Table of Contents
show
➤ वरुण चक्रवर्ती का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, पत्नी,परिवार, रिकॉर्ड, नेटवर्थ,आईपीएल करियर & सम्बन्ध (Varun Chakravarthy Biography, Birth, Age, Wife, Family, Records, Net Worth, IPL Career & Affairs):-
नमस्कार दोस्तों, इस Article में आप सभी को भारत के उभरते हुए बेहतरीन युवा खिलाड़ी Varun Chakravarthy Biography & History के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। आज इस Article में हम आपकोVarun Chakravarthy Biography & History, वेतन, कुल सम्पत्ति, रिकॉर्ड, धर्म, पुरस्कार आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके लिए हमारे इस Article को अंत तक पढ़ना होगा।
वरुण चक्रवर्ती एक भारतीय स्पिन गेंदबाज और Right hand Batsmen खिलाड़ी हैं। वरुण चक्रवर्ती एक Legbreak Googly गेंदबाज हैं। जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेलते हैं। वरुण चक्रवर्ती अपने स्पिन और Legbreak Googly गेंदबाजी के प्रदर्शन से जाने जाते हैं।
➤ वरुण चक्रवर्ती का स्वयं और परिवार का परिचय (Varun Chakravarthy self & family introduction):-
➸ नाम (Full Name)- Varun Chakravarthy Vinod,
➸ निक नाम (Nick Name)- Varun,
➸ जन्मदिन (Birthday)- 29 August 1991,
➸ जन्म स्थान (Birth of Place)- Bidar, Karnataka Tamil Nadu India,
➸ उम्र (Age)- 34 years (2025 तक),
➸ धर्म (Religion)- हिन्दु,
➸ राशि (Zodiac)- None,,
➸ जाति (Cast)- None,
➸ राष्ट्रीयता (Nationality)- भारतीय (Indian),
➸ लिंग (Gender)- पुरुष (Male),
➸ घर (Home Address)- Bidar, Karnataka Tamil Nadu India,
➸ स्कूल/विद्यालय (School)- St. Patrick’s Anglo Indian Higher Secondary School,
➸ कॉलेज (College)- SRM University, Tamil Nadu,
➸ शिक्षा (Education Qualification)- Graduate
➸ भाषा (Language)- TAMIL & English.
➸ पेशा (Occupation)- Indian Cricketer,
➸ Batting Style- Right hand Bat,
➸ Bowling Style- Legbreak Googly,
➸ Domestic/State Teams- Tamil Nadu,
➸ गर्लफ्रेंड (Girlfriends)- Neha Khedekar,
➸ Coach/Menter- None,
➸ Position- Bowler
➸ Jersey Number- 29,
➸ पहला आईपीएल टीम (1st IPL Team)- Kings XI Punjab,
➸ वर्तमान आईपीएल टीम (Current IPL Team)- Kolkata Knight Riders,
➸ पसंदीदा क्रिकेटर्स (Fevorite Cricketer)- Sachin Tendulkar & MS Dhoni,
★ Family Introduction:-
➸ पिता का नाम (Father’s Name)- C.V. Vinod Chakraborty,
➸ माता का नाम (Mother’s Name)- Malini Chakraborty,
➸ भाई का नाम(Brother’s Name)- None,
➸ बहन(Sister)- Vandita Chakraborty,
➸ वैवाहिक जीवन (Marital stastus)- Married,
➸ Wife- Neha Khedekar,
➸ Children (Son)- Atman,
★ Varun Chakravarthy of Physical personality:-
➸ आँखों का रंग(Eye Color)- काला (Black)
➸ बालों का रंग(Hair Color)- काला (Black)
➸ लम्बाई (Height)- 5’ 9”, 175cm, 1.75m,
➸ वजन (Weight)- 70Kg,
➸ छाती (Chest)- 38inch,
➸ कमर (Waist)- 30 inch,
➸ बिसेप्स (Biceps)- 12 inch,
➸ जूता (Shoe Size)- 8 (UK),
➤ वरुण चक्रवर्ती का परिवार, जन्म एवं शिक्षा (Varun Chakravarthy Family, Birthday & Education):-
वरुण चक्रवर्ती का जन्म कर्नाटक राज्य के बीदर नामक गांव में एक मध्यवर्गीय परिवार में 29 अगस्त 1991 को हुआ था। उनके पिता का नाम C.V. विनोद चक्रवर्ती है, जो की BSNL में काम करते थे। उनकी मां का नाम मालिनी चक्रवर्ती एक गृहिणी है। वरुण चक्रवर्ती एक बहन भी है, जिनका नाम वन्दिता चक्रवर्ती है। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर से 11 दिसंबर 2020 को चेन्नई में शादी कर लिए हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम आत्मन रखा है।
