Table of Contents
show
➤ मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध (Mohammed Shami Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन खिलाड़ी Mohammed Shami Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपको Mohammed Shami Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।
मोहम्मद शमी एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज खिलाड़ी हैं। मोहम्मद शमी ने बंगाल की ओर से अपने घरेलू टीम में खेलते हैं। और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम से तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं। मोहम्मद शमी को रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के कारण जाने जाते है। मोहम्मद शमी 141-153.2 km/h की गति से गेंदबाजी करते हैं।
➤ मोहम्मद शमी का स्वयं और परिवार का परिचय (Mohammed Shami self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name)- Mohammed Shami,
➸ निक नाम (Nick Name)- None,
➸ जन्मदिन (Birthday)- 03 Sep 1990,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Amroha Uttar Pradesh India
➸ उम्र (Age)- 35 years (2025 तक),
➸ धर्म (Religion)- मुस्लिम,
➸ राशि (Zodiac)- None,
➸ जाति (Cast)- None,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Amroha Uttar Pradesh India
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- Primary schools Amroha Uttar Pradesh India
➸ कॉलेज (College)- None,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- 10th,
➸ भाषा (Language)- Hindi, Bangali & English.
➸ पेशा (Occupation)- Indian Cricketer,
➸ Batting Style- Right hand Bat,
➸ Bowling Style- Right arm Fast,
➸ Domestic/State Teams- Bengal,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)- Hasin Jahan,
➸ Coach/Menter- Badruddin Siddiqui & Sourav Ganguly,
➸ Position- Bowler
➸ Jersey Number- 11,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Kolkata Knight Riders,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Sunrisers Hyderabad,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Sachin Tendulkar & MS Dhoni,
★ Family Introduction:-
➸ पिता का नाम (Father’s Name)- Tausif Ali Ahmed,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Anjum Ara,
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- Mohammed Kaif, Md Hasib Ahmad & Mohammed Asif,
➸ बहन(Sister)- Sabina Anjum,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)- Divorced,
➸ Ex-Wife- Hasin Jahan
➸ Children (Daughter)- Ayra shami,
★ Mohammed Shami of Physical personality:-
➸ आँखों का रंग(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5’ 8”, 173cm, 1.73m,
➸ वजन (Weight)- 70Kg,
➸ छाती (Chest)- 40 inch,
➸ कमर (Waist)- 32 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 9 (UK),
➤ मोहम्मद शमी का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Mohammed Shami Family, Birthday & Education):-
मोहम्मद शमी का जन्म Uttar Pradesh राज्य के Amroha के Saharanpur में एक मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार में 03 Sep 1990 को हुआ था। उनके पिता का नाम तौसिफ अली अहमद एक किसान थे। उनकी मां का नाम अंजुम आरा एक गृहिणी है। मोहम्मद शमी कुल चार भाई-बहन हैं और ये सबसे बड़े भाई हैं। उनके भाई का नाम Mohammed Kaif, Md Hasib Ahmad & Mohammed Asif हैं और बहन का नाम Sabina Anjum हैं। Mohammed Kaif भी एक क्रिकेटर हैं। मोहम्मद शमी फ़िलहाल तलाकशुदा हैं। मोहम्मद शमी ने साल 2014 में Hasin Jahan से शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी एक बेटी भी हैं मोहम्मद शमी की बेटी का जन्म 2015 में हुआ था। जिसका नाम Ayra shami है।
★ मोहम्मद शमी की शिक्षा (Mohammed Shami Education):-
मोहम्मद शमी ने अपनी शुरुआती शिक्षा अमरोह के प्राथमिक स्कूल से पूरी की थी। मोहम्मद शमी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में बहुत मन लगता था। मोहम्मद शमी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है। उन्होंने जैसे तैसे सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई पूरी की हैं। उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट खेलने में लगा दी।
➤ मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Mohammed Shami Starting cricket career):-
मोहम्मद शमी का क्रिकेट के प्रति जुनून और लगन को देखकर उनके पिता उनका क्रिकेट में करियर बनाने का सोच लिए थे। मोहम्मद शमी का उम्र साल 2005 में जब 15 साल के हुए तो उनके पिता ने मुरादाबाद के क्रिकेट क्लब में कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास क्रिकेट परीक्षण के लिए भेज दिए थे। वहां पर कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने मोहम्मद सिराज को क्रिकेट के सभी कला को सिखाया।
