Fifa world cup 2023 के विनर अर्जेंटीना की सरकार ने बनाया प्लान,नोटो पर छप सकती लियोनेल मेसी की फोटो...
इस जीत के बाद अब सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना की सरकार ने हजार के नोट पर मेसी की फोटो लगाने पर विचार कर रही,
अर्जेंटीनाई सरकार ने अपने देश के सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना ने इस तरह का सरकार को प्रस्ताव दिया है.
इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 खिताब जीता था, ऐसे में अर्जेंटीनाई सरकार ने 1978 के दौरान भी बैंक ने खुशी के तौर पर सिक्के जारी किए .
इसका खुलासा अर्जेंटीना के न्यूज पेपर एल फाइनेंसिएरो (El Financiero) ने अपनी रिपोर्ट में किया है.
इसमें मेसी की जर्सी नंबर-10 भी दिख जाएगी, यह नंबर हजार में शुरुआती दो अंक 10 होंगे और '(La Scaloneta)' शब्द भी होगा जो अर्जेंटीनाई टीम का दूसरा नाम भी है.
अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता है, लियोनेल मेसी फाइनल मुकाबले में दो गोल किए थे, फीफा वर्ल्ड कप में कुल 7 गोल दागे थे.