Avatar 2 Worldwide Box Office: दुनियाभर में ओपनिंग वीकेंड में कमाये लगभग 3500 करोड़, 'अवतार 2' का तहलका,
साल 2009 में आयी (Avatar)' उस दौर की दुनिया की पहली फिल्म जो सबसे अधिक कमाई लगभग (2.9 बिलियन डॉलर) करने वाली फिल्म है, तीन ऑस्कर भी मिला था |
अब 13 साल बाद रिलीज हुई Avatar 2 Worldwide Box Office पर दुनियाभर में तहलका मचा रही है,भारत में भी फिल्म ने लगभग (160 करोड़) रुपये ग्रॉस कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया है
Avatar 2: यह फिल्म आपको समंदर की गहराइयों में लेकर जाती है, हजारों जीवों की जिंदगी से रूबरू कराती है ,,
जेम्स कैमरून ने फिल्म का बताया की फिल्म की कहानी पैंडोरा ग्रह पर रहने वाले लोगों और धरती से गये इंसानों के टकराव पर आधारित है।
डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने टाइटैनिक और टर्मिनेटर जैसी फिल्म के साथ -साथ अवतार-1 में भी करिश्माई था,और अब अवतार-2 भी साइंस फिक्शन और फ्रेशनेश के साथ रिलीज हुई|
Avatar-2: शानदार विजुअल्स, जबरदस्त VFX और 3D तकनीक आपको प्रकृति की खूबसूरती को करीब से महसूस करने का मौका देती है.और ये फिल्म (3 घंटे 12 मिनट )की है |
जैक सली जो कि अवतार-1 में एक इंसान था. अब वह Avatar-2 पैंडोरा पर नावी बन चुका है.