तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi

Table of Contents show

तिलक वर्मा का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, आईपीएल करियर & सम्बन्ध। (Tilak Varma Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-

  नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा Tilak Varma Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।आज इस Article में हम आपको Tilak Varma के Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।

Tilak Varma Biography In Hindi

  तिलक वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर है। तिलक वर्मा बहुत ही कम उम्र में अपने दम पर क्रिकेट में अपना जगह बनाई हैं। जो बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में खेलते हैं। इनका घरेलू क्रिकेट टीम हैदराबाद और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

 तिलक वर्मा का स्वयं और परिवार का परिचय (Tilak Varma self & family introduction):-

नाम (Full Name) – नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा (Namburi Thakur Tilak Verma)
निक नाम (Nick Name) – तिलक
जन्मदिन (Birthday) – 8 Nov 2002
जन्म स्थान (Birth of Place) – Hyderabad, Telangana India
उम्र (Age) –  22 वर्ष (2024 तक)
धर्म (Religion) – हिंदू
राशि (Zodiac) – Scorpio
जाति (Cast) – Brahmin
राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय (Indian),
लिंग (Gender) – पुरुष(Male),
घर (Home Address) – Hyderabad, Telangana India,
स्कूल/विद्यालय (School) – Crescent Model English School, Hyderabad & Lepakshi Junior College, Hyderabad,
कॉलेज (College) – Bachelor of Business Administration degree from Andhra University
शिक्षा (Education Qualification) – Graduation
भाषा (Language) – English, Hindi,
पेशा (Occupation) – भारतीय बल्लेबाज (Indian Cricketer)
Domestic/State Teams – Hyderabad, Mumbai Indians
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) – No
Coach/Menter – Salam Bayasha
Position – All Rounder
Jersey Number – 72
Profession – Indian Cricketer (Left hand Batsman)
पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team ) – Mumbai Indians
वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team ) – Mumbai Indians(2022 to Now)
पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer) – Virat Kohli, Mahendra Singh & Adam Gilchrist

Family Introduction :-

पिता का नाम (Father’s Name) – Namboori Nagaraju (Electrician),
माता का नाम (Mother’s Name) – Gayatri Devi (House Wife),
भाई का नाम(Brother ’s Name) – Taruna Varma,
बहन(Sister)- कोई नहीं
वैवाहिक जीवन(Marital stastus) – अविवाहित (Unmarried),

Tilak Varma of Physical personality :-

आँखों का(Eye Color) – काला (Black),
बालों का रंग(Hair Color) – काला (Black),
लम्बाई (Height) – 180 CM, 1.80M, 5’ 11”
वजन (Weight) – 70 Kg,
छाती (Chest) – 40 inch,
कमर (Waist) – 32 inch,
Hips – 30 inch,
बिसेप्स (Biceps) – 12 inch,
जूता (Shoe Size) – 9(UK),

तिलक वर्मा का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Tilak Varma Family, Birthday & Education):-

  तिलक वर्मा भारत के एक उभरता हुआ बेहतरीन क्रिकेटर का जन्म 8NOV 2002 को तेंलगाना, हैदराबाद के एक साधारण मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है। तिलक वर्मा के पिता नंबूरी नागराजू एक इलेक्ट्रीशियन हैं और उनकी मां गायत्री देवी एक गृहणी हैं। उनका एक बड़ा भाई तरूणा वर्मा है। तिलक वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। तिलक वर्मा का बेहतरीन क्रिकेट में प्रशिक्षण के लिए उनके माता-पिता ने Leegala Cricket Academy, Telangana में नामांकन कराया। वहाँ पे तिलक वर्मा ने महज 11 साल की उम्र में Coach Salam Bayasha के द्वारा क्रिकेट का बेसिक से सीखना शुरू किया। जो कि Left hand Batsman और Right hand से ऑफ ब्रेकर गेंदबाजी करना सीखा। तिलक वर्मा का क्रिकेट में करियर बनाने में उनके माता-पिता ने पूरा सपोर्ट किया।

Tilak Varma Biography In Hindi

तिलक वर्मा की शिक्षा (Tilak Varma Education):-

  तिलक वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा Crescent Model English School, Hyderabad से प्राप्त की है उसके आगे की माध्यमिक शिक्षा Lepakshi Junior College, Hyderabad से पूरा किया और वर्तमान में Graduation की शिक्षा Bachelor of Business Administration degree from Andhra University से कर रहे हैं।