★ वरुण चक्रवर्ती की शिक्षा (Varun Chakravarthy Education):-
वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई के केंद्रीय विधालय CSRI और फिर St. Patrick’s Anglo Indian Higher Secondary School से प्राप्त की हैं। वरुण चक्रवर्ती को बचपन से पढ़ाई और खेल में काफी होनहार थे। और उन्हें पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलना भी काफ़ी पसंद था। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद SRM University, Tamil Nadu से Architecture में स्नातक किया।
➤ वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर की शुरुआत (Varun Chakravarthy Starting cricket career):-
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट का भी प्रशिक्षण लेते थे। वरुण चक्रवर्ती ने साल 2015 में Crombest Cricket Club से मीडियम फास्ट बॉलर के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। वरुण चक्रवर्ती को दुर्भाग्य से एक मैच में गेंदबाजी के दौरान घुटने में चोट लग गई। जिसके कारण उनको करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रखना पड़ा था। उसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एक स्पिनर गेंदबाज के रूप में वापसी किए थे। वरुण चक्रवर्ती को चौथे डिवीजन में Jubilee Cricket Club से खेलना शुरू किया और उसके बाद तमिलनाडु की कराईकुडी कलई टीम में भी नामांकित किया गया। लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
वरुण चक्रवर्ती को उसके बाद साल 2018 में होने वाले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सीकेम मदुरै पैंथर्स टीम से खेलने का मौका मिला था। वरुण चक्रवर्ती उस सीजन के कुल 10 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से 240 गेंदों में 125 डॉट गेंदों की मदद से 9 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती का साल 2018 के TNPL में शानदार स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखकर जल्द ही तमिलनाडु की सीनियर टीम में नामांकित किए गए।
➤ वरुण चक्रवाती का घरेलू क्रिकेट करियर (Varun Chakravarthy Domestic cricket Career):-
List A Cricket Career:-
वरुण चक्रवर्ती को 19 Sep-20 Oct 2018 के बीच होने वाले Vijay Hazare Trophy के लिए List A Cricket में अपने घरेलू टीम Tamil Nadu से खेलने का मौका मिला।
वरुण चक्रवर्ती को Chennai में 20 Sep 2018 हुए Gujarat के खिलाफ List A Cricket में अपना पहला डेब्यु किए थे। वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यु मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 10 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से नाबाद 19 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यु सीज़न के 9 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 87 ओवर में 283 रन देकर 22 विकेट लिए थे। और शानदार बल्लेबाजी से नाबाद 19 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए थे।

वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यु सीज़न में Tamil Nadu team से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
Vijay Hazare Trophy 2024/25:-
वरुण चक्रवर्ती को 21 Dec 2024-18 Jan 2025 के बीच होने वाले Vijay Hazare Trophy में फिर से खेलने का मौका मिला।
वरुण चक्रवर्ती ने Visakhapatnam में हुए 26 Dec 2024 को Uttar Pradesh के खिलाफ अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 6.5 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए थे। Tamil Nadu won by 114 runs.
