Ind Vs SL 2nd T20 सीरीज से संजू सैमसन बाहर, टीम इंडिया में बड़ा बदलाव। 

 विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को पहले टी-20 मैच में कैच पकड़ते वक्त घुटने में चोट लग गई थी।

 संजू सैमसन की जगह टीम में 29 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज  जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।  

  विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा के रिकॉर्ड के अनुसार 76 टी-20 मैचों में अपने नाम 1787 रन दर्ज किये हैं ।   

  तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है, सीरीज के पहले मैच में उसने 2 रन से जीत हासिल की हुई है। 

 कप्तान हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा हथियार साबित हुए, अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में छठे नंबर के बल्लेबाज दीपक हुड्डा।

 दीपक हुड्डा को पहला T20 सीरीज में बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

 भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज़.. >1stटी-20: भारत 2 रनों से जीता >2ndटी-20: 5Jan, पुणे >3rdटी-20: 7Jan, राजकोट