क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी(Al-Nassr FC) के साथ करार कर लिया है। 

  क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने (Al-Nassr FC) क्लब के साथ फूटबाल खेलने के लिए 2023-2025 तक करार कर लिया है।

 सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) को जॉइन करने के लिए कुल 200 मिलियन यूरो (1800cr.) डील हुई है। 

  क्रिस्टियानो रोनाल्डो को (Al-Nassr FC) ने भारी भरकर कीमत देने के बावजूद रोनाल्डो इस क्लब के लिए अभी डेब्यू नहीं कर सकेंगे।  

  साल 2022 के अप्रैल में एक मैच के बाद रोनाल्डो ने एक फैन का मोबाइल फोन हाथ से गिराकर तोड़ दिया था, उनपर दो मैचों का बैन लगा है।

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो  इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से डील तोड़कर सऊदी अरब के (Al-Nassr FC) क्लब से करार किया है।  

  क्रिस्टियानो रोनाल्डो को (Al-Nassr FC) क्लब के दो मैच  6 और 14 जनवरी को खेलने पर प्रतिबंध लगा है। 

 सऊदी अरब के (Al-Nassr FC) क्लब की तरफ से क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना पहला डेब्यू मैच 22 जनवरी को खेलेंगे।