तिलक वर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Tilak Varma Domestic Career):-

  तिलक वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत ही पसंद था। तिलक वर्मा बचपन से ही स्कूल के दिनों में अपने से सीनियर के साथ क्रिकेट खेला करते थे। जिससे उनकी बल्लेबाजी की शैली बहुत शानदार होता गया। तिलक वर्मा महज 11 साल की उम्र में ही टेनिस बॉल से टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलते समय उनकी छक्का मारने की क्षमता को Coach Salam Bayasha ने देखा था। और तिलक वर्मा को Coach Salam Bayasha ने क्रिकेट परीक्षण के लिए Leegala Cricket Academy, Telangana में नामांकन कराया। लेकिन Cricket Academy उनके घर से लगभग 40 किमी दूर था। Coach Salam Bayasha ने जब तक तिलक वर्मा का परिवार Academy के आस-पास शिफ्ट नहीं हो गया। तब तक तिलक वर्मा को अपने स्कूटर पर घर से लाते और ले जाते। तिलक वर्मा ने Coach Salam Bayasha से क्रिकेट के सरे हुनर सीखे। तिलक वर्मा के क्रिकेटर बनने में अहम भूमिका उनके Coach Salam Bayasha की ही है और यह बात तिलक वर्मा एक इंटरव्यू में खुद ही बताया है।

Tilak Varma Biography In Hindi

  तिलक वर्मा ने साल 30 दिसंबर 2018 को होने वाले 2019-19 Ranji Trophy में हैदराबाद के टीम की तरफ से अपना First-Class Cricket में पदार्पण किया। तिलक वर्मा को इस Trophy सीरीज में कुल सात मैचों में 147.26 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने उसी साल 28 फरवरी 2019 को Syed Mushtaq Ali Trophy में हैदराबाद के टीम की तरफ अपना T20 Cricket में पदार्पण किया।
  तिलक वर्मा ने उसी साल 28 सितंबर 2019 को होने वाले 2019-20 Vijay Hazare Trophy में हैदराबाद के टीम की तरफ से अपना List A Cricket में पदार्पण किया। तिलक वर्मा का बल्लेबाजी में लगातार शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दिसंबर 2019 को होने वाले 2020 में U-19 Cricket World Cup में भारत की टीम में में शामिल किया गया और उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले और 86 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने अगले साल 2021-22 होने वाले Vijay Hazare Trophy में हैदराबाद के टीम की तरफ से कुल 5 मैचों में 180 रन बनाए और चार विकेट लिए थे।

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर (Tilak Varma IPL Career):-

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Year 2022-Now) :- 

  तिलक वर्मा का घरेलू क्रिकेट में शानदार और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन को देखने के बाद साल फरवरी 2022 में होने वाले आईपीएल मेगा आक्सन में मुंबई फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदकर आपने टीम में शामिल किया जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। तिलक वर्मा ने 27 मार्च 2022 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला डेब्यू मैच में कुल 22 रन बनाए थे। और आईपीएल सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 गेदों में 61 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने उस आईपीएल सीज़न में कुल 14 मैचों में 29 चौकों और 16 छक्को की मदद से 134 की स्ट्राइक रेट से कुल 397 बनाए जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। उस आईपीएल सीज़न में उनका सबसे अधिक रन 61 है।

Tilak Varma Biography In Hindi

  तिलक वर्मा का पिछले आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन को देख के साल 2023 में होने वाली आईपीएल ऑक्सन में मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें उतने रूपए में रिटेन किया। तिलक वर्मा ने उस आईपीएल सीज़न के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ महज 46गेंदो में 84 रन बनाए थे। तिलक वर्मा ने उस आईपीएल सीज़न में कुल 11 मैचों में 26 चौकों और 23 छक्को की मदद से 164.11 की स्ट्राइक रेट से कुल 343 बनाए थे। उस आईपीएल सीज़न में उनका सबसे अधिक रन 84 है।
  तिलक वर्मा ने अपने अब तक के आईपीएल सीज़न में कुल 25 मैचों में 55 चौकों और 39 छक्को की मदद से 144.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 740 बनाए हैं। 
 तिलक वर्मा को साल 2024 के आईपीएल ऑक्सन नीलामी में Mumbai Indians (MI) ने फिर 1.70Cr में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। तिलक वर्मा ने इस आईपीएल सीज़न में अपने शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से 13 मैचों में 149.91 की स्ट्राइक रेट से 35 चौकें और 19 छक्के की मदद से कुल 416 बनाये जिसमे 3 अर्द्धशतक और 0 शतक भी शामिल हैं।