मोहम्मद शमी ने अपने कढ़ी मेहनत और लगन से जल्द ही एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए थे। लेकिन मोहम्मद शमी को अपने राज्य उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में जगह नहीं मिली थी। उसके बाद मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी की सलाह पर कोलकाता चले गए। मोहम्मद शमी ने कोलकाता के Dalhousie Athletic Club से खेलने लगे। उनकी इस क्लब टीम से शानदार तेज गेंदबाजी की प्रदर्शन को देखकर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव देवव्रत दास ने Mohun Bagan Club से खेलने के लिए भेज दिया। मोहन बागान क्लब के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी को एक बेहतर तेज़ गेंदबाजी करने का प्रशिक्षण दिया। मोहम्मद शमी ने हुए कोलकाता लीग में टाउन क्लब की ओर से अपने शानदार तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन से 40 से अधिक विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी का लगातार क्लब क्रिकेट में शानदार तेज गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर जल्द ही बंगाल की रणजी टीम में नामांकित किया गया।
➤ मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट करियर (Mohammed Shami Domestic cricket Career):-
T20s Cricket Career:-
Syed Mushtaq Ali Trophy 2010/11:-
मोहम्मद शमी को साल 2010/11 में 14 Oct 2010-16 March 14 Oct 2011 के बीच होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए अपने घरेलू टीम Bengal से T20s Cricket में खेलने का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने Cuttack में 20 Oct 2010 को हुए match में Assam के खिलाफ अपना पहला T20s Cricket में डेब्यु किए थे।
मोहम्मद शमी ने अपने पहले डेब्यु मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 4 ओवर में 2r रन देकर 4 विकेट लिए थे। और Bengal Team won by 8 wickets.
मोहम्मद शमी को Syed Mushtaq Ali Trophy 2010/11 के 7 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 30 ओवरों में 162 रन देकर 14 विकेट लिए थे। और अपने डेब्यु सीज़न में Bengal Team की ओर से सबसे अधिक विकेट लिए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2010/11 के 16 March 2011 को Hyderabad में होने Bengal vs Madhya Pradesh Team के बीच Final match में
Bengal की Team ने 1 रन से इस मैच को जीत लिया था।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2011/12:-
मोहम्मद शमी को Syed Mushtaq Ali Trophy 2011/12 के 4 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 12 ओवरों में 72 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2013:-
मोहम्मद शमी को Syed Mushtaq Ali Trophy 2013 के 7 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 25 ओवरों में 188 रन देकर 13 विकेट लिए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024:-
मोहम्मद शमी ने 23 Nov-15 Dec 2024 के बीच होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy खेलने का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने 23 Nov 2024 को Rajkot में हुए Punjab के खिलाफ मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी को Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 के 9 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 35 ओवरों में 179 रन देकर 11 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी ने अब 2024 तक के T-20s Cricket Career में कुल 165 मैचों के 37 इनिंग में 101.72 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं जिसमे 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 165 मैचों के 165 इनिंग के लगभग 596 ओवर में 4883 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 201 विकेट लिए हैं।
First-class Cricket Career:-
Ranji Trophy Super League 2010/11:-
मोहम्मद शमी का T20s Cricket में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर साल 1 Nov 2010-11 Jan 2011 के बीच होने वाले Ranji Trophy के लिए First-class Cricket में अपने घरेलू टीम Bengal से खेलने का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने Eden Gardens में 17-20 Nov 2010 के बीच होने वाले Match में Assam के खिलाफ First-class Cricket में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे।
मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी से 1innings के लगभग 27 ओवर में 118 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जिसमें 5 ओवर मेडन डाले थे।
मोहम्मद शमी को Ranji Trophy Super League 2010/11 के 7 मैचों के 1 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 27 ओवरों में 118 रन देकर 3 विकेट लिए थे। और 5 ओवर मेडन डाले थे।
Ranji Trophy 2012/13:-
मोहम्मद शमी ने Indore में हुए 24-27 Nov 2012 के बीच Madhya Pradesh के खिलाफ 1st innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 30 ओवर में 79 रन देकर 7 विकेट लिए थे और 9 ओवर मेडन डाले थे। और 2nd innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 26 ओवर में 72 रन देकर r विकेट लिए थे और 6 ओवर मेडन डाले थे। इस मैच में कुल 11 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी को Ranji Trophy 2012/13 के 5 मैचों के 10 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 208 ओवरों में 598 रन देकर 28 विकेट लिए थे। और 50 ओवर मेडन डाले थे।
