FIFA:फ्रांस की टीम Fifa world cup 2022 के फाइनल में पहुँच चुकी  है | 

फ्रांस के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न | 

सेमीफइनल मुकाबले में फ्रांस ने मोरक्को को (2-0 ) से पराजित किया |

फाइनल में पहुँचने के बाद फ्रांसीसी खिलाड़ियों ने खूब जमकर मस्ती  की|

फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी एन्टोनी ग्रीज़मैन समेत टीम के सभी खिलाड़ियों ने खूब जमकर डांस किया |

फ्रांस के टीम के सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का शर्ट खींचते नज़र आए |

अब फाइनल मुकाबले में फ्रांस का सामना अर्जेंटीना के कप्तान मेसी से होगा|