्यर ने World Cup सीज़न में Pakistan के खिलाफ मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक बनाया और कम स्कोर वाले मैच में टीम को बेहतरीन जीत दिलाने में मदद की थी।
 श्रेयस अय्यर ने World Cup सीज़न में Bangladesh के खिलाफ मैच के दौरान 19 रन बनाए और भारत ने Pune Stadium में 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
 New Zealand के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर New Zealand को चार विकेट से हराया और भारत ने World Cup सीरीज के पांचवें मैच को जीतकर अपने नाम किया था। जिसमे श्रेयस अय्यर ने 33 रन बनाकर टीम को मैच जीतने में मदद की थी।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने Sri Lanka के खिलाफ Wankhede Stadium में शानदार बल्लेबाजी कर कुल 82 रनों की पारी खेली थी और भारतीय खिलाड़ियों ने Sri Lanka के टीम को 357 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय गेंदबाजो ने Sri Lanka के टीम को महज 20वें ओवर में 55 रन पर ही सभी को आउट कर दिया था।
 श्रेयस अय्यर ने South Africa के खिलाफ Eden Gardens Stadium में शानदार बल्लेबाजी कर कुल 77 रनों की पारी खेली थी और भारतीय खिलाड़ियों ने South Africa के टीम को 243 रनों से हराया था।
 श्रेयस अय्यर ने Netherlands के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर ODI World Cup में अपना पहला शतक लगाया और 128 रन बनाये थे और भारतीय खिलाड़ियों ने Netherlands के टीम को 410 रन का विशाल लक्ष्य रखने में मदद किया था।

Shreyas Iyer Biography in Hindi

 श्रेयस अय्यर ने New Zealand के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी कर ODI World Cup में अपना दूसरा शतक लगाया और 105 रन बनाये थे और भारतीय खिलाड़ियों ने New Zealand के टीम को 397 रन का विशाल लक्ष्य रखने में मदद किया था।

श्रेयस अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Shreyas Iyer International Debut):-

Test- 25Th Nov 2021 against New Zealand in Kanpur,
ODI- 10Th Dec 2017 against Sri Lanka in Dharamsala,
T20- 1Th Nov 2017 against New Zealand in Delhi,

श्रेयस अय्यर का घरेलू डेब्यू (Shreyas Iyer Domestic Debut):-

FC Match- 07TH Dec 2014 Mumbai vs  J+K at Wankhede,
LIST A Match- 8TH Nov 2014 Saurashtra vs Mumbai at Ahmedabad,
T20 Match- 30TH March 2014 Baroda vs Mumbai at Wankhede,
IPL Match-

श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड (Shreyas Iyer’s Records):-

श्रेयस अय्यर ने साल 2014 में होने वाले U-19 World Cup सीज़न में लगातार 5 लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये है।
श्रेयस अय्यर ने साल 2014 में Unitech Kingdom Trent Bridge Cricket Team की तरफ से तीन मैचो में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 के औसत से 297 रन बनाए थे। जिसमे उनका 171 उच्चतम स्कोर था।
श्रेयस अय्यर ने साल 2015-16 में होने वाले Ranji season के टॉप स्कोरर बने थे। और उन्होंने 73.38 की औसत से 1321 रन बनाए जिसमे 3 शतक और 4 अर्द्धशतक भी थे।
श्रेयस अय्यर एक Ranji season में 1300 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे।
श्रेयस अय्यर आईपीएल टीम -Delhi Daredevils (Now Delhi Capitals) के सबसे युवा कप्तान बने।
श्रेयस अय्यर ने t-20 मैच में लगातार तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।
श्रेयस अय्यर ने ODI World Cup में लगातार दो शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

श्रेयस अय्यर पुरुस्कार (Shreyas Iyer Awards):-

Emerging Player of the Year- IPL 2015,
S V Rajadyaksha Trophy- Ranjit Trophy 2016,
Indian Domestic Cricketer of the Year- CEAT Cricket Rating 2016,
Player Of Match- ODI 11/02/2022 against West Indies.
Player Of Match- ODI 09/10/2022 against South Africa.
Player Of Match- ODI 24/09/2023 against Australia.
Player Of Match- ODI 12/11/2023 against Netherlands.