Tilak Varma Biography In Hindi

 तिलक वर्मा ने अपने आज तक के आईपीएल करियर के 64 मैचों में 12 अर्द्धशतक और 0 शतक की मदद से 147.70की स्ट्राइक रेट से कुल 1988 रन बनाये जिसमे 160 चौकें और 96 छक्के भी शामिल हैं।

तिलक वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Tilak Varma International Cricket Career):-

T20I International Cricket:-

  तिलक वर्मा का आईपीएल और घरेलु मैचों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल जुलाई 2023 में West Indies के खिलाफ होने वाले T20I Indian International Cricket टीम में खेलने का मौका मिला। तिलक वर्मा ने 3 अगस्त 2023 को West Indies के खिलाफ T20I International Cricket में अपना पहला डेब्यू किया। और अपने पहले T20I डेब्यू मैच में 22 गेदों पर 39 रन की शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग कर के दो कैच भी किया था। फिर से तिलक वर्मा ने 6 अगस्त 2023 को अपने दूसरे T20I मैच में अपने International Career का पहला अर्धशतक लगाया और वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के T20I मैच में अर्धशतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
  तिलक वर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन T20I मैचों की सीरीज में खेलने का मौका मिला लेकिन उस सीरीज में बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। तिलक वर्मा को हो रहे चीन के Hangzhou Asian Games-2022 में खेलने के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। उस Asian Games के सेमीफाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मजह 26 गेंदों में दो चौके और छह छक्‍के की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली थी और भारतीय टीम को 9 विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Tilak Varma Biography In Hindi

India vs South Africa चार T-20 2024 Series:-

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार T20 Series का Match खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पे गयी थी। India vs South Africa T-20 Series 08 Nov – 15 Nov 2024 के बिच खेला गया। भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार T20 Series के मैच में तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाये और T20 Series को 3-1 से जीत हासिल कर लिया।

Tilak Varma Biography In Hindi

1st T-20 Series:-

तिलक वर्मा ने 1st T-20 Series में शानदार बल्लेबाजी कर 183.33 की स्ट्राइक रेट से महज 18 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाये। और भारतीय टीम ने इस Series को 61 रन से जीत लिया था। IND 202/8 (20) & RSA 141/11 (17.5),

2nd T-20 Series:-

तिलक वर्मा ने 2nd T-20 Series में शानदार बल्लेबाजी कर 100.00 की स्ट्राइक रेट से महज 20 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से केवल 20 रन बनाये। और साउथ अफ्रीका टीम ने इस Series को 3 wkts से जीत लिया था। IND 124/6 & (20)RSA 128/7 (19),

3rd T-20 Series:- 

तिलक वर्मा ने 3rd T-20 Series में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 191.07 की स्ट्राइक रेट से महज 56 गेंद में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 107 रन बनाये। और भारतीय टीम ने इस Series को 11 रन से जीत लिया था। IND 219/6 (20) & RSA 208/7 (20),

4th T-20 Series:– 

तिलक वर्मा ने 4th T-20 Series में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 255.32 की स्ट्राइक रेट से महज 47 गेंद में 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रन बनाये। और भारतीय टीम ने इस Series को 135 रन से जीत लिया था। IND 283/1 (20) & RSA 148 (18.2),

Tilak Varma Biography In Hindi

तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने 4th T-20 Series में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन से दोनों ने इस T-20 Series में अपना शतक पूरा किया। तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की T20 Series में 2-2 शतक बनाये। तिलक वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की T20 Series में सबसे ज्यादा 280 रन बनाये। तिलक वर्मा ने भारतीय टीम की तरफ से यह कारनामा करने वाले T-20 Series में पहले बल्लेबाज बन गए।
Tilak Varma ने अपने आज (2024) तक के अपने T20I अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 20 मैचों के 19 परियों में 2 अर्द्धशतक और 2 शतक की मदद से 161.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 616 रन बनाये जिसमे 50 चौकें और 36 छक्के भी शामिल हैं।