Ranji Trophy 2024/25:-
मोहम्मद शमी को 11Oct 2024-26 Feb 2025 के बीच होने वाले Ranji Trophy 2024/25 में खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद शमी ने Indore में हुए 13-16 Nov 2024 के बीच Madhya Pradesh के खिलाफ दोनों innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 43 ओवरों में 15y रन देकर 7 विकेट लिए थे। और 7 ओवर मेडन डाले थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 42 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए थे।
(Update soon after Match)
मोहम्मद शमी ने अब 2024/25 तक के First-class Cricket Career में कुल 89 मैचों के 124 Innings में 69.38 की स्ट्राइक रेट से 1088 रन बनाए हैं जिसमे 114 चौके और 36 छक्के की मदद से 0 शतक और 02 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 89 मैचों के 168 innings के लगभग 2793 ओवर में 9151 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 339 विकेट लिए हैं।
List A Cricket Career:-
मोहम्मद शमी को 10 Feb-01 March 2011 के बीच होने वाले Vijay Hazare Trophy के लिए List A Cricket में अपने घरेलू टीम Bengal से खेलने का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने Agartala में 10 Feb 2011 हुए Orissa के खिलाफ List A Cricket में अपना पहला डेब्यु किए थे। मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से 5 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु सीज़न के 4 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 29 ओवर में 140 रन देकर 8 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से नाबाद 19 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए थे।
Vijay Hazare Trophy 2012:-
मोहम्मद शमी ने Vijay Hazare Trophy 2012 सीज़न के 6 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 47 ओवर में 267 रन देकर 11 विकेट लिए थे।
Vijay Hazare Trophy 2012 में Bengal won by 6 wickets.
Vijay Hazare Trophy 2024/25:-
मोहम्मद शमी को 21 Dec 2024-18 Jan 2025 के बीच होने वाले Vijay Hazare Trophy में फिर से खेलने का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने Vadodara में हुए 09 Jan 2025 को Haryana के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी को 2024/25 के Vijay Hazare Trophy में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।
मोहम्मद शमी ने अब 2024/25 तक के List A Cricket Career में कुल 135 मैचों के 73 Innings में 92.69 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं जिसमे 38 चौके और 19 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 135 मैचों के 134 इनिंग के लगभग 1110 ओवर में 6059 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 257 विकेट लिए हैं।
➤मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर (Mohammed Shami IPL Career):-
Kolkata Knight Riders (2013):-
मोहम्मद शमी का घरेलू मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर 2013 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 1Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
मोहम्मद शमी ने Jaipur में 08 April 2013 को Rajasthan Royals के खिलाफ IPL में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे। मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु मैच में शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 3 ओवरों में 26 रन देकर 0 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी ने अपने IPL डेब्यु सीज़न में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला था।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2013 में कुल 3 मैचों के 01 इनिंग में 50.00 की स्ट्राइक रेट से 05 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 03 मैचों के 03 इनिंग में लगभग 9 ओवर में 78 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 01 विकेट लिए हैं।
Delhi Daredevils (Now Delhi Capitals 2014-18):-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2014 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 4.25Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था। मोहम्मद शमी ने Sharjah में हुए 17 April 2014 को Royal Challengers Bangalore के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 4 ओवरों में 30 रन देकर 01 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2014 में कुल 12 मैचों के 04 इनिंग में 42.85 की स्ट्राइक रेट से 3 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 12 मैचों के 12 इनिंग के लगभग 44 ओवर में 369 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 7 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2015:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2015 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 4.25Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण आईपीएल 2015 में नहीं खेल पाए थे।