FIFA World Cup 2022 :18 दिसंबर (रविवार) को लुसैल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाना है,
कप्तान एमबाप्पे की स्पीड और कप्तान मेसी का मैजिक Star Wars से कम रोचक नहीं होगा |
इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीम आमने-सामने होंगी |
अर्जेंटीना ने क्रोएशिया, जबकि फ्रांस ने मोरक्को को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है |
कप्तान मेसी और एमबाप्पे फ्रेंच क्लब पीएसजी के लिए एक साथ क्लब फुटबॉल खेलते है|
फ्रांस की टीम,वह तीसरी बार खिताब अपने नाम जीतने पुरी की कोशिश करेगी |
वहीं, अर्जेंटीना टीम भी 36 साल के सूखे को खत्म कर तीसरी बार चैम्पियन बनना चाहेगी |
23 साल के एमबाप्पे अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप खिताब जीत चुके हैं और फीफा वर्ल्ड कप में छह मैचों में अबतक पांच गोल किए हैं |
Read more