एक T-20i Series में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।

 तिलक वर्मा- 280 रन। vs South Africa (2024)
विराट कोहली- 231 रन। vs England (2021)
 केएल राहुल- 224 रन। vs New Zealand (2020)
रुतुराज गायकवाड़- 223 रन। vs Australia (2023)
संजू सैमसन- 216 रन। vs South Africa (2024)

वनडे ODI क्रिकेट:-

  तिलक वर्मा का T20I और Asian Games में शानदार प्रदर्शन के बाद होने वाले साल 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किये गए। तिलक वर्मा ने अपना पहला ODI मैच 15 सितंबर 2023 को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। जिसमें उनका बल्लेबाजी का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा और सिर्फ पांच रन बनाए थे। इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है।

तिलक वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Tilak Varma International Debut):-

TEST Match – NO .
ODI Match – 15 September 2023 Against Bangladesh.
T20I Match – 3August 2023 Against West Indies.

तिलक वर्मा का घरेलू डेब्यू (Tilak Varma Domestic Debut):-

FC Match – 30Dec 2018-02Jan 2019 Hyderabad vs Andhra at Vizianagaram.
LIST A Match – 28September 2019 Hyderabad vs Saurashtra at Alur.
T20 Match – 28 February 2019 Hyderabad vs Services at Delhi.
IPL – 27March 2022 Mumbai Indians vs Delhi Capitals.

तिलक वर्मा के रिकॉर्ड्स (Tilak Varma Records List):-

तिलक वर्मा टी20I में 50 रन बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं।
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने दूसरे मैच में ही अर्धशतक जमाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा था।
तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव के बाद अपनी पहली तीन T20I पारियों में से प्रत्येक में 30+ स्कोर दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

तिलका वर्मा की कुल संपत्ति (Tilak Varma Net Worth):-

 तिलक वर्मा की कुल संपत्ति लगभग $575.48K है, जो भारतीय रुपये में लगभग ₹4.72 करोड़ के बराबर है। तिलक वर्मा की मासिक आय लगभग ₹20 लाख होने का अनुमान है, उनकी आय क्रिकेट मैचों और उनके ब्रांड एंडोर्समेंट से हुई कमाई का एक संयोजन है।

Tilak Varma Cars Collection:-

 तिलक वर्मा कारों के शौकीन हैं और उनके पास कुछ luxury कारें हैं। उनके पास एक BMW 7 Series है, जिसकी कीमत लगभग ₹2 करोड़ है, और एक Mercedes-Benz S-Class है, जिसकी कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ है।

FAQs:-

Q. तिलक वर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को तेंलगाना के हैदराबाद में हुआ था।
Q. तिलक वर्मा की उम्र कितनी है?
A. तिलक वर्मा का उम्र 22 वर्ष (2024) हैं।
Q. तिलक वर्मा की कुल संपत्ति कितनी है?
A. तिलक वर्मा की कुल संपत्ति लगभग $575.48K है, जो भारतीय रुपये में लगभग 5 करोड़ है।
Q. तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड कौन हैं?
A. तिलक वर्मा फिलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं और सिंगल हैं।
Q. तिलक वर्मा आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम से खेलते हैं।
Q. तिलक वर्मा का कोच का नाम क्या है?
A. तिलक वर्मा का कोच का नाम है सलाम बयास।
Q. तिलक वर्मा का वेतन क्या है?
A. तिलक वर्मा की मासिक आय 20-25 लाख है जिसमें से एक बड़ा हिस्सा आईपीएल वेतन से आता है।
Q. तिलक वर्मा की गर्लफ्रेंड कौन हैं ?
A. तिलक वर्मा फिलहाल सिंगल हैं।

 निष्कर्ष:-

  आज के हमारे लेख में हमने आपको Tilak Varma biography in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें।

Read More

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi
यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi
रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi
ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi
शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

1 thought on “तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi”

Leave a Comment