वरुण चक्रवर्ती ने Vizianagaram में हुए 03 Jan 2025 को Mizoram के खिलाफ अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 5.2 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लिए थे। और 2 ओवर मेडन डाले थे। वरुण चक्रवर्ती Player Of The Match award मिला था।
वरुण चक्रवर्ती को 2024/25 के Vijay Hazare Trophy के 8 मैचों के 6 innings में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 50 ओवर में 219 रन देकर 18 विकेट लिए थे। और 2 ओवर मेडन डाले थे। और शानदार बल्लेबाजी से 34 गेंदों में 2 चौके मदद से 24 रन बनाए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने अब 2024/25 तक के List A Cricket Career में कुल 23 मैचों के 13 Innings में 74.67 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं जिसमे 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 23 मैचों के 23 इनिंग के लगभग 194 ओवर में 834 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 59 विकेट लिए हैं।
First-class Cricket Career:-
वरुण चक्रवर्ती का List A Cricket में शानदार ऑलराउंडर के प्रदर्शन को देखकर साल 2018/19 में Ranji Trophy के लिए First-class Cricket में अपने घरेलू टीम Tamil Nadu से खेलने का मौका मिला।
वरुण चक्रवर्ती ने Tirunelveli में 12-15 Nov 2018 के बीच होने वाले Match में Hyderabad के खिलाफ First-class Cricket में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे। वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यु मैच के 1Innings में शानदार स्पिन गेंदबाजी से 1innings के लगभग 39 ओवर में 105 रन देकर 1 विकेट लिए थे। जिसमें 8 ओवर मेडन डाले थे।
वरुण चक्रवर्ती को 2018/19 के Ranji Trophy में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।
वरुण चक्रवर्ती ने अब 2024/25 तक के First-class Cricket Career में कुल 1 मैचों के 0 Innings में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 1 मैचों के 1 innings के लगभग 39 ओवर में 105 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 1 विकेट लिए हैं।
T20s Cricket Career:-
वरुण चक्रवर्ती को साल 2022 में होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए अपने घरेलू टीम Tamil Nadu से T20s Cricket में खेलने का मौका मिला।
वरुण चक्रवर्ती ने Lucknow में 11 Oct 2022 को हुए Match में Chhattisgarh के खिलाफ अपना पहला T20s Cricket में डेब्यु किए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले डेब्यु मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती को Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 के 6 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 21ओवरों में 136 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024:-
वरुण चक्रवर्ती ने Indore में 23 Nov 2024 को हुए match में Tripura के खिलाफ मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती को Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 के 7 मैचों में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 25 ओवरों में 194 रन देकर 9 विकेट लिए थे। और अपने शानदार बल्लेबाजी से 31 गेंदों में 2 चौके मदद से 43 रन बनाए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने अब 2024 तक के T-20s Cricket Career में कुल 102 मैचों के 22 इनिंग में 74.67 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं जिसमे 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 102 मैचों के 101 इनिंग के लगभग 381 ओवर में 2804 रन दे कर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 127 विकेट लिए हैं।
➤ वरुण चक्रवर्ती का आईपीएल करियर ( Varun Chakravarthy IPL Career):-
Kings XI Punjab (2019):-
वरुण चक्रवर्ती का घरेलू मैच में शानदार all-rounder के प्रदर्शन को देखकर 2019 के IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kings XI Punjab की फ्रेंचाइजी ने साल 2019 में 8.4Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
वरुण चक्रवर्ती ने Eden Gardens में 27 March 2019 को Kolkata Knight Riders के खिलाफ IPL में अपना पहला डेब्यु मैच खेले थे। वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यु मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 3 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिए थे। वरुण चक्रवर्ती ने अपने IPL डेब्यु सीज़न में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल सीजन 2019 में कुल 1 मैचों के 0 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 1 मैचों के 1 इनिंग में लगभग 1 ओवर में 35 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 0 विकेट लिए हैं।
Kolkata Knight Riders (2020-Now):-
वरुण चक्रवर्ती को होने वाले साल 2020 IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 4Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल सीजन 2020 में कुल 13 मैचों के 3 इनिंग में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 13 मैचों के 13 इनिंग में लगभग 53 ओवर में 356 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 17 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2021:-
वरुण चक्रवर्ती को होने वाले साल 2021 IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 4Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल सीजन 2021 में कुल 17 मैचों के 3 इनिंग में 50.00 की स्ट्राइक रेट से 2 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 17 मैचों के 17 इनिंग के लगभग 68 ओवर में 448 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 18 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2022:-
