India vs Sri Lanka Series: केएल राहुल-विराट कोहली बाहर हो सकते है, इस सीरीज में हार्दिक पंड्या कप्तान हो सकते हैं!  

श्रीलंका का भारत दौरा 2023: •  1T20 - 3 Jan (मुंबई) •  2T20 - 5 Jan (पुणे) •  3T20 - 7Jan (राजकोट)

 

श्रीलंका का भारत दौरा 2023:  .1ODI - 10 Jan (गुवाहाटी) •  2ODI - 12 Jan (कोलकाता) •  3ODI - 15 Jan (तिरुवनंतपुरम)

  BCCI के अनुसार सेलेक्शन चेतन शर्मा के नेतृत्व में पुरानी चयन समिति ही करेगी, टीम का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है.  

  BCCI के पास नई सेलेक्शन कमेटी की नियुक्ति करने के लिए समय नहीं है, जो 26 से 28 दिसंबर के बीच इंटरव्यू होगा !

 नई सेलेक्शन कमेटी को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ही चुनेगी, चेतन शर्मा और साथी हरविंदर सिंह ने नई सेलेक्शन कमेटी में फिर से नियुक्ति के लिए आवेदन किया है ! 

 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, उसके बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था.  

 भारत और बांग्लादेश के बीच  मैच में चोट लगी, और अब तक रोहित शर्मा की ऊंगली टी20 सीरीज से पहले पूरी तरह से ठीक नहीं  हुई है !

 

 BCCI सूत्र ने कहा - श्रीलंका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ही अपने  टीम की अगुआई करेंगे.