श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ (Shreyas Iyer Net Worth):-

 श्रेयस अय्यर दुनिया के सबसे अमिर क्रिकेटरों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर के पास लगभग 70 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। श्रेयस अय्यर BCCI के central contract में Grade-B category के खिलाड़ी हैं। जिससे उन्हें प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। जबकि टी20आई मैचों के लिए उन्हें 3 लाख रुपये, वनडे मैचों के लिए 6 लाख रुपये और टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। श्रेयस अय्यर को साल 2022 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। फिर से श्रेयस अय्यर को साल 2023 आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ने उन्हें इसी राशि पर रिटेन किया था। इसके अलावा, श्रेयस कई कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं, जिससे वे अच्छी खासी कमाई करते हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने परिवार के साथ मुंबई में एक अपार्टमेंट में रहते हैं जो बॉम्बे में लोअर परेल एरिया के पास स्थित है, जो 2,618 वर्ग फीट में फैला हुआ है, इस घर की कीमत रु। 11.85 करोड़.हैं।

Shreyas Iyer SALARY:

BCCI Retainer Fee- INR 3 crore,
Test- INR 15 lakh,
ODI- INR 6 lakh,
T20I- INR 3 lakh,
IPL- INR 12.25 crores,
Net worth- INR 70 crores,

Shreyas Iyer CARS:-

Audi S5- Rs. 80 lakh,

Shreyas Iyer Biography in Hindi

Lamborghini Huracan- Rs.4.5 crore,
Customized Hyundai i20 Sports- Rs. 7.69 Lakh,

Shreyas Iyer BRAND ENDORSEMENTS:-

BoAt,
Fresca Juices,
Myprotein,
Google Pixel,
Manyavar,
Dream11,
CEAT,

FAQs:-

Q. श्रेयस अय्यर का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था।
Q. श्रेयस अय्यर की उम्र कितनी है?
A. श्रेयस अय्यर की उम्र 30 साल हैं।
Q. श्रेयस अय्यर के पिता का नाम क्या है?
A. श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर है।
Q. श्रेयस अय्यर के माता का नाम क्या है?
A. श्रेयस अय्यर के माता का नाम रोहिणी अय्यर है।
Q. श्रेयस अय्यर की पत्नी कौन है?
A. श्रेयस अय्यर ने अभी तक शादी नहीं की है।
Q. क्या श्रेयस अय्यर की कोई गर्लफ्रेंड है?
A. नहीं, श्रेयस अय्यर अभी तक सिंगल हैं।
Q. श्रेयस अय्यर आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. श्रेयस अय्यर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे।
Q. श्रेयस अय्यर के माता का नाम क्या है?
A. श्रेयस अय्यर के माता का नाम रोहिणी अय्यर है।
Q. श्रेयस अय्यर की वैवाहिक स्थिति क्या है?
A. श्रेयस अय्यर अभी तक शादी नहीं की है।
Q. श्रेयस अय्यर किस स्टाइल की बैटिंग करते हैं?
A. श्रेयस अय्यर Right hand बैटिंग करते हैं।
Q. श्रेयस अय्यर का करियर की शुरूआत कब हुई?
A. श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 2014 में हुई थी।
Q. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कब डेब्यू किया था?
A. श्रेयस अय्यर ने साल 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था।
Q. श्रेयस अय्यर पहली बार आईपीएल किस टीम से खेले थे?
A. श्रेयस अय्यर पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ क्रिकेट खेले थे।

 निष्कर्ष:-

 आज के हमारे लेख में हमने आपको Shreyas Iyer biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।

Read More 

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi

ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in hindi

शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman gill Biography in hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

Leave a Comment