सूर्या 2022 के क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने, जुलाई में टी-20 फ़ॉर्मेट की रैंकिंग में 5वें नंबर पर और इंडिया के सबसे ज़्यादा रैंकिंग वाले बल्लेबाज़ बन गए...
सूर्या मैदान पर 360 डिग्री का गेम खेलते हैं, वह लैप शॉट्स,लेट कट्स,रैम्प शॉट,सीधे शॉट्स,डीप बैकवर्ड स्क्वायर,लेग साइड शॉट्स भी बखूबी मारते हैं !
साल 2022 सूर्या ने कुल 44 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले (टेस्ट में अबतक सूर्या ने डेब्यू नहीं किया है) उन्होंने कुल 1424 रन बनाय !
सूर्या ने 2022 के टी-20 फ़ॉर्मेट में 31 मैच खेले 1164 रन बनाये, उन्होंने 2 शतक और 9 अलग-अलग मौकों पर 50 का स्कोर पार किया !
सूर्या ने 2022 में ये 1164 रन 187.43 के स्ट्राइक रेट (करियर स्ट्राइक रेट - 180.97) से रन बनाए 71.4% रन बाउंड्री से आये,उन्होंने 104 चौके और 68 छक्के मारे !
सूर्या टी-20 में 46.56 रन प्रति इनिंग्स के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, भारतीय टीम टी-20 की ICC रैंकिंग में पहले नंबर पर है !
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड और न्यूज़ीलैंड की तेज़ और उछाल भरी पिचों पर क्रमशः 190, 201 और 203 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए !
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर की पहली ही गेंद को हुक करके छक्के के लिये मैदान के बाहर भेजा था..