IND VS BAN 3rd T20: देखिए संजू सैमसन की खतरनाक बल्लेबाजी।

Table of Contents show

IND VS BAN 3rd T20 में संजू सैमसन ने खतरनाक बल्लेबाजी कर Dhoni की तरह छक्के ठोक कर बनाए अपना शतक :-

दोस्तों बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में संजू सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मिलकर इतने चौके लगाए। कि बड़े से बड़े रिकॉर्ड भी टूट गए। गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या सब के सब दांतों तले चने चबाकर इनकी बल्लेबाजी ही देख रहे थे। क्योंकि 10 ओवर भी हुए नहीं थे और भारत का स्कोर 150 के करीब था। इनकी तूफानी बल्लेबाजी से क्या-क्या ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूटे आज और कैसे उन्होंने बांग्लादेश की टीम की बैंड बजाक रख दी।

IND vs BAN तीसरा टी20 में भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को 298 रन के लक्ष्य दिया हैं।

IND VS BAN 3rd T20: देखिए संजू सैमसन की खतरनाक बल्लेबाजी।
संजू सैमसन ने तीसरे टी-20I में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी बड़ी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई, हैदराबाद में ऋषद हुसैन के 10वें ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए और अपना पहला टी20I शतक बनाया। भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन बनाए।
दोस्तों t-20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद जब रोहित और कोहली भारतीय टीम में नहीं थे। तब ऐसा लग रहा था, कि भारतीय क्रिकेट टीम अब खत्म हो जाएगी लेकिन सूर्य कुमार यादव की धाकड़ कप्तानी के अंदर आज एक ऐसी जोड़ी सामने आई है। जिसने बांग्लादेश की टीम की कमर और अकड़ को तो तोड़ा ही है साथ ही पूरी दुनिया को बता दिया है, कि आने वाला टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जो भारत में होना है। हमारे नाम अभी से कर दीजिए क्योंकि इनकी धासू परफॉर्मेंस देखने के बाद पूरी दुनिया में डर का माहौल है।
  सीरीज का तीसरा t-20 मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। इस सीरीज को हम दो से जीतकर अपने नाम ऑलरेडी कर चुके हैं। और ऐसी कोई वजह ही नहीं बची जिससे कि बांग्लादेश की टीम जीतने के बारे में सोच भी पाती इतनी बुरी तरीके से पिछले दो मैच में हराया था। लेकिन आज का जैसे ही मैच शुरू हुआ वैसे ही सबसे पहले संजू सैमसन ने देखिए अभिषेक शर्मा का तो सिक्का इस सीरीज में नहीं चला इस बार भी वो चार रन पर आउट हो गए थे।

IND VS BAN 3rd T20

लेकिन सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन का ऐसा साथ दिया। और ऐसा फेविकोल का जोड़ इन दोनों के बीच लगा। कि केवल मैदान में चौके और छक्के दिख रहे थे। सिंगल डबल की कोई बातचीत ही नहीं थी। संजू सैमसन का आक्रामक अंदाज दूसरे ही ओवर से दिख रहा था। दोस्तों तस्कन अहमद को एक ओवर में बैक टू बैक चार चौके चार बाउंड्रीज उन्होंने लगाए उसके बाद सूर्यकुमार यादव मैदान में आए, तो उन्होंने भी तंजिन हसन को बैक टू बैक एक छक्के लगाया उसके बाद एक चौका भी लगाया।

IND VS BAN 3rd T20: देखिए संजू सैमसन की खतरनाक बल्लेबाजी।

दोस्तों उनका स्ट्राइक रेट 250 के पार था। संजू सैमसन ने फिर अपना शतक भी पूरा किया और बना डाला विश्व रिकॉर्ड।

Read More,

IND VS BAN 3rd T20 Playing-11: सूर्या ने T20 सीरीज में BAN का सुपड़ा साफ़ करने घोषित की प्लेइंग 11।

श्रेयस अय्यर जीवन परिचय – Shreyas Iyer Biography in Hindi

तिलक वर्मा का जीवन परिचय – Tilak Varma Biography In Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय – Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय – Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi

रिंकू सिंह का जीवन परिचय – Rinku Singh Biography in Hindi

ईशान किशन का जीवन परिचय – Ishan Kishan Biography in Hindi

शुभमन गिल का जीवन परिचय – Shubman Gill Biography in Hindi

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय – Cristiano Ronaldo’s Biography In Hindi

 

 

 

 

 

Leave a Comment