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2015 में कुल 0 मैचों के 0 इनिंग में 00.0 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 0 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2016:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2016 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 4.25Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2016 में कुल 08 मैचों के 02 इनिंग में 50.00 की स्ट्राइक रेट से 02 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 08 मैचों के 08 इनिंग के लगभग 25 ओवर में 244 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 05 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2017:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2017 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 4.25Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2027 में कुल 08 मैचों के 06 इनिंग में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए हैं, जिसमे 04 चौके और 02 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 08 मैचों के 08 इनिंग के लगभग 26 ओवर में 243 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 05 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2018:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Delhi Daredevils की फ्रेंचाइजी ने 3Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2018 में कुल 04 मैचों के 01 इनिंग में 116.66 की स्ट्राइक रेट से 07 रन बनाए हैं, जिसमे 01 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 04 मैचों के 04 इनिंग के लगभग 13 ओवर में 144 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 03 विकेट लिए हैं।
Kings XI Punjab (2019-21):-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 4.8Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था। मोहम्मद शमी ने इस IPL सीज़न में Kings XI Punjab के टीम से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2019 में कुल 14 मैचों के 02 इनिंग में 50.00 की स्ट्राइक रेट से 01 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 54 ओवर में 469 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 19 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2020:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 4.8Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था। मोहम्मद शमी ने इस IPL सीज़न में Kings XI Punjab के टीम से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2020 में कुल 14 मैचों के 03 इनिंग में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 02 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 53 ओवर में 460 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 20 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2021:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने 4.8Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था। मोहम्मद शमी ने इस IPL सीज़न में Kings XI Punjab के टीम से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2021 में कुल 14 मैचों के 04 इनिंग में 76.47 की स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 52 ओवर में 395 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 19 विकेट लिए हैं।
Gujarat Titans (GT) (2022-24):-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Gujarat Titans (GT) की फ्रेंचाइजी ने 6.25Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था। मोहम्मद शमी ने इस IPL सीज़न में Gujarat Titans (GT) के टीम से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे। और IPL का खिताब जितने में अहम भूमिका निभाई थी।
हार्दिक पांड्या के कप्तानी में Gujarat Titans की Teams ने IPL 2022 में अपना पहला डेब्यू सीज़न में ही फ़ाइनल तक गई और IPL 2022 का खिताब अपने नाम किया था।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 16 मैचों के 0 इनिंग में 00.0 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 16 मैचों के 16 इनिंग के लगभग 61 ओवर में 488 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 20 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2023:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2018 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Gujarat Titans (GT) की फ्रेंचाइजी ने 6.25Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था। मोहम्मद शमी ने 2023 के IPL Seasons में सबसे अधिक 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी।
Gujarat Titans की Teams ने IPL 2023 के Final में match में हार गई थी।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 17 मैचों के 02 इनिंग में 83.33 की स्ट्राइक रेट से 05 रन बनाए हैं, जिसमे 01 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 17 मैचों के 17 इनिंग के लगभग 65 ओवर में 522 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 28 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2024:-