वरुण चक्रवर्ती को होने वाले साल 2022 IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 8Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
वरुण चक्रवर्ती ने Wankhede में 26 March 2022 को Chennai Super Kings के खिलाफ मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल सीजन 2022 में कुल 11 मैचों के 4 इनिंग में 66.66 की स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए हैं, जिसमे 2 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 11 मैचों के 11 इनिंग के लगभग 39 ओवर में 332 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 06 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2023:-
वरुण चक्रवर्ती को होने वाले साल 2023 IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 12Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 14 मैचों के 2 इनिंग में 158.33 की स्ट्राइक रेट से 1 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 14 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 53 ओवर में 429 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 20 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2024:-
वरुण चक्रवर्ती को होने वाले साल 2024 IPL मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 12Cr रुपये में खरीदकर अपने टीम मे शामिल किया था। वरुण चक्रवर्ती ने Eden Gardens में 23 March 2024 को हुए Sunrisers Hyderabad के खिलाफ मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवरों में 55 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने Chennai में 26 May 2024 को हुए Final match में Sunrisers Hyderabad के खिलाफ अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 2 ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट लिए थे।
KKR की Team ने 8 wickets से final match को जीतकर Ipl 2024 का खिताब अपने नाम किया। और KKR ने तीन बार IPL का खिताब अपने नाम किया है। KKR ने इससे पहले साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 15 मैचों के 0 इनिंग में 00.00 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं, जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 15 मैचों के 14 इनिंग के लगभग 50 ओवर में 402 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 21 विकेट लिए हैं।
IPL Seasons 2025:-
वरुण चक्रवर्ती को फिर से होने वाले साल 2025 के आईपीएल मेगा ऑक्शन नीलामी में Kolkata Knight Riders की फ्रेंचाइजी ने 12 crore रुपये खरीदकर रिटेन अपने टीम में शामिल किया था।
(Update soon after IPL Seasons 2025)
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल सीजन 2024 में कुल 71 मैचों के 12 इनिंग में 54.34 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं जिसमे 02 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 71 मैचों के 70 इनिंग के लगभग 265 ओवर में 2002 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी से 83 विकेट लिए हैं।
➤ वरुण चक्रवर्ती का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Varun Chakravarthy International Cricket Career):-
Test Cricket Caree:-
वरुण चक्रवर्ती को अब तक International Test Cricket में खेलने का मौका नहीं मिला है।
T20i International Cricket Career:-
India tour of Sri Lanka 2021:-
वरुण चक्रवर्ती को Sri Lanka में होने वाले 25 से 29 Nov 2021 के बीच तीन T20i मैच सीरीज में भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। वरुण चक्रवर्ती ने Colombo (RPS) में 25 July 2021 को Sri Lanka के खिलाफ 1st T20i match में अपना पहला International T20i डेब्यु किए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले डेब्यु मैच में अपने शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट लिए थे। वरुण चक्रवर्ती को अपने डेब्यु सीज़न के तीन मैचों में शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 11.3 ओवरों में 61 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
England tour of India 2024/25:-
वरुण चक्रवर्ती को उसके बाद 22 Jan-02 Feb 2025 के बीच होने वाले 5th T20i मैच सीरीज में खेलने का मौका मिला। वरुण चक्रवर्ती ने Eden Gardens में 22 Jan 2025 को England के खिलाफ 1st T20i match में अपना शानदार स्पिन गेंदबाजी से लगभग 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे। Player Of The Match का award मिला।
वरुण चक्रवर्ती ने Rajkot में हुए 28 Jan 2025 को England के खिलाफ 3rd T20i match में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी के प्रदर्शन से 04 ओवर में 24 रन देकर 05 विकेट लिए। और नाबाद 2 गेंदों में 01 रन बनाए। और Player Of The Match का award भी मिला।
वरुण चक्रवर्ती ने 05 मैचों की 01 innings में अपने शानदार बल्लेबाजी से 02 गेंदों में 50.00 की स्ट्राइक रेट से 01 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 05 मैचों के 05 इनिंग के लगभग 18 ओवर में 138 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 14 विकेट लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने T20I Series 2024/25 में अपने शानदार गेंदबाजी से सबसे अधिक 14 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। और Player Of The Match का award भी मिला।
भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 शानदार जीत दर्ज हासिल किया।
