अब फीफा के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो ने भारतीय टीम की संभावनाओं को लेकर बयान दिया है, भारत अगला फुटबॉल वर्ल्ड कप खेल सकता है !
भारत के फैन के मन में यही सवाल कब फीफा का वर्ल्ड कप खेलेगा ? भारतीय फैन्स का ये सपना अब जल्द पूरा हो सकता है !
अगला फीफा वर्ल्ड कप साल 2026 में होना है, ऐसे में भारतीय टीम फीफा वर्ल्ड कप पर दिख सकती है.
Fifa के चेयरमैन जियानी इन्फेंटिनो बताया कि साल 2026 क वर्ल्ड कप में ही भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है.
जियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि वर्ल्ड कप 2026 में 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में भारत के पास क्वालिफाई करने का मौका है.
साल 2026 का फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर होस्ट कर रहे हैं, इसबार वर्ल्ड कप में 80 मैच होंगे !
भारत की फीफा रैंकिंग में अभी तक 106 रैंकिंग के हिसाब से वह खुद क्वालिफाई नहीं कर सकती है.
एशियन फुटबॉल एसोसिशन के हिस्से में 8.5 स्लॉट आएंगे, यानी एशिया की 8 टीमें हिस्सा ले सकती हैं.
भारत एशिया की टीमों में 19वें नंबर पर है, ऐसे में पहले उसे एशिया क्वालिफायर को पार करना होगा, फीफा वर्ल्ड कप के लिए अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहना जरूरी है !