मोहम्मद शमी को होने वाले साल 2024 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Gujarat Titans (GT) की फ्रेंचाइजी ने 6.25Cr रुपये में खरीदकर रिटेन अपने टीम मे शामिल किया था।
मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए थे।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 0 मैचों के 0 इनिंग में 00.0 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 0 मैचों के 0 इनिंग के लगभग 0 ओवर में 0 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
Sunrisers Hyderabad 2025:-
मोहम्मद शमी को फिर से होने वाले साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Sunrisers Hyderabad की फ्रेंचाइजी ने 10Cr रुपये खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था।
(Update soon after IPL Seasons 2025)
मोहम्मद शमी ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 71 मैचों के 12 इनिंग में 54.34 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं जिसमे 02 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 110 मैचों के 110 इनिंग के लगभग 404 ओवर में 3412 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 127 विकेट लिए हैं।
➤ मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Shami International Cricket Career):-
ODI International Cricket Career:-
Pakistan tour of India 2012/13:-
मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर Pakistan के खिलाफ 30 Dec se 06 Jan 2013 के बीच होने वाले 3rd ODI सीरीज के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में नामांकित किए गए थे।
मोहम्मद शमी ने Delhi में 06 Jan 2013 को हुए 3rd ODI match में Pakistan के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय ODI match में डेब्यु किए थे।

मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु मैच में 9 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिए थे और 4 ओवर मेडन डाले थे। लेकिन उनको केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।
India tour of New Zealand 2013/14:-
मोहम्मद शमी को New Zealand में 19 Jan se 31 Jan 2014 के बीच होने वाले 5th ODI सीरीज के लिए खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद शमी ने Napier में हुए 19 Jan 2014 को New Zealand के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 9 ओवरों में 55 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी ने 5 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 44 ओवरों में 316 रन देकर 11 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से कुल 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी ने New Zealand दौरे पर अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से ODI सीरीज में सबसे अधिक 11 विकेट लिए थे।
Asia Cup 2014:-
मोहम्मद शमी को Bangladesh में हुए 25 Feb से 08 March 2014 के बीच होने वाले Asia Cup में खेलने के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए।
मोहम्मद शमी ने Fatullah में 26 Feb 2014 को Bangladesh के खिलाफ 2nd Match (D/N) में 10 ओवरों में 50 रन देकर 4 विकेट लिए थे। और 1 ओवर मेडन डाले थे।
मोहम्मद शमी ने Asia Cup के 4 मैचों में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 37 ओवरों में 230 रन देकर 9 विकेट लिए थे। और 7 गेंदों में 1 छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी 2014 Asia Cup के ODI मैच में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए थे।
ICC Cricket World Cup 2015:-
मोहम्मद शमी का 2014 के Asia Cup में शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में आयोजित 14 Feb से 15 March 2015 के बीच होने वाले ICC Cricket World Cup में खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद शमी ने Adelaide में 15 Feb 2015 को हुए 4th Match में Pakistan के खिलाफ अपना पहला ICC Cricket World Cup में 9 ओवरों में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे। और 3 गेंदों में नाबाद 3 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी ने ICC Cricket World Cup 2015 में 7 मैचों के 7 Innings में लगभग 61 ओवरों में 294 रन देकर 17 विकेट लिए थे।
भारतीय टीम को Sydney में हुए 26 March 2015 को 2nd Semi-Final Match में Australia की team ने 95 रनों से हरा दिया था।
मोहम्मद शमी का world के बाद एक्सीडेंट हो गया था। जिससे उनको कुछ साल तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ गया था।
India tour of New Zealand 2019:-
मोहम्मद शमी को New Zealand में 23 Jan से 03 Feb 2019 के बीच होने वाले 5th ODI सीरीज में खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद शमी ने क्रिकेट में वापस करने के बाद Napier में 23 Jan 2019 को हुए 1st ODI मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 06 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे। और इनको Player Of The Match का award मिला था। India Team won by 8 wickets.
मोहम्मद शमी ने 4 मैचों के 4 innings में लगभग 29 ओवर में 138 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 9 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी ने New Zealand दौरे पर 9 विकेट लेकर ODI में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
ICC Cricket World Cup 2023:-
मोहम्मद शमी को फिर से 05 Oct से 19 Nov 2023 के बीच होने वाले ICC Cricket World Cup में खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद शमी ने Chennai में हुए 08 Oct 2023 को 5th Match में Australia के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 6.3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिए थे। और 1 ओवर मेडन डाले थे।
मोहम्मद शमी ने Wankhede में हुए 15 Nov 2023 को 1st Semi-Final मैच में Australia के खिलाफ अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए थे। और इनको Player Of The Match का award मिला था।

मोहम्मद शमी ने 7 मैचों के 7 innings में लगभग 49 ओवर में 257 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 24 विकेट लिए हैं। और ICC Cricket World Cup में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
भारत की टीम को Ahmedabad में 19 Nov 2023 को हुए Final Match में Australia ने 6 wickets हरा दिया था।
England tour of India 2024/25:-
मोहम्मद शमी को उसके बाद 06-12 Feb 2025 के बीच होने वाले 3rd ODI सीरीज में खेलने का मौका मिला। मोहम्मद शमी ने Nagpur में हुए 06 Feb 2025 को England के खिलाफ 1st ODI मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 08 ओवर में 38 रन देकर 01 विकेट लिए। और 01 ओवर मेडन डाले।
मोहम्मद शमी ने इस ODI सीज़न में 02 मैचों के 02 Innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 15.5 ओवरों में 104 रन देकर 02 विकेट लिए।
भारत की टीम ने इस ODI सीज़न को (3-0) से शानदार जीत दर्ज हासिल की है।
ICC Champions Trophy 2025:-
मोहम्मद शमी को 19 Feb-09 Mar 2025 के बीच होने वाले ICC Champions ODI Trophy में खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद शमी ने Dubai (DICS) में हुए 20 Feb 2025 को Bangladesh के खिलाफ 2nd Match में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 10 ओवर में 53 रन देकर 05 विकेट लिए। India won by 6 wickets.
Update after Match
मोहम्मद शमी ने अब 2024/25 तक के अपने ODI Cricket Career में कुल 103 मैचों के 48 इनिंग में 83.01 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं जिसमे 17 चौके और 09 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 103 मैचों के 102 इनिंग के लगभग 846 ओवर में 4722 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 197 विकेट लिए हैं।
Test Cricket Caree:-
West Indies tour of India 2013:-
मोहम्मद शमी को 06 Nov से 14 Nov 2013 के बीच होने वाले 2nd Test Match के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में नामांकित किए गए थे।

मोहम्मद शमी ने Eden Gardens में हुए 06-08 Nov 2013 के बीच होने वाले 1st Test match में West Indies के खिलाफ अपना पहला Test Cricket में डेब्यु किए थे। मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु मैच के 2 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 20 ओवर में 118 रन देकर 9 विकेट लिए थे और 02 ओवर मेडन डाले थे।
मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु सीज़न के 2 मैचों के 04 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 49 ओवर में 182 रन देकर 11 विकेट लिए थे और 04 ओवर मेडन डाले थे।
Border-Gavaskar Trophy 2014/15:-
मोहम्मद शमी को Border-Gavaskar Trophy में 03 मैचों के 06 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 126.3 ओवर में 537 रन देकर 15 विकेट लिए थे और 15 ओवर मेडन डाले थे।
मोहम्मद शमी ने Border-Gavaskar Trophy में दूसरे और भारत की टीम से पहले सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
ICC World Test Championship 2019/21:-
मोहम्मद शमी को ICC World Test Championship 2019/21 के लिए नामांकित किए गए थे। मोहम्मद शमी ने ICC World Test Championship में कुल 11 मैच के 20 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 276.2 ओवर में 819 रन देकर 40 विकेट लिए थे और 67 ओवर मेडन डाले थे।
मोहम्मद शमी ने 2021 में सबसे कम गेंदों पर टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।
ICC World Test Championship 2021/23:-
