Table of Contents
show
India vs Bangladesh 2nd T20 Match में महज 21 साल के Nitish Reddy जिसने 7 छक्के ठोक बनाए 74 रन,सब हैरान :-
दोस्तों महज अपने दूसरे टी-20 मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले नितीश रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत में डंका बजा दिया। जहां अब हर तरफ केवल नीतीश की ही चर्चा हो रही है। तो आखिर यह कौन है, काफिया की ऑरेंज आर्मी का वो धुरंदर बल्लेबाज जिसने केवल 21 साल की उम्र में अपनी गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से T-20 क्रिकेट के 20 सालों का सबसे पुराना रिकॉर्ड चकना चूर कर दिया। और वो पूरे क्रिकेट जगत में छा गए।
दोस्तों नितीश कुमार रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। वो पहले मैच में केवल 16 रन बना पाए थे। लेकिन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दूसरे मैच में उन्होंने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। दिल्ली में अपने करियर का महज दूसरा मुकाबला खेलने उतरे इस 21 साल के बल्लेबाज ने तूफान मचा दिया शतक के करीब पहुंचकर यह बैबल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गवा बैठा लेकिन ऐसी पारी खेल डाली जिसने सबको अपना मुरीद बना डाला इस पारी के दौरान चौके से ज्यादा छक्के नितीश रेड्डी ने मारे थे। भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को गेंदबाजों ने 25 रन के स्कोर तक वापस भेज दिया नितीश रेड्डी ने दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा। रिंकू सिंह के साथ मिलकर इस युवा ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर तोड़ा इस धाकड़ खिलाड़ी ने महज 34 बॉल पर 74 रन की धुआधार पारी खेल डाली इस जाबाज ने 217 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने चौके से ज्यादा सात छक्के लगाए थे। नितीश की पारी में सात छक्के थे जबकि चौका सिर्फ चार ही लगाए थे।