वरुण चक्रवर्ती ने अब 2024/25 तक के अपने T20i Cricket Career में कुल 18 मैचों के 01 इनिंग में 16.66 की स्ट्राइक रेट से 01 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 18 मैचों के 18 इनिंग के लगभग 68 ओवर में 481 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 33 विकेट लिए हैं।
ODI International Cricket Career:-
England tour of India 2024/25:-
वरुण चक्रवर्ती को 06-12 Feb 2025 के बीच होने वाले 3rd ODI सीरीज में खेलने का मौका मिला। वरुण चक्रवर्ती ने Cuttack में हुए 09 Feb 2025 को England के खिलाफ 2nd ODI मैच में अपना पहला डेब्यु मैच खेले।
वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यु मैच में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 10 ओवर में 57 रन देकर 01 विकेट लिए।
वरुण चक्रवर्ती ने इस ODI सीज़न में 01 मैचों के 01 Innings में अपने शानदार तेज़ गेंदबाजी से 10 ओवरों में 54 रन देकर 01 विकेट लिए।
भारत की टीम ने इस ODI सीज़न को (3-0) से शानदार जीत दर्ज हासिल की है।
ICC Champions Trophy 2025:-
वरुण चक्रवर्ती को 19 Feb-09 Mar 2025 के बीच होने वाले ICC Champions ODI Trophy में खेलने का मौका मिला।
Update soon after match
वरुण चक्रवर्ती ने अब 2024/25 तक के अपने ODI Cricket Career में कुल 01 मैचों के 480 इनिंग में 0 की स्ट्राइक रेट से 0 रन बनाए हैं जिसमे 0 चौके और 0 छक्के की मदद से 0 शतक और 0 अर्धशतक भी शामिल हैं। और 01 मैचों के 01 इनिंग के लगभग 10 ओवर में 54 रन देकर अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन से 01 विकेट लिए हैं।
★ वरुण चक्रवर्ती का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Varun Chakravarthy International Debut):-
TEST Match- None,
ODI Match- 09 Feb 2025 England vs India at Cuttack,
T20I Match- 25 July 2021 Sri Lanka vs India at Colombo (RPS),
★ वरुण चक्रवर्ती का घरेलू डेब्यू (Varun Chakravarthy Domestic Debut):-
FC Match- 12-15 Nov 2018 Hyderabad vs Tamil Nadu at Tirunelveli,
List A Match- 20 Sep 2018 Tamil Nadu vs Gujarat at Chennai,
T20s Match- 11 Oct 2022 Tamil Nadu vs Chhattisgarh at Lucknow,
IPL Match- 27 March 2019 KKR vs Kings XI at Eden Gardens,
➤ वरुण चक्रवर्ती के रिकॉर्ड्स (Varun Chakravarthy Records List):-
वरुण चक्रवर्ती ने List A Cricket के अपने डेब्यु सीज़न 2018 में Tamil Nadu team से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
वरुण चक्रवर्ती ने 2021 आईपीएल में 18 विकेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
वरुण चक्रवर्ती ने T20i Series 2024/25 में अपने शानदार गेंदबाजी से सबसे अधिक 14 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
➤ वरुण चक्रवर्ती के प्राप्त अवॉर्ड (Varun Chakravarthy Awards):-
Player Of The Match award- Vijay Hazare Trophy 2024/25
Player Of The Match award– T20i 2024/25
Player Of The Match award- 3Times T20i England tour of India 2024/25
वरुण चक्रवर्ती का नेटवर्थ (Varun Chakravarthy Net Worth):-
वरुण चक्रवर्ती का कुल नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है। उनकी आय का मुख्य स्रोत आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैच फीस है। वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से सालाना 12 करोड़ मिलते हैं। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलकर अच्छी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं। वह अपने परिवार के साथ चेन्नई में एक आलीशान घर में रहते हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
कुल नेटवर्थ – लगभग 50Cr
आईपीएल – 12Cr
वरुण चक्रवर्ती का कार कलेक्शन (Varun Chakravarthy Car Collection):-
वरुण चक्रवर्ती को गाड़ी चलाना काफी ज्यादा पसंद है। इनके पास एक छोटा मगर कार कलेक्शन में Audi Q3, BMW X1, Lamborghini Huracan और Range Rover जैसी कई शानदार गाड़िया शामिल है।
Audi Q3- 45 lakh
BMW X1- 50 lakh
Lamborghini Huracan- 4Cr
Range Rover- 3.5Cr
➤ वरुण चक्रवर्ती की शादी (Varun Chakravarthy Marriage):-
FAQs:-
Q. वरुण चक्रवर्ती का जन्म कब और कहां हुआ था?
A. वरुण चक्रवर्ती का जन्म 29 अगस्त 1991 को बीदर, कर्नाटक में हुआ था।
Q. वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?
A. वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं।
Q. वरुण चक्रवर्ती की आईपीएल फीस कितनी हैं?
A. वरुण चक्रवर्ती की आईपीएल फीस 12 करोड़ रुपये है।
Q. वरुण चक्रवर्ती की पत्नी कौन है?
A. वरुण चक्रवर्ती की पत्नी का नाम नेहा खेडेकर है।
Q. वरुण चक्रवर्ती क्या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेल चुके हैं?
A. वरुण चक्रवर्ती ने 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था।
➤ निष्कर्ष:-
आज के हमारे लेख में हमने आपको Varun Chakravarthy in Hindi की सभी जानकारी सरल शब्दों में दी है। मैं आशा करता हूँ। हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां अकेले लाभकारी सिद्ध हुई होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और मित्रों के साथ जरूर साझा करें। अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।
Read More:-
शिवम दुबे का जीवन परिचय – Shivam Dube Biography in Hindi
आर्यन जुयाल का जीवन परिचय – Aryan Juyal Biography in Hindi
ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय – Dhruv Jurel Biography In Hindi
जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय – Jasprit Bumrah Biography in Hindi