मोहम्मद शमी ने ICC World Test Championship में कुल 13 मैच के 25 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से कुल 382.3 ओवर में 1273 रन देकर 45 विकेट लिए थे और 78 ओवर मेडन डाले थे।
मोहम्मद शमी ने अबतक(2024) के अपने Test Cricket Career में कुल 64 मैचों के 89 इनिंग में 74.62 की स्ट्राइक रेट से 750 रन बनाए हैं जिसमे 86 चौके और 25 छक्के की मदद से 0 शतक और 02 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 64 मैचों के 86 इनिंग के लगभग 1919 ओवर में 6346 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 229 विकेट लिए हैं।
T20i International Cricket Career:-
World T20 2014:-
मोहम्मद शमी को 16 March से 06 Apr 2014 के बीच होने वाले World T20i मैच सीरीज में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में नामांकित किए गए थे।
मोहम्मद शमी ने Mirpur में 21 march 2014 को Pakistan के खिलाफ 13th Match में अपना पहला International T20i डेब्यु किए थे।
मोहम्मद शमी ने अपने पहले डेब्यु मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 4 ओवरों में 31 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी ने अपने डेब्यु सीज़न के 03 मैचों के 03 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 10.0 ओवरों में 87 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
भारत की टीम ने Final में Sri Lanka की टीम से हार गई थी।
ICC Men’s T20 World Cup 2021:-
मोहम्मद शमी को 17 Oct से 14 Nov 2021 के बीच होने वाले ICC Men’s T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में नामांकित किए गए।
मोहम्मद शमी ने 05 मैचों के 05 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 15.5 ओवरों में 140 रन देकर 06 विकेट लिए थे।
ICC Men’s T20 World Cup 2022:-
मोहम्मद शमी ने 06 मैचों के 06 innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 20 ओवरों में 143 रन देकर 06 विकेट लिए थे।
England tour of India 2024/25:-
मोहम्मद शमी उसके बाद 22 Jan -02 Feb 2025 के बीच होने वाले 5th T20i मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला।
मोहम्मद शमी ने Rajkot में 28 Jan 2025 को England के खिलाफ 3rd T20i match में अपना शानदार तेज़ गेंदबाजी से लगभग 03 ओवरों में 25 रन देकर 0 विकेट लिए थे। और 04 गेंदों में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 01 छक्के की मदद से 06 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी ने Wankhede में हुए 02 Feb 2025 को England के खिलाफ 5th T20i match में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन से 2.3 ओवर में 25 रन देकर 03 विकेट लिए। और नाबाद 4 गेंदों में 0 रन बनाए। India won by 150 runs
मोहम्मद शमी ने 02 मैचों की 02 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 08 गेंदों में 75.00 की स्ट्राइक रेट से 06 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 02 मैचों के 02 इनिंग के लगभग 05 ओवर में 50 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 03 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 शानदार जीत दर्ज हासिल किया।
मोहम्मद शमी ने अब 2024/25 तक के अपने T20i Cricket Career में कुल 25 मैचों के 05 इनिंग में 60.00 की स्ट्राइक रेट से 06 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 01 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 25 मैचों के 25 इनिंग के लगभग 85 ओवर में 761 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 27 विकेट लिए हैं।
★ मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Mohammed Shami International Debut):-
TEST Match- 06-08 Nov 2013 India vs West Indies at Eden Gardens,
ODI Match- 06 Jan 2013 India vs Pakistan at Delhi,
T20I Match- 21 March 2014 Pakistan vs India at Mirpur,
★ मोहम्मद शमी का घरेलू डेब्यू (Mohammed Shami Domestic Debut):-
FC Match- 17-20 Nov 2010 Bengal vs Assam at Eden Gardens,
List A Match- 10 Feb 2011 Bengal vs Orissa at Agartala,
T20s Match- 20 Oct 2010 Assam vs Bengal at Cuttack,
IPL Match- 08 April 2013 Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals at Jaipur,
➤ मोहम्मद शमीके रिकॉर्ड्स (Mohammed Shami Records List):-
मोहम्मद शमी ने 2013 में अपने पहले डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट लेकर पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे।
मोहम्मद शमी ने ODI में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन थे।
मोहम्मद शमी ने 2021 में सबसे कम गेंदों पर टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।
मोहम्मद शमी ने जून 2019 में विश्व कप मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।
मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।
➤ मोहम्मद शमी के प्राप्त अवॉर्ड (Mohammed Shami Awards):-
Player Of The Match Award- ICC Cricket World Cup 2023
Player Of The Match Award- India tour of New Zealand 2019 ODI
Man of the Series Award- India tour of England 2019
Polly Umrigar Award- 2018-19
Wisden India Almanack Cricketer of the Year- 2019
Purple Cap- 2023 IPL
मोहम्मद शमी का नेटवर्थ (Mohammed Shami Net Worth):-
मोहम्मद शमी का कुल नेटवर्थ 2025 के अनुसार लगभग 55 से 65 करोड़ रुपये है। मोहम्मद शमी को बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल और विज्ञापनों से भी पैसा कमाते हैं। मोहम्मद शमी को BCCI ने Central Contract के तहत Grade A वाले खिलाड़ियों में रखा है, जो उन्हें प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये की सैलरी देती है। वहीं, आईपीएल में शमी को गुजरात टाइटंस से 10 करोड़ रुपये की फीस मिलती है। उसके बाद मोहम्मद शमी ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं। वह करीब 12-15 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी के मालिक हैं। मोहम्मद शमी ने साल 2015 में एक फॉर्म हाउस खरीदा था। मोहम्मद शमी के पास अलीनगर में एक आलीशान घर भी है।
Net worth- लगभग 55-65 Cr
BCCI Salary- 5Cr
टेस्ट मैच Salary- 15 लाख रुपये
ODI Match Salary- 6 लाख रुपये
T20i Salary- 3 लाख रुपये
IPL Salary- 10 Cr
मोहम्मद शमी का कार कलेक्शन (Mohammed Shami Car Collection):-
मोहम्मद शमी को गाड़ी चलाना काफी ज्यादा पसंद है। इनके पास एक छोटा मगर कार कलेक्शन में Jaguar F-Type, Toyota Fortuner, Range Rover Velar Audi,BMW 5 Series और Toyota Land Cruiser जैसी कई शानदार गाड़िया शामिल है।
Jaguar F-Type- Rs 98.13 lakh
Toyota Fortuner- Rs 32 to 50 lakhs
Range Rover Velar- Rs 94.30 lakhs
Audi- Rs 43 lakhs
BMW 5 Series- Rs 65 to 69 lakh
Toyota Land Cruiser- Rs 1.41 Cr
मोहम्मद शमी का शादी (Mohammed Shami Marriage):-
मोहम्मद शमी ने साल 6 जून 2014 को KKR की एक चीयरलीडर्स और मॉडल हसीन जहां दोनों ने शादी रचा ली थी। उसके एक साल बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां दोनों की एक बेटी हुई। जिसका नाम आयरा शमी है। मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात साल 2012 के IPL सीज़न के दौरान हुई थी। उस समय हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का चीयरलीडर थीं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने लव मैरिज किए थे।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के शादी से तीन चार साल 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग सहित कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रहने लगे और यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। हसीन जहां कोर्ट से 10 लाख रुपये का मासिक गुजारा भत्ता के लिए मोहम्मद शमी से मांग की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद हसीन जहां को 1.30 लाख रुपये का मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था।
मोहम्मद शमी का Accident:-
मोहम्मद शमी का World Cup 2015 के बाद कार से accident हो गया था। जिससे उनको सर और पैर में काफी चोट लगी थी। और मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद मोहम्मद शमी की मानसिक हालत भी कुछ ठीक नहीं चल रही थी। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के बाद बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रेक्ट रोक दिया था। मोहम्मद शमी ने अपने पत्नी के आरोप और जिंदगी से तंग आकर तीन बार सुसाइड करने की कोशिश भी कर ली थी
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Mohammed Shami in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।
Read More:-
शिवम दुबे का जीवन परिचय – Shivam Dube Biography in Hindi
वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय – Varun Chakravarthy Biography in Hindi
आर्यन जुयाल का जीवन परिचय – Aryan Juyal Biography in Hindi
ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय – Dhruv Jurel Biography In Hindi
हर्षित राणा का जीवन परिचय – Harshit Rana Biography In Hindi
जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय – Jasprit Bumrah Biography in Hindi