Ind Vs Ban 1st Test:
सीरीज में 1-0 की मिली लीड,टीम इंडिया ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा
|
Ind Vs Ban:
दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हुई इंडिया|
बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट था लेकिन उसकी पूरी टीम 324 पर सिमट गई और मैच 188 रनों से हार गए |
बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट था लेकिन उसकी पूरी टीम 324 पर सिमट गई और मैच 188 रनों से हार गए |
भारत पहली पारी- 404,
बांग्लादेश पहली पारी- 150,
भारत दूसरी पारी- 258,
बांग्लादेश दूसरी पारी- 324
भारत-बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में लिए चार विकेट|
दूसरी पारी में शानदार बॉलिंग करते हुए स्पिनर अक्षर पटेल ने चार विकेट कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए,उमेश यादव और अश्विन उनका बखूबी साथ